फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?
PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

फेसबुक पर कोई आर्टिकल, पिक्चर, विडियो, या अन्य कोई भी आइटम जो आपके दोस्तों द्वारा आपके, या अन्य दोस्तों के टाइम लाइन पर या फेसबुक पेज पर, या मैसेंजर एप पर पोस्ट की गई हो, उसे फेसबुक पेज पर शेयर करने के अनेक तरीके आप इस विकिहाउ आर्टिकल से सीखेंगे।

  1. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    1

    फेसबुक ओपन करें: अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउजर में https://www.facebook.com/ ओपन करें। यदि आप पहले से लॉग-इन हैं, तो फेसबुक का न्यूज फीड पेज खुल जाएगा।

    • यदि आपने लॉग-इन नहीं किया है, तो आगे बढ़ने से पहले अपना इमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।

  2. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    2

    जिस पोस्ट को आप शेयर करना चाहते हैं उसे ढूँढें: न्यूज़ फीड पेज में वह पोस्ट जिसे आप शेयर करना चाहते हैं वह मिलने तक नीचे स्क्रॉल करते रहें।

    • आप चाहे तो उस फ्रेंड के प्रोफाइल पेज को ओपन कर सकते हैं जिसने पोस्ट शेयर की है और उसके प्रोफाइल में उस पोस्ट को प्राप्त कर सकते हैं।

  3. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    3

    सुनिश्चित कर लें कि आप पोस्ट को शेयर कर सकते हैं: आप सभी पोस्ट शेयर नहीं कर सकते हैं। जिसने पोस्ट क्रिएट की है यदि उसनें प्राइवसी सेटिंग को "Friends" या "Friends of Friends" पर सेट किया है, तो आप उस पोस्ट को शेयर नहीं कर सकते हैं। पोस्ट के नीचे मौजूद Share बटन को ढूँढें; यदि पोस्ट के नीचे आपको यह बटन दिखाई देता है, तो आप उस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

    • ओरिजनल पोस्ट को क्रिएट करने वाले की सेक्यूरिटी सेटिंगज अभी भी शेयर करने वाले ऑप्शन को प्रभावित करेगी।

  4. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    4

    Share बटन पर क्लिक करें: यह बटन आपको पोस्ट के नीचे ही दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनु खुलेगा।

  5. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    5

    शेयरिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करें: ड्रॉप-डाउन मेनु में, नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें (आपको यह सारे ऑप्शन हमेशा नहीं दिखाई देंगे):

    • Share Now (Friends) — इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर बिना कोई टेक्स्ट एड किए पोस्ट तुरंत आपके टाइम लाइन पर शेयर हो जाएगी।
    • Share... — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से पोस्ट "न्यू पोस्ट (New Post)" विंडो में खुल जाएगा जिसमें आप टेक्स्ट जोड़ सकते हैं (जैसे, कमेंटरी (commentary))
    • Share as Message — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से मैसेंजर विंडो खुल जाएगा जिसमें आप किसी खास फेसबुक फ्रेंड का नाम (या फ्रेड्स के ग्रुप) को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसे आप पोस्ट भेजना चाहते हैं।
    • Share on a friend's timeline — इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर " न्यू पोस्ट (New Post)" विंडो खुल जाएगा जिसमें आप अपने किसी खास फेसबुक फ्रेंड को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसके टाइमलाइन पर आप पोस्ट शेयर करना चाहते हैं।
    • Share to a Page — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से " न्यू पोस्ट (New Post)" विंडो खुल जाएगा जहाँ आप पोस्ट को आपके द्वारा मैनेज किए जाने वाले किसी भी एक पेज में शेयर कर सकते हैं।

  6. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    6

    यदि आवश्यक हो तो अपने पोस्ट में टेक्स्ट एड करें: यदि आप अपने फेसबुक वॉल में नया पोस्ट क्रिएट कर रहे हैं, या मैसेंजर द्वारा शेयर कर रहे हैं, या पेज पर शेयर कर रहे हैं, या किसी फ्रेंड के टाइमलाइन पर शेयर कर रहे हैं, तो आप पोस्ट के साथ मैसेज एंटर कर सकते हैं या " न्यू पोस्ट (New Post)" विंडो में टॉप टेक्स्ट फिल्ड में दोस्तों तो टैग कर सकते हैं।

    • यदि आप मैसेंजर द्वारा पोस्ट को शेयर कर रहे हैं, तो आपको "To" टेक्स्ट बॉक्स में अपने दोस्तों के नाम एंटर करने की आवश्यकता होगी।
    • यदि आपके द्वारा मैनेज किए जाने वाले पेज पर आप पोस्ट शेयर करने वाले हैं, तो आपको " न्यू पोस्ट (New Post)" विंडो के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद पेज को सिलेक्ट करने की आवश्यकता होगी।
    • यदि आप पोस्ट को अपने फ्रेंड के टाइमलाइन पर शेयर करना चाहते हैं, तो विंडो के टॉप में मौजूद "Friends" टेक्स्ट बॉक्स में फ्रेंड का नाम एंटर करें।

  7. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    7

    पोस्ट बटन Post पर क्लिक करें: यदि आपने शेयर किए गए पोस्ट में टेक्स्ट जोड़ा हैं, तो पोस्ट बटन आपको विंडो में निचले-दाहिनी तरफ दिखाई देगा। इसे क्लिक करने पर शेयर किए गए आइटम पोस्ट हो जाएंगे।

    • यदि आप पोस्ट को मैसेंजर द्वारा भेज रहे हैं, तो पोस्ट की जगह यहाँ आपको Send बटन पर क्लिक करना होगा।

  1. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    1

    फेसबुक एप ओपन करें: मोबाइल में मौजूद फेसबुक एप आइकन पर क्लिक करें। इस आइकन में एक गहरे नीले रंग के बैकग्राउंड में सफेद रंग से "f" लिखा होता है। यदि आप फेसबुक पेज पर पहले से लॉग इन है, तो न्यूज फीड वाला पेज खुल जाएगा।

    • यदि आपने लॉग-इन नहीं किया है, तो आगे बढ़ने से पहले अपना इमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।

  2. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    2

    जिस पोस्ट को आप शेयर करना चाहते हैं उसे ढूँढें: न्यूज़ फीड पेज में वह पोस्ट जिसे आप शेयर करना चाहते हैं वह मिलने तक नीचे स्क्रॉल करते रहें।

    • आप चाहे तो उस फ्रेंड के प्रोफाइल पेज को ओपन कर सकते हैं जिसने पोस्ट शेयर की है और उसके प्रोफाइल में उस पोस्ट को प्राप्त कर सकते हैं।

  3. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    3

    सुनिश्चित कर लें कि आप पोस्ट को शेयर कर सकते हैं: आप सभी पोस्ट शेयर नहीं कर सकते हैं। जिसने पोस्ट क्रिएट की है यदि उसनें प्राइवसी सेटिंग को "Friends" या "Friends of Friends" पर सेट किया है, तो आप उस पोस्ट को शेयर नहीं कर सकते हैं। पोस्ट के नीचे मौजूद Share बटन को ढूँढें; यदि पोस्ट के नीचे आपको यह बटन दिखाई देता है, तो आप उस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

    • ओरिजनल पोस्ट को क्रिएट करने वाले की सिक्यूरिटी सेटिंग्स अभी भी शेयर करने वाले ऑप्शन को प्रभावित करेगी।

  4. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    4

    Share बटन पर क्लिक करें: यह बटन आपको पोस्ट के नीचे ही दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनु खुलेगा।

  5. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    5

    यदि आप चाहे तो पोस्ट में टेक्स्ट एड करें: यदि आप पोस्ट को खुद के फेसबुक पेज पर ही कुछ अतिरिक्त कमेंट के साथ (या टैग के साथ) शेयर करना चाहते हैं, तो नीले रंग के Share Now बटन के ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें, फिर आप जो टेक्स्ट या कमेंट लिखना चाहते हैं उसे इस बॉक्स में टाइप करें।

    • अगर आप पोस्ट को अपनी टाइमलाइन पर शेयर करना चाहते हैं तो ही ऐसा करें।

  6. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    6

    शेयरिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करें: निम्नलिखित ऑप्शन में से अपने पसंद के शेयरिंग मेथड क्लिक करें (आपको यह सारे ऑप्शन हमेशा नहीं दिखाई देंगे):

    • Share Now (Friends) इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर पोस्ट सीधे आपके टाइमलाइन पर शेयर हो जाएगा। यदि आपने पोस्ट के साथ टेक्स्ट एड किया है, तो टेक्स्ट के साथ पोस्ट शेयर हो जाएगा; अन्यथा, बिना किसी अतिरिक्त टेक्स्ट के ही पोस्ट शेयर हो जाएगा।
    • Send in Messenger — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से मैसेंजर एप में मौजूद कॉन्टैक्ट की लिस्ट खुल जाएगी। यदि आप पोस्ट में कोई टेक्स्ट मेसेज के रूप में जोड़ना चाहते हैं, तो मैसेंजर स्क्रीन के ऊपरी तरफ मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में मेसेज टाइप करें।
    • Share to a Page (आईफोन पर) — इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर न्यू पोस्ट विंडो खुल जाएगा। पोस्ट को आपके द्वारा मैनेज किए जाने वाले पेज में शेयर करने से पहले उसमें टेक्स्ट एड करें। आप स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में मौजूद पेज नेम पर टैप करके विभिन्न पेज सिलेक्ट कर सकते हैं और फिर आप जिस पेज को इस्तेमाल करना चाहते हैं उसपर टैप करें, या Friend's Timeline पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड के टाइमलाइन को सिलेक्ट कर सकते हैं और फिर उसमें अपने फ्रेंड का नाम सिलेक्ट करें।
    • Share to a Page (एन्ड्रॉइड पर) — पॉप-अप मेनु के ऊपरी हिस्से में मौजूद Facebook पर क्लिक करें और फिर पोस्ट को शेयर करने के लिए डेस्टिनेशन सिलेक्ट करें।
    • Copy Link — अपने स्मार्टफोन के क्लिपबोर्ड पर शेयर होने वाले आइटम के लिंक को शेयर करें। फिर आप उस लिंक को दूसरी जगह पर (जैसे, टेक्स्ट मेसेज में) पेस्ट कर सकते हैं।

  7. फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करें? - phesabuk par post sheyar kaise karen?

    7

    पोस्ट को शेयर करें: यदि आपने Share Now ऑप्शन सिलेक्ट नहीं किया है, तो शेयर करने वाले आइटम को पोस्ट करने के लिए स्क्रीन के ऊपरी-दाहिनी तरफ मौजूद Post बटन पर क्लिक करें।

    • यदि आप पोस्ट को मेसेज द्वारा भेज रहे हैं, तो मैसेंजर में कॉन्टैक्ट नेम के दाहिनी तरफ मौजूद SEND बटन पर क्लिक करें।

सलाह

  • यदि फेसबुक एप में "Share" बटन नहीं दिखाई दे रहा है, तो अपने फोन से फेसबुक एप को डिलीट करने की कोशिश करें और फिर उसे रिइन्स्टॉल करें।

चेतावनी

  • पब्लिक मिडियम के द्वारा प्राइवेट पोस्ट (जैसे, प्राइवेट फोटो इत्यादि) शेयर नहीं कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

फेसबुक पर पोस्ट शेयर कैसे करते हैं?

पोस्ट बटन Post पर क्लिक करें: यदि आपने शेयर किए गए पोस्ट में टेक्स्ट जोड़ा हैं, तो पोस्ट बटन आपको विंडो में निचले-दाहिनी तरफ दिखाई देगा। इसे क्लिक करने पर शेयर किए गए आइटम पोस्ट हो जाएंगे। यदि आप पोस्ट को मैसेंजर द्वारा भेज रहे हैं, तो पोस्ट की जगह यहाँ आपको Send बटन पर क्लिक करना होगा।

फेसबुक पर शेयर करने से क्या होता है?

Facebook पर पोस्ट शेयर करने से कुछ समय के लिए तब ब्लॉक किया जा सकता है, जब: आपने कम समय की अवधि में बहुत ज़्यादा पोस्ट की होती हैं आपने ऐसी पोस्ट शेयर की होती हैं, जिन्हें अनचाहे के रूप में मार्क किया गया हो आपने कुछ ऐसा शेयर किया जो हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड के खिलाफ़ होता है

शेयर पोस्ट कैसे चालू करें?

अपडेट किए गए मोबाइल ब्राउज़र का अनुभव Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें. इसके बाद, अपने नाम पर टैप करें. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे पर टैप करें, फिर पोस्ट और टैग रिव्यू करें पर टैप करें. किसी पोस्ट को मंज़ूरी देने के लिए हर एक पोस्ट के आगे प्रोफ़ाइल में जोड़ें पर टैप करें या इसे अनदेखा करने के लिए पर टैप करें.

फेसबुक से व्हाट्सएप पर कैसे शेयर करें?

पुराने स्टेटस अपडेट को शेयर करने के लिए, आईफोन पर माई स्टेटस या एंड्रॉयड में मोर बाय माई स्टेटस पर टैप करें. अब, More टैप करें और फिर Facebook पर शेयर करें पर टैप करें. यदि संकेत दिया जाए, तो Facebook ऐप खोलने के लिए अलाउ कर दें या ओपन पर टैप करें और उन ऑडियंस का चयन करें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं.