होठों के अंदर दाने का इलाज - hothon ke andar daane ka ilaaj

अगर आपके लिप्स के आस-पास तकलीफदेय दाने या पिंपल अक्सर निकल आते हैं और आप इनसे बहुत अधिक परेशान हो चुके हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे, जिनसे आप इन दर्दनाक दानों से निजात पा सकते हैं...

- सबसे पहली और जरूरी बात यह है कि आप कितनी भी थकी हुई क्यों ना हों, चेहरे से मेकअप उतारकर ही सोएं। लिपस्टिक, बिंदी, काजल, आइलाइनर इत्यादि को क्लीन करके ही सोना चाहिए। नहीं तो रात में ये आपकी त्वचा को खुलकर सांस नहीं लेने देते हैं और अगले दिन आपकी त्वचा बोझिल दिख सकती है। जबकि लंबे समय तक मेकअप बिना उतारे सोने से आपको त्वचा संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

-चेहरे की सफाई का ध्यान रखें। ताजे पानी से कम से कम दिन में दो बार अपना चेहरा साफ करें। रात को सोने से पहले चेहरा माइल्ड फेसवॉश से धो लें। साथ ही अपनी त्वचा के हिसाब से सही नाइट क्रीम लगाकर सोएं।

यह भी पढ़ें: खान-पान की गलत आदतें और तनाव का है मुंहासों से सीधा रिश्ता

-जितना हो सके नैचरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। कैमिकल प्रोडक्ट्स स्किन को सेंसेटिव बनाते हैं और कई बार रिएक्शन का कारण बनते हैं। चेहरे पर जितना हो सके मेकअप और क्रीम कम अप्लाई करें और यदि करना ही पड़ता है तो चेहरा धोने के बाद गुलाबजल को कॉटन में भिगोकर चेहरे को दोबारा साफ करें। इससे स्किन गोरी और स्मूद बनती है।

- आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना होगा। जैसे, अपने चेहरे को बार-बार हाथ ना लगाएं। क्योंकि कई बार हम काम करते हुए अलग-अलग चीजों को छूते रहते हैं, जिसने अनेक तरह के बैक्टीरिया हमारे हाथों और नाखूनों में आ जाते हैं। ऐसे में चेहरे पर हाथ लगाने और होठों को टच करने से पिंपल का खतरा बढ़ जाता है।

-खाने के बाद रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें। इससे ना केवल आपके मुंह के अंदर की सफाई होती है बल्कि दांत और होंठ भी साफ और सुंदर बनते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है तो आप आयुर्वेदिक टूथपेस्ट्स का इस्तेमाल करें। ना कि अन्य खुशबूदार और कैमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का।

यह भी पढ़ें:दिखना है ब्‍यूटिफुल और सिंपल? इन तरीकों से दूर करें पिंपल

-अगर आप अपर लिप्स कराती हैं तो पार्लर में हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। कटोरी वैक्स या लिप वैक्स कराते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका चेहरा और यूज किया जा रहा प्रॉडक्ट दोनों साफ हों। लिप वैक्स या अपल लिप कराने से पहले चेहरा धोकर लोशन जरूर लगाएं। साथ ही इसे कराने के बाद भी ऑइनमेंट जरूर लगाएं। ताकि खुले हुए पोर्स पर बैक्टीरिया हावी ना हों।

हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो कई स्वास्थ्य लाभों को खुद में समेटे हुए है। कर्क्यूमिन में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो सोरायसिस जैसी विभिन्न त्वचा स्थितियों के इलाज में प्रभावी होते हैं। होंठों पर पिंपल्स का इलाज के लिए हल्दी को अपने पिंपल पे लगाएं। हल्दी का उपयोग करने के लिए, हल्दी पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। पेस्ट को पिंपल पर लगाए और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से धो लें। हल्दी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है। एक चम्मच हल्दी पाउडर को दूध और गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और सीधे पिंपल पर लगाएं। इस उपाय को लगाातर कुछ दिनों तक करने से पिंपल्स की समस्या खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़ें : क्या आपका जीभ साफ करने का तरीका सही है?

शहद

अगर आपको मुहांसों की समस्या है तो आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए गए हैं जो त्वचा के इलाज में फायदेमंद हो सकते हैं। अध्ययनों में पाया गया है कि शहद में पिंपल के लिए जिम्मेदार कुछ बैक्टीरिया के खिलाफ रोगाणुरोधी प्रभाव होता है। अपने होंठ पर एक फुंसी से छुटकारा पाने के लिए शहद का उपयोग करें। शहद में एक छोटी चम्मच या अपनी साफ उंगली डुबोएं, शहद को अपने दाने पर लगाएं और इसे छोड़ दें।

होंठों पर पिंपल्स का इलाज करेंगे टमाटर

टमाटर में सैलिसिलिक एसिड होता है, जो होंठों पर पिंपल्स का इलाज के लिए एक कारगर उपचार है। सैलिसिलिक एसिड उन बैक्टीरिया को रोकता है जो मुंहासे और अनलॉगिंग पोर्स का कारण बनते हैं। एक छोटी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लें।अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक पेस्ट बना लें और पिंपल्स पर लगाएं। 10 मिनट के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करें और साफ पानी से चेहरा धो लें। टमाटर के इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा पर ग्लो भी आता है।

टी ट्री ऑयल

चाय के पत्ते का तेल रोगाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है। यह एक लोकप्रिय घरेलू उपचार है जिसका उपयोग त्वचा की कई स्थितियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ करें, ऑयली त्वचा वाले तो खासतौर पर।

यह भी पढ़ें : पिंपल ने अब पीठ का भी कर दिया है बुरा हाल? तो करना होगा ये उपाय

बेकिंग सोडा

अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील है तो इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। इसलिए ऑयली त्वचा वाले इसका इस्तेमाल न करें। त्वचा के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ मात्रा गुलाब जल (rose water) की मिलाकर पेस्ट बना लें और पिंपल की जगह पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे साफ कर लें।

ओटीसी साबुन और क्रीम

कई ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) साबुन और क्रीम हैं जो पिंपल्स के इलाज के लिए बनाए गए हैं। प्रति दिन दो बार माइल्ड एल्कोहॉल-मुक्त क्लींजर का उपयोग करें और एस्ट्रिंजेंट और एक्सफोलिएंट्स से बचें जो आपकी त्वचा को ड्राई कर सकते हैं या जिनसे स्किन पर जलन पैदा हो सकती है। जब क्रीम की बात आती है तो मुंहासे हटाने वाले मॉश्चराइजर लगाकर देखें।

यहां बताए गए उपचार अपनाकर आप होंठों पर होने वाले पिंपल का इलाज कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता।

होंठ पर दाने क्यों निकलते हैं?

बुखार के बाद चेहरे और होठों के आसपास पानी भरे दाने उभर रहे हैं। इन दानों में जलन भी महसूस हो रही है। इन्हें अवॉइड नहीं करें। यह साधारण दाने नहीं बल्कि हरपीज के लक्षण भी हो सकते हैं

होठों का कैंसर कैसे होता है?

लिप कैंसर सूरज की किरणों में ज्‍यादा समय तक रहने से भी हो सकता है। यह होठों की कोशिकाओं में फैलने वाला संक्रमण होता है। होठों के कैंसर का शिकार अधिकतर तम्‍बाकू या गुटखे का सेवन करने वाले लोग होते हैं। ऐसे लोग कई बार तम्‍बाकू को होठों के अंदर ही दबाकर सो जाते हैं, जिससे होठों का कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है।

होठों पर फुंसी हो जाए तो क्या करें?

चंदन चंदन पाउडर में दूध या गुलाबजल मिक्स करें और इसे फुंसी पर लगा लें। जल्द ही फुंसी की सूजन और दर्द कम हो जाएंगे। ... .
काली मिर्च काली मिर्च का पाउडर लें और उसमें शहद को मिलाएं। अब इस मिश्रण को फुंसी वाले स्थान पर लगा लें। ... .
टमाटर टमाटर का रस निकाल लें और गाढ़े रस में थोड़ा शहद मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगा लें।.

होठों की एलर्जी को कैसे ठीक करें?

चलिए जानते हैं सूजे हुए होंठ के लिए घरेलू उपाय :.
हल्दी का पेस्ट बनाए हल्दी हर घर में आसानी से मौजूद होती है और यह सूजे हुए होठों के लिए रामबाण इलाज साबित हो सकती है। ... .
नमक का इस्तेमाल करें नमक का इस्तेमाल भी सूजे हुए होठों के लिए किया जा सकता है। ... .
बर्फ से सिकाई करें ... .
बेकिंग सोडा का उपयोग ... .
एलोवेरा का सेवन.