प्ले स्टोर को कैसे अपडेट किया जाता है? - ple stor ko kaise apadet kiya jaata hai?

Android ऐप्लिकेशन और Play Store ऐप्लिकेशन को एक साथ, एक-एक करके या अपने-आप अपडेट किया जा सकता है. अपने ऐप्लिकेशन नए वर्शन में अपडेट करने से, नई सुविधाओं को ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही, इससे ऐप्लिकेशन की सुरक्षा और स्थिरता भी बेहतर हो जाती है.

अहम जानकारी:

  • अगर Google को लगता है कि किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट करने से गंभीर सुरक्षा जोखिम को ठीक किया जा सकता है, तो हम कुछ ऐप्लिकेशन को अपडेट कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन में या आपके डिवाइस पर मौजूद अपडेट सेटिंग पर ध्यान दिए बिना इन ऐप्लिकेशन को अपडेट किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Play की सेवा की शर्तें पढ़ें.
  • अगर आप Chromebook पर Google Play इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐप्लिकेशन अपडेट के बारे में यहां जानें.

Android ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें पर टैप करें. जिन ऐप्लिकेशन के लिए अपडेट उपलब्ध है उन पर "अपडेट उपलब्ध है" का लेबल दिखेगा.
  4. अपडेट करें पर टैप करें.

Google Play Store ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका

सभी Android ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करने का तरीका

ध्यान दें: अगर आपके डिवाइस पर किसी खाते में साइन इन करने से जुड़ी गड़बड़ी है, तो हो सकता है कि ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट न हों.

अलग-अलग Android ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करने का तरीका

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें पर टैप करें.
  4. मैनेज करें पर टैप करें. इसके बाद, वह ऐप्लिकेशन खोजें जिसके लिए अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करनी है.
  5. ऐप्लिकेशन का "ज़्यादा जानकारी" पेज खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  6. ऐप्लिकेशन के "ज़्यादा जानकारी" पेज पर जाकर, ज़्यादा
    प्ले स्टोर को कैसे अपडेट किया जाता है? - ple stor ko kaise apadet kiya jaata hai?
    पर टैप करें.
  7. अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करें को चालू करें.

अपडेट उपलब्ध होने पर, ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट हो जाता है. अपने-आप अपडेट होने की सुविधा बंद करने के लिए, अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करें को बंद करें.

सलाह:

  • कुछ ऐप्लिकेशन को अपडेट किए जाने के बाद, उन्हें नई अनुमतियों की ज़रूरत होती है. आपको कोई ऐसी सूचना मिल सकती है जिसमें यह पूछा जाए कि आपको नई अनुमतियां स्वीकार करनी हैं या नहीं.
  • किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए, आपको अपना डिवाइस रीस्टार्ट करना पड़ सकता है.
  • किसी खास ऐप्लिकेशन को खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन और डिवाइसों को मैनेज करें
    प्ले स्टोर को कैसे अपडेट किया जाता है? - ple stor ko kaise apadet kiya jaata hai?
     मैनेज करें पर टैप करें.
  • अगर ऐप्लिकेशन के लिए कोई अपडेट उपलब्ध होगा, तो ऐप्लिकेशन के "ज़्यादा जानकारी" वाले पेज पर "अपडेट करें" बटन दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

How to update the google play store:

यही आप भी एंड्राइड मोबाइल यूजर है तोह आप को भी अपने फ़ोन में ऍप्लिकेशन्स के लस्टेस्ट वर्शन अपडेट करते रहना चाहिय अगर आप भी चाहते है कि 

आपको एप्लीकेशन की अपडेट सबसे पहले मीले तो मेरे बताये स्टेप्स फॉलो करें। यही आपके फ़ोन में updated playstore नही होगा तो आप कुछ खास फ़ीचर्स से वंचित रह जाएंगे, आपने देखा होगा किसी के एंड्राइड फ़ोन में कुछ ऍप्लिकेशन्स में नए फ़ीचर मिल जाते है और आपकी ऍप्लिकेशन्स में वो फ़ीचर्स नही होते। 

चलिए जानते है how to update play store ओर साथ ही में how to update google play services नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • How to update play store

How to update play store

  • प्लेस्टोर को ओपन करे
  • लेफ्ट के साइड में ऊपर 3 लाइन्स पर क्लिक करे
  • सेटटिंग्स पर क्लिक करे
  • प्लेस्टोर वर्शन पर क्लिक करे
  • अंडरस्टुड पर क्लिक करे

प्लेस्टोर वर्शन पर क्लिक करने पर आपको 5 बार tap करने को कहा जायेगा, जैसे है आप प्लेस्टोर वर्शन पर 5 बार क्लिक कर लेते है एक मैसेज शो होता है। you are a being a part of developer  इसके बाद आपको प्लेस्टोर में एक नया ऑप्शन दिखाया जाता है

प्ले स्टोर को कैसे अपडेट किया जाता है? - ple stor ko kaise apadet kiya jaata hai?
How to update play Store

Internal apps sharing    

इसको आपको ON करना होगा जिससे कि आप को new ऍप्लिकेशन्स के updates दिए जा सकते

प्ले स्टोर को कैसे अपडेट किया जाता है? - ple stor ko kaise apadet kiya jaata hai?
How to update play Store

जैसे है आप ल How to update play store latest version में बताए अनुसार 3 स्टेप्स गोललौ करेंगे तब आपके सामने एक ओर new मैसेज आएगा

“A new version of google play store will be downloaded or installed”

इसके बाद आपको Understood पर क्लिक करना होगा। 

How to update the play store / play services

अब चलिए जानते है google play services को कैसे update किया जाता है। जैसा कि आप जानते है लेटेस्ट प्लेस्टोर के साथ लेटेस्ट google play services का भी होना आवश्यक है। तो चलिए जानते है कि google play services को कैसे अपडेट किया जाए

यहां में आप को जो प्रॉसेस बताने जा रहा हूं वो आपके गूगल प्ले सर्विसेज को beta version में कन्वर्ट कर देगी और आप इसको जब चाहे तब अपडेट कर सकते है। 

  • गूगल में play services सर्च कर
  • प्लेसर्विसेस पर क्लिक करे
  • प्लेस्टोर में रीडरेक्ट होने दे
  • गूगल प्ले सर्विसेज ओपन होने पर सबसे नीचे जाये
  • Become a beta tester पर क्लिक करे

कुछ देर इंतज़ार करने पर आप गूगल प्ले सर्विसेज के बीटा टैस्टर बन जाएंगे, इसके बाद आप को फिर से प्ले स्टोर ओपन करना है और उसके बाद लेफ्ट साइड टॉप में 3 लाइन्स पर क्लिक करना है वह से my apps & games पर क्लिक करे, जैसे है आप उसपे क्लिक करेंगे आपके फ़ोन में install apps का सेक्शन आएगा साइड में एक ऑप्शन दिखेगा beta, वहा जाके आप अपने गूगल प्ले सर्विसेज को अपडेट कर सकते है।

समय के साथ प्ले स्टोर में काफी बदलाव किए जाते रहते हैं और नए नए फीचर्स यूजर्स को दिए जाते हैं

 यदि आप इन से वंचित नहीं रहना चाहते तो अपने प्ले स्टोर को अप टू डेट रखें साथ में प्ले स्टोर को अपडेट करने से आपके फोन की सिक्योरिटी भी अच्छी रहती है 

कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्ले स्टोर आसानी से डिटेक्ट कर सकता है तथा आपके फोन में अननोन एप्लीकेशन बड़ी हो तो उसको डिलीट करने के लिए या हटाने के लिए भी वार्निंग देता है 

और ऐसे बहुत से छोटे-छोटे काम है 

जो प्ले स्टोर कर सकता है यदि आप भी इसको अपडेट करके नए फीचर्स और सिक्योरिटी का फायदा उठाएं

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

This is Khemu from Rajasthan, I completed my B.Tech. in ECE from Jaipur Engineer College, here, I write Tech related content.

प्ले स्टोर कैसे करें अपडेट?

Google Play Store ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका.
Google Play Store ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें..
सेटिंग इसके बारे में जानकारी Play Store वर्शन पर टैप करें..
आपको एक मैसेज मिलेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि Play Store ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट है या नहीं. ठीक है पर टैप करें..

प्ले स्टोर नहीं आ रहा है क्या करें?

समस्या हल करने के बुनियादी तरीके.
पक्का करें कि आपका वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा कनेक्शन अच्छे से काम कर रहा हो.
स्टोरेज के लिए बची जगह देखना.
यह देखना कि Android सिस्टम के अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं.
Play Store को बंद करके फिर से खोलना.
'Play स्टोर' के अपडेट अनइंस्टॉल करना और फिर से इंस्टॉल करना.
डिवाइस रीस्टार्ट करना.

प्ले स्टोर खोलने के लिए क्या करना चाहिए?

सबसे पहले आपने स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन करे। इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा, उसमे आप SIGN IN पर टैप करे। इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी दर्ज करे और Next पर टैप करे। इसके बाद पासवर्ड दर्ज करे और Next पर टैप करे।

प्ले स्टोर को रिसेट कैसे करें?

अपने mobile के Settings में जायें।.
settings menu के Apps पर click करें।.
यहां पर आप Google Play Store को search करे और इसको open कर ले।.
अब Clear data पर click कर के सभी पुराने data को clean कर ले।.