लेडीस को कछुए की अंगूठी कौन सी उंगली में पहननी चाहिए? - ledees ko kachhue kee angoothee kaun see ungalee mein pahananee chaahie?

Vastu Tips For Turtle Ring : अंगूठी पहनने का शौक बहुत से लोगों को होता है. कुछ लोग अपनी राशि के अनुसार पहनते हैं, तो कुछ को सोने-चांदी की अंगूठी पहनना पसंद होता है. फिलहाल इन दिनों कछुआ रिंग का चलन काफी देखने को मिल रहा है. वास्तुशास्त्र के अनुसार कछुआ रिंग पहनने से व्यक्ति का भाग्य खुल जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इसका सीधा संबंध धन की देवी लक्ष्मी से होता है. जो व्यक्ति यह अंगूठी पहनता है, वह माता लक्ष्मी की विशेष कृपा का पात्र होता है. वास्तुशास्त्र के अलावा चाइनीज़ फेंगशुई में भी कछुए को धन आकर्षित करने और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. अगर आप भी इस अंगूठी को पहनने के बारे में सोच रहें हैं, तो इंदौर के रहने वाले ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित कृष्णकान्त शर्मा हमें इसे पहनने के कुछ नियम बता रहे हैं.

कछुआ रिंग पहनने के लाभ

वास्तुशास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति कछुआ रिंग धारण करता है, उसके जीवन में हर तरह की सुख-सुविधाओं और धन की प्राप्ति होती है. इसके अलावा आर्थिक तंगी दूर होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुए को भगवान विष्णु का कच्छप अवतार माना जाता है. यह अवतार भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के समय लिया था. इस अंगूठी को पहनने से आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है, साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें – आपको भी आता है अधिक क्रोध, तो अपनाएं ये ज्योतिष उपाय

बिना सलाह के ना पहने इन राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को बिना ज्योतिष परामर्श के इसे नहीं धारण करना चाहिए. इससे ग्रह दोष होने से बड़ा नुकसान उठा सकते हैं.

कब खरीदें कछुआ रिंग

कछुआ रिंग खरीदने के लिए शुक्रवार का दिन सर्वोत्तम माना जाता है. इसे खरीदने के बाद घर में माता लक्ष्मी की तस्वीर के सामने रखें. उसके बाद इसे दूध-जल के मिश्रण में धोएं या फिर गंगा जल से धोकर पवित्र करें. अब 108 बार माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें और फिर अगरबत्ती दिखाकर इसे धारण करें.

कछुआ रिंग पहनने का सही तरीका और दिन

कछुआ रिंग शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ होता है. इसे पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका मुख आपकी तरफ हो. इससे धन आकर्षित होता है. कछुए का मुख बाहर की तरफ होने पर धन के व्यय होने की संभावना होती है. इस अंगूठी को हमेशा सीधे हाथ की बीच वाली उंगली या फिर तर्जनी उंगली में पहनना चाहिए.

यह भी पढ़ें – Vastu Tips : इस पौधे को जोड़े में लगाने पर होते हैं चमत्कारिक बदलाव, जानें खास बातें

किस धातु की हो अंगूठी

कछुआ रिंग हमेशा चांदी की धातु में पहनना शुभ होता है. जिससे इसका सीथा प्रभाव व्यक्ति के मस्तिष्क पर पड़ता है. एक बार अंगूठी पहनने के बाद इसे बार-बार ना घुमाएं. इससे इसकी दिशा बदल जाती है और धन आगमन में समस्या आती है.

नई दिल्ली: अक्सर लोग उंगली में चांदी की धातु में कछुए वाली अंगूठी पहनते हैं. माना जाता है कि इसे धारण करने से धन प्राप्ति का मार्ग खुलता है. दरअसल शास्त्रों में कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है. भगवान विष्णु के सहयोग से ही मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था. यही कारण है कि लोग कछुए की अंगूठी पहनते हैं. परंतु, कई बार लोग बिना जानकारी के कछुए की अंगूठी धारण कर लेते हैं. जिसकी वजह से ये अंगूठी अपना शुभ परिणाम नहीं दे पाती है. कई बार तो आर्थिक लाभ के बदले नुकसान ही होने लगता है. ऐसे में जानते हैं कि कछुए वाली अंगूठी किस प्रकार धारण करने से शुभ परिणाम प्राप्त होता है. 

स्वभाव को नियंत्रित रखता है कछुआ रिंग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कछुआ जलीय जीव है. इसका संबंध मां लक्ष्मी के माना जाता है, क्योंकि देवी लक्ष्मी की उत्पत्ति भी जल से हुई है. ऐसे में जिन लोगों के स्वभाव में उग्रता रहती है उन्हें कछुए वाली अंगूठी पहनना शुभ होता है. इस अंगूठी को धारण करने से मन शांत और व्यवहार संतुलित रहता है. 

यह भी पढ़ें: नारद पुराण के मुताबिक इन 8 कारणों से रूठकर चली जाती हैं मां लक्ष्मी, शुरू हो जाता है बुरा समय

किस दिन पहनें कछुए वाली अंगूठी?

कछुए का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है. ऐसे में इस अंगूठी को शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए. हालांकि इस धारण करने से पहले इस पर 'श्रीं' इंकित करवाना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि 'श्रीं' उंगली की ओर होनी चाहिए.  

ऐसे पहने कछुए की अंगूठी

कछुए की अंगूठी धारण करने से पहले गाय के कच्चे दूध में डालकर फिर उसे गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद इसे मां लक्ष्मी के सामने रखकर इसकी पूजा करने के बाद श्रीसूक्त का पाठ करें. इसके बाद इसे धारण करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कछुए का मुख आपकी तरफ रहे. कछुए वाली अंगूठी अंगूठे, मध्यमा उंगली या अनामिका उंगली में ही धारण करना चाहिए. इसके अतिरिक्त किसी भी उंगली में कछुए की अंगूठी धारण करने से कोई लाभ नहीं मिलता है. 

ना पहनें इन राशियों के लोग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को कछुए वाली अंगूठी नहीं पहननी चाहिए. दरअसल ये राशियों जल तत्व से संबंध रखती हैं, इसलिए इन राशियों से संबंधित लोगों को ये अंगूठी धारण करने से बचना चाहिए.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हम अकसर लोगों, खासकर महिलाओं के हाथ में कछुए की शेप वाली अंगूठी को पहना हुआ देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं लोग इस अंगूठी को क्यों पहनते हैं, अगर नहीं तो आज हम आपकों बतातें हैं कि महिलाओं इस अंगूठी को क्यों पहनती हैं और इसका क्या महत्तव हैं। 

 ज्योतिषशास्त्र में कछुए की शेप वाली अंगूठी क्या है महत्तव-जानिए
 ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रत्न ग्रहों की अशुभता को दूर करने व शुभता के लिए धारण किया जाता है। वास्तुशास्त्र में इसको शुभ बताया गया है, कछुए की अंगूठी पहनने से व्यापार में तरक्की, आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी और सेहत के लिए अच्छा रहता है। ऐसा कहा जाता है यदि आप इसे पहनते हैं तो कभी भी धन की हानि नहीं होती है।

लेडीस को कछुए की अंगूठी कौन सी उंगली में पहननी चाहिए? - ledees ko kachhue kee angoothee kaun see ungalee mein pahananee chaahie?

आइए जानते हैं कछुए वाली अंगूठी को लेकर क्या हैं धारणाएं-

विष्णु का कच्छप अवतार है कछुआ-
शास्त्रों के मुताबिक,  कछुए को भगवान विष्णु का कच्छप अवतार माना जाता है, बतां दें कि समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने कच्छप का अवतार धारण किया था, और  कछुए का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से भी माना जाता है, क्योंकि माता की उत्पत्ति भी जल से ही हुई थी। मान्यता है कि इसे धारण करने से जीवन में सुख समृद्धि, और धन की कमी नहीं होती।

लेडीस को कछुए की अंगूठी कौन सी उंगली में पहननी चाहिए? - ledees ko kachhue kee angoothee kaun see ungalee mein pahananee chaahie?

कछुए वाली अंगूठी को कैसे पहनें?
इस अंगूठी को पहनने से पहले ध्यान रखें कि कछुए की अंगूठी का सिर वाला हिस्सा आपकी ओर होना चाहिए और पीछे का हिस्सा बाहर की ओर होना चाहिए। वहीं, यह भी याद रखें कि इसे पहनने से पहले दूध या दही में भिगाकर मां लक्ष्मी के पास रखें, इसके बाद इसे गंगा जल से शुद्ध करके ही  उंगली में पहनें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती हैं। 

लेडीस को कछुए की अंगूठी कौन सी उंगली में पहननी चाहिए? - ledees ko kachhue kee angoothee kaun see ungalee mein pahananee chaahie?

कौन सी उंगली में पहनें कछुए वाली अंगूठी-
ज्यादातर लोग इस अंगूठी को किसी भी उंगली में पहन लेते हैं, लेकिन शास्त्रों के मुताबिक, इस अंगूठी को तर्जनी उंगली में ही धारण करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।

मां लक्ष्मी के दिन को ही पहनें ये विशेष अंगूठी- 
इस विशेष अंगूठी को  मां लक्ष्मी के दिन यानि कि शुक्रवार के दिन ही पहनें। शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। ऐसे में शुक्रवार का दिन अंगूठी धारण करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

लेडीस को कछुए की अंगूठी कौन सी उंगली में पहननी चाहिए? - ledees ko kachhue kee angoothee kaun see ungalee mein pahananee chaahie?

बार-बार उंगली में अंगूठी न घुमाएं-
अकसर लोग अपने हाथों में अंगूठी को घुमाने लगते हैं, ऐसा कई बार महिलाएं किचन में काम के वक्त या खुजली की वजह से करने लगती हैं लेकिन ध्यान रखें कि कछुए की अंगूठी उंगुली में घुमाने से धन मार्ग में रुकावट उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इसे भूलकर भी ना घुमाएं।

महिलाओं के लिए कछुआ अंगूठी कौन सी उंगली पहननी है?

कौन सी उंगली में पहनें कछुए वाली अंगूठी- ज्यादातर लोग इस अंगूठी को किसी भी उंगली में पहन लेते हैं, लेकिन शास्त्रों के मुताबिक, इस अंगूठी को तर्जनी उंगली में ही धारण करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।

महिलाओं के लिए कछुए की अंगूठी कैसे पहनें?

इसे पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका मुख आपकी तरफ हो. इससे धन आकर्षित होता है. कछुए का मुख बाहर की तरफ होने पर धन के व्यय होने की संभावना होती है. इस अंगूठी को हमेशा सीधे हाथ की बीच वाली उंगली या फिर तर्जनी उंगली में पहनना चाहिए.

कछुआ ring कौन पहन सकता है?

जिन लोगों का व्यवहार बहुत उग्र होता है, कछुएवाली अंगूठी उनके व्यवहार को संतुलित कर शांत और सौम्य बनाने में मददगार हो सकती है। ज्योतिष के अनुसार कछुआ पानी में रहनेवाला जीव है, इसी कारण इसका संबंध माता लक्ष्मी से भी है क्योंकि दोनों की ही उत्पत्ति जल से हुई है।

कछुए की ring कौन सी राशि वाले पहन सकते हैं?

एक वाक्य मे आपके सवाल का जवाब ये है की वृष,मिथुन,कन्या,तुला,मकर और कुम्भ राशि वाले पन्ना पहन सकते हैं। लेकिन इस तरीके से रिंग पहनने का दुष्परिणाम भी भुगतना पद सकता है।