दूसरे फोन की कॉल कैसे सुन सकते हैं? - doosare phon kee kol kaise sun sakate hain?

बढ़ती टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में में आज कोई भी कार्य असंभव नहीं लगता है। टेक्नोलोजी की सहायता से आप जो चाहे वो कर सकते हो। इसी संदर्भ में यदि हम आपसे यह कहे कि टेक्नोलॉजी की मदद से ही आप अपने मोबाइल पर किसी और के फोन कॉल को सुन सकते हो या अटेंड कर सकते हो तो ये सुनकर शायद यकीन न हों या आपको बड़ा अजीब लगे। परंतु यह बिलकुल सच है। इसीलिए दूसरे की कॉल अपने मोबाइल में कैसे सुने, इस बात को हम अच्छे से इस लेख में में आपके सम्मुख व्यक्त करेंगे।

दूसरे फोन की कॉल कैसे सुन सकते हैं? - doosare phon kee kol kaise sun sakate hain?

ज्यादातर लोग इस बारे में इंटरनेट पर इसलिए सर्च करते है क्योंकि उनका कोई अपना शायद उन्हें इग्नोर करता है या किसी और से देर तक बात करता है जिसकी वजह से उनका फोन busy आता है। और इसलिए वो जानना चाहते हैं की आखिर उनको किसके कॉल आते रहते है। अतः उनको चाहिए की कोई जरिया मिल जाए जिससे की किसी अन्य फोन पर आने वाले कॉल को खुद के फोन पर सुना जा सके।

इसीलिए दूसरे की कॉल अपने मोबाइल में कैसे सुने के पक्ष में आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप किसी दूसरे मोबाइल पर आने वाले कॉल को अपने फोन पर भी अटेंड कर सकते हो। इसके साथ कुछ मोबाइल ट्रिक्स भी बताएंगे जिससे भी दूसरे फोन कॉल को आप खुद के मोबाइल पर सुन सकते हो। इन एप्लीकेशन और ट्रिक्स के बारे के जानने के लिए इस लेख को आखिर तक पढ़िएगा।

किसी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर सुनने के तरीके कौन–कौन से है?

अगर आप भी किसी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना चाहते हो और आपको इसका कोई तरीका मालूम नही है तो आपको हम इस लेख में दो ऐसे तरीके बताए है जिससे यह करना संभव है। हमने step by step सारी चीजे अच्छे से समझाने का प्रयास किया है।

Call Forwarding की मदद से दूसरे कॉल को सुने

सबसे पहले हम बताएंगे की कैसे आप अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध कॉल फॉर्वर्डिंग के विकल्प का इस्तेमाल करके किसी अन्य फोन पर आने कॉल कैसे सुन सकते हो। परंतु इसके लिए आप उस व्यक्ति का मोबाइल कुछ मिनटों के लिए अपने पास रखना होगा जिसके कॉल आप अटेंड करना चाहते हो। 

अगर आप फोन नही ले सकते हो तो आप उसकी कॉल नही सुन सकते हो। और एक जरूरी बात हमने realme फोन के द्वारा आपको सारे steps बताए है। यदि आपके अन्य स्मार्टफोन है तो आप उसमे भी यह प्रक्रिया दोहरा सकते हो। यानी की कॉल फॉर्वर्डिंग का विकल्प भी आपको अन्य फोन में मिल जायेगा।

Step 1 – सबसे पहले उस व्यक्ति फोन पर जाके कॉल सेटिंग को ओपन कर लिजिए।

Step 2 – इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर Calling Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Step 3 – अब आपको Carrier Calling Setting वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 4 – अब यहां आपको Call Forwarding के सेटिंग को ओपन कर लेना है।

Step 5 – यहां पर आप Voice Call वाले विकल्प का चयन करें।

Step 6 – Always Forward का एक ऑप्शन आपको यहां दिख जायेगा उस पर आपको क्लिक करना है अब।

Step 7 – जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो एक Pop-Up ओपन होगा जिस पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है ✅ और इस icon पर क्लिक करना हैं।

अतः इस तरह से उस व्यक्ति के फोन पर आने वाले सभी कॉल आपके फोन पर फॉरवर्ड हो जायेंगे। इस प्रकार आप उसके फोन पर आने वाले कॉल को उठा सकते हो और जान सकते हो को उसे किस किस व्यक्ति के कॉल आते है।

Mobile Application की मदद से दूसरे फोन कॉल कैसे सुने

कॉल फारवर्डिंग के जरिए आप कैसे किसी अन्य की कॉल को अपने मोबाइल पर सुन सकते हो यह तो आपने जान लिया। अब आपको हम उन मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप कॉल सुन सकते हो किसी दूसरे फोन की।

1. KidsGuard Pro

यदि आप एक ऐसे ऐप की तलाश मे हो जो किसी अन्य मोबाइल या फिर आपके बच्चे के मोबाइल की सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जानकारी आपके फोन पर दे सके तो आपको KidsGuard Pro ऐप का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। आप इस ऐप से कॉल की जानकारी तभी प्राप्त कर पाओगे जब यह उस व्यक्ति के फोन मे भी इंस्टॉल होगी। यह एक paid एप्लीकेशन है।

2. XNSPY 

यह भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन जो आपको विक्टिम के फोन कॉल और मैसेज को ट्रैक करने में और उसे सुनने में मदद करता हैं। साथ ही इस ऐप की मदद से आप व्हाट्सऐप के मैसेज भी पढ़ सकते हो। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इस एप्लीकेशन को प्रीमियम देकर खरीद सकते हो और अपना अकाउंट बना सकते हो। ज्यादा जानकारी के आप इस वेबसाइट पर विजिट करें। यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनो के लिए उपलब्ध है।

3. Flexispy

एक और एप्लीकेशन flexispy भी आपको कॉल और मैसेज को ट्रैक करने में, कॉल रिकॉर्डिंग सुनने में मदद कर सकती है। यहां तक की टारगेट व्यक्ति के सोशल मीडिया और गैलरी तक को ट्रैक कर सकते हो। यह 100% सभी एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के मौजूद है। यह भी एक पेड टूल है जिसपर आपको 14 दिन फ्री ट्रायल मिल जाता हैं।

4. TapeAcall

अगर आप एक अच्छे कॉल ट्रैकिंग एप्लीकेशन की तलाश में हो तो आपको TapAcall को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप कोई भी कॉल ट्रैक कर सकते हो और उसकी रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप tapecall वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

यह रहे वो चार वेबसाइट जिनके जिनका इस्तेमाल करके आप कॉल को ट्रैक कर सकते हो, मैसेज को ट्रैक कर सकते हो और कॉल रिकॉर्डिंग सुन सकते हो बड़ी आसानी से। हालांकि यह सभी प्रीमियम वर्जन के साथ आते है क्योंकि यह सुरक्षित है तथा काफी फीचर्स के साथ आते हैं।

ध्यान दें :– इस लेख में हम जो भी जानकारी हमने अपने पाठकों को प्रदान की है वो सभी शैक्षणिक उद्देश्य से दी है। इसलिए कृप्या इन जानकारी का गलत कार्यों के लिए उपयोग न करें।


निष्कर्ष 

इस लेख को यदि आपने आखिर तक पढ़ा होगा तो आप जरूर अच्छे से जान चुके होंगे की किन दो तरीकों से आप किसी दूसरे व्यक्ति के फोन पर आने वाले फोन कॉल को सुन सकते हो, अटेंड कर सकते हो। इस आर्टिकल में आपको हमने call forwarding और app की मदद से यह जानकारी आसान से भाषा में दी है की कैसे आप धरे कॉल को सुने।

हम उम्मीद करते हैं की आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपके काम जरूर आई होगी। अगर यह ब्लॉग आपको पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा। इसी के साथ आज के इस लेख में बस इतना ही। ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए इस ब्लॉग पर फिर जरूर आइएगा।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

  • किसी भी नंबर की कॉल डीटेल कैसे निकाले
  • पुलिस कॉल डीटेल कैसे निकालती है
  • जिओ की कॉल डीटेल कैसे निकाले

Share

WhatsApp

Facebook

Twitter

Telegram

Pinterest

Linkedin

Print

LogicalDost Team

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

किसी के भी फोन की कॉल कैसे सुने?

दूसरे का कॉल सुनने वाला ऐप्स का नाम 'Hidden Call Recorder' है। इस app की मदद से आप किसी भी user की calls details अपने फोन में आसानी से पा सकते हैं। किसी भी मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुन सकते हैं। जैसा कि इस app के नाम से ही आप को पता चल गया होगा की यह app एक Hidden ऐप है।

फोन में गुप्त रिकॉर्डिंग कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जो किसी भी स्मार्टफोन के कॉल को रिकॉर्ड करके आपको सेंड कर देता है। इस ऐप का नाम Hidden Call Recorder है। अपने नाम की तरह ये हिडन ऐप है। आपको जिस किसी यूजर के कॉल्स रिकॉर्ड करना है उसके फोन में ये ऐप इन्स्टॉल करना होगी।

दोनों तरफ की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

अनजान नंबरों के लिए, “हमेशा रिकॉर्ड करें” चालू करना.
Android डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प सेटिंग कॉल रिकॉर्डिंग पर टैप करें..
"हमेशा रिकॉर्ड करें" में जाकर, आपके संपर्क सूची में नंबर मौजूद नहीं है को चालू करें..
हमेशा रिकॉर्ड करें पर टैप करें..

क्या व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है?

सवाल ये है कि क्या आप वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं? वॉट्सऐप पर आपको वीडियो और ऑडियो कॉलिंग दोनों का मौका मिलता है. बात रिकॉर्डिंग की करें तो आपको डिफॉल्ट रूप से कोई सुविधा नहीं मिलती है. यानी आपको वॉट्सऐप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है, जिसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.