मांग को इंग्लिश में क्या कहते हैं - maang ko inglish mein kya kahate hain

आजकल बड़े शहरों में ज्यादातर नौकरियों में इंग्ल‍िश को सबसे जरूरी माना जाता है. अगर आप अंग्रेजी में बात नहीं कर सकते, या आप अंग्रेजी में लिख नहीं सकते तो इसका एक अलग ही प्रभाव पड़ता है. खासकर मल्टीनेशनल कंपनियों, मीडिया हाउसेज और कॉल सेंटर्स में जॉब के लिए अगर आप अच्छी अंग्रेजी जानते हैं तो रास्ता आसान हो जाता है. कई बार योग्यता होने के बावजूद सिर्फ अंग्रेजी में अच्छी पकड़ न होने के कारण लोग अंग्रेजी में बात नहीं कर पाते हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि अंग्रेजी बोलना इतना मुश्क‍िल काम नहीं है, इसके लिए आपको सिर्फ 6 महीने तक ये पांच टेक्नीक अपनानी हैं, इससे आपकी अंग्रेजी बहुत अच्छी हो जाएगी और आप बिना हिचकिचाहट अंगेजी बोलेंगे. 

1. इंग्ल‍िश को मनोरंजन का खास हिस्सा बनाएं 
दिन की शुरुआत न्यूजपेपर से करते हैं या खाली समय में कोई किताब पढ़ते हैं, फिल्म देखते हैं या ओटीटी पर कोई सीरीज देखते हैं. कोश‍िश करें कि आप सब जगह इंग्ल‍िश को तरजीह दें. डीयू की श‍िक्ष‍िका डॉ सविता पाठक कहती हैं कि अगर आप हर दिन अखबार पढ़ने के साथ साथ अंग्रेजी के 15 शब्द जो आपको कठ‍िन लगे, उनकी हिंदी तलाश करके लिखें फिर इन्हें दिन भर अपने सामने रखें, तो ये आपको याद हो जाएंगे. आपको पता भी नहीं चलेगा और महीने के आख‍िर तक आपका अंग्रेजी शब्दकोष काफी अच्छा होगा. इसके अलावा ओटीटी आजकल अच्छा जरिया है. आप नेटफ्लिक्स, अमेजन या किसी भी प्लेटफार्म पर कुछ भी देखें तो उसे अंग्रेजी भाषा में चुनें. अगर हिंदी में भी देख रहे हैं तो इंग्ल‍िश सब टाइटल एप्लाई कर लें. इससे आपको अंग्रेजी समझने में काफी क्लैरिटी होगी. 

2. दिन में 10 वाक्य जरूर बोलें 
हर द‍िन आप चाहे अपने किसी दोस्त से या घर में कम से 10 वाक्यों की बातचीत अंग्रेजी में करें. घर में अगर कोई इंग्ल‍िश में बात करता है तो उसके साथ प्रैक्ट‍िस करें. इसके अलावा आप घर पर शीशे के सामने खड़े होकर भी अंग्रेजी के वाक्यों को दोहरा सकते हैं. इसके लिए आपको अंग्रेजी में वाक्य रचना करके उसे जल्दी जल्दी बोलने की आदत डालनी होगी. आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करके भी अंग्रेजी में बहुत अच्छी पकड़ हासिल कर सकते हैं. इससे आपको इंग्ल‍िश बोलने की प्रैक्ट‍िस अच्छी होगी. 

3. हिचकिचाहट छोड़ें, हीनभावना से बचें 
ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों के मन में हीन भावना होती है कि वो हिंदी मीडियम से आए हैं. उनकी भाषा का माध्यम हिंदी रहा है. वो अंग्रेजी मीडियम वालों के बराबर अंग्रेजी नहीं बोल सकते. यह हीनभावना भी उन्हें इंग्ल‍िश बोलने से रोकती है. कई बार उन्हें ग्रामर का ज्ञान होने पर भी वो अंग्रेजी लिख तो अच्छी लेते हैं पर बोल नहीं पाते. इसके लिए जरूरी है कि आप हिचकिचाहट से बचें. अगर आप बोलते समय सिर्फ ग्रामर पर फोकस रखेंगे तो हमेशा हिचकिचाते रहेंगे. आपसे जब कोई अंग्रेजी में बात करे तो आप आदत बना लें कि आपको अंग्रेजी में ही जवाब देना है. 

4. ट्रांसलेट ना करें, अंग्रेजी में सोचें

अक्सर इंग्लिश बोलने वाले हिंदी भाषी पहले कोई वाक्य हिंदी में सोचकर उसे ट्रांसलेट करके बोलते हैं. इससे वो कभी भी पूरे कॉन्फीडेंस के साथ इंग्ल‍िश नहीं बोल पाते. आपको अपनी आदत में एक चीज और लानी होगी, वो ये कि आप हिंदी में सोचने के बजाय इंग्ल‍िश में सोचने की प्रैक्ट‍िस कीजिए. ये थोड़ा कठ‍िन कार्य है लेकिन कुछ ही दिन की प्रैक्ट‍िस में ये आसान लगने लगता है. अगर आप इंग्ल‍िश में ही सोचना शुरू करेंगे तो आप जवाब भी उसी तेजी से दे पाएंगे. 

लेकिन ऐसी नौकरी में एक खतरा ज़रूर है और वह है कि हालात के माँग करने पर अगर उसे हथियार चलाना पड़े तो वह खून का दोषी बन सकता है।

However, armed employment exposes one to the possibility of becoming bloodguilty if called upon to use one’s weapon.

jw2019

24 अगर तेरी प्रजा इसराएल तेरे खिलाफ पाप करते रहने की वजह से दुश्मन से युद्ध हार जाए+ और वह बाद में तेरे पास लौट आए, तेरे नाम की महिमा करे+ और इस भवन में आकर तुझसे प्रार्थना करे+ और रहम की भीख माँगे,+ 25 तो तू स्वर्ग से अपनी प्रजा इसराएल के लोगों की बिनती सुनना+ और उनके पाप माफ करना। तू उन्हें इस देश में लौटा ले आना जो तूने उन्हें और उनके पुरखों को दिया था।

24 “And if your people Israel are defeated by an enemy because they kept sinning against you,+ and they return and glorify your name+ and pray+ and beg for favor before you in this house,+ 25 may you then hear from the heavens+ and forgive the sin of your people Israel and bring them back to the land that you gave to them and their forefathers.

jw2019

* नेताओं ने ऊर्जा की विश्व स्तर पर बढ़ती मांग विशेषत: विकासशील देशों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा की सुरक्षित, सतत् और गैर पद्रूषणकारी स्रोतों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित किया ।

* The leaders underlined the importance of ensuring the supply of safe, sustainable and non-polluting sources of energy to meet the rising global demand for energy, particularly in developing countries.

mea.gov.in

और उनके अभियान में अगला पड़ाव न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा है जिसमें सभी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले सैकड़ों युवा लोग दुनिया के नेताओं से परिवर्तन की मांग करने के लिए एकत्र होंगे।

And the next stop in their campaign is the United Nations General Assembly in New York, with hundreds of young people, representing all countries, gathering to demand change from world leaders.

ProjectSyndicate

रूजवेल्ट जानते थे कि स्वतंत्रता की रक्षा स्वतंत्र राष्ट्रों से कार्रवाई की, उनकी ताकत पर विश्वास करने और उनकी संप्रभुता की सुरक्षा की मांग करती है।

Roosevelt knew that the defense of freedom demanded action from free nations, confident in their strength and protective of their sovereignty.

translations.state.gov

अगर आपको एक संदिग्ध ईमेल मिलता है जिसमें आपसे आपकी निजी या वित्तीय जानकारी मांगी जाती है, तो जवाब न दें और न ही मैसेज में दिए किसी लिंक पर क्लिक करें.

If you receive a suspicious email that asks you for personal or financial information, don't reply or click on any links in the message.

support.google

प्रधानमंत्री जी ने 39 भारतीयों जिन्हें इराक में बंधक बना लिया गया है तथा कुछ भारतीयों जिनको हाल ही में लीबिया में बंधक बना लिया गया है, को ढूंढ़ने में भी फिलीस्तीन के राष्ट्रपति से मदद मांगी।

Prime Minister also sought the assistance of the President of Palestine in locating the 39 Indians who have been held hostage in Iraq and the few Indians who have recently been taken captive in Libya.

mea.gov.in

मगर अब भिखारी चिल्ला-चिल्लाकर भीख माँगने लगा।

The beggar therefore increased the volume of his plea.

jw2019

दूसरा जो आपने कहा है कि पाकिस्तान के विदेश सचिव ने यह कहा कि पाकिस्तान पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए आपको, हमने पाकिस्तान से यह मांग की कि उनके यहां जो दहशतगर्द ग्रुप हैं, हमने यह चाहा है कि जो ग्रुप हिंदुस्तान में हमने प्रतिबंधित किए हैं और पाकिस्तान में भी प्रतिबंधित हुए हैं

Doosra jo aap ne kaha hai ki Pakistan ke Foreign Secretary ne yeh kaha ki Pakistan pe ilzam nahin lagana chahiye aapko, ham ne Pakistan se yeh maanga ki jo dehshatgard groups hain unke yahan, ham ne yeh chaha hai ki jo groups Hindustan mein hamne ban kiye hain, aur jo Pakistan mein bhi ban hue hain, do teen jaise Laskhar-e-Tayyiba bhi ban hue hain, unki jo karravayi hai, usko agar voh band karen, khas tour pe Hindustan mein jo voh support kar rahen hain, gatividhiyan kar rahe hain, usko roken.

mea.gov.in

७ परमेश्वर के अनुमोदन के लिए चौथी माँग यह है कि परमेश्वर के सच्चे सेवकों को परमेश्वर के उत्प्रेरित वचन के तौर पर बाइबल को ऊँचा उठाना चाहिए।

7 A fourth requisite for God’s approval is that the true servants of God should uphold the Bible as God’s inspired Word.

jw2019

सोशल मीडिया एवं इंटरनेट ने अफगानिस्तान की युवा आबादी को शेष विश्व से जोड़ दिया है तथा उन्हें उनके अधिकारों के बारे में तथा इस बारे में जागरूक बना दिया है कि उन्हें अपनी स्वयं की सरकार से क्या मांग करनी चाहिए तथा किसकी मांग वे कर सकते हैं।

The social media and the internet has linked Afghanistan’s young population to the rest of the world, and has made them aware of their rights and what they should and can demand from their own Government.

mea.gov.in

ऊर्जा सुरक्षा संबंधी हमारी मांगों के अंतर्गत फिलहाल निर्यात किए जाने वाले जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को समाप्त करते हुए हमें ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों विशेष रूप से सौर ऊर्जा का सहारा लेने की आवश्यकता है।

Its energy security demands an accelerated and significant shift from dependence on fossil fuels, increasingly imported, to renewables especially solar energy.

mea.gov.in

(१ पतरस ३:८, NW) यदि हमारे पास सहानुभूति है, तो इसकी संभावना अधिक है कि किसी विचारहीन कथनी या करनी के द्वारा हमने जो पीड़ा दी है उसे हम समझेंगे और हम क्षमा माँगने के लिए प्रेरित होंगे।

(1 Peter 3:8) If we have fellow feeling, we are more likely to discern the pain we have caused by a thoughtless word or deed and we will be impelled to apologize.

jw2019

* एसएससी एक मांग संचालित प्रक्रिया है जिसके द्वारा साझेदार देश आईबीएसए परियोजनाओं में प्राथमिकताओं को निर्धारित करते हैं।

* SSC is a demand driven process whereby it is the partner countries that determine the priorities in IBSA projects.

mea.gov.in

जब उसे बताया गया कि उसे पहले कुछ माँगें पूरी करनी है तो उसने कहा: “नेक काम में देरी कैसी।”

After learning what was required of her, she said: “Let’s get busy with it.”

jw2019

इससे इन देशों में मांग का स्तर उंचा बनाए रखने में मदद मिलेगी और इस तरह वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकेगा ।

This will help these countries to maintain a higher level of demand than would otherwise be possible and thus help global revival.

mea.gov.in

(१ कुरिन्थियों ७:१९; १०:२५; कुलुस्सियों २:१६, १७; इब्रानियों १०:१, ११-१४) मसीही बननेवाले वे यहूदी जिनमें प्रेरित भी शामिल थे उन नियमों से आज़ाद हो गए थे जिनका पालन करने की व्यवस्था वाचा उनसे माँग करती थी।

(1 Corinthians 7:19; 10:25; Colossians 2:16, 17; Hebrews 10:1, 11-14) Jews—including the apostles—who became Christians were released from the obligation to keep laws that they were required to obey when they were under the Law covenant.

jw2019

समाचारपत्र यह भी बताता है कि बच्चों का एक हज़ार मुरदे “इस देश में प्रत्येक वर्ष बिना कोई उनकी माँग किए हुए रह जाते हैं।”

The newspaper also states that a thousand dead bodies of youngsters “go unclaimed every year in this country.”

jw2019

पूर्वी अफ्रीका के अखबार के एक रिपोर्टर ने लिखा: “युवा लोग, ज़िद्दी ससुरालवालों द्वारा बहुत ज़्यादा माँग किए गए दहेज के कारण साथ मिलकर भाग जाने का चुनाव करते हैं।”

A newspaper reporter stationed in eastern Africa wrote: “Young people choose to elope to escape excessive dowries demanded by tenacious in-laws.”

jw2019

क्या आपको अपने बॉस से छुट्टी माँगने की ज़रूरत है?

Do you need to request time off from your employer?

jw2019

तथापि हमारी कुल मांग में वृद्धि जारी रहेगी और हम स्वच्छ ऊर्जा के सभी संभावित स्रोतों की सक्रियता से तलाश कर रहे हैं।

However, our total demand will keep increasing and we are actively looking for all possible sources of clean energy.

mea.gov.in

दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और मैत्री संबंधों की याद दिलाते हुए, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहरी योजना और विरासत संरक्षण के क्षेत्र में फ्रांस का सहयोग मांगा।

Recalling the strategic and friendly ties between the two countries, the Prime Minister sought French cooperation in the field of urban planning and heritage conservation.

pmindia

ऐसे में एक आध्यात्मिक बहन, मेरी सहेली ने, जो मेरी परिस्थिति से अच्छी तरह वाकिफ थी, सलाह दी कि मेरे दर्द की वजह शायद मेरा गम है और उसने मुझे यहोवा से मदद और सांत्वना माँगने के लिए प्रोत्साहित किया।

A discerning spiritual sister and friend suggested that my grief might be a factor and encouraged me to ask Jehovah for help and comfort.

jw2019

हमें प्रतिजैविकों की अपनी माँग को भी कम करना होगा और यह समझना होगा कि उनसे कुछ अच्छा होने की बजाय नुकसान ही अधिक हो सकता है।

We also need to reduce our demand for antibiotics and understand that they can sometimes do more harm than good.

मांग को इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

Usage : i request you.

बांटना की स्पेलिंग क्या है?

बांटना {transitive verb} allot {v.t.} apportion {v.t.} branch {v.t.} dismember {v.t.}