किसी फोटो का स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? - kisee photo ka skreenashot kaise lete hain?

screenshot kaise lete hain in hindi? स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में? दोस्तों अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन में screenshot या snapshot लेना नही आता है, तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से किसी भी मोबाइल फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?

किसी फोटो का स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? - kisee photo ka skreenashot kaise lete hain?

आप सभी लोगों को बहुत बार किसी जरूरी फोटो का स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है पर आप लोगों को दिक्कत आता है स्क्रीनशॉट लेने को पर आज के इस आर्टिकल पर हम लोग आप लोगों को बताएंगे कि आप लोग Samsung, Nokia, Gionee, Google pixel, redmi, realme, Micromax, Vivo, Oppo, MI, HTC, Micromax, Asus, iPhone फोन में कैसे स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में?

  • मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें किसी भी सिम में
  • कांफ्रेंस कॉल कैसे करे – कांफ्रेंस कॉल करने का तरीका

आप लोग जब किसी को पैसा भेजते है तब उन लोगों को डिटेल भेजना होता है पर आप लोग स्क्रीनशॉट ना लेने के कारण उन लोगों को डिटेल भेज नहीं पाते हैं पर आज के इस आर्टिकल पर हम लोग आप लोगों को बताएंगे की आप लोग कैसे Gionee, Oppo, Vivo, Samsung, Nokia, redmi, realme, xiaomi, Micromax, Google pixel, Lava फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है, अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि सभी फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें तो इस आर्टिकल को अब तक पड़ेगा।

अभी के समय में बहुत सारा मोबाइल मार्केट में आ गया है और सभी फोन का स्क्रीन शॉट लेने का तरीका अलग है इसी कारण के वजह से बहुत सारे लोग जान नहीं पाते कि कैसे मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है।आज का इस informative आर्टिकल पर लेने के बाद आप लोग प्रोफेशनल तरीके से स्क्रीनशॉट ले पाएंगे किसी भी फोन पर।

अनुक्रम

  • 1 स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में?
    • 1.1 Samsung Mobile Me Screenshot Kaise Le?
      • 1.1.1 How to take a screenshot on Samsung mobile in Hindi?
    • 1.2 Nokia Mobile Me Screenshot Kaise Le?
    • 1.3 HTC Mobile में Screenshot कैसे लें?
    • 1.4 Huawei Mobile Me Screenshot Lene Ka Tarika:
    • 1.5 Oppo Mobile में Screenshot कैसे लें?
    • 1.6 ZTE Mobile में Screenshot कैसे लें?
    • 1.7 Sony Mobile में Screenshot कैसे लेते हैं?
    • 1.8 Vivo Mobile में Screenshot कैसे लें?
    • 1.9 Lava Mobile में Screenshot कैसे लें?
    • 1.10 Gionee Mobile में Screenshot कैसे लें?
    • 1.11 Micromax Mobile में Screenshot कैसे लें?
    • 1.12 iPhone में Screenshot कैसे लें?

स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में?

आज के इस आर्टिकल पर मैंने आप लोगों को बताने जा रहा हूं कि Samsung, Sony, HTC, ZTE, Oppo, Vivo, Lava, Micromax, Google pixel, redmi, xiaomi, realme, Asus मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे ले और आज मैं आप लोगों को जितना भी तरीका बताऊंगा सभी तरीका आप लोगों के फोन में काम करेगा। नीचे मैंने आप लोगों को सॉरी फोन से स्क्रीन शॉट लेने का तरीका बताएं है आप लोग उन तरीके को इस्तेमाल करके मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Samsung Mobile Me Screenshot Kaise Le?

हम लोगों को सैमसंग का बहुत सारा फोन बाजार में देखने को मिल जाता है और हर एक सैमसंग फोन का अलग-अलग तरीका होता है स्क्रीनशॉट लेने का जैसे कि हो गया सैमसंग के कुछ high range phone पर मोबाइल को Shake कर कर स्क्रीनशॉट ले लिया जाता है।

पर कुछ सैमसंग के फोन पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को मोबाइल के पावर बटन को बहुत समय तक प्रेस करना होता है फिर स्क्रीनशॉट लिया जाता है।पर सभी Samsung के mobile मैं screenshot लेने का तरीका एक नहीं है।

नीचे मैं आप लोगों को जो तरीका बताने जा रहा हूं स्क्रीनशॉट लेने का वह तरीका सिर्फ Samsung Galaxy S6, S5, S4, S3, Samsung Galaxy j7, Samsung Galaxy J2, Samsung Galaxy S7, Samsung Galaxy Note 3 Samsung Galaxy Note 4 फोन पर ही काम करेगा।

How to take a screenshot on Samsung mobile in Hindi?

  • स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले उस पेज को फोन पर ओपन कर लेना होगा जिस चीज को आप लोग स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  • जिस जगह पर आप लोग स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस जगह पर जाने के बाद आप लोगों को अपने सैमसंग के फोन में power button को और home button को एक साथ बटन को प्रेस करके रखना।
  • power button को और home button को एक साथ press
  • इसे देखने के लिए गैलरी open करें। Screenshot फोल्डर में जाकर इसे देख सकते है।
  • अगर आप लोग अपना लिया हुआ स्क्रीन शॉर्ट को देखना चाहते हैं तो आप लोगों को अपने फोन के गैलरी को ओपन कर लेना होगा फिर आप लोगों को वहां पर स्क्रीनशॉट करके एक नया शिक्षण देखने को मिलेगा वहां पर ही आप लोगों को अपना लिया हुआ सभी स्क्रीनशॉट देखने को मिल जाएगा। आप लोग चाहे तो स्क्रीनशॉट को किसी और के पास शेयर भी कर सकते हैं।
  • Jio Phone Me Software Kaise Dale
  • Xiaomi Redmi (MI) Phones Me Software Kaise Dale

Nokia Mobile Me Screenshot Kaise Le?

आशा करता हूं कि आप सभी लोग जान ही गए होंगे कि सैमसंग के फोन में कैसे स्क्रीनशॉट लिया जाता है अब हम लोग बात करने जा रहे हैं कि आप लोग कैसे हो कि आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं अगर आप लोग अभी के समय में नोकिया का फोन इस्तेमाल करते हैं तब आप लोग अपने फोन में बहुत आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

  • Nokia के फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें? नोकिआ के फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले स्क्रीन को ओपन कर लेना होगा जिसके इनको आप लोग स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  • आप लोग जिस स्क्रीन को स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस स्क्रीन को सीनेट कर लेने के बाद आप लोगों को अपने फोन में power button और volume down key को एक साथ प्रेस करके रख लेना होगा फिर आपका स्क्रीनशॉट फोन में कैप्शन हो जाएगा आप लोग उस स्क्रीनशॉट को अपने फोन के गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

HTC Mobile में Screenshot कैसे लें?

दोस्तों क्या आप लोग एचटीसी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और आप लोगों को पता नहीं कि एचटीसी मोबाइल में कैसे स्क्रीनशॉट लेते हैं एचटीसी मोबाइल पर स्क्रीन लेना बहुत ही आसान है।

  • Htc के फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले सिलेक्ट कर लेना होगा उसके इनको जी स्क्रीन पर आप लोग स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  • आप लोग जिस जगह पर लेना चाहते हैं उस जगह को सिलेक्ट कर लेने के बाद आप लोगों को अपने मोबाइल पर वॉल्यूम डाउन बटन को और पावर बटन को एक साथ प्रेस करना होगा तब आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट ऑटोमेटिकली ले लिया जाएगा आप लोग उसके शव को अपने फोन में गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

Huawei Mobile Me Screenshot Lene Ka Tarika:

Huawei Mobile मैं कैसे स्क्रीनशॉट ले स्क्रीनशॉट ले? अगर आप लोग अपने फोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तब आप लोगों को नीचे बताया गया तरीके को फॉलो करना होगा तभी आप लोगों को Huawei के फोन में स्क्रीनशॉट ले पाएंगे।

  • Huawei के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले उस screen को सिलेक्ट कर लेना होगा जिस screen को आप लोग स्क्रीनशॉट लेना चाहते।
  • उसके बाद आप लोगों को अपने फोन में पावर बटन और वॉल्यूम बटन को एक साथ 2 सेकंड के लिए दबा के  रखना होगा फिर आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले लिया जायेगा।
  • Phone पर लिया गया स्क्रीन शॉर्ट को आप लोग आपने गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

Oppo Mobile में Screenshot कैसे लें?

Oppo के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का बहुत सारा तरीका आप लोगों को देखने को मिल जाता है जो कि बहुत ही अच्छा फीचर आप लोगों को मिलता है स्क्रीन शॉट लेने के लिए आप लोगों के फोन में  three finger को स्क्रीन में स्क्रॉल करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

और कई बार पावर बटन और वॉल्यूम डाउन की को प्रेस करके स्क्रीनशॉट लिया जाता है।three finger को स्क्रीन में स्क्रॉल करके screenshot लेने का तरीका सिर्फ ओके कुछ महंगे फोन में ही मिलता है पर जो मिडरेंज फोन होता है उसमें आप लोगों को स्क्रीनशॉट लेने का अलग तरीका देखने को मिलता है जोकि है।

  • सबसे पहले आप लोगों को स्क्रीनशॉट लेने का जगह को चुन लेना होगा।
  • उसके बाद आप लोगों को अपने फोन में पावर बटन को और वॉल्यूम बटन को एक साथ दबा के रखना होगा फिर आप का स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा उस दिन सबको आप लोग अपने गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

ZTE Mobile में Screenshot कैसे लें?

  • ZTE mobile में Screenshot लेना बहुत ही आसान है फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले उस जगह को चुन लेना होगा जिस जगह का स्क्रीनशॉट आप लोग लेना चाहते हैं।
  • जिस जगह का स्क्रीनशॉट को आप लोग लेना चाहते हैं उस जगह को चुन लेने के बाद आप लोगों को अपने फोन में पावर बटन को और उसके साथ वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबा के रखना होगा फिर आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा आप लोग उस किल शॉट को अपने फोन के गैलरी में जाकर देख सकते हैं.

Sony Mobile में Screenshot कैसे लेते हैं?

Sony ke mobile mein Kaise screenshot le?क्या आप लोग सोनी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और आप लोगों को नहीं पता कि कैसे स्क्रीनशॉट लिया जाता है तब नीचे दिया गया तरीके को अच्छे से पढ़ लीजिए-

  • सोनी के फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले उस screen को चुन लेना होगा जिस screen में आप लोग स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  • Screen को चुन लेने के बाद आप लोगों को सबसे पहले अपना फोन के वॉल्यूम डाउन की और पावर बटन को दबाकर रखना होगा उसके बाद आप का फोन में स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा।
  • आप लोग खींचा हुआ स्क्रीनशॉट को अपने फोन की गैलरी में देख सकते हैं।

Vivo Mobile में Screenshot कैसे लें?

Vivo के फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले उस जगह को चुन लेना होगा जिस जगह का स्क्रीनशॉट आप लोग अपने फोन में लेना चाहते हैं उसके बाद आप लोगों को अपने फोन का पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 5 सेकंड के लिए दबा के रखना होगा फिर आपका मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा।

Lava Mobile में Screenshot कैसे लें?

Lava के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना सभी फोन के जैसा ही आसान है इस फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले पावर बटन को और वॉल्यूम डाउन बटन को 2 सेकंड के लिए दबाकर रखना होगा फिर आपका मोबाइल में स्क्रीनशॉट ऑटोमेटिकली ले लिया जाएगा आप लोग स्क्रीनशॉट को अपनी गैलरी में जाकर देख  सकते हैं गैलरी में आप लोगों को स्क्रीनशॉट करके एक अलग कैटेगरी देखने को मिलेगा वहां पर ही आप लोगों को सभी स्क्रीनशॉट देखने को मिल जाएगा।

Gionee Mobile में Screenshot कैसे लें?

दोस्तों जिओनी के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले उस जगा को चुन लेना होगा जिस जगह का आप लोग स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।उसके बाद आप लोगों को अपने फोन के पावर बटन को और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ एक सेकेंड के लिए दबा के रखना होगा फिर आपका मोबाइल में ऑटोमेटिकली स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा आपको स्क्रीनशॉट को गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

Micromax Mobile में Screenshot कैसे लें?

माइक्रोमैक्स के कुछ फोन में आप  लोगों को स्मार्ट स्क्रीन शॉट लेने का फ्यूचर देखने को मिल जाता है पर सभी फोन में आप लोगों को वह फीचर देखने को नहीं मिलता।

माइक्रोमैक्स के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप  लोगों को सबसे पहले पावर बटन को प्रेस करना होगा फिर आप लोगों के सामने एक new panel ओपन हो जाएगा वहां पर आप लोगों को स्क्रीनशॉट करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा फिर आप लोगों के मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैप्शन हो जाएगा आप लोग स्क्रीनशॉट को गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

iPhone में Screenshot कैसे लें?

iPhone में screenshot लेना बहुत ही आसान है इस फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले पावर बटन को और उसके साथ होम बटन को एक साथ दबा के रखना होगा तब आपका मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा।

दोस्त आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को हमारा आज का यह बेहतरीन आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को बता कि आप लोग कोई भी कंपनी का फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं। उम्मीद है की अब आप जान गये होगे की स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी स्मार्ट्फ़ोन में।

  • कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) कैसे करें
  • Android Mobile Phone Ki Screen Record Kaise Kare

Hope की आपको स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

स्क्रीनशॉट फोटो कैसे ले?

स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट की सुविधा का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लेना.
वह स्क्रीन खोलें जिसे कैप्चर करना है..
पावर और आवाज़ कम करें बटन को एक साथ दबाएं..
सबसे नीचे, ज़्यादा कॉन्टेंट कैप्चर करें पर टैप करें..
जिस कॉन्टेंट को कैप्चर करना है उसे चुनने के लिए, कॉन्टेंट को काटने से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें..

2 में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

Mobile में Screenshot कैसे लें – Buttons से इस तरीके से screenshot लेने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है – बस आपको अपने mobile के volume down और power button को एक साथ दबाना है जिसके बाद आपकी screen पर जो भी होगा वो capture हो जाएगा और आपके phone की gallery या फिर photos में save हो जाएगा।

स्क्रीनशॉट का मतलब क्या होता है?

स्क्रीनशॉट को हिंदी में क्या कहते हैं? स्क्रीन (screen — पटल) तथा शॉट (shot — छवि, चित्र) के मेल से रचित शब्द है स्क्रीनशॉट (screenshot) जो किसी उपकरण के पटल पर दिखाई देते दृश्य की छवि है। इसके लिए हिन्दी में "पटल-छवि" शब्द का प्रयोग कर सकते हैं

सिस्टम पर स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

Microsoft Windows में Screenshot लेने का तरीका सबसे पहले कीबोर्ड पर बने Print Screen या PrntScr बटन को दबाएं। 2. फिर एमएस पेंट (MS Paint) ऐप खोलें और ctrl+V दबाएं। अगर आप अपने स्क्रीनशॉट पर ज्यादा कमांड चाहते हैं, तो हमारा सुझाव होगा कि आप इरफानव्यू (IrfanView) डाउनलोड करें।