करवा चौथ पर बीवी को कैसे खुश करें? - karava chauth par beevee ko kaise khush karen?

Show

Karwa Chauth 2022 Tips: करवा चौथ पर ऐसे रिश्ते को करें मजबूत, बहुत काम की ये टिप्स

Karwa Chauth Caring Tips For Husband: करवा चौथ पर सुहागन महिलाएं सूर्यादय से ही निर्जला व्रत रखती है। दिनभर के बाद रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर जल पीकर अपना व्रत तोड़ती है।

करवा चौथ (फोटो- सोशल मीडिया)

Karwa Chauth Caring Tips For Husband: करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं व्रत करती है। हिंदू रीति रिवाजों के तौर पर भी करवा चौथ की बहुत मान्यता है। पति-पत्नी के इस स्पेशल त्योहार पर कई तरह के पकवान बनाएं जाते हैं। महिलाएं सोलह श्रंगार करके सजती-संवारती हैं। अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगाती है। फिर शाम के समय अपने पति और घर-परिवार के अच्छे के लिए भगवान शिव पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चंद्रमा की पूजा करती हैं।

सुहागन महिलाएं सूर्यादय से ही निर्जला व्रत रखती है। दिनभर के बाद रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर जल पीकर अपना व्रत तोड़ती है। इस साल करवा चौथ 13 अक्टूबर को है। इस दिन बहुत शुभ दिन गुरूवार है। पत्नियों अपने पति के लिए व्रत रखती हैं लेकिन समय बदलने के साथ-साथ अब पति भी व्रत रखते हैं। इससे उनको पत्नियों के त्याग का पता चलता है। ऐसे में पतियों को पत्नी के लिए कुछ जरूरी चीजें जरूर करनी चाहिए, जिससे उन्हें खुशी मिले और आपका रिश्ता पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत हो सके।

करवा चौथ (फोटो- सोशल मीडिया)

आइए आपको बताते हैं कि पति को अपनी पत्नी को कैसे खुश रखना चाहिए।

सबसे पहले तो करवा चौथ पर पत्नी का व्रत शुरू होने से पहले यानी एक दिन पहले उसके खान-पीन का ध्यान रखे।

करवा चौथ पर पत्नी तो व्रत रखेगी ही लेकिन अगर हो सके तो आप भी व्रत करें। ऐसा करने से आपकी अपनी पत्नी के लिए केयर और लविंग नेचर का एहसास होगा।

साथ ही सबसे बड़ी बात ये करवा चौथ के दिन जहां तक हो सके, पत्नियों से घर का कोई काम न कराएं, और न करने दें। इससे उन्हें व्रत के दौरान ज्यादा थकान नहीं लगेगी।

करवा चौथ की दिन हो सके तो पत्नी के साथ घर पर टाइम स्पेंड करें। लेकिन तब मोबाइल, लैपटॉप, टीवी में न लगे रहें।

पति करवा चौथ के दिन अगर कहीं बाहर हो, तो घर आकर अपनी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं।

करवा चौथ पर पूजा के समय पति इस बात को बहुत ध्यान रखें कि करवा चौथ में व्रत का जितना महत्व होता है उतना ही विधि विधान से पूजा करने और कथा सुनने का होता है। इसलिए अपनी पत्नी के साथ कथा जरूर सुने। ये एक शादीशुदा जोड़े के लिए बहुत शुभ होता है।

अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत खुलने के बाद के लिए कुछ रोमांचक प्लानिंग करें। जो आप उन्हें व्रत खुलने के बाद सरप्राइज के तौर पर दे सकते हैं।

हां एक बात और पत्नी को गिफ्ट जरूर दें, भले बुके ही दें, लेकिन गिफ्ट देना न भूलें।

पति-पत्नी जैसा पवित्र जन्म-जन्मांतर का अटूट रिश्ता कोई नही है। इसलिए अपने रिश्ते को भी ऐसे ही न चलने दीजे। इस रिश्ते के हर पल को खास बनाने की कोशिश करें।

करवा चौथ पर बीवी को कैसे खुश करें? - karava chauth par beevee ko kaise khush karen?

करवा चौथ पर बीवी को कैसे खुश करें? - karava chauth par beevee ko kaise khush karen?

Vidushi Mishra

Next Story

करवा चौथ पर पति जरूर करे ये 11 काम, जिंदगी भर के लिए आप पर फिदा हो जाएगी पत्नी

By गुलनीत कौर | Published: October 26, 2018 11:23 AM2018-10-26T11:23:51+5:302018-10-26T11:23:51+5:30

एक दिन के लिए अपने मोबाइल, लैपटॉप से दूरी बना लें और उन्हें पूरा टाइम दें

करवा चौथ पर बीवी को कैसे खुश करें? - karava chauth par beevee ko kaise khush karen?

करवा चौथ पर पति जरूर करे ये 11 काम, जिंदगी भर के लिए आप पर फिदा हो जाएगी पत्नी

Next

करवा चौथ उत्तरी भारत की सुहागन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण पर्व है। इसदिन सभी सुहागनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास करती हैं। इस बार यह व्रत 27 अक्टूबर, 2018, दिन शनिवार को है। सुहागनों के अलावा अच्छे वर को पाने की इच्छा से कुवारी लड़कियां भी यह व्रत करती हैं। 

करवा चौथ पर सुहागनों को नए कपड़े पहनने, श्रृंगार करने, शॉपिंग करने और मेहंदी काग्वाने का बहुत शौक होता है। लेकिन इस पर्व पर सजने-संवरने के अलावा उन्हें एक और बात का बेहद शौक होता है और वह है कि उनके पति इसदिन उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दें। उनसे प्यार से पेश आएं और उनके लिए कुछ अलग करें।

करवा चौथ पर बीवी को कैसे खुश करें? - karava chauth par beevee ko kaise khush karen?

चूकी वे अपने पति के लिए ही दिनभर भूखी-प्यासी रहती हैं, तो वे मन ही मन चाहती हैं कि उनके पति भी कुछ ऐसा करें जिसे वे जिन्दगी भर याद रखें। तो इस बार अगर आपकी पत्नी यह व्रत कर रही है और आप उसकी खुशी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हम यहां आपको दी रहे हैं 11 टिप्स। इन्हें ट्राई करें, ये जरूर काम करेंगे।

1. करवा चौथ पर व्रत कर रही पत्नी को खुश करने के लिए अगर पति भी साथ मिलकर व्रत करे, तो ऐसे पति से बेहद खुश हो जाती है पत्नियां
2. इसदिन व्रत रहते हुए भी पत्नियां घर का काम करती हैं, ऐसे में पति उनकी कुछ मदद कर दे तो उन्हें दिल से खुशी मिलती है
3. और भी अच्छा होगा अगर आप किचन में भी खाना बनाने में उनकी मदद करें
4. घर पर ही उनके लिए 'स्पा' का इंतजाम करें। भूख से होने वाली उनकी थकान स्पा के जरिए कुछ कम हो जाएगी

करवा चौथ पर बीवी को कैसे खुश करें? - karava chauth par beevee ko kaise khush karen?

5. उनके साथ बैठकर वक्त बिताएं। बातें करें या उनकी पसंद की फिल्म देखें
6. उन्हें छोटे-छोटे गिफ्ट्स देकर खुश करें। अगर सभी तोहफे उनकी पसंद के होंगे तो और भी अच्छा है
7. उनकी सहेलियों को घर पर इन्वाइट करें और उनके लिए एक पार्टी का अरेंजमेंट करें
8. अगर यह संभव नहीं तो उनके साथ कुछ गेम्स खेलें जैसे कि लूडो, बोर्ड गेम

करवा चौथ पर बीवी को कैसे खुश करें? - karava chauth par beevee ko kaise khush karen?

ये भी पढ़ें: इस करवा चौथ ट्राई करें मेहंदी के ये 10 फेमस डिजाईन, इन 7 बातों का रखें ख्याल, गहरा चढ़ेगा रंग

9. एक दिन के लिए अपने मोबाइल, लैपटॉप से दूरी बना लें और उन्हें पूरा टाइम दें
10. अगर इसदिन के लिए आपका कोई और प्लान बना हुआ था तो उसे तुरंत कैंसिल करें और अपनी पत्नी को यह एहसास दिलाएं कि आपके लिए उनसे इम्पोर्टेन्ट कोई और नहीं है
11. शाम को व्रत खोलते समय पारंपरिक भोजन के अलावा उनकी फेवरिट चीजें आर्डर करें। अपने हाथों से खिलाएं और उन्हें आपकी लाइफ का हिस्सा बनने के लिए 'थैंक यू' कहें। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा

Web Title: Karva Chauth special tips for husband: 11 essential things to do to make your wife happy

रिश्ते नाते से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

करवा चौथ की रात को पति पत्नी क्या करते हैं?

करवा चौथ पति-पत्नी के रिश्ते से जुड़ा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जिसमें महिलाएं पति के लिए निर्जला उपवास करती हैं। शाम को पूजा करती हैं और चांद देखकर अपना उपवास खोलती हैं। हर साल बड़ी संख्या में देशभर से अधिकतर सुहागिन महिलाएं यह व्रत रखती हैं। इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है।

करवा चौथ पर अपनी बहू को क्या देना चाहिए?

श्रृंगार - करवा चौथ के दिन हर सास अपनी बहू को सरगी की थाली देती है। जो सास और बहू के रिश्ते के बीच के प्यार को भी दिखाता है। सरगी की थाली में श्रृंगार के सभी 16 सामान होना बेहद जरूरी होता है। फल- सरगी की थाली में ताजे और मौसमी फलों का बहुत अधिक महत्व है।

करवा चौथ पर पत्नी के लिए क्या करें?

ये दिन सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए चांद को अर्घ्य देने के बाद ही पानी और अन्य खाने की चीजें खाती हैं। ऐसे में आपको भी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुछ खास तोहफा (Karva Chauth 2022 Gifts) देना चाहिए।