हरी मेहंदी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? - haree mehandee mein kya milaakar lagaana chaahie?

इन दिनों लड़के-लड़कियों के बाल असमय ही सफेद हो रहे हैं, ऐसे में अधिकतर लोग बालों में मेहंदी लगाते हैं। मेहंदी कौनसी लें और इसमें कौनसी जड़ी-बूटियां डालें, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती। मेहंदी का मिश्रण यदि संतुलित न हो तो बालों में रुखापन आ सकता है और बालों की सफेदी बढ़ भी सकती है।

मेहंदी को बालों पर विभिन्न तरह से लगाया जा सकता हैं, अलग-अलग चीजें इसमें संतुलित मात्रा में मिलाने से
ये बालों को विभिन्न प्रकार के फायदे पहुंचाती है। आइए, जानते हैं बालों में मेहंदी लगाने के बेहतरीन टिप्स-

1. यदि आप बालों में मेजेंटा रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल क्रश करके डालें।

2. सर्दियों में मेहंदी लगाएं, तो मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग डाल दें। यह ठंड से बचाएंगी।

3. ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं।

4. बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे।

हरी मेहंदी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? - haree mehandee mein kya milaakar lagaana chaahie?

5. दो चम्मच मेहंदी पाउडर में दो चम्मच संतरे का रस मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं तथा दस मिनट बाद धो दें।

6. बालों को रंगने के लिए अगर मेहंदी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें दो चम्मच चाय का पानी मिला लें। बालों का रंग निखर जाएगा।

7. अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं या कोई भी हेयर डाई लगाने के बाद मेहंदी के पानी का इस्तेमाल बतौर कंडीशनर करे सकते है।

8. अगर आप लंबी बीमारी से उठी हैं और बाल बेतहाशा झड़ रहे हैं तो मेहंदी को गर्म पानी में घोल कर हर दो-तीन दिन में बालों की जड़ों में लगाएं। बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

हरी मेहंदी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? - haree mehandee mein kya milaakar lagaana chaahie?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Apply This Pack For One Month: You Will Get Good Hair

हेल्थ डेस्क। भोपाल के आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ अबरार मुल्तानी कहते हैं बालों की प्रॉब्लम्स का जितना अच्छा इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है उतना कहीं और नहीं है। बाल झड़ना, सफेद होना, रूसी, बालों में शाइन नहीं होना जैसी सभी प्रॉब्लम का इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है। 

इसके लिए आपको घर में एक पैक बनाना होगा। जिसे हफ्ते में एक बार आपको लगाना है। इस पैक को एक महीने लगाने से ही आपकी सारी प्रॉब्लम्स दूर होना शुरू हो जाएंगी। आइए जानते हैं इस पैक को कैसे बनाना है और कैसे लगाना है। अगर आपके बाल सफेद हैं तो काले होना शुरू हो जाएंगे और अगर बाल काले हैं तो वे सफेद नहीं होंगे। 

इसके लिए आपको सबसे पहले लेना है लोहे की कढ़ाई उसमें एक गिलास पानी को गर्म करना है। लोहे की कढ़ाई में इस पैक का असर ज्यादा होता है। अगर लोहे की कढ़ाई नहीं है तो आप किसी दूसरे बर्तन का यूज कर सकते हैं। 

1 Step 
 पानी जब गर्म हो जाएं तो उसमें 2 चम्मच आवंला पाउडर डाल लें। इसके बाद इसे 5 मिनट तक खौला लें। फिर इसे ठंडा होने दें। 

2 Step 
अब हम इसमें 2 चम्मच मेहंदी मिलाएं। ये कंडीशनिंग का काम करती है। इसके बाद आपको इसमें 2 चम्मच भृंगराज पाउडर मिलाना है। ये पाउडर बालों को काला करने के साथ ही  दूसरी प्रॉब्लम्स को भी दूर करेगा। 

3 Step 
इसके बाद आपको इस पैक में दो चम्मच शिकाकाई पाउडर डालना है। ये पाउडर बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही रूसी और खुजली जैसी प्रॉब्लम्स को दूर करता है। 

4 Step 
इसके बाद आपको इस पैक में 2 चम्मच हिबिसकस पाउडर (गुलहड़ के फूलों का पाउडर) डालना होगा। ये पाउडर बालों को मजबूत बनाने के साथ ही उसे चमक और शाइन देता है। अब पैक बनकर तैयार हो गया है। अगर आपके पास टाइम है तो इसे रात भर के लिए छोड़ दें। लेकिन टाइम की कमी है तो इसे एक घंटे के लिए रखा रहने दें। 

कैसे लगाएं
इस पैक को आपको बालों को वॉश करके लगाना है। पैक को जब लगाएं बालों में बिलकुल ऑइल नहीं रहना चाहिए। पैक को एक घंटे के लिए बालों में रखें इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाना है। 1 घंटा होने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। पैक धोने के बाद शैम्पू नहीं करना है। नहीं तो इसका इफेक्ट खत्म हो जाएगा। रात को बालों में तेल की मालिश करें और अगले दिन शैम्पू से बालों को धो लें।  

Mehndi Tips for Hair: बालों में मेहंदी लगाने का चलन काफी पुराना है. सफेद बालों को छिपाने के लिए पुराने दौर में मेहंदी ही लगाई जाती थी. बालों को कलर करने के लिए बाज़ार में कई हेयर केयर प्रोडक्ट हैं, लेकिन उनके साइड एफेक्ट्स भी होते हैं. वहीं, मेहंदी की बात करें, तो सिर्फ हेयर कलर न रहकर यह कई तरह से बालों और स्कैल्प की देखभाल करती है.

औषधि की तरह काम करने वाली मेहंदी स्कैल्प में डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को कम करती है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्‍टीरियल गुण, स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मेहंदी लगाने का सही तरीका पता नहीं होता. आज हम आपको बताएंगे कि आपको मेहंदी में क्या-क्या मिलाना चाहिए और इसे लगाने का सही तरीका क्या है.

मेहंदी लगाने के पहले करें ऑयल मसाज
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आपको अपने बालों में मेहंदी लगाना हो, तो एक दिन पहले अपने बालों और स्कैल्प पर हल्के गुनगुने तेल से अच्छी तरह मसाज करें. इसके लिए आप कोई भी हेयर ऑयल ले सकते हैं. बस ध्यान रखें कि इसे सीधे गर्म ना करें, डबल बॉयलर विधि से ही तेल को गर्म करें. ऐसा करने से बाल मजबूत और घने होते हैं. उसके बाद अगले दिन बाल धोएं और फिर मेहंदी लगाएं.

ये भी पढ़ें : इन घरेलू नुस्ख़ों को अपनाकर दूर करें नाक पर जमे व्हाइट हेड्स की प्रॉब्लम

इन सामग्री को मेहंदी में मिलाएं
बालों में मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी में आंवला, शिकाकाई और रीठा पाउडर के अलावा 3 अंडों का पीला भाग (ज़र्दी), कॉफी पाउडर और आवश्यकता अनुसार चायपत्ती का पानी उबालकर डालें.

मेहंदी भिगोने का सही तरीका
ऊपर बताई गई सामग्री को एक प्लास्टिक या कांच के बर्तन में मिक्स करें. उसके बाद इस मिश्रण को एक दिन के लिए अच्छे से ढंक कर रख दें. अगले दिन आपको मेहंदी के ऊपर वाली लेयर सूखी लगे, तो उसमें आवश्यकता अनुसार चायपत्ती का पानी मिला लें.

ये भी पढ़ें : बालों की सुंदरता के लिए इस तरीके से इस्तेमाल करें काले चने

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका
-जब भी आप अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो अपने हाथों में दस्ताने पहन लें. इसके बाद बालों को दो भागों में बांट लें. अब दो भागों में बंटे बालों को और छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और थोड़े-थोड़े बाल लेकर उनकी जड़ों से लेकर छोर तक में मेहंदी लगाएं. पूरे बालों पर मेहंदी लगाने के बाद जूड़ा बना लें और बची हुई मेहंदी को जुड़े पर अच्छी तरह लगा लें.

-मेहंदी लगाने के बाद अपने बालों को 2 से 3 घंटे के लिए ढंककर रखें. उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. बाल धोने के बाद हेयर ऑयल से अच्छी तरह मसाज करें और फिर अगले दिन शैम्पू से अपने बाल धो लें. बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Beauty Tips, Hair Beauty tips

FIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 21:05 IST

हरी मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं?

ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं। 4. बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें।

बालों में मेहंदी लगाने के लिए क्या क्या मिलाना चाहिए?

मेहंदी और आंवला मेहंदी और आंवला का कॉम्बिनेशन सफेद बालों से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में पानी डालें। अब इसमें मेहंदी और आंवला पाउडर मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें।

मेहंदी का गहरा रंग पाने के लिए क्या करना चाहिए?

ज्यादातर लोगों के घर में सरसों का तेल होता है। आपको बस इतना करना है कि एक बार जब आप मेंहदी हटा दें, तो सरसों का तेल लगाएं। यह मेहंदी का रंग गहरा करने में मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है, जिसकी वजह से मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है।

हरी मेहंदी से बाल काले कैसे करें?

बालों को काला करने के लिए मेहंदी में मिलाएं केला इसके लिए रात में 2 बड़े चम्मच मेहंदी पाउडर को थोड़े पानी में मिलाकर रातभर रहने दें. सुबह एक पका केला लें और मैश करके मेहंदी में मिलाकर हेयर पैक बना लें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर 10 मिनट के लिए यह हेयर पैक लगाएं और फिर सामान्य पानी से धो लें.