फ्री फायर को फ्री में डाउनलोड कैसे करें? - phree phaayar ko phree mein daunalod kaise karen?

How to download free fire game in hindi? दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल या computer में Free Fire गेम खेलना या डाउनलोड करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की free fire क्या है? और आसानी से अपने किसी भी android, iphone mobile या computer में Free Fire Download Kaise Kare? (OBB + APK)

फ्री फायर को फ्री में डाउनलोड कैसे करें? - phree phaayar ko phree mein daunalod kaise karen?
फ्री फायर को फ्री में डाउनलोड कैसे करें? - phree phaayar ko phree mein daunalod kaise karen?

अगर आप 2021 में Freefire गेम खेलना चाहते हैं लेकिन नहीं पता कैसे? अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड किया जाता है तो इस पोस्ट में आप जानेंगे फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें?


  • PUBG क्या है – What Is PUBG In Hindi
  • PUBG Kaise Khele? PUBG गेम कैसे खेलें?

PUBG के Ban होने के बाद लाखों लोगों ने अपने मोबाइल में फ्री फायर गेम इंस्टॉल कर लिया है। क्योंकि यह एकमात्र गेम मार्केट में इस समय उपलब्ध है, जो पब्जी की कमी को पूरा करने का कार्य कर रहा है।

ऐप को इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसका Size पब्जी की तुलना में कम है इसलिए डाउनलोड, अपडेट करने में कम इन्टरनेट Data खर्च होता है।

अनुक्रम

  • 1 Free Fire Download Kaise Kare?
  • 2 Computer Me Free Fire Download Kaise Kare?
  • 3 Free Fire Update Kaise Kare?
    • 3.1 क्या फ़्री फ़ायर गेम को फ़्री में खेल सकते है?
    • 3.2 जीयो फोन में फ्री फायर कैसे खेले?
  • 4 Free Fire क्या है?

Free Fire Download Kaise Kare?

  1. अपने मोबाइल में फ्री फायर गेम इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में play store ओपन करें।
  2. अब Search Bar में टाइप करें Free Fire.
  3. अब रिजल्ट में ऐप आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा तो आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे। Try Now और install अगर आप इसे खेलना चाहते हैं तो install बटन पर क्लिक करें।
  4. या फिर आप यहां दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Download

जैसे ही आप install के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल में Free Fire इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

वर्तमान में इस गेमिंग एप का साइज 700 MB से अधिक है तो आपको इंटरनेट के हिसाब से थोड़ा सा वेट करना होगा, कुछ ही मिनटों में यह ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।

  • गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? गेम से पैसे कैसे कमाए?
  • Online Game कैसे खेले – ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट

Computer Me Free Fire Download Kaise Kare?

दोस्तों अब तक मार्केट में फ्री फायर का PC वर्जन लॉन्च नहीं किया है इसका मतलब है कि आप कंप्यूटर में फ्री फायर नहीं खेल सकते! लेकिन एक तरीका है जिससे आप मोबाइल की भांति कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर फ्री फायर का मजा ले सकते हैं।

  • अगर आप फ्री फायर अपने पीसी में खेलना चाहते हैं तो computer में आपको कोई भी एक Emulator जैसे BlueStacks को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में BlueStacks सॉफ्टवेयर लॉन्च करना होगा। और अपने गूगल अकाउंट से पहले साइन इन करना होगा।
  • फिर आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और Search bar में फ्री फायर सर्च करना है।
  • अब यहां आपको install बटन पर क्लिक करना होता है जिससे आपके कंप्यूटर पर Play Store से Garena free fire mod apk download होना शुरू हो जाएगा।
  • अब आपको होम स्क्रीन पर गरेना फ्री फायर icon दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप जिस तरह अपने मोबाइल में Garena फ्री फायर खेलते हैं उसी तरह कंप्यूटर पर भी खेल पाएंगे।
  • लेकिन यहां पर आपको गेम खेलने के लिए कीबोर्ड और अपने माउस का इस्तेमाल करना होगा।

दोस्तो इस समय Emulator एक तरीका है, जिससे आप अपने मोबाइल में फ्री फायर आसानी से खेल पाएंगे।


Free Fire Update Kaise Kare?

पब्जी की तरह ही फ्री फायर में समय समय पर नए नए अपडेटस आते रहते हैं जिससे यह गेम पहले से और बेहतर होता और नए नए फीचर्स इसमें ऐड हो जाते हैं।


अगर आप फ्री फायर खेलना शुरू करते हैं और आपको पता चलता है कि नया अपडेट आया है। तो आप नीचे दिए सिंपल steps को follow करके free fire को अपने मोबाइल में अपडेट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Play स्टोर को ओपन करें।
  • Search Bar में Free fire सर्च करें ।
  • अब अगर इस एप्लीकेशन में कोई नया अपडेट आया होगा तो update ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप अपडेट पर क्लिक करते हैं, आपके मोबाइल में गरेना फ्री फायर का अपडेट शुरू हो जाएगा।

क्या फ़्री फ़ायर गेम को फ़्री में खेल सकते है?

फ्री फायर गेम को इंस्टॉल करना और गेम खेलना पूरी तरह फ्री है। लेकिन गेम के कुछ प्रीमियम फीचर्स को unlock करने के लिए आपको पैसे pay करने पड़ सकते हैं।

जीयो फोन में फ्री फायर कैसे खेले?

अगर आप यूट्यूब या गूगल पर सर्च करें जियो फोन में फ्री फायर खेलने का तरीका! तो आपको रिजल्ट में कई ऐसे तरीके बताए जाएंगे। जिनमें कहा जाता है कि आप यह तरीका यूज़ करें और फ्री फायर खेलें, परंतु हकीकत यह है कि आप जियो फोन में फ्री फायर खेल ही नहीं खेल सकते।

Free fire game Android, iPhone जैसे Devices को सपोर्ट करता है। लेकिन चूंकि जिओ फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Kaios पर आधारित है।

इसलिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए फिलहाल यह गेम लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि भविष्य में संभव हो सकता है फ्री फायर को जियो फोन के लिए भी लॉन्च किया जाए। लेकिन फिलहाल ऐसा कोई भी तरीका उपलब्ध नहीं है जिससे आप अपने जियो फोन में फ्री फायर खेल सके।

Free Fire क्या है?

यह एक Survival शूटर गेम है, जो 2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला Game था। यह एक ऑनलाइन एक्शन adventures game है जिसमें आपको जिंदा रहकर दुश्मनों से मुकाबला करना होता है। यह multiplayer online battle game है जिसमें आप ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ फ्री फायर भी खेल सकते है।

इस गेम में पब्जी की तुलना में छोटे मैप्स है लेकिन शानदार ग्राफिक्स की वजह से यह मोबाइल application premium experience देता है। जिसे 1GB के मोबाइल्स में भी खेला जा सकता है।

गेम की लोकप्रियता का आलम यह है कि इस ऑनलाइन शूटर गेम को खेलने के लिए लोग घंटों इसमें बिता देते हैं। खासकर युवा बच्चों के बीच इस गेम को लेकर काफी चर्चा रहती है।

तो आइए जान लेते हैं किस तरीके से आपको अपने मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड करना होगा।

आज की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें? जान चुके होंगे अगर आपको अभी भी फ्री फायर डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो आप अपने सवालों को नीचे कमेंट सेक्शन में पूछे और साथ ही यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर कर दें।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको free fire क्या है? और आसानी से अपने किसी भी android, iphone mobile या computer में Free Fire Download Kaise Kare? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

  • Free Fire Kaise Khele?
  • Free Fire Me Free Diamond Kaise Le?

Hope की आपको Free Fire Download Kaise Kare? (OBB + APK) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।


अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

फ्री फायर को फ्री में कैसे डाउनलोड करें?

Free Fire Download कैसे करें.
सबसे पहले आपको अपने फोन में play store में जाना है..
अब आपको Free Fire लिखकर search करना है..
अब आपको सबसे पहला जो game दिखाई दे उसके ऊपर क्लिक कर के install कर ले..
install होने के बाद इसको open करें..
अब आपको इसमें अपनी facebook या email से login कर लेना है..

फ्री फायर को कौन से ऐप से डाउनलोड करें?

इसे इन्स्टॉल करने के लिए आपको आधिकारिक Uptodown Android एप्प डाउनलोड करना होगा। Free Fire - Battlegrounds एक थर्ड पर्सन एक्शन गेम है जो खुले तौर पर "PUBG" से प्रेरित है।

फ्री फायर को अपडेट कैसे करते हैं?

एंड्रॉयड यूजर्स सबसे पहले अपने डिवाइस पर Free Fire MAX को खोलें. उसके बाद प्ले स्टोर पर गेम के लिए सर्च करें. आप देखेंगे कि आपको Install की जगह Update बटन दिखेगा. Update पर क्लिक करते ही अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.