1 साल के बच्चे को सर्दी जुकाम हो जाए तो क्या करें? - 1 saal ke bachche ko sardee jukaam ho jae to kya karen?

Home remedies for cold: बच्चे सर्दी के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं और इम्यूनिटी कमजोर होने की वह से वो जल्द ही इसकी चपेट में आ भी जाते हैं। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हैल्‍थ के अनुसार बच्‍चों को साल में 6 से 10 बार जुकाम पकड़ता है। सर्दी-जुकाम की वजह से बच्चे बहती और बंद नाक की समस्या से जूझते हैं। उन्हें खांसी, गले में खराश और बीच-बीच में छींक आ सकती है। सर्दी होने पर कुछ बच्चे भोजन करना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें सिर दर्द या सामान्य से अधिक थकावट महसूस हो सकती है। इतना ही नहीं कई बार जुकाम बच्चों में बुखार तक का कारण भी बन सकता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय आजमाकर इस समस्या से राहत पा सकते हैं।  

: Newborn Nasal Congestion Home Treatment: जिन शिशुओं का जन्‍म सर्दियों में होता है उनकी देखभाल में विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत होती है. दरअसल, नवजात शिशुओं (Newborn Baby) की सेहत नाजुक होती है और उन्‍हें आसानी से सर्दी लग सकती है. ठंड लग जाने के कारण नवजात शिशुओं की नाक भी ब्‍लॉक (Nasal Congestion) हो सकती है. नाक ब्‍लॉक होने पर खुद से किसी तरह का उपचार करने से बेहतर होता है कि आप डॉक्‍टर की सलाह मानें और शिशु की नाक में कुछ भी डालने से बचें. हालांकि, कुछ दादी नानी के नुस्‍खें (Home Remedies) हैं जिन्‍हें डॉक्‍टर भी स्‍वीकार करते हैं और इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाने की बात कहते हैं.

यहां हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिन्‍हे आप घर पर ट्राई कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको लग रहा है कि बच्‍चे की सर्दी ठीक नहीं हो रही तो उसे तुरंत डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं. तो आइए जानते हैं कि नवजात शिशुओं की नाक बंद हो जाने पर आपको क्‍या करना चाहिए जिससे उन्‍हें आराम मिले.

नवजात शिशु की बंद नाक को खोलने के लिए करें ये उपाय

1.करें तेल मालिश

नवजात बच्‍चे की अगर नाक ब्‍लॉक (Nose block) हो गई है तो आप सरसों के तेल का इस्‍तेमाल करें. सरसों के तेल से बलगम को सुखाने के गुण होते हैं. आप सरसों के तेल को शिशु के माथे, नाक के पास, ठोड़ी, छाती, पीठ पर कोमलता से लगाएं. ज्‍यादा जोर लगाकर मालिश न करें. अगर आप इसे और अधिक फायदेमंद बनाना चाहते हैं तो सरसों के तेल को हल्‍का गर्म कर उसमें लहसुन की कलियां डालकर तेल ठंडा होने के बाद इस तेल से शिशु की मालिश करें.

इसे भी पढ़ें : छोटे बच्‍चों को जरूर पिलाएं मूंग दाल का पानी, मिलेगा चमत्कारी फायदा

2.स्तनपान कराएं

मां के दूध में एंटी-बॉडीज तत्‍व मौजूद होते हैं जो बच्‍चों के लिए हर तरह की समस्‍याओं को ठीक करने में कारगर होते हैं. इसके अलावा मां के दूध से बच्‍चे की इम्‍यूनिटी बढ़ती है और किसी तरह का संक्रमण नहीं होता. शिशु को सर्दी लगने की समस्‍या भी इससे जल्‍दी दूर हो जाती है.

3.कंगारू थेरेपी देगी गर्माहट

बच्‍चों को गर्म कपड़ें में लपेट कर रखें और इस बात का ध्‍यान रखें कि कमरे का तापमान ठंडा या अधिक गर्म ना हो. आप बच्‍चे को अपने शरीर के संपर्क में आने दें और बच्‍चे को अपने शरीर से चिपकाकर बैठें. इसे कंगारू मदर थैरेपी भी कहा जाता है. इस उपाय को शिशु का वजन बढ़ाने और गर्माहट देने के लिए किया जाता है. इससे नवजात की नाक और छाती में जमा बलगम निकलने में आसानी होती है और थोड़ी देर में नाक खुल जाती है.

इसे भी पढ़ें : विंटर में नन्‍हें बच्चों को खास देखभाल की पड़ती है जरूरत, इन ज़रूरी बातों का रखें ख्‍याल

4.तकिए में लगाएं नीलगिरी का तेल

नवजात शिशु की बंद नाक खोलने के लिए आप नीलगिरी के तेल का उपयोग कर सकते हैं. आप इसकी 2 बूंदे बच्‍चे के तकिये पर डालें. इस तरीके से जल्‍द ही बच्‍चे की बंद नाक खुल जाएगी. लेकिन इसकी अधिक बूंद भी न डालें वरना इसके स्‍ट्राॅन्‍ग स्‍मेल से बच्‍चे को दिक्‍कत भी हो सकती है.

5.करें स्‍टीमर का प्रयोग

जब भी बच्‍चे को नहलाने के लिए बाथरूम ले जाएं तो 10 मिनट पहले बाथरूम में गर्म पानी रखें और बॉयलर ऑन कर दें. इससे बाथरूम में स्‍टीम जमा हो जाएगी. इसके बाद बच्‍चे को बाथरूम में गुनेगुने पानी में नहलाएं. ऐसा करने से बच्‍चे की नाख खुल जाएगी. अगर आपके घर में ह्यूमिडिफायर मौजूद है तो आप उसकी मदद भी ले सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Children's Health: बड़ों से ज्यादा जल्दी सर्दी-जुकाम की चपेट में बच्चे आ जाते हैं. कभी बच्चे पानी में घंटों खेलते रहते हैं तो कभी मौसम बदलने पर भी मोटे कपड़े नहीं पहनते. ऐसे में बच्चों को कभी भी सर्दी-जुकाम पकड़ सकता है. यहां कुछ आसान से टिप्स और घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से बच्चे की हल्की-फुल्की सर्दी और जुकाम (Cold) को ठीक किया जा सकता है. इन तरीकों का असर भी तेजी से दिखता है जिस चलते बच्चे को राहत भी जल्दी मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें

  • 1 साल के बच्चे को सर्दी जुकाम हो जाए तो क्या करें? - 1 saal ke bachche ko sardee jukaam ho jae to kya karen?
    ‘डब्ल्यूएचओ ने गाम्बिया में बच्चों की मौत के मामले को हड़बड़ी में भारत निर्मित कफ सिरप से जोड़ा’: ड्रग रेगुलेटर
  • 1 साल के बच्चे को सर्दी जुकाम हो जाए तो क्या करें? - 1 saal ke bachche ko sardee jukaam ho jae to kya karen?
    Skin care tips : ठंडियों में Dry skin में कैसे लाएं नमी, जानिए यहां असरदार Home remedy
  • 1 साल के बच्चे को सर्दी जुकाम हो जाए तो क्या करें? - 1 saal ke bachche ko sardee jukaam ho jae to kya karen?
    Saunf ke fayde : सर्दियों के मौसम में सौंफ का काढ़ा इन 4 समस्याओं से दिलाता है निजात, यहां जानिए उपयोग

बालों पर कैसा असर दिखाता है नमक का पानी और किन दिक्कतों को दूर कर सकता है Salt Water, जानें यहां 

बच्चों की सर्दी-जुकाम के उपाय | Home Remedies For Cold And Cough In Children 

भांप दें 


बच्चों को गर्म पानी की भांप देने से फायदा मिलेगा. इससे उनकी बंद नाक और गला खुल जाएगा. साथ ही, गले में जमे बलगम को भी पिघलाने में मदद मिलेगी. आप एक टब में गर्म पानी रखकर बच्चे का तौलिये से सिर ढककर भांप दे सकते हैं. 


सरसो के तेल की मसाज 


छोटे बच्चों को सरसो के तेल की मसाज से आराम मिलता है. खासकर जब खांसी (Cough) होने लगे तो सीने पर हल्का गर्म सरसो का तेल मलना फादेमंद रहता है. इसके लिए आप सरसो के तेल में लहसुन मिलाकर गर्म कर सकते हैं. 


शहद 


बच्चे की उम्र 1 साल से ज्यादा हो तो उसे शहद दिया जा सकता है. शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण खांसी, जुकाम और गले के दर्द में खासतौर से लाभकारी हैं. हल्के गर्म पानी में शहद डालकर भी बच्चे को पिलाने पर फायदा मिलता है. 


हल्दी वाला दूध 


सर्दी लगने पर बच्चे को सादा दूध देने के बजाय हल्दी वाला दूध दें. इससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ेगी. इसके अलावा बहती नाक, गले का दर्द (Throat Pain) और सर्दी लगने से होने वाले बदन दर्द से भी बच्चे को छुटकारा मिलेगा. 


नमक के पानी से गरारा 

एक गिलास में हल्का गर्म पानी लेकर उसमें आधा चम्मच नमक मिला लें. इस पानी को बच्चे को गरारा करने के लिए दें. ध्यान रहे कि बच्चा इस नमक वाले पानी को पिए ना और सिर्फ गरारा ही करे. 

स्किन ही नहीं सेहत के लिए भी अच्छा है एलोवेरा, जानिए शरीर को Aloe Vera से मिलने वाले फायदों के बारे में 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

काले रंग के को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

LifestyleChildren's HealthColdCough

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

1 saal के बच्चे को सर्दी जुकाम हो जाए तो क्या करें?

Home remedies for cold in babies: शिशु को जुकाम होने पर ना करें दवा देने की गलती, तेज काम करते हैं ये घरेलू नुस्‍खे.
​बच्‍चों के लिए भाप लेने के फायदे ... .
बच्चों की सर्दी का इलाज है नमक के पानी के गरारे ... .
​शिशु को जुकाम का इलाज है गुनगुना पानी ... .
​शिशु को जुकाम की दवा है सरसों का तेल ... .
​नवजात शिशु जुकाम का घरेलू उपाय है शहद.

1 दिन में जुकाम कैसे ठीक करें?

1- लौंग और शहद खाएं- खांसी या जुकाम होने पर आप लौंग का सेवन करें. लौंग को पीसकर इसे शहद के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार खा लें. इससे आपको खांसी में काफी राहत मिलेगी. 2- तुलसी अदरक की चाय- अगर आप बहती नांक और खांसी से परेशान हैं तो आपको गर्म तासीर की चीजों का सेवन करना चाहिए.

सर्दी जुकाम में बच्चों को क्या दें?

दो साल से अधिक उम्र के बच्‍चे को सर्दी-जुकाम होने पर अदरक की चाय पिलाएं। इसके लिए आधा इंच अदरक लेकर एक कप पानी में 5 मिनट तक उबालें। इसके बाद पानी को छानकर उसमें आधा चम्‍मच नींबू का रस और एक चम्‍मच शहद मिलाएं। इसे गुनगुना करके बच्‍चे को पिलाएं।

बच्चों की छाती में जमा कफ कैसे निकाले?

1- शहद-अदरक- बच्चे को खांसी और कफ की समस्या हो तो उसे शहद और अदरक का रस पिलाएं. इससे गले की खराश और कफ दूर हो जाएगा. अदरक और शहद खाने से जुकाम में भी आराम मिलेगा और बलगम निकल जाएगा. इसके लिए अदरक को घिस लें और उसका रस निकाल लें.