एक्सेल शीट में रो और कॉलम क्या होता है? - eksel sheet mein ro aur kolam kya hota hai?

इसे सुनेंरोकेंएक रो और एक कॉलम के प्रतिच्छेदन को सेल कहा जाता है। Microsoft Excel में , एक सेल एक आयताकार बॉक्स है जो वर्टिकल कॉलम के चौराहे और वर्कशीट में एक क्षैतिज रो में होता है।

एक्सेल शीट में कॉलम कैसे बनाएं?

  1. इंसर्ट शीट रो (Insert Sheet Row) जिस रो (Row) में हमारा सेल पॉइंटर (Cell Pointer) स्थित हैं उस सक्रिय रो (Active Row) के ऊपर एक नयी रो (New Row) इंसर्ट (Insert) करानी हो तब हम इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | एक नयी रो शीट (Sheet) में इंसर्ट हो जाएगी |
  2. इंसर्ट शीट कॉलम (Insert Sheet Column)
  3. इंसर्ट शीट (Insert Sheet)

पढ़ना:   शिक्षा एवं स्वास्थ्य से शारीरिक शिक्षा का क्या जुड़ाव है?

आप एक्सेल में रो और कॉलम क्यों छुपाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंएक्सेल में आप रो/कॉलम को क्यों हाइड (छुपाना) करते हैं? उत्तर: कॉलम यां रो को छुपाने से अपनी वर्कबुक में अवांछित परिवर्तन रोकने में मदद मिलती है।

कॉलम फ्रीजिंग क्या है?

इसे सुनेंरोकेंFreeze First Column Function के माध्यम से आप अपनी एक्सेल शीट में टाइप किये कंटेंट के पहले Column में टाइप किये गये कंटेंट को हाईड होने से बचा सकते हो जब आप अपने माउस का पॉइंटर किसी भी कॉलम पर क्लिक करके फिर Freeze Function में जाकर Freeze First Column Function को एक्टिवेट करते हो तो यह आपकी एक्सेल शीट के First Column …

रो और कॉलम में क्या अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंएमएस एक्सेल में रो और कॉलम टेबल फॉर्मेट में होते हैं। पंक्ति क्षैतिज रूप से चलती है जबकि स्तंभ लंबवत रूप से चलता है। प्रत्येक पंक्ति शीट के बाईं ओर लंबवत चलती है और पंक्ति संख्या द्वारा पहचानी जाती है। प्रत्येक कॉलम के लिए, इसे कॉलम हेडर द्वारा पहचाना जाता है, जो शीट के शीर्ष पर क्षैतिज रूप से चलता है।

पढ़ना:   बियर कौन चीज से बनता है?

एक्सेल में आप एक नई सीट कैसे जोड़ सकते हैं?

Excel स्प्रेडशीट्स में जल्दी से लिंक को कैसे जोड़े

  • लिंक जोड़ने के लिए एक Excel cell का चयन करें।
  • Excel में लिंक जोड़ने के लिए हाइपरलिंक विकल्प का उपयोग करे।
  • वेबसाइट यूआरएल लिंक Excel में टाइप करें।
  • Excel में आंतरिक रूप से एक sheet या document में लिंक को जोड़ें।

एक्सेल में कॉलम और रो कितने होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंएक्सेल पूर्णरूपेण रो और कॉलम से बना हुआ होता है। पूर्वनिर्धारित रूप से इसमें 65,536 रो और 256 कॉलम होते हैं।

एक्सल में कौन सी कमांड की आवश्यकता रो और कॉलम को स्थिर करने के लिए की जाती है *?

इसे सुनेंरोकेंव्यू (View) टैब पर जाएँ । अब विंडो ग्रुप में फ्रीज़ पैन पर क्लिक करें। Freeze First Column पर क्लिक करें।

सेल फॉर्मेटिंग क्या है?

इसे सुनेंरोकेंCells Formatting in MS-Excel. किसी वर्कबुक के भीतर सेल्स की फॉर्मेटिंग करने के लिए कई सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिनका हम नीचे क्रमबर अध्यन करेंगे। यहाँ फॉर्मेटिंग का अर्थ है सेल्स की लम्बाई, चौड़ाई, ऊँचाई बदलना और इसके अतरिक्त सेल्स में डाटा की पोजीशन अर्थार्थ बीच में, टॉप पर या बॉटम में रखना है।

एमएस  वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) कैसे इंसर्ट करे ? How to insert columns in MS Word document? हमने अखबारों और मैगजीन इत्यादि में टेक्स्ट को कॉलम्स (Columns) में विभाजित हुए देखा होगा | हम वर्ड डॉक्यूमेंट में भी टेक्स्ट को इसी तरह कॉलम्स में विभाजित कर सकते हैं | आइये इसका इसका चरणबद्ध तरीका सीखे | डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) इंसर्ट करना हम जिस भी टेक्स्ट को कॉलम्स में विभाजित करना चाहते हैं पहले उसे सेलेक्ट कर लेंगे |  अब हम डॉक्यूमेंट में कॉलम्स इंसर्ट करने के लिए हम पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab) पर क्लिक करेंगे | यह डिजाईन टैब (Design Tab) के दायीं ओर हैं | पेज लेआउट टैब पर क्लिक करने पर उसकी सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | पेज लेआउट टैब में बायीं ओर (Left Side) पेज सेटअप ग्रुप (Page Setup Group) में कॉलम (Columns) कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम कॉलम्स कमांड पर क्लिक करेंगे तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | कॉलम ड्राप डाउन लिस्ट में हमें निम्न विकल्प मिलेंगे: वन (One): एक कॉलम यानि डॉक्यूमेंट यथास्थिति: में एक कॉलम में ही हो

दोस्तों Row और Column Excel में कितने  होते है यह हम आपको पूरी तरह से सही नहीं बता सकते है क्योंकि MS Excel एक माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी का सॉफ्टवेयर है और यह कंपनी अपने सॉफ्टवेयर में समय-समय पर बार-बार कुछ ना कुछ UPDATE करती रहती है तो बस इसी वजह से हम आपको बिल्कुल ही सही नहीं बता सकते है कि Row और Column Excel में कितने  होते है

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी Excel में समय-समय पर परिवर्तन करती रहती है जिससे Excel के अंदर आने वाले फंक्शन काफी परिवर्तित हो जाते है आपने दिखा होगा जब माइक्रोसॉफ्ट Ms Office के Version को Update करती है मार्किट में नया Ms Office का Version Launch करती है तो Ms Office के अंदर आने वाले सॉफ्टवेयर भी Update होते है उनके अंदर भी कुछ ना कुछ नये फंक्शन और फीचर आते है और Excel Ms Office  का एक सॉफ्टवेयर है  फिर भी हमारे पास इसकी थोड़ी-बहुत जानकारी है जो हम आपको बताते है 

 

एक्सेल शीट में रो और कॉलम क्या होता है? - eksel sheet mein ro aur kolam kya hota hai?

नीचे हम आपको 2003 Version से लेकर 2019  तक के Ms Office Version में Excel Row और Column बता रहे है – Below we are telling you the Excel Row and Column in Ms Office Version from 2003 version to 2019.

VersionRowColumn20036553625620071048576163842010104857616384201310485761638420161048576163842019104857616384

 

 ” ध्यान दें – माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक्सेल के अंदर 2019 Version तक Row और Column की संख्याओं में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है अगर अगले माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल Version में Row और Column की संख्याओं में बदलाव होगें तो हम इस पोस्ट में अपडेट कर देगें।”

 

कंप्यूटर में एक्सेल के अंदर Row और Column की संख्या हम कैसे इसे देखे – How do we see the number of Row and Column inside Excel in Computer?

Row और Column को देखने के लिये आप अपने कंप्यूटर Keyword के Ctrl + Arrow Key दबाये जैसे कि –

Ctrl + Down Arraw Key दबाये 
Ctrl + Left Arraw Key दबाये 
Ctrl + Right Arraw Key दबाये 
Ctrl + Up Arraw Key दबाये 

 

एक्सेल शीट में Row और Column इन्सर्ट कैसे कराये – How to Insert Row and Column in Excel Sheet?

Insert Row  – एक्सेल शीट में Row इन्सर्ट करने के लिए आपको एक्सेल के होम मेनूबार में जाना होगा वहां आपको “Insert” फंक्शन दिखाई देगा आप “Insert” फंक्शन पर क्लिक करने से पहले माउस का कर्सर शीट के उस एरिया में ले जाये जहां आपको Row इन्सर्ट करनी है और फिर “Insert” फंक्शन पर क्लिक करे “Insert” फंक्शन पर क्लिक करते है आपके शीट के अंदर एक Row जुड़ जायेगी। 

Insert Column – एक्सेल शीट में Column इन्सर्ट कराने के लिए आप उसी Home मेनू के Insert फंक्शन में जाये जहां आपको Column इन्सर्ट कराने का फंक्शन मिल जायेगी आप उस पर क्लिक करे उससे पहले शीट के अंदर माउस का कर्सर उस एरिया में ले जाये जहां Column इन्सर्ट कराना है और फिर Insert फंक्शन पर क्लिक करे Insert फंक्शन पर क्लिक करते ही शीट के अंदर Column जुड़ जाएगी।

 

एक्सेल शीट में Row और Column डिलीट कैसे करे  – How to Delete Row and Column in Excel Sheet?

एक्सेल में Row और Column डिलीट करने के लिए आपको एक्सेल शीट में Home मेनू में जाना होगा वहां आपको लेफ्ट साइड के टॉप में “Cells” टैब दिखाई देगा उसी तब में आपको डिलीट फंक्शन दिखाई देगा आप उस डिलीट फंक्शन पर क्लिक करे डिलीट फंक्शन पर क्लिक करते ही Row और Column डिलीट करने के फंक्शन आप दिख जायेगें अब आप अपनी मर्जी से किसी भी Row और Column को डिलीट आसानी से कर सकते है।  

 

ध्यान दें – दोस्तों Row Column से सम्बंधित जानकारी अब भी नहीं समझे है तो दोस्तों इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Excel में Row Column से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप इस वीडियो के माध्यम से Excel में Row Column से सम्बंधित जानकारी और अच्छे से जान पायेगें। 

 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Row Column

Row किसे कहते है?

किसी लैपटॉप कंप्यूटर या किसी जगह दो हॉरिजॉन्टल लाइन बराबर में सीधी खींची होती है और उसके  लेफ्ट और राइट में एक-एक लाइन वर्टिकल में बराबर से सीधी खींची  होती है और हॉरिजॉन्टल लाइन से चुपकी होती है तो इन सभी चीजों को जोड़कर एक Row बनती है Row के अंदर उस कंटेंट को लिखा जाता है जिसे हम हॉरिजॉन्टल में लिखना चाहते है यह एक टेक्स्ट भी हो सकती है और अंक भी हो सकते है वैसे देखा जाये तो Row के अंदर टेक्स्ट ज्यादा लिखा जाता है। 

Column किसे कहत्ते है?

जब आप किसी डिस्प्ले या किसी जगह दो लाइन वर्टिकल में लेफ्ट और राइट के बराबर से खींची गई हो और उसके टॉप और बॉटम में हॉरिजॉन्टल लाइन बराबर से खींची हो तो इससे एक कॉलम का निर्माण होता है कॉलम में टेक्स्ट से ज्यादा अंक लिखे जाते है.

Row और Column से मिलकर क्या बनता है ?

अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप में Row और Column बनायेगें तो Row और Column से मिलकर एक ब्लेंक बॉक्स बन सकता है और एक Cell भी बन सकती है यह यूजर पर निर्भर करता है की वो इसे क्या मानता है ब्लेंक सेल या ब्लेंक बॉक्स।

एक्सेल शीट में रो और कॉलम को क्या कहते हैं?

एक रो और एक कॉलम के प्रतिच्छेदन को सेल कहा जाता है। Microsoft Excel में , एक सेल एक आयताकार बॉक्स है जो वर्टिकल कॉलम के चौराहे और वर्कशीट में एक क्षैतिज रो में होता है। एक सेल एक समय में केवल 1 टुकड़ा डेटा स्टोर कर सकता है।

रो और कॉलम क्या होते हैं?

प्रत्येक रो और कॉलम के विभाजन को सेल के नाम से जाना जाता है । स्प्रेडशीट एक ऐसा सॉफ्टवेयर टूल है जिसमें एक डेटा एण्टर, कैलकुलेट, मैनीपुलेट और एनालाइज किया जा सकता है। स्प्रेडशीट के विभिन्न भागों के बारे में नीचे बताया गया है । वर्कशीट: सेल्स की एक ग्रिड जो क्षैतिज रो और उर्ध्वाधर कॉलम से बना होता है।

एक्सेल में कॉलम क्या है?

MS Excel Columns क्या है? माइक्रोसॉफ्ट एक्सल में कॉलम एक Vertical Line होता है जिसे हम A, B, C, D, ……. के नाम से जानते हैं, कॉलम का निर्माण एक या एक से अधिक Vertical लाइन के मिलने से होता है.

वर्कशीट में कितने रो होते हैं?

वर्कशीट और वर्कबुक विनिर्देश और सीमाएँ: किसी वर्कशीट पर रो और कॉलम की कुल संख्या - 1,048,576 रो और 16,384 कॉलम।