पाचन क्रिया खराब होने से क्या होता है? - paachan kriya kharaab hone se kya hota hai?

पाचन शक्ति कमजोर होने के क्या लक्षण है?

पेट में दर्द होना.
लगातार गैस की समस्या होना.
पेट भरा हुआ लगना.
ब्लोटिंग की समस्या होना.
बाउल हैबिट्स यानी मल त्याग की आदतों में परिवर्तन.
दस्त या कब्ज की समस्या होना.
उपरोक्त समस्याओं के कारण बुखार या कमजोरी होना।.

पाचन शक्ति खराब होने से क्या होता है?

पाचन के सही से ना होने के कारण व्यक्ति को दस्त की समस्या हो सकती है। दस्त से पीड़ित व्यक्ति को बार बार मलत्याग के लिए जाना पड़ता है। इसके कारण व्यक्ति के शरीर में पानी की काफ़ी कमी हो सकती है। व्यक्ति को कमज़ोरी भी महसूस होती है।

पाचन क्रिया खराब हो जाए तो क्या करें?

तो आइए जानते हैं कि हम बेहतर डाइजेशन के लिए क्‍या कर सकते हैं..
हाई फाइबर का सेवन हम अपने भोजन में जितना अधिक हाई फाइबर का सेवन करेंगे हमारा डाइजेशन उतना बेहतर होगा. ... .
सीमित करें हाई फैट फूड्स का सेवन ... .
लीन मीट का सेवन ... .
प्रोबायोटिक्स और प्रीबायोटिक्स का सेवन ... .
नियमित समय पर खाएं ... .
भरपूर पानी जरूरी ... .
व्यायाम जरूरी.

पाचन तंत्र खराब होने के क्या कारण है?

अगर आप एसिडिटी, गैस, सूजन, दर्द, ऐंठन, बार-बार डकार आना और पेट फूलना जैसी समस्याओं का अनुभव करते हैं तो ये भी खराब गट हेल्थ का संकेत है. कब्ज या दस्त पेट के खराब स्वास्थ्य के लक्षण बताते हैं. बेहतर होगा कि आप अपने आहार में फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करें.