आप अपने शरीर में यूरिक एसिड कैसे पतला करते हैं? - aap apane shareer mein yoorik esid kaise patala karate hain?

आज यूरिक एसिड युवा हो या बुजुर्ग दोनों के लिए बहुत गंभीर समस्या बन चुका है, जिसकी वजह से गठिया, जोड़ों में दर्द और आर्थराइटिस जैसे समस्याओं से लोग पीड़ित हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है आखिर क

आप अपने शरीर में यूरिक एसिड कैसे पतला करते हैं? - aap apane shareer mein yoorik esid kaise patala karate hain?

Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Sep 2022 07:47 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

High Uric Acid Level: आज बदलती जीवनशैली और खानपान की खराब आदतें कई गंभीर रोगों को जन्म दे रही हैं। ऐसे ही एक रोग का नाम है यूरिक एसिड। जी हां, आज यूरिक एसिड युवा हो या बुजुर्ग दोनों के लिए बहुत गंभीर समस्या बन चुका है, जिसकी वजह से गठिया, जोड़ों में दर्द और आर्थराइटिस जैसे समस्याओं से लोग पीड़ित हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है आखिर क्या है यूरिक एसिड, इसके लक्षण और बचाव के तरीके।

यूरिक एसिड क्या होता है?
यूरिक एसिड शरीर में पैदा होने वाला कचरा है। यह खाद्य पदार्थों के पाचन से उत्पन्न होता है और इसमें प्यूरिन होता है। जब शरीर में प्यूरिन टूटता है तो उससे यूरिक एसिड निकलता है। हमारे शरीर में किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करती है और फिर पेशाब के जरिए उसे शरीर से बाहर निकाल देती है। जब कोई व्यक्ति अपने भोजन में अधिक मात्रा में प्यूरिक का सेवन करता है और उसका शरीर यूरिक एसिड को उतनी तेजी से शरीर से बाहर नहीं धकेल पाता है तो शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने लगती है। ऐसा होने पर उस व्यक्ति के खून में यूरिक एसिड प्रवाह होने लगता है, जो शरीर के कई अंगों तक फैल जाता है।

यूरिक एसिड का ज्यादातर हिस्सा किडनियों के जरिए फिल्टर हो जाता है जो टॉयलेट के जरिए शरीर से बाहर आ जाता है, लेकिन अगर यूरिक एसिड शरीर में ज्यादा बन रहा है या किडनी फिल्टर नहीं कर पाती तो खून में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है। बाद में यह हड्डियों के बीच में जमा हो जाता है और इससे गाउट की समस्या पैदा हो जाती है। यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है जिससे दर्द महसूस होता है और ये दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।

यूरिक एसिड बढ़ने के मुख्य कारण- 
-खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव यूरिक एसिड बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। 
-ज्यादा वजन होने या मोटापे के कारण भी यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है।
-तनाव के कराण भी शरीर में यूरिक एसिड इकट्ठा हो सकता है।
-रेड मीट, सी फूड, दाल, राजमा, मशरूम, गोभी, टमाटर, मटर, पनीर, भिंडी, अरबी और चावल खाने से भी यूरिक एसिड बढ़ता है।
-यदि किसी को किडनी की बीमारी है तो यूरिक एसिड बढ़ सकता है।
-डायबिटीज के मरीजों में भी यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या होती है।
-हाइपोथायरायडिज्म यानी थायरायड कम होने की वजह से भी यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है।

यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण-
-एड़ियों, उंगलियों और घुटनों में दर्द इसके लक्षण हो सकते हैं।
-यूरिक एसिड के क्रिस्टल जोड़ों में जमा हो जाते हैं, जिससे जोड़ों में सूजन महसूस होती है। इसे गाउट कहा जाता है।
-यूरिक एसिड में पेशाब से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, किडनी में पथरी भी हो सकती है।
-यूरिक एसिड बढ़ जाने पर जोड़ों में असहनीय दर्द होता है और उठने-बैठने में परेशानी होती है।
-इसमें व्यक्ति ज्यादा जल्दी थकान भी महसूस करने लगता है। 
-हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन आ जाती है और भयंकर दर्द होता है।

यूरिक एसिड का इलाज -
-यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर इसको नियंत्रित करने के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
-रोजाना सुबद 2 से 3 अखरोट खाएं। ऐसा करने से बढ़ा हुआ यूरिक एसिड धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
-हाई फायबर फूड जैसे ओटमील, दलिया, बींस, ब्राउन राईस (ब्राउन चावल) खाने से यूरिक एसिड की ज्यादातर मात्रा एब्जॉर्ब हो जाएगी और उसका लेवल कम हो जाएगा।
-अजवाईन का सेवन रोजाना करें। इससे भी यूरिक एसिड की मात्रा कम होगी।
-बाहर का खाना खाने के शौकीन हैं तो तुरंत बंद कर दें और खान में फल, सब्जियां और फायबूर फूड शामिल करें। 
-राजमा, छोले, अरबी, चावल, मैदा रेड मीट जैसी चीजें ना खाएं।

यह भी पढ़े -पीसीओएस आपकी मेंटल हेल्थ को भी कर सकता है प्रभावित, जानिए कब है डॉक्टर से मिलने की जरूरत 

Uric Acid: यूरिक एसिड संबंधित समस्या आज के समय में काफी कॉमन हो गई है. यूरिक एसिड शरीर में एक अपशिष्ट उत्पाद है जो कुछ मामलों में ज्वाइंट और टिश्यूज में जमा हो सकता है और शरीर में कई सारी समस्याएं हो सकती हैं. अर्थराइटिस (गाउट) गठिया का एक सामान्य रूप भी हो सकता है. किसी के भी शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा तब बढ़ती है जब आपकी किडनी यूरिक एसिड को खत्म नहीं कर पाते. अधिक वजन होना, डायबिटीज होना, अधिक मेडिकेशन, अधिक शराब पीना वाले लोगों की किडनी यूरिक एसिड को खत्म नहीं कर पाती और इस कारण उनके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती जाती है. यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर में क्या समस्याएं होती हैं? यूरिक एसिड का सही लेवल क्या है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे. 

यूरिक एसिड के बारे में ये भी जानें

यूरिक एसिड, प्यूरीन वाली चीजों के डाइजेशन से निकलने वाला प्राकृतिक अपशिष्ट पदार्थ है. इसलिए कहा जाता है, प्यूरीन वाली चीजों का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है. इन पदार्थों में प्यूरीन अधिक पाया जाता है:

- कुछ प्रकार के नॉनवेज
- सार्डिन मछली
- सूखी सेम
- बीयर

आमतौर पर हमारा शरीर किडनी और यूरिन के माध्यम से यूरिक एसिड को फिल्टर करता है. यदि आप अपनी डाइट में  बहुत अधिक प्यूरीन वाली चीजों का सेवन करते हैं तो खून में प्यूरीन की मात्रा बढ़ सकती है. अधिक प्यूरीन की मात्रा को हाइपरयूरिसीमिया नाम से जाना जाता है. इससे गाउट नामक बीमारी हो सकती है जो जोड़ों में दर्द का कारण बनती है. इस बीमारी में यूरेट क्रिस्टल जमा हो जाते हैं और यह खून और मूत्र को अम्लीय बना सकता है. शरीर में यूरिक एसिड जमने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे: 

- डाइट
- जेनेटिक्स
- मोटापा
- स्ट्रेस
- किडनी की बीमारी
- हाइपोथायरायडिज्म
- कुछ प्रकार के कैंसर या कीमोथेरेपी
- सोरायसिस

पुरुषों में यूरिक एसिड लेवल की रेंज:

कम-2.5 mg/dl से कम
सामान्य-2.5–7.0 mg/dl
अधिक-7.0 mg/dl से अधिक

महिलाओं में यूरिक एसिड लेवल की रेंज:

कम-1.5 mg/dl से कम
सामान्य-1.5–6.0 mg/dl
अधिक-6.0 mg/dl से अधिक

यूरिक एसिड बढ़ने से होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स (Health problems caused by increased uric acid)

Healthline के मुताबिक, शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से कुछ खतरनाक हेल्थ समस्याएं हो सकती हैं. यूरिक एसिड के बढ़ने में गठिया, कैंसर का इलाज और किडनी की बीमारी भी सहायक हो सकती है. 

गाउट

गाउट गठिया का एक रूप है. इसके लक्षण कुछ समय के लिए आते हैं और फिर चले जाते हैं. इस स्थिति में शरीर के जोड़ों में दर्द होने लगता है क्योंकि यूरिक एसिड जोड़ों और टिश्यूज में बनता है और सूजन-दर्द पैदा होता है. गाउट आमतौर पर पैर के अंगूठे के जोड़, टखने और घुटनों के जोड़ को प्रभावित करता है.

कैंसर का इलाज

कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज जैसे कीमोथेरेपी में शरीर की कोशिकाएं डेड हो जाती हैं. कोशिकाएं मरने के बाद वे प्यूरीन रिलीज करती हैं. फिर जब शरीर उन्हें ब्रेक करता है तो वे ब्लड में यूरिक एसिड को मिला देती हैं. जिन लोगों का कैंसर का इलाज चल रहा है, उन्हें भी यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा हो सकता है. 

किडनी की समस्या

किडनी, यूरिक एसिड के साथ-साथ ब्लड से अन्य अपशिष्ट पदार्थों को भी फिल्टर करती है. किडनी डिसीज किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं और उन्हें काम करने से रोकती है. इससे यूरिक एसिड ब्लड में जमा होने लगता है.  

फैंकोनी सिंड्रोम

यूरिक एसिड का कम लेवल होना काफी दुर्लभ होता है. फैंकोनी सिंड्रोम लो यूरिक एसिड लेवल के कारण होती  है. यह किडनी की एक दुर्लभ बीमारी है. इस स्थिति वाले लोगों में किडनी कुछ पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पाती. 

फैंकोनी सिंड्रोम में एनर्जी की कमी, डिहाइड्रेशन और हड्डियों की समस्या हो सकती है. इस स्थिति वाले लोगों में यूरिक एसिड का लेवल कम होगा क्योंकि इसमें यूरिक एसिड की मात्रा यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाती है

ऐसे कम करें यूरिक एसिड की मात्रा (How to reduce the amount of uric acid)

Healthiline के मुताबिक, यूरिक एसिड बढ़ने का सबसे बड़ा कारण आपकी लाइफस्टाइल और खान-पान होता है. इनमें सुधार करके यूरिक एसिड की मात्रा को कम किया जा सकता है.

हाई प्यूरीन वाले फूड्स कम खाएं

डाइट में प्यूरीन युक्त पदार्थों का सेवन कम करना चाहिए. इन फूड्स में कुछ तरह के नॉनवेज, सीफूड और सब्जियां शामिल होती हैं. यूरिक एसिड की मात्रा अधिक होने से बचने के लिए इन फूड्स के अधिक सेवन से बचें.

ऑर्गन मीट
सुअर का मांस
तुर्की
मछली
पका हुआ आलू
भेड़ का मांस
फूलगोभी
हरी मटर
सूखी सेम
मशरूम

चीनी वाले फूड्स

यूरिक एसिड आमतौर पर प्रोटीन वाले चीजों से बढ़ता है लेकिन कुछ रिसर्च बताती हैं कि चीनी वाली चीजों के अधिक सेवन से भी यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है. इसलिए भोजन में टेबल शुगर, कॉर्न सिरप और हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप के सेवन से बचें. प्रोसेस्ड और अनप्रोसेस्ड फूड्स में चीनी फ्रुक्टोज के रूप में होती है. रिसर्चर्स ने पाया कि इस प्रकार की चीनी भी शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ा सकती है.

पानी अधिक पिएं

किडनी को काम करने के लिए पानी की अधिक जरूरत होती है. अगर जो व्यक्ति अधिक पानी पीता है शरीर से यूरिक एसिड की अधिक मात्रा फ्लश आउट हो जाती है. इसलिए हर 1-2 घंटे में निश्चचित मात्रा में पानी पिएं.

शराब से बचें

शराब पीने से बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है जिससे यूरिक एसिड की मात्रा भी बढ़ सकती है. इसलिए एक्सपर्ट का मानना है कि यूरिक एसिड की मात्रा कम करने के लिए शराब का सेवन बंद करना ही सही रहता है.

वजन कम करें

एक्सपर्ट का मानना है कि जिन लोगों का वजन अधिक होता है उन लोगों में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है. अगर कोई अपने शरीर से यूरिक एसिड की मात्रा को कम करना चाहता है तो उसे वजन कम करना चाहिए. जैसे-जैसे उसका वजन कम होगा, वैसे-वैसे उसके शरीर से यूरिक एसिड की मात्रा भी  कम हो जाएगी.

फाइबर वाले फूड खाएं

फाइबर वाले फूड्स से शरीर में से यूरिक एसिड की मात्रा को कम किया जा सकता है इसलिए फाइबर वाले फूड्स को डाइट में एड करें. फाइबर के लिए ड्राईफ्रूट, हरी-सब्जियां, ओट्स खाएं.

(Disclaimer: यह जानकारी हेल्थ रिसर्चेस के आधार पर दी गई है. किसी भी चीज को फॉलो करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कैसे करें?

यूरिक एसिड ट्रीटमेंट के घरेलू तरीके.
रोजाना सुबद 2 से 3 अखरोट खाएं। ... .
हाई फायबर फूड जैसे ओटमील, दलिया, बींस, ब्राउन राईस (ब्राउन चावल) खाने से यूरिक एसिड की ज्यादातर मात्रा एब्जॉर्ब हो जाएगी और उसका लेवल कम हो जाएगा।.
बेकिंग सोडा के सेवन से भी यूरिक एसिड को कम करने में मदद मिलेगी। ... .
अजवाईन का सेवन रोजाना करें।.

यूरिक एसिड को खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए?

what to eat in uric acid: यूरिक एसिड कम करने के लिए यह जरूरी है कि एक संतुलित आहार लिया जाना चाहिए। इसमें ऐसे खाद्य पदार्थ नहीं खाए जा सकते हैं जिनमें काफी ज्यादा मात्रा में प्युरिन होता है। फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थों जैसे साबुत गेहूं, ज्वार और सब्जियों का अधिक सेवन करें।

यूरिक एसिड की रामबाण दवा क्या है?

यूरिक एसिड के लिए रामबाण दवा आयुर्वेद डॉक्टर दीक्षा बताती हैं कि बढ़े यूरिक एसिड के लिए गुडूची, जिसे हम गिलोय के नाम से जानते हैं दवा के जैसा काम करती हैं। यह गाउट के लिए अद्भुत और सर्वोत्तम आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है।

शरीर का यूरिक एसिड कैसे कम करें?

खूब पानी पिएं और शुगरी ड्रिंक्स से बचें: अगर आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएंगे तो इससे यूरिक एसिड के शरीर से बाहर निकलने की संभावना बढ़ जाएगी. इससे यह आपकी बॉडी में जमा नहीं हो पाएगा. इसके अलावा सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स ड्रिंक्स अन्य ड्रिंक्स का सेवन करने से बचना चाहिए. हेल्दी लिक्विड ले सकते हैं.