बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या होता है? - billee raasta kaat de to kya hota hai?

बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या होता है? - billee raasta kaat de to kya hota hai?

हिंदी ख़बर

बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या होता है? - billee raasta kaat de to kya hota hai?

काली बिल्ली अगर काट जाए रास्ता तो परेशान होने की नहीं है कोई जरूरत, जानें किस परिस्थिति में होता है शुभ-अशुभ

  • 852d

अक्सर ऐसा माना जाता है कि अगर आप किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं और अगर काली बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो आप अपने काम में सफल नहीं हो पाएंगे। कहा तो ये भी जाता है कि बिल्ली के रास्ता काट जाने पर कुछ देर के लिए ठहर जाना चाहिए, इससे अपशगुन का प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ परिस्थिति में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ नहीं होता।

बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या होता है? - billee raasta kaat de to kya hota hai?

बिल्ली का रास्ता काटना तभी अशुभ माना जाता है जब बिल्ली बायीं(left) ओर से रास्ता काटते हुए दायीं (right) ओर जाए।


जब बिल्ली खुद डरी हुई होती है और जब वो हमारे समाने आती है. इस कारण हमें भी उससे नकारात्मक उर्जा का सामना करना पड़ता है.

बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या होता है? - billee raasta kaat de to kya hota hai?

क्या होता है जब अचानक आपका रास्ता बिल्ली काट जाती है?

भारतीय संकृतिक के हिसाब से बिल्ली अगर रस्ता काट जाती है तो उस रास्ते पर जाने के लिए मना कर दिया जाता है. अगर उस रास्ते से कोई जाता है तो ये काफी अशुभ माना जाता है. ऐसा काफी समय से होता आ रहा है. जिसे आज भी लोग मान रहे हैं. बता दें कुछ दे अन्य देशों में बिल्ली को शुभ और अशुभ मानने जैसी मानयताएं काफी समय से चली आ रही हैं.

क्या होता है जब बिल्ली रास्ता काट जाती है?

(1) ऐसा कहा जाता है कि अगर बिल्ली बायीं ओर रास्ता काटते हुए दायीं ओर जाए तो अशुभ होता है.

(2) बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो अशुभ माना जाता है.

(3) तंत्र विद्या में भी काली बिल्ली को शक्ति का प्रतीक माना जाता है.

(4) बिल्ली अगर आपके सिर को चाट ले तो बोला जाता है कारोबार या नौकरी में परेशानी होती है.

(5) बिल्ली आपके ऊपर कूद जाए तो समझे कि आप बीमार हो सकते हैं.

(6) बिल्ली को घर में पालने से ने नेगेटिव वाइब्स आती हैं ऐसी और भी बहुत से चीजें है जो अगर होती तो आपके साथ काफी कुछ बूरा घटने के संकेत होते हैं.

इन देशों में माना जाता है बिल्ली को शुभ और अशुभ का प्रतीक

अमेरिका में बिल्ली को दुर्भाग्य लाने का प्रतीक माना जाता है. यूरोप में काली बिल्लियों को अपशगुन माना जाता है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी है जहां बिल्लियों को शुभ माना जाता है इसमें ब्रिटेन, स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसे देश शामिल है जहां बिल्ली को गुड लक का प्रतीक माना जाता है. इन देशों में बिल्ली का रस्ता काटना भी अच्छा माना जाता है. और बिल्ली को घर में रखना भी काफी शुभ माना जाता है.

क्यों माना जाता है बिल्ली को शुभ और अशुभ

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मिस्र देवी बास्टेट के कारण बिल्लियों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि बिल्लियां उनके घरों की रक्षा करती है.

इसलिए माना जाता है अशुभ

टीवी 9 से बातचीत के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अंकिता आनंद  का कहना है कि बिल्लियों को अशुभ मानने की प्रथा कब शुरू हुई. इस पर तो कुछ कहा नहीं जा  सकता है.

लेकिन अगर इस पर शोध किया जाए तो बहुत सी चीज़े निकलकर सामने आएंगी.  लेकिन उन्होंने ऐसा सुना है कि पुराने समय में जब लोग सड़क से गुजरते थे तो सड़क पर छोटे जानवर को देखकर सर्तक हो जाते थे. जिससे उन्हें ये अंदेशा होता था कि बड़ा जानवर आसपास है.  जिससे उन्हें खतरा हो सकता है.

अंकिता आनंद ने ये भी बताया कि जब पुराने समय में लोग  बैलगाड़ी पर सफर करते थे तो रात में बिल्ली की चमकती हुई आंखों को देखने के बाद इन जानवरों को शक होता था कि कहीं ये बाघ या चीता तो नहीं है. इसलिए सलाह दी जाती थी कि डरा हुआ जानवर जब तक संभल न जाए तब तक सफर रोक देना चाहिए.

अगर वाकई ऐसा होता था तो ये समझा जा सकता है कि बिल्ली का रास्ता काटना क्यों बुरा माना जाता है. लेकिन इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है ये आजतक नहीं सुना है.

ये भी पढ़ें-ये है देश की सबसे अच्छी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, जिसका क्लेम सेटलमेंट 92% से ज्यादा

जयोतिष विद्या  के अनुसार

ज्योतिषाचार्य ग्यानेंद्र भरतरिया ने TV9 हिंदी को बताया कि नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस के एक महान सैन्य नेता थे. लेकिन नेपोलियन बिल्ली से काफी डरते थे. बिल्लियों को देखकर उनके हाथ-पैर कांप जाते थे. यहीं कारण था उनकी इस कमजोरी का फायदा उनके दुश्मन ने उठाया. उनके सामने एक युद्ध में काफी सारी बिल्लियां छोड़ दी गई थी और कभी न हार मानने वाले नेपोलियन को हार स्वीकार करनी पड़ी थी.

ग्यानेंद्र भरतरिया बताते हैं कि जब बिल्ली खुद डरी हुई होती है और जब वो हमारे समाने आती है. इस कारण हमें भी उससे नकारात्मक उर्जा का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा इसके पीछे कोई धार्मिक और वैज्ञानिक कारण नहीं है. ये बस एक सदियों से मानसिकता चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- Myths in India: रविवार को क्यों नहीं डालते हैं तुलसी में जल, जानिए जवाब

जब बिल्ली रास्ता काटती है तो क्या होता है?

बिल्ली का रास्ता काटना तभी अशुभ माना जाता है जब जब बिल्ली बायीं ओर रास्ता काटते हुए दायीं ओर जाए अन्य स्थितियों में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ नहीं माना जाता है। मान्यता है कि कुत्ते की तरह बिल्ली की छठी इन्द्री काफी विकसित होती है इसलिए यह भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले जान लेती है।

बिल्ली क्या संकेत देती है?

सुबह-सुबह अगर आपको काली बिल्ली दिख जाए तो यह संकेत है कि जल्द आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है या फिर आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. सपने काली बिल्ली को अपने ऊपर या किसी और के ऊपर हमला करते देखते हैं तो यह बहुत अशुभ माना जाता है.

सुबह सुबह बिल्ली देखने से क्या होता है?

सुबह सुबह बिल्ली के दर्शन होना सुबह-सुबह अगर आपको बिल्ली दिख, जाए तो यह संकेत है कि आज आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है या फिर आप किसी मित्र से मिलने वाले हैं। अगर किसी विद्यार्थी को सुबह-सुबह बिल्ली नजर आ जाए तो, उसे अध्ययन या फिर किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होती है।

रात में बिल्ली देखने से क्या होता है?

बिल्ली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. सपने में बिल्ली दिखाई देना धन प्राप्ति का संकेत हो सकता है. कई बार बिल्ली का सपना कुछ अशुभ संकेत भी देता है. सपने में सफेद बिल्ली दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है.