विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम क्या है - vishv kidanee divas 2022 kee theem kya hai

World Kidney Day 2022 किडनी का काम शरीर में मौजूद अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालना होता है जिनकी मौजूदगी कई बीमारियों को जन्म दे सकती है। यही बात लोगों को पहुंचाने के मकसद से किडनी डे की शुरूआत की गई थी। जानेंगे इससे जुड़ी अन्य जरूरी बातें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कI World Kidney Day 2022: पेट के पीछे और पसलियों के नीचे दाएं और बाएं साइड में हमारी किडनियां स्थित होती हैं जो देखने में बिल्कुल राजमे की तरह होती हैं। मानव शरीर में फिल्टर का काम करने वाली किडनियों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के मकसद से साल 2006 में किडनी डे मनाने की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद से हर साल एक थीम के साथ इस दिन को दुनियाभर में मनाया जाता है। वर्ल्ड किडनी डे मार्च के दूसरे वृहस्पतिवार को मनाया जाता है।

भारत में हर साल तकरीबन 2 लाख लोगों किडनी से जुड़ी बीमारियों का शिकार होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि शुरुआती स्टेज में इस बीमारी का पता ही नहीं लगता। दोनों किडनियों के 60 प्रतिशत डैमेज हो जाने के बाद शरीर पर इसके लक्षण नजर आने शुरू होते हैं। भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में किडनी से प्रभावित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तो किडनी से जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए नियमित रूप से जांच और एक हेल्दी लाइफस्टाइल बेहद जरूरी है। 

वर्ल्ड किडनी डे का इतिहास

साल 2006 में 66 देशों ने एक साथ विश्व किडनी दिवस को मनाया था। दो सालों के भीत ही 66 देशों की संख्या बढ़कर 88 हो गई। WKD इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन (IFKF) की एक संयुक्त पहल है। जिसका मकसद किडनी की स्थितियों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना था, हालांकि कई तरह की किडनी से जुड़ी बीमारियों का उपचार संभव है। 

वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम

वर्ल्ड किडनी डे हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम है 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' मतलब गुर्दे का स्वास्थ्य जरूरी है।

वर्ल्ड किडनी डे का उद्देश्य

विश्व किडनी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जरिए लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियां और उसे हेल्दी रखने के तौर-तरीकों और खानपान के बारे में बताया जाता है। जिससे तेजी से बढ़ती इस समस्या को रोका जा सके। शहरी इलाकों में तो लोग इसे लेकर थोड़े जागरूक हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में किडनी हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाना इस दिवस को मनाने का खास मकसद होता है

Pic credit- freepik 

Edited By: Priyanka Singh

World Kidney Day 2022 today: दुनियाभर में गुर्दे की बीमारी तेजी से बढ़ रही है और एक अनुमान के मुताबिक 2040 तक यह मौत की 5वीं सबसे बड़ी वजह बन जाएगी. लेकिन किडनी डिजीज के खतरे को कम करने और किडनी को हेल्दी रखने के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल वर्ल्ड किडनी डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि World Kidney Day का इतिहास, महत्व और 2022 की थीम क्या है.

ये भी पढ़ें: Kidney Failure Symptoms: किडनी खराब होने पर आता है इस रंग का पेशाब, शुरुआत में दिखते हैं ये लक्षण

  • विश्व किडनी दिवस का इतिहास
  • वर्ल्ड किडनी डे का महत्व
  • वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम

World Kidney Day History: क्या है विश्व किडनी दिवस का इतिहास
वर्ल्ड किडनी डे पहली बार 2006 में मनाया गया था. जिसके बाद हर साल वर्ल्ड किडनी डे जॉइंट स्टीयरिंग कमेटी मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाती है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य किडनी रोगों से बचाव और गुर्दों को स्वस्थ बनाए रखना है. इसके साथ ही लोगों को हेल्थ चेकअप करवाते रहने के प्रति प्रेरित करना है, ताकि किडनी डिजीज के बारे में पता चल सके.

World Kidney Day Significance: विश्व किडनी दिवस का महत्व क्या है?
हर साल किडनी रोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. किडनी डिजीज एक साइलेंट किलर है, जो धीरे-धीरे शरीर में विकसित होती रहती है. मगर इसके लक्षण गुर्दा खराब होने के बाद दिखते हैं. यह स्थिति जानलेवा हो सकती है. इसलिए, किडनी को डैमेज होने से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है और नियमित रूप से कुछ टेस्ट करवाते रहने पड़ते हैं. इन सभी जरूरी जानकारियों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए विश्व किडनी दिवस मनाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Kidney Day 2022: किडनी को साफ कर देगी ये लेमन ड्रिंक, बस इस वक्त पी लें, खराब नहीं होंगे गुर्दे

World Kidney Day 2022 Theme: खास है विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम
हर साल कमेटी वर्ल्ड किडनी डे के लिए एक थीम निर्धारित करती है. इस साल वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है. जिसका मतलब है कि सभी के लिए गुर्दे का स्वास्थ्य जरूरी है. आप भी अपने गुर्दे को डैमेज होने से बचाने के लिए हेल्दी डाइट लें, शराब से दूर रहें और जरूरी टेस्ट करवाते रहें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Vishwa Kidney Diwas: इस साल 2022 में 10 मार्च को विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) की 17वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसका मकसद गुर्दे के महत्व और रोगों से इसकी देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह हर साल मार्च के दूसरें गुरुवार को मनाया जाता है।

किडनी जिसे हिंदी में ‘गुर्दा या वृक्क‘ कहा जाता है मनुष्य और सभी जीव-जंतुओं के शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, किडनी की जोड़ियों का काम रक्त शुद्धि कर मूत्र उत्पादन करना होता है।

यह शरीर में प्राकृतिक रक्त शोधक के रूप में कार्य करते हुए, अपशिष्ट पदार्थों को हटाते हैं, और इसे ‘मूत्राशय‘ में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम क्या है - vishv kidanee divas 2022 kee theem kya hai
Vishwa Kidney Diwas
विश्व गुर्दा दिवस के बारें में
नाम विश्व किडनी दिवस
कब महीने के दुसरे गुरूवार
शुरूआत 2006 में
उद्देश्य किडनी की देखभाल और इससे सम्बंधित रोगों से लोगों को जागरूक करना
2022 (तिथि) 10 मार्च
थीम (2022) ब्रिज द नॉलेज गैप टू बेटर किडनी केयर

इस मौके पर किडनी रोगों के प्रति कई जागरूकता कार्यक्रम और इवेंट्स का आयोजन किया जाता है।

  • विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है? कैसे हुई शुरूआत
    • विश्व गुर्दा दिवस क्यों मनाते है? (उद्देश्य)
    • विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम (World Kidney Day Theme)
    • गुर्दे रोगों से संबंधित फैक्ट्स और आंकड़े:
    • किडनी की देखभाल और उपचार (Treatment and Taking Care of Kidneys)

विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है? कैसे हुई शुरूआत

किडनी की देखभाल और इससे सम्बंधित रोगों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष मार्च महीने के दुसरे गुरूवार को विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) मनाया जाता है।

इसे मनाए जाने की शुरूआत वर्ष 2006 में किडनी संबंधी बीमारियों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन (IFKF) की एक संयुक्त पहल के बाद हुई।

2006 में जब वर्ल्ड किडनी डे की शुरुआत हुई तो, 66 देशों द्वारा इसे मनाया गया। लेकिन दो सालों में ही, यह संख्या बढ़कर 88 हो गई और आज इसे दुनियाभर के लगभग 150 से ज्यादा देश मनाते है। तथा यह किडनी रोगों के सम्बन्ध में जागरूकता बढाने का सफल प्रयास साबित हुआ है।

विश्व गुर्दा दिवस क्यों मनाते है? (उद्देश्य)

विश्व किडनी दिवस गुर्दे के महत्व और इससे संबंधी बीमारियों की बढ़ती समस्या को दर्शाता एक वैश्विक अभियान है इसकी शुरुआत व्यक्ति के समूचे स्वास्थ्य के लिए गुर्दे की सेहत पर ध्यान केंद्रित करने और इससे संबंधित रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी।

इसके अलावा विश्व गुर्दा दिवस का उद्देश्य है:

  • गुर्दे संबंधित बीमारियों और इससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करना,
  • किडनी रोगों का पता लगाने के लिए जांच को प्रोत्साहन देना,
  • बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ गुर्दे के महत्व बारे में जागरूकता बढ़ाना,
  • गुर्दा दान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना ताकि किडनी फेल हो जाने पर इसका ट्रांसप्लांट कर पीड़ित की जान बचाई जा सके,
  • स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना ताकि किडनी रोगों को नियंत्रित या इसकी प्रगति को धीमा किया जा सके।

विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम (World Kidney Day Theme)

इस साल 10 मार्च को मनाए जाने वाले वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम ‘किडनी की बेहतर देखभाल के लिए ज्ञान की खाई को पाटना‘ (Bridge the knowledge gap to better kidney care) रखी गयी हैं।

यह विषय गुर्दे की बेहतर देखभाल के लिए जरूरी ज्ञान के अंतर पर केन्द्रित है। जो गुर्दे की बीमारी के खिलाफ लड़ाई को दबा रहा है, और अंतर्निहित मृत्यु दर को बढ़ा रहा है।

किडनी दिवस मनाए जाने की शुरुआत से ही हर साल यह अभियान एक विशेष विषय (Theme) पर प्रकाश डालता है।

बीते वर्षों की थीम्स

  • 2021: किडनी रोग के साथ अच्छी तरह से रहना
  • 2020: हर जगह हर किसी के लिए किडनी स्वास्थ्य – रोकथाम से लेकर जांच और देखभाल तक समान पहुंच
  • 2019: सभी के लिए किडनी का स्वास्थ्य, हर जगह
  • 2018: किडनी और महिला स्वास्थ्य शामिल करें, मूल्य, अधिकार
  • 2017: गुर्दे की बीमारी और मोटापा – स्वस्थ गुर्दे के लिए स्वस्थ जीवन शैली
  • 2016: किडनी रोग और बच्चे – इसे रोकने के लिए जल्दी अधिनियम!
  • 2015: सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य
  • 2014: क्रोनिक किडनी रोग (CKD) और उम्र बढ़ने
  • 2013: किडनी फॉर लाइफ – स्टॉप किडनी अटैक!
  • 2012: दान – जीवन के लिए गुर्दे – प्राप्त करें
  • 2011: अपनी किडनी की रक्षा करें: अपने दिल को बचाएं
  • 2010: अपनी किडनी को सुरक्षित रखें: मधुमेह को नियंत्रित करें
  • 2009: अपनी किडनी को सुरक्षित रखें: अपना दबाव कम रखें
  • 2008: आपकी अद्भुत किडनी!
  • 2007: सीकेडी: आम, हानिकारक और उपचार योग्य
  • 2006: क्या आपकी किडनी ठीक है?

गुर्दे रोगों से संबंधित फैक्ट्स और आंकड़े:

  • गुर्दा के जरूरतमंद मरीजों और ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों में बड़ा अंतर है एक रिपोर्ट के मुताबिक दो लाख लोगों को किडनी की जरूरत है लेकिन इनमें से केवल 7-8 हज़ार लोगों का ही किडनी ट्रांसप्लांट हो पाता है।
  • दुनिया भर में तकरीबन 85 करोड़ लोग अलग-अलग कारणों से किडनी संबंधी रोगों से जूझ रहे हैं।
  • हर साल क्रोनिक किडनी रोग से करीबन 2.4 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है यह मौत का छठा सबसे तेजी से बढ़ता कारक है। भारत में 10 में से 1 का क्रॉनिक किडनी डिजीज से पीड़ित होने का अनुमान है।
  • 2040 तक यह मृत्यु का 5वां प्रमुख कारण होने का अनुमान है।
  • नारायणहेल्थ के मुताबिक भारत में हर साल गुर्दे की विफलता (stage V CKD) के लगभग 175000 नए मामले आते हैं जिनमें डायलिसिस की काफी सख्त जरूरत होती है।
  • GBD 2015 के अध्ययन में यह भी अनुमान लगाया गया है कि, 2015 में, 1.2 मिलियन लोगों की किडनी की विफलता से मृत्यु हो गई।

किडनी की देखभाल और उपचार (Treatment and Taking Care of Kidneys)

किडनी की देखभाल:

  1. स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, व्यायाम करे।
  2. रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पियें।
  3. शराब, अल्कोहल और धूम्रपान के सेवन से बचे।
  4. Packaged Food और तले हुए भोजन से परहेज़ करें।
  5. किडनी की नियमित समयावधि पर जांच कराएं।
  6. मधुमेह और उच्च रक्तचाप क्रोनिक किडनी रोग के प्रमुख कारक हैं इनसे बचें।

किडनी रोगों का उपचार:

किडनी सम्बन्धी बीमारीयों में या किडनी ख़राब हो जाने पर किडनी ट्रांसप्लांट एक बहुत महंगा इलाज माना जाता है, साथ ही डायलिसिस बैक में कमी होने के कारण भी कई मरीजों को गुर्दे की बीमारी का पर्याप्त उपचार नहीं मिल पाता है।

बढ़िया खान-पान, बेहतर जीवन शैली और सही समय पर उपचार और इलाज गुर्दे की बीमारियों को रोकने में मददगार हो सकता है।

आपको भी स्वस्थ दिनचर्या अपना कर अपने गुर्दे (वृक्कों) की देखभाल करनी चाहिए, और अन्य लोगों को भी इसे लेकर जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। आपको विश्व गुर्दा दिवस की यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताए।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇