मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस कैसे चेक करें - motarasaikil ka inshyorens kaise chek karen

इस तरह से आप बड़ी आसानी से mParivahan मोबाइल ऐप की मदत से अपने किसी भी गाड़ी याने Bike या Car का Insurance देख सकते हो।

 

 

(आप हमारेबताएं के तरीकों से सिर्फ अपने कार बाइक या फिर अन्य वाहनों के इंश्योरेंस अभी चेक नहीं कर पाओगे बल्कि आप अपने वाहनों से जुड़े और भी बहुत कुछ जानकारियां प्राप्त कर पाओगे जैसे प्रदूषण लाइसेंस गाड़ी का इंजन नंबर आदि।)

 

आप अपनी गाड़ीका इंश्योरेंसचेक करनेके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देनापड़ता क्योंकि यहां परिवहन विभाग की ऑफिशियल साइट पर यह सेवा बिल्कुल मुफ्त में दी गई हैं।

 

 

समापन

 

अगर आपकीगाड़ी का इंश्योरेंस खत्महो गया है तो आप इसके लिए किसीऐसे एजेंसीइन सकतेहो जो इंश्योरेंस बनाताहूं या फिर आप पॉलिसीबाजार डॉट कॉम जैसे वेबसाइटपर ऑनलाइनही अपनी गाड़ी का बीमा करा सकतेहो

 

दोस्तों अगर आपको अपनी गाड़ीका इंश्योरेंसचेक करनेमें किसीभी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे कमेंटकरके मुझसेपूछ सकतेहो मैं आपके सभी सवालोंका जवाब  जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा

 

Gadi Ka insurance kaise Check Kare पूरा पोस्टआपको कैसालगा आप हमें नीचे कमेंटकरके बता सकते हैं अगर आपने हमारे बताएगए सभी तरीकों को स्टेपबाय स्टेपफॉलो किया होगा तो बेशक आप बड़ी आसानी से अपने किसी भी गाड़ी का चाहेवह Bike ka insurance चेक करना हो या car ka insurance  करना हो। 

 

ऐसे ही या फिर किसी अन्यवाहनों का अगर आपको  हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंदआई हो तो आप इस जानकारी तो अपनेदोस्तों और परिवार  के साथ ही साझा कर सकते हैं साथीहमारे इस वेबसाइट पर मौजूदऔर भी बेहतरीन जानकारियां से भरी पोस्ट पढ़ सकते हैं धन्यवाद, जय हिन्द। 

 

 

ये भी पढ़े 

 

  • विज्ञान १०० रोचक तथ्य जिसे अपने कभी सुन्हा नहीं होंगे।
  • मोबाइल का कैमरा हुआ ख़राब इन तरकीबो से करे ठीक।
  • मोबाइल का डिस्प्ले हुआ ख़राब अब मिंटो में करे ठीक।

 

 

FAQ: Gadi Ka Insurance Kiase Chek kare

 

 

सबसे अच्छी कार इंशोरेंस कंपनी कौन सी है?

Bajaj Allianz Car insurance, Bharti axa Car insurance,Cholamandalam Car insurance इन कंपनियों का Insurence Claim Ration 85% के ऊपर आता है।

 

गाड़ी का इंशोरेंस कहा और कैसे चेक करे?

किसी भी गाड़ी का इंशोरेंस आप www.vahan.nic.in इन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

 

मोटर साइकिल का बीमा कितने का होता है?

किसी भी मोटर साइकिल का बीमा उसके इंजिन क्षमता के हिसाब से लिया जाता है। इसमें 150 cc क्षमता से 350 क्षमता के इंजन के लिए लगभग 500 रूपए से लेकर 2500 रुपये तक का खर्च आता है।

अपने गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें?

गाड़ी बीमा कैसे चेक कर सकते हैं?.
यदि आप अपनी गाड़ी का बीमा चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पांच तरीके हैं-.
mParivahan app की सहायता से.
VAHAN पोर्टल से.
IIB पोर्टल के जरिए.
इंश्योरेंस कंपनी अथवा ब्रांच आफिस में जाकर.
आरटीओ (rto) आफिस से.

इंश्योरेंस कैसे किया जाता है?

अपने इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाएं और अपने बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित अन्य विवरण भरें. चरण 2: 'खरीदें' के बटन पर क्लिक करें. चरण 3: सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें. टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.