हैप्पी बर्थडे टू यू का क्या मतलब? - haippee barthade too yoo ka kya matalab?

wish you a very happy birthday meaning in hindi : हमारे सभी साल में एक दिन ऐसा होता है जब हमें हर कोई कहता है विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे पर क्या आप इसका हिंदी में मतलब जानते हैं

अगर आप इसका मतलब हिंदी में नहीं जानते हैं तो आज के इस लेख में हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं।

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जन्मदिन पर उसे मनचाहा गिफ्ट मिले और उसे हर कोई उसके जन्मदिन पर उसको बधाइयां दे, हर व्यक्ति को उसके जन्मदिन पर अलग-अलग प्रकार से बधाइयां मिलती हैं,

कोई उसे स्वयं आकर बधाई देता है तो कोई उसे सोशल मीडिया के माध्यम से उसके जन्मदिन के बधाइयां प्रेषित करता है।

लेकिन आज भी कही लोगों को हैप्पी बर्थडे का हिंदी मतलब क्या होता है यह पता है इसीलिए आज के लेख में हम ने इस विषय पर विस्तार में चर्चा की है जिसके मदत से आप wish you a very happy birthday meaning का मतलब डिटेल में जान सकते है


हैप्पी बर्थडे टू यू का क्या मतलब? - haippee barthade too yoo ka kya matalab?
wish you a very happy birthday meaning 


विषय

  • Wish You a Very Happy Birthday Meaning in Hindi
  • हैप्पी बर्थडे कैसे विश करें – Happy Birthday kaise Wish kare 
  • Wish you very happy birthday का मतलब क्या होता है 
  • हैप्पी बर्थडे टू मी का क्या मतलब होता है 
  • Conclusion

Wish You a Very Happy Birthday Meaning in Hindi

विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे का मतलब हिंदी में यह होता है कि कोई आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां दे रहा है अर्थात आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां।

वैसे देखा जाए तो इसे हिंदी में बोलना काफी मुश्किल होता है अर्थात की काफी मुश्किल होता है, लेकिन इसे अंग्रेजी में बोला जाए तो यह बेहद आसान लगता है, इसीलिए लोगों के द्वारा इस अंग्रेजी के सामान्य से वाक्य का प्रयोग किया जाता है।

  • हिंदी को इंग्लिश में क्या कहते हैं 

आज के इस अंग्रेजी के युग में हर कोई अपने आप को एक दूसरे से बेहतर बताने की कोशिश करता है

इसीलिए भी कई बार हमें जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए ऐसे वाक्यों को सुनना पड़ता है क्योंकि हिंदी में इससे उच्चारित करना काफी कठिन होता है

और इस प्रकार से यदि हमें कोई जन्मदिन की बधाइयां भी दे तो हमें उस प्रकार की फीलिंग महसूस नहीं होती है जिस प्रकार से इस अंग्रेजी के  सामान्य वाक्य से हमें महसूस होती हैं।

इससे अलग यदि यह सोचा जाए कि कोई व्यक्ति हमें जन्मदिन की बधाइयां किस प्रकार से प्रेषित करेगा तो उसमें इसी वाक्य का सबसे पहले नाम आता है

और हम भी यह पहले से जानते हैं कि हमें हमारे जन्मदिन पर औरों से बधाइयां किस प्रकार से मिलेगी।

अंग्रेजी के इस वाक्य को यदि हिंदी के वाक्यों में बदला जाए तो इसका यह अर्थ होता है कि आपको जीवन में आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां

और इसके पीछे की मनोकामना यह होती है की आपको आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां मिले और आपका यह जन्मदिन हर साल आता रहे।

तू इस प्रकार से विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे की हिंदी मीनिंग हमने जानी। तो अब हम जानते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को उसके जन्मदिन पर बधाइयां प्रेषित करनी हो तो हमें किस प्रकार से करनी चाहिए यानी कि किसी व्यक्ति को हैप्पी बर्थडे कैसे विश करें।

 

हैप्पी बर्थडे कैसे विश करें – Happy Birthday kaise Wish kare 

हम देखते हैं कि जब हमारा जन्मदिन होता है तो हमें जानने पहचानने वाले हमारे रिश्तेदार और हमारे दोस्तों द्वारा हमें जन्मदिन की अनेकों अनेक बधाइयां मिलती हैं,

वही हम भी यह चाहते हैं कि जब उनका जन्मदिन आए तो हम भी उन्हें कुछ अलग प्रकार से विश करें ताकि उनका जन्मदिन एक प्रकार से यादगार बन जाए।

  • आयत का क्षेत्रफल, परिभाषा और फार्मूला

अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या अपने किसी दोस्त को हैप्पी बर्थडे विश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि उसका बर्थडे किस तारीख को आता है

यानी कि उसका जन्मदिन कौन से महीने की किस तारीख को आता है।  इस प्रकार की जानकारी आपको उसके इंस्टाग्राम अकाउंट या उसके फेसबुक अकाउंट या उसके किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त हो जाती हैं

और आजकल तो फेसबुक स्वयं भी अपने यूजर्स का बर्थडे होने पर उन्हें बधाइयां देता है।

एक बार यदि आपको उसके जन्मदिन की तारीख का पता चल जाए तो उस दिन उसे सबसे पहले बर्थडे विश करने की कोशिश करें,

ऐसा करने पर उसे ऐसा लगेगा कि आपको उसके जन्मदिन के बारे में पहले से पता था और इसके द्वारा उनके दिल और उनके दिमाग में आपकी एक अलग छवि स्थापित होगी।

अगर आप सबसे पहले उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां देंगे तो उन्हें यह लगेगा कि आप उनकी कद्र करते हैं

और आपके जीवन में उनकी एक बहुत बड़ी अहमियत हैं। इसके द्वारा ना केवल आपको उनका प्यार और स्नेह मिलेगा जबकि उनकी नजरों में आपकी इज्जत और ज्यादा बढ़ेगी।

यह जरूरी नहीं है कि आप किसी को जन्मदिन की बधाइयां देने हेतु एक बहुत बड़ी पार्टी आयोजित करें या उन्हें एक बहुत बड़ा सा केक लाकर उन्हें सरप्राइज दे

इससे अच्छा यह हो सकता है कि आप उन्हें स्वयं जाकर यदि जन्मदिन की बधाइयां देंगे तो वह इससे लाख गुना अच्छा सिद्ध होगा।

इसके अलावा यदि किसी को जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित करनी हो तो अंग्रेजी के इस वाक्य विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे की बजाय कुछ अन्य प्रकार के वाक्यों का प्रयोग किया जाए तो उन्हें अच्छा लगेगा

  • 1 करोड़ में कितने जीरो होते है

क्योंकि उनके जन्मदिन के अवसर पर हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे के इस उबाऊ से वाक्य से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहा होगा।

आप इसके लिए अन्य वाक्यों का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि आपको आपकी जिंदगी में 1 वर्ष और आगे बढ़ने की हार्दिक बधाइयां या आपको आपके जीवन की अमूल्य प्रगति की हार्दिक बधाइयां,

इसके अलावा आप अंग्रेजी के वाक्य विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे टू माय नियरेस्ट पर्सन who गिव मी लॉट्स ऑफ़ लव एंड केयर

हालांकि यदि कोई व्यक्ति थोड़ा कम पढ़ा लिखा है तो वह अपने विवेक से भी किसी व्यक्ति को अन्य वाक्यो द्वारा भी उनके जन्मदिन की बधाइयां दे सकता है

क्योंकि किसी के प्यार का अंदाजा उसके शब्दों से नहीं बल्कि उसके हृदय से लगाया जाता है।

किसी को उनके जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए आप उनकी मनपसंद किसी वस्तु को भी भेंट कर सकते हैं अगर वह वस्तु आपके आसपास उपलब्ध हैं

क्योंकि इस प्रकार से किसी को बर्थडे विश करने पर आपकी छवि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में उबरेगी जोकि उनसे बहुत ज्यादा प्यार करता है।

इससे इतर किसी व्यक्ति को उसके जन्मदिन पर जब बधाई दी जा रही हैं तो आप उसे एक अच्छा सा उपहार भी दे सकते हैं परंतु इसमें यह विशिष्ट हैं की जिसका जन्मदिन है उसकी उम्र क्या है या वह स्त्री है या पुरुष।

अगर किसी छोटे बच्चे का जन्मदिन है तो आप उसे उसका मनपसंद खिलौना लाकर उसके जन्मदिन पर उसको भेंट कर सकते हैं

और यदि कोई जन्मदिन किसी बुजुर्ग व्यक्ति का है तो उसे कोई धार्मिक ग्रंथ की किताब या कोई ऐसी चीज जो कि उसे अपने बचपन या अपनी जवानी को याद करने पर मजबूर कर दे दी जानी चाहिए।

अगर यह जन्मदिन आपके किसी खास मित्र का हैं तो आपको यह पता होगा कि उसे कौन सी चीज सबसे ज्यादा पसंद है तो उसे वही चीज उसके उपहार में देनी चाहिए

ताकि आप उसके जन्मदिन पर एक स्पेशल व्यक्ति बन जाए और आपका आना उसके जन्मदिन की सबसे यादगार अवसरों में से एक हो।

तो इस प्रकार से इन सब वाक्य और आइडियाज के द्वारा आप किसी व्यक्ति को उनके जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित कर सकते हैं और उनके जन्मदिन को एक स्पेशल अवसर बना सकते हैं।

 

Wish you very happy birthday का मतलब क्या होता है 

आमतौर पर जब हमारा जन्मदिन होता है तो उस दिन हमें यह वाक्य हजारों बार सुनने को मिलता है विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे तो इसका हिंदी में मतलब होता है आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां।

  • संस्कृत को इंग्लिश में क्या कहते है

आज के इस भौतिकता वादी युग में हर कोई अपने आप को एक उच्च प्रतिष्ठित इंसान के रूप में बताना चाहता है

और एक ऐसे इंसान के रूप में बताना चाहता है जो कि काफी पढ़ा लिखा है, इसलिए भी इस प्रकार के वाक्यों का प्रयोग आज कल बेहद ज्यादा प्रचलन में है

यहां तक कि कई लोगों द्वारा इस से भी उच्च स्तर के वाक्यों का प्रयोग किया जाता है जो कि कई बार हमारे समझ से भी बाहर हो जाता है।

हर व्यक्ति यह चाहता है कि उस को जन्मदिन पर अलग-अलग प्रकार से बधाइयां मिले परंतु जो सबसे सामान्य बधाई का प्रकार हैं वह यही है विश टू यू ए वेरी हैप्पी बर्थडे।

अगर बात की जाए इस वाक्य की तो यह वाक्य अंग्रेजी का एक वाक्य है जोकि आमतौर पर अंग्रेजो के द्वारा प्रयोग में लाया गया था और इसी वाक्य को आगे चलकर हमारे भारत में भी इस कदर प्रयोग किया जा रहा है कि हम आज हमारी संस्कृति को भूल कर पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं।

विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे का हिंदी में अन्य वाक्य मे भी इसका सरलीकरण किया जा सकता है

जैसे कि यदि इसे हिंदी में बदला जाए तो हमें इसके दो तीन वाक्य प्राप्त होंगे जैसे कि आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां या आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं या आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक बात या आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आमतौर पर जब हम किसी व्यक्ति को उसके जन्मदिन पर विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे का यह वाक्य कहते हैं

  • बुआ को इंग्लिश में क्या कहते है

तो उसके पीछे की मनोकामनाएं अन्य भी होती हैं जैसे कि उस व्यक्ति को उसके जीवन में अपार सफलताएं मिले और उसका जीवन हंसी खुशी के साथ व्यतीत हो और उसके जीवन में यह अवसर हर बार आता रहे।

विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे इस वाक्य को कभी-कभी भगवान आपका भला करें हिंदी के इस वाक्य के साथ भी जोड़कर देखा जाता है

जोकि सरासर गलत हैं क्योंकि भगवान आपका भला करें हिंदी का यह वाक्य अंग्रेजी के गॉड ब्लेस यू का हिंदी रूपांतरण है

और इसका प्रयोग जब किया जाता है जब कोई आपकी ऐसे समय में मदद करें जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो या फिर कोई आपको किसी ऐसे संकट से उबरे जिसमें की आपकी पूरी जिंदगी शामिल हो।

तो इस प्रकार से विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे का अर्थ अलग-अलग रूपों में अलग-अलग प्रकार से हो सकता है और हिंदी में भी इसके कई सारे अर्थ निकलते हैं लेकिन जो इसका सबसे उत्तम अर्थ होता है वह यह है आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां।

 

हैप्पी बर्थडे टू मी का क्या मतलब होता है 

हैप्पी बर्थडे टू मी का हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है मुझे जन्मदिन मुबारक हो। यह शब्द आमतौर पर हमारे जन्मदिन पर यदि कोई हमें विश करता है तो हम इसका प्रयोग अपने आप के लिए करते हैं

अर्थात कि हमारे आंतरिक मन में हम इसे इस रूप में देखते हैं कि किसी व्यक्ति ने हमें हमारे जन्मदिन पर जन्मदिन की बधाई आती है।

कभी कभार अपने आप को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए भी हम इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं या इस संपूर्ण वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं हैप्पी बर्थडे टू मी।


Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने  के Wish You a Very Happy Birthday Meaning बारें में जाना। आशा करते है आप विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

हैप्पी बर्थडे टू यू के मतलब क्या होता है?

हैप्पी बर्थ डे टू यू जिसका शाब्दिक अर्थ है "आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं ", एक गीत है जिसे व्यक्ति के जन्म की वर्षगांठ मनाने के लिए परंपरागत रूप से गाया जाता है.

हैप्पी बर्थडे टू यू विश कैसे करें?

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा, ... .
ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी, ना टूटे कभी दोस्ती हमारी, ... .
आपके पास दोस्तों का खजाना है, ... .
बर्थडे की बहार आई हैं, ... .
शुक्रिया करो उस भगवान का, ... .
ऐ भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे, ... .
ना गिला करता हूं, ... .
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,.

जन्मदिन पर इंग्लिश में बधाई कैसे दें?

“Happy birthday to my gorgeous, smart, and loyal friend. Live your best life!” “Wishing you a fantastic birthday and wonderful year ahead. Make every day count!”

जन्मदिन में क्या लिखना चाहिए?

janamdin ki hardik shubhkamnaye !! जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको, आने वाला कल लाये, आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको…. janmdin ki shubhkamnaen!! आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”❤️क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”…और आज पूरी हो आपकी हर “आस” ….