व्हाट्सएप के स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें? - vhaatsep ke stetas veediyo daunalod kaise karen?

क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Status Video कैसे Download करे नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर Messenger App जिसमें हर दिन करोड़ो मैसेज सेंड और रिसीव किये जाते हैं. इसे साल 2010 में लांच किया गया था लेकिन अब ये एप इतना पॉपुलर हो चुका है कि लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगो के पास यह एप इनस्टॉल है. वर्तमान समय में इस एप के 5 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं. अगर आप WhatsApp यूज़ करते हैं तो आपको भी पता होगा कि यह एप किस तरह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है. और इसकी मुख्य वजह इसके फीचर हैं इसमें मैसेज, इमेज, ऑडियो, वीडियो फाइल सेंड किया जा सकता है इतना ही नहीं इस एप के माध्यम से हम Voice और Video कॉल भी कर सकते हैं.

व्हाट्सएप के स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें? - vhaatsep ke stetas veediyo daunalod kaise karen?

इतने सारे फीचर होने की वजह से यह एप सभी स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगो का सबसे पसंदीदा मैसेंजर एप बना हुआ है. WhatsApp की टीम भी अपने यूजर का इस एप में इनट्रस्ट बनाये रखने के लिए नए नए फीचर लाती रहती है. इसमें Status नाम से एक बेहतरीन फीचर है जो इसे दूसरे मैसेंजर एप से अलग बनाता है. इसमें Status के रूप में आप कोई भी फोटो या फिर 30 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. ऐसे बहुत से लोग है जो जानना चाहते है कि WhatsApp Status Kaise Download Kare अगर आप भी इन्ही लोगो में से हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. यहाँ हम आपको इसका बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

WhatsApp Status Video कैसे Download करे

इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा जो आपको प्लेस्टोर में मिल जाएगी इस एप का नाम VidStatus app, Status Videos & Status Downloader है. इस एप के बारे में बात करे तो इसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके हैं और लोगो ने इसे 4.5 की शानदार रेटिंग दी हुई है. मतलब इस एप को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

व्हाट्सएप के स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें? - vhaatsep ke stetas veediyo daunalod kaise karen?

इसे आप प्लेस्टोर में vid status लिखकर सर्च करेंगे तो सबसे ऊपर यहीं एप आएगी. तो इस एप का नाम आ जाने के बाद आपको इस पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर लेना है. इस एप की साइज़ लगभग 26 एमबी इसका मतलब यह हुआ कि यह एप आपके स्मार्टफोन का ज्यादा स्पेस नहीं लेगा. इस एप को आप यहां से Download कर सकते हैं.

व्हाट्सएप के स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें? - vhaatsep ke stetas veediyo daunalod kaise karen?

जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो ऊपर दी गयी इमेज की तरह इसका होमपेज दिखाई देगा इसके होमपेज में आपको बहुत सारे status video दिखाई देंगे जिन्हें आप डाउनलोड करने के साथ डायरेक्ट WhatsApp में अपलोड भी कर सकते हैं. तो WhatsApp Status Kaise Download Kare चलिए जानते हैं.

व्हाट्सएप के स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें? - vhaatsep ke stetas veediyo daunalod kaise karen?

सबसे पहले आपको इस एप में दिखाई दे रहे किसी भी वीडियो पर क्लिक करना है जब आप किसी भी वीडियो पर क्लिक कर देंगे तो वह वीडियो प्ले हो जायेगा. उस वीडियो के नीचे पांच ऑप्शन दिखाई देंगे.

  • कमेंट का ऑप्शन
  • लाइक करने का ऑप्शन
  • फेसबुक में अपलोड करने का ऑप्शन
  • डायरेक्ट WhatsApp में अपलोड करने का ऑप्शन
  • अपने गैलरी में डाउनलोड करने का ऑप्शन

अगर आपको इस एप से डायरेक्ट अपने WhatsApp के Status लगाना है तो आपको इसके आइकॉन पर क्लिक करना है इससे आप अपने WhatsApp पर पहुँच जायेंगे इसके बाद आप अपने पसंदीदा वीडियो को डायरेक्ट Status के लिए अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही यहाँ आपको Status Video शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप अपने फ्रेंड के साथ इस Video को शेयर कर सकते है.

अंतिम ऑप्शन Video Download करने का है अगर आप वीडियो को अपनी गैलरी में लाना चाहते हैं तो आप डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके ला सकते हैं. वीडियो गैलरी में आ जाने के बाद उसे आप व्हाट्सएप में अपलोड कर सकते हैं तो इस तरह आप बड़े आसान तरीका से इस एप के जरिये WhatsApp Status Video Download कर सकते हैं.

तो अब आप जान गए होंगे कि WhatsApp Status Video कैसे Download करे जो भी लोग अपने Status में हर दिन नए नए वीडियो अपलोड करते है वह ऐसे ही एप से लाते है. आप भी अपने दोस्तों के साथ Status वीडियो शेयर कर सकते हैं और इस एप की मदद ने हर दिन नया नया Status video अपलोड कर सकते हैं. इस पोस्ट में काफी आसान तरीका बताया गया है उम्मीद आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा.

ये भी पढ़े –

  • सिम कार्ड का एक कोना क्यों कटा होता है जानिए कारण
  • टॉप 5 सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन
  • SBI ATM कार्ड का PIN कैसे बनाये 2 मिनिट में

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो को फोन में कैसे सेव करें?

1) वॉट्सऐप स्टेटस फोटो-वीडियो सेव करने का तरीका अब Google Files में जाकर WhatsApp folder > Media > . Statuses पर जाएं। यहां सभी फोटो और वीडियो नजर आएंगे। इन्हें सिलेक्ट करके दूसरे फोल्डर में सेव कर लें।

क्या मैं व्हाट्सएप से स्टेटस डाउनलोड कर सकता हूं?

कई बार हमारा मन भी दोस्तों का स्टेटस सेव करने का मन कर जाता है, जिससे हम भी उसे अपने व्हाट्सएप पर लगा सकें। हालांकि कंपनी स्टेटस डाउनलोड करने की सुविधा नहीं देती है। व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर ही निर्भर रहना होगा।

व्हाट्सएप पर किसी का स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?

किसी का भी WhatsApp Status Download करने का तरीका.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और Status Saver App इंस्टॉल करें।.
So इस एप को ओपन करे और इसे एक्टिव होने के परमिशन को allow कर दें।.
यहां आपको व्हाट्सएप में जो भी स्टेटस दिखाई देगा, वह इस ऐप में अपने आप दिखाई देगा।.

व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

आपके लिए किसी भी App को Download करने की जरुरत नहीं हैं। Gb whatsapp में यह एक Default फीचर आता हैं जहाँ आप किसी का भी Status देखते हैं तो वहां निचे Right Corner में आपको Download का बटन मिल जाता हैं। इस पर क्लिक करके आप किसी के भी Status को Save कर सकते हैं।