दाब कितने प्रकार के होते हैं - daab kitane prakaar ke hote hain

हमारे वेबसाइट Hindi Chemistry के एक नए आर्टिकल में आपका एक बार फिर से बहुत स्वागत है। आज हम दाब के बारे में बात करने वाले हैं जैसे इंग्लिश में Pressure कहा जाता है। दोस्तों प्रेशर आपने आम जिंदगी में भी सुना होगा जिसे हम दबाव कहते हैं। जो किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति पर लगाया जाता है। परंतु आज के इस लेख दाब किसे कहते हैं में हम रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान में प्रयोग होने वाले दाब की बात करेंगे। यह परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।

आज की चर्चा में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जैसे की दाब किसे कहते हैं, दाब क्या है, वायुदाब क्या है आदि शामिल होंगे। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान दोनों में ही दाब के अच्छे अनुप्रयोग देखने को मिलते हैं। हमने अपने इस लेख में दाब के प्रकारों के बारे में भी आपको बताया है। अतः आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि जब तक आप आर्टिकल को पूरा नहीं पड़ेंगे तब तक आपके लिए दाब ठीक से समझ में नहीं आयेगा।

दाब किसे कहते हैं? What is Pressure in Hindi?

क्या आप जानते हैं कि दाब किसे कहते हैं और इसका मात्रक क्या है? किसी वस्तु के प्रति इकाई क्षेत्र पर लगाया गया बल को दाब कहते हैं। इसे अंग्रेजी भाषा में Pressure कहा जाता है। दाब की विमा [ML−1 T−2] होती है। दाब का मात्रक (Daab Ka Matrak) SI यूनिट में Newton या kg.m/sec² होता है। दाब एक स्केलर अर्थात अदिश राशि है। 

दाब का सूत्र किसे कहते हैं?

उपरोक्त परिभाषा के अनुसार दाग किसी एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाला अभी लंबवत बल होता है अतः इसका सूत्र इस प्रकार होगा

P=F/A

यहां F सतह पर लगने वाला अभिलंवबत बल है, A उस सतह का क्षेत्रफल है जिसपे F बल कार्यरत है।

दाब कितने प्रकार का होता है?

दाब का सूत्र और दाब किसे कहते हैं जानने के बाद अब हम यह बात करने जा रहे हैं कि दाब आखिर कितने प्रकार का होता है। तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि Pressure (दाब) को चार भागों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं-

  • वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure)
  • परम दाब (Absolute Pressure)
  • गेज दाब (Gauge Pressure)
  • अवकलन दाब (Differential Pressure)

भौतिक रसायन किसे कहते हैं?

वायु दाब क्या है?

हमारे पृथ्वी के चारों तरफ वायु का एक आवरण है जिसे हम वायुमंडल कहते हैं। पृथ्वी की सतह से लगभग 500 किलो मीटर की ऊंचाई तक यह आवरण फैला हुआ है। वायुमंडल दाब या वायु दाब वह दाब है जो पृथ्वी की सतह पर रखी किसी वस्तु के एकांक क्षेत्रफल पर वायुमंडल के शीर्ष जितनी वायु के भार द्वारा लगाया जाता है। हमारे वातावरण में वायुदाब का मान 1 mmHg है जिसे हम 1 ATM Pressure भी कहते हैं। 

आशा करते हैं दोस्तों आपको एकदम यह बात अच्छे से समझ में आ गई होगी कि वायु दाब किसे कहते हैं।

वायुमंडलीय दाब का मान पृथ्वी की सतह से ऊंचाई पर जाने पर कम होता है। जैसे-जैसे हम पृथ्वी की सतह से ऊपर की ओर जाते हैं वायुमंडलीय दाब का मान कम होता चला जाता है। वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए हम जैसे यंत्र का प्रयोग करते हैं उसे बैरोमीटर कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समुंद्र तल पर वायुमंडलीय दाब का मान 1.013×10⁵ Pascal होता है। इसे भी 1 ATM बोलते हैं।

गेज दाब किसे कहते हैं?

गेज दाब को मापने के लिए हम उसे वायुमंडलीय दाब के सापेक्ष मापते हैं। यह दाब किसी सिस्टम तथा वायुमंडलीय दाब के अंतर को बताता है। अर्थात इसे आप एक निम्नलिखित फार्मूले से समझ सकते हैं – 

Absolute Pressure = Atmospheric Pressure + Gauge Pressure

इस फार्मूले के माध्यम से हम एक बात आपको बताना चाहते हैं जब किसी body पर दाब क मान वायुमंडलीय दाब के मान से अधिक हो जाता है तो इस स्थिति में गेज प्रेशर का मान धनात्मक हो जाता है। और यदि किसी निकाय पर दाब वायुमंडलीय दाब से कम है तो गेज प्रेशर का मान ऋणात्मक हो जाता है।

अवकलन दाब से आप क्या समझते हैं?

इस दाब से तात्पर्य किसी बॉडी या निकाय पर लगने वाले दो बिंदुओं के दाब के अंतर से है। इस दाब का प्रयोग दो अलग-अलग जगहों के बीच दाबांतर प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। 

अवकलन दाब का सूत्र निम्न प्रकार है –

ΔP = P1 – P2

पास्कल का दाब संबंधी नियम

दोस्तों अब हम अपने आर्टिकल दाब किसे कहते हैं कि माध्यम से आपको तब से संबंधित एक नियम बताने जा रहे हैं जो कि वैज्ञानिक पास्कल ने दिया था। इस नियम के अनुसार यदि गुरुत्वीय दाब के मान को नगण्य मान लिया जाए तो द्रव् के सभी बिंदुओं पर दाब का मान एक समान रहता है। और यदि गुरुत्वीय दाब के मान को अनदेखा न किया जाए तो द्रव (Liquid) में समान गहराई पर दाब का मान समान ही प्राप्त होता है।

किसी भी बर्तन का आकार द्रव के दाब के मान को प्रभावित नहीं करता है।

ध्वनि प्रदूषण क्या है?

रोजमर्रा की जिंदगी में दाब के अनुप्रयोग

अब हम कुछ ऐसे उदाहरणों के बाद करेंगे जो हमारे दैनिक जीवन में दिन-प्रतिदिन घटित होते रहते हैं और जो कि दाब से संबंधित होते हैं। चलिए बढ़ते हैं अपने इस लेख दाब किसे कहते हैं में आगे की ओर –

  • सिलाई करने वाली सुई का एक सिरा बहुत नुकीला बना दिया जाता है जिससे कि उसके नोक का क्षेत्रफल कम हो जाता है और क्षेत्रफल कम होने पर दाब का मान बढ़ जाता है।
  • आपने देखा होगा कि स्कूल bags की पट्टियां होती है उन्हें चौड़ा करके बनाया जाता है क्योंकि चौड़ा करने पर क्षेत्रफल अधिक हो जाता है और इससे बच्चों के कंधे पर दाब कम लगता है। जिस कारण वे आसानी से अपनी किताबें बैग में रख कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक चले जाते हैं।
  • बड़े वाहनों जैसे कि ट्रैक्टर के टायरों को चौड़ा करके बनाया जाता है जिससे कि जब भी दल दल भूमि पर चलें तब अधिक दाब लगने के कारण मिट्टी या रेत में धंस ना जाए।
  • बड़ी-बड़ी गाड़ियों तथा वस्तुओं को उठाने के लिए जिन क्रेंस (Cranes) का इस्तेमाल होता है उनमें पासकल के दाब के नियम का अनुप्रयोग ही कार्य करता है।

दाब कितने प्रकार के होते हैं - daab kitane prakaar ke hote hain
दाब कितने प्रकार के होते हैं - daab kitane prakaar ke hote hain

निष्कर्ष

आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने जाना कि दाब किसे कहते हैं? (Daab Kise Kahate Hain), दाब का मात्रक क्या है। इसके अलावा हमने दाब के प्रकारों के बारे में जाना। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में दाब के क्या अनुप्रयोग है? इस बारे में भी विस्तार से चर्चा की। पास्कल के दाब संबंधी नियम पर भी प्रकाश डाला। यदि हमारे आर्टिकल से संबंधित आपका कोई प्रश्न अभी शेष रह गया है तो आप नीचे हमें कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

दाब कितने प्रकार के होते है?

दाब किसे कहते हैं.
परिभाषा : किसी सतह के प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाला लम्बवत् बल दाब कहलाता है। ... .
P = Pressure. ... .
(1) गेज़ दाब (Gauge Pressure).
(2) अवकलन दाब (Differential Pressure).
(3) वायुमण्डलीय दाब (Atmospheric Pressure).
(4) परम दाब (Absolute Pressure).
परम दाब = वायुमंडलीय दाब + गेज दाब.
ΔP = P1 – P2.

दाब का मात्रक कौन सा है?

दबाव की SI इकाई है पास्कल (Pa), बराबर एक न्यूटन प्रति वर्ग मीटर (N·m2 या kg·m1·s2). इकाई का यह विशेष नाम 1971 में जुडा़ था; इससे पहले SI इकाई में पास्कल को केवल N/m2 लिखते थे।

दाब का नियम क्या है?

(i) स्थिर द्रव में एक ही क्षैतिज तल में स्थित सभी बिन्दुओं पर दाब समान होता है. (ii) स्थिर द्रव के भीतर किसी बिंदु पर दाब प्रत्येक दिशा में बराबर होता है. (iii) द्रव के भीतर किसी बिंदु पर दाब स्वतंत्र तल से बिंदु की गहराई के अनुक्रमानुपाती होता है. (iv) किसी बिंदु पर द्रव का दाब द्रव के घनत्व पर निर्भर करता है.

दाब के कितने मात्रक होते हैं?

दाब का मात्रक क्या होता है? पास्कल,टार,बार,न्यूटन/मी०^2 आदि दाब के मात्रक हैं