प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं: वर्तमान समय में आप हम लगभग सभी लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, और हम सभी के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store Application देखने को मिलता है। जिसकी मदद से हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में किसी भी तरह के ऐप को इंस्टॉल करते हैं लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम पहले Google Play Store ID बनाएं।

जब कभी भी हम अपना स्मार्टफोन रिसेट करते हैं या फिर नया स्मार्टफोन लेते हैं और उसमें गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए Google Play Store ID बनानी पड़ती है, Google Play Store पर लाखों की संख्या में एप्लीकेशन मौजूद है, जिसे हम कुछ मिनट में अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उस एप्लीकेशन का आनंद उठा सकते हैं।

लेकिन आज भी हमारे बीच बहुत सारे यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें नहीं मालूम होता कि Play Store ki Id kaise banaye या Play Store ki Id kaise banegi मगर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के अपने इस ब्लॉग में हम आपको कुछ सरल से स्टेप बताने वाले हैं जिससे कि आप आसानी से Play Store Id बना सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के करते है शुरू आज के इस ब्लॉग को जिसमे हम जानगे कि प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं? || Play Store ki Id kaise banegi

अब हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Play Store Application पहले से ही in-built रहता है और यह एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में कई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहे तो डायरेक्ट गूगल क्रोम (Google Chrome) से किसी भी वेबसाइट से किसी ऐप की APK File को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन आज की इस Digital Technology की दुनिया में मोबाइल का डाटा हैक व चोरी होने का खतरा बहुत है, इसलिए Play Store Application से किसी भी ऐप को डाउनलोड करना काफी हद तक सुरक्षित माना जाता है।

ये भी पढ़ें: गूगल हिस्ट्री डिलीट कैसे करे?

Google Play Store पर रोजाना नए-नए ऐप आते रहते हैं जिसे आप कुछ ही मिनट में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपके पास Play Store बनी होनी चाहिए तो आइए बिना देर किए हुए “play store ki id kaise banaen” की प्रक्रिया जानते हैं।

इसे भी पढें: अपना Gmail account कैसे बनाए

Play Store ki Id कैसे बनाएं Steps

  • Play Store Id बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store Application को खोलें।
  • इस स्टेप पर आपको sign in का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप create account पर क्लिक करें और उसके बाद For My Self वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना नाम डालकर Next बटन पर क्लिक करना है।

नोट:- इस फॉर्म में आपसे आपका फर्स्ट नेम और लास्ट में पूछा है तो फर्स्ट नेम में आप अपना नाम जैसे कि रोहान राकेश मोहित या जो भी नाम हो वो डालें और लास्ट नेम में अपना सरनेम यानी कि सिंह पांडे श्रीवास्तव जो हो उसे डालें।

  • अब यहां पर आपको अपनी basic information देनी है जैसे कि आपका gender और date of birth, इसके बाद नीचे Next पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर आपके सामने एक नया टैब खुलकर आएगा जिसमें लिखा होगा “Choose how you’ll sign in” इसमें आप अपनी जीमेल आईडी डाल दें आपकी जीमेल आईडी Alphabet या Number दोनों ही हो सकती है।
  • इसके बाद आपका password create करने के लिए पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको 8 अक्षर का पासवर्ड क्रिएट करना होगा और दोबारा से उसी पासवर्ड को डालकर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस स्टेप पर “Add phone number?” का विकल्प आएगा जिसमें आपको नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर “Yes, I’m in” का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक कर दें।
  • इस स्टेप पर आपके सामने “Review your account info” का विकल्प आएगा इसे देखकर नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके समाने “Terms And Condition” का विकल्प आएगा उसमें “I Agree” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने “Google Services” का विंडो खुल कर आएगा जहां आपको नीचे स्क्रोल करते हुए आकर नीचे लिखे Accept के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Play Store ki id बन जाएगी, जिससे की आप किसी भी ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसे भी पढें: Optimised battery charging क्या है

Conclusion

तो दोस्तों देखा आपने ऊपर बताए गए कुछ सिंपल स्टेप के जरिए आप इतनी आसानी से google play store id बना सकते हैं। और फिर वहां से किसी भी तरह के ऐप डाउनलोड कर उसका फायदा उठा सकते। अगर अभी भी आप में से कोई ऐसी व्यक्ति है जो नहीं समझा कि प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं (play store ki id kaise banaen) या प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनेगी तो आपने नीचे कमेंट सेक्शन बता सकते हैं। हम आपको नेक्स्ट ब्लॉग में एक और तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप जान जायेंगे कि Play store ki id kaise banegi

play store ki id kaise banti hai, play store ki id kaise banate hain, play store id kaise banaen, प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनती है, play store par id kaise banate hain, प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं, Play Store Ki ID Kaise Banaye

क्या आप अपने Android smartphone में पहली बार Google Play Store का इस्तेमाल कर रहे हैं और Google Play account न होने के कारण Play Store को access नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बिलकुल भी चिंता न करें क्यूंकि आज हम Play Store Account Kaise Banaye के बारे में बताने वाले हैं। आज के इस article के माध्यम से हम आपको Play Store Ki ID Kaise Banaen (प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं) के बारे में पूरी जानकारी देंगे, इसलिए आप से request है कि इस article को पूरा पढ़ें।

Play Store Ki ID Kaise Banaye 2022 | How To Make Play Store ID In Hindi

जैसा कि आप जानते हैं कि Google Play एक Andorid Market है, जो Applications, Music, Movies, Games, books आदि के लिये एक central hub है। ये सभी एक ही स्थान पर उपलब्ध होते है और जो web या किसी भी Android Device से आसानी से access किये जा सकते है।

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Play Store Ki ID Kaise Banaye तो नीचे बताये गए steps को follow करें:

इसे भी पढ़ें: Vodafone Balance Check करने का Number, Vodafone USSD Codes

  • अपने Android फ़ोन को Turn on करें।
  • Menu screen पर जाने के लिए Menu button को दबाएं।
  • एप्लिकेशन लिस्ट में से Play Store icon का पता लगाएँ और उस पर टैप करें।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

  • Sign in window से, Create account पर tap करें और For myself के विकल्प को चुनें।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

  • Create a Google Account window पर, First Name और Last Name को enter करें और Next button को दबाएं।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

  • Basic information window पर, अपना birthday और gender को enter करें।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

  • Choose how you’ll sign in window पर, अपना एक Gmail address बनायें और उसके बाद Next button पर click करें।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

  • Create a strong password window पर, letters,numbers और symbols के मिश्रण के साथ एक strong password बनाएं।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं वीडियो - ple stor kee aaeedee kaise banaen veediyo

  • Review your account info window पर,  आपको सिर्फ Next button को दबाना होगा।
  • इसके बाद Privacy and Terms window पर, पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और I Agree button पर क्लिक करें।
  • Google Services window पर, बस पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Accept button पर क्लिक करें।

अब आपका Google Play Store account बन चूका है और अब आप Play Store का उपयोग कर सकते हैं।

=> Apne Naam ki Ringtone बनाना सीखें बिलकुल आसान तरीके से!

आप बहुत सारे Applications / Games / Books डाउनलोड कर सकते हैं, जो मुफ्त में उपलब्ध हैं और कुछ paid भी हैं। यहाँ आपको बहुत सारी categories मिलती हैं जिनमें से आप उन contents को चुनते हैं जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं या केवल आप Top Categories को ही चुनते हैं डाउनलोड करने के लिये।

  • Google Chrome पर notification को कैसे Disable करे?
  • Google क्या है और इसकी की स्थापना कब हुई थी?
  • Google Maps kaise kam karta Hai

Play Store Ki ID Kaise Hataye

अगर आप किसी वजह से Google Play Store से अपना Account Remove करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताये गए steps को follow करके आप यह बिलकुल आसानी से कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने smartphone की Settings में जाएँ।
  • उसके बाद Accounts के option को search करके उस पर tap करें।
  • अब Google के option को search करें और फिर उस पर tap करें।
  • अब आपके सामने Google का window open होगा, नीचे Remove का एक आइकॉन दिखेगा उस पर tap करें।
  • अब यह आपसे confirmation मांगेगा आप simply REMOVE के विकल्प पर click करें।
  • इसके बाद यह आप से दोबारा confirmation मांगेगा इस बार आपको OK के विकल्प पर click करना होगा और आपके Play Store Ki ID remove हो जायेगी।

अब तक हमने आपको Play Store Ki ID Kaise Banaye के बारे में में बताया और साथ में हमने आपको यह भी बताया कि Play Store Ki ID Kaise Hataye, तो चलिए अब  Google Play क्या है के बारे में भी थोड़ी basic जानकारी हासिल कर लेते हैं

Google Play क्या है ?

Google Play, जो मूल रूप से Google द्वारा Android Market के रूप में पैदा और referred (संदर्भित) किया गया था, जो आपके Android apps, games, books, music और आपके Android-powered phone या tablet के लिए Google का official store और portal है

Google Play Store Android devices पर preinstalled आता है। अगर कोई application web के माध्यम से खरीदा जाता है, तो एक user यह निर्दिष्ट (designate) कर सकता है कि एप्लिकेशन को किन devices में install किया जाना चाहिए। इसमें Wear OS smartwatches और Android TV sets जैसे डिवाइस शामिल हैं।

Purchases को cloud में store किया जाता है, ताकि वेब और मोबाइल accounts सिंक रहें और सभी devices पर content उपलब्ध हो सके।

Malware protection Google Play Protect के माध्यम से प्रदान की जाती है, यह खतरे का पता लगाने वाली service  है जो प्रत्येक दिन 50 बिलियन से अधिक ऐप को scan और verify करती है।

आपको यह लेख कैसा लगा?

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख Play Store Ki ID Kaise Banaye (How To Make Play Store ID In Hindi, Play Store email id) पसंद आया होगा और अब आप यह भी अच्छे से जान चुके होंगे कि Play store ki id kaise banegi अगर अब भी आपके मन में Play Store Account Kaise Banaye को लेकर कोई सवाल है तो आप comment कर के हम से बिलकुल पूछ सकते हैं । हम आपकी problem को solve करने की पूरी कोशिश करेंगे।

हमने अपने आज के इस लेख में आपको यह भी बताया है कि Play Store Ki ID Kaise Hataye, अगर आप पहले से ही Play Store Account बना चुके हैं और अब उसे किसी वजह से remove करना चाहते है, तो हमारे द्वारा ऊपर बताये गए steps को follow कर के आप अपने Play Store की ID को बिलकुल आसानी से हटा सकते हैं।

तो, अगर आपको हमारा आज का यह लेख Play Store id kaise banaye अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook,WhatsApp और Twitter आदि पे नीचे दिए गए बटन का उपयोग करके share करना न भूलें जिससे और भी लोग इस जानकारी का लाभ ले सकें धन्यवाद।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाए जाते हैं?

Play Store Id Kaise Banata Hain इतना को चीजों को रख लेने के बाद सबसे प्ले स्टोर एप्प को Open करते ही नीचे SIGN IN पर क्लिक करें। फिर Create account क्लिक करने के बाद For myself पर दबाएं इसके बाद Next पर क्लिक करें। नाम, मोबाइल नंबर, जन्म दिन कुछ बेसिक जानकारी डालकर प्ले स्टोर का आईडी बनाया जाता है।

प्ले स्टोर की दूसरी आईडी कैसे बनाएं?

अपने डिवाइस पर एक या एक से ज़्यादा Google खाते जोड़ने का तरीका.
अगर आपने अभी तक कोई खाता नहीं जोड़ा है, तो Google खाता सेट अप करें..
अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
खाते खाता जोड़ें ... .
अपना खाता जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें..
अगर ज़रूरत हो, तो एक से ज़्यादा खातों को जोड़ने के लिए इन चरणों को दोहराएं..