400 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? - 400 meetar daud ka varld rikord kya hai?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो Published by: मुकेश कुमार झा Updated Wed, 04 Aug 2021 08:32 PM IST

सार

मैकलॉघलिन ने स्वर्ण पदक की दौड़ 51.46 सेकंड में पूरी कीअमेरिका की ही धावक दलीला मुहम्मद ने जीता रजत पदक

400 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? - 400 meetar daud ka varld rikord kya hai?

सिडनी मैकलॉघलिन - फोटो : social media

विस्तार

अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिन ने बुधवार को खेलों के महाकुंभ में इतिहास रच दिया। उन्होंने में 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान उन्होंने खुद का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रचा। मैकलॉघलिन ने स्वर्ण पदक की दौड़ 51.46 सेकंड में पूरी की। वहीं, इस स्पर्धा में अमेरिका की ही धावक दलीला मुहम्मद ने रजत पदक जीता। उन्होंने अपनी दौड़ 51.58 सेकंड में पूरी की। वहीं, नीदरलैंड की फेम्के बोल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। बता दें कि मैकलॉघलिन ने इस साल जून में हुए यूएसए ओलंपिक ट्रायल में 51.90 सेकंड का स्कोर किया था।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दावा यह भी है कि रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद देश का मीडिया यह खबर नहीं दिखा रहा है क्योंकि वह सवर्ण नहीं हैं.

400 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? - 400 meetar daud ka varld rikord kya hai?
वायरल दावा

भारतीय धावक हिमा दास ने 2018 में विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics U20 Championships) में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके साथ ही वह एशियाई खेलों (Asian Games) में 2 स्वर्ण (गोल्ड) और एक रजत (सिल्वर) मेडल्स भी जीत चुकी हैं. हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 0.02 सेकंड के मामूली अंतर से मेडल से पदक लाने से चूंकने वाली हिमा दास ने भविष्य में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की बात कहते हुए अन्य पदक विजेताओं को बधाई दी है.

हिमा दास को लेकर पूर्व में भी कई तरह की फेक न्यूज़ वायरल हो चुकी हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया था कि हिमा दास ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीत लिया है. Newschecker की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ था.

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि हिमा दास को मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी सम्मान नहीं दिया गया क्योंकि वह सवर्ण नहीं हैं.

Fact Check/Verification

हिमा दास द्वारा मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान हमने यह जानने का प्रयास किया कि फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिवंगत धावक मिल्खा सिंह तथा हिमा दास का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या है. worldathletics.org नामक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 200 मीटर दौड़ की श्रेणी में मिल्खा सिंह का व्यक्तिगत रिकॉर्ड (बेस्ट स्कोर) 20.7 सेकंड का है, जबकि हिमा दास का व्यक्तिगत रिकॉर्ड (बेस्ट स्कोर) 22.88 सेकंड का है. अगर 400 मीटर की दौड़ की बात करें तो इसमें मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड 45.6 सेकंड है, जबकि हिमा दास का रिकॉर्ड 50.79 सेकंड है.

400 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? - 400 meetar daud ka varld rikord kya hai?
worldathletics.org के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में मिल्खा सिंह के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों की सूची
400 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? - 400 meetar daud ka varld rikord kya hai?
worldathletics.org के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में हिमा दास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों की सूची

इसके अतिरिक्त, olympics.com वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार भी मिल्खा सिंह और हिमा दास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों को लेकर उपरोक्त जानकारी से मिलती जुलती जानकारी प्राप्त हुई.

400 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? - 400 meetar daud ka varld rikord kya hai?
olympics.com के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में मिल्खा सिंह के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों की सूची
400 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? - 400 meetar daud ka varld rikord kya hai?
olympics.com के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में हिमा दास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों की सूची

वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर, विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान 12 जुलाई, 2018 को हिमा दास के एक प्रदर्शन के दौरान खींची गई थी.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हिमा दास द्वारा मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. मामूली अंतराल से 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में पदक पाने से वंचित रह गई हिमा दास ने फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिवंगत स्प्रिंटर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है.

Result: False

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]

Saurabh Pandey

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Saurabh Pandey

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

400 मीटर नेशनल रिकॉर्ड कितना है?

यह रिकॉर्ड उन्होंने अक्टूबर में आयोजित नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में अपने नाम किया था। 400 मीटर बाधा दौड़ में पटियाला में अय्यासामी धरुण ने 2019 फेडरेशन कप में 48.80 के समय के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के लिए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

भारत में 400 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है?

भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 रिले टीम ने एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाकर यहां विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया. बराथ श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी की भारतीय चौकड़ी ने सोमवार को हीट नंबर तीन में तीन मिनट 19.62 सेकंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया.

100 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड कितना है?

लेकिन, 100 मीटर की रेस का जो मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड है वो उसेन बोल्ट के नाम है. बोल्ट ने साल 2009 में बर्लिन में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ट्रैक पर ये रिकॉर्ड गढ़ा था. उन्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 9.58 सेकंड में 100 मीटर जमीन नापी थी. यानी उनकी रफ्तार 44.72 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही थी.

1600 मीटर रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है?

चार मिनट 59 सैकंड में 1600 मीटर पार कर बनाया रिकार्ड