T20 वर्ल्ड कप कितने साल में एक बार आता है? - t20 varld kap kitane saal mein ek baar aata hai?

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं, इन दोनों मुकाबलों में ही रोहित शर्मा की टीम ने जीत दर्ज की है। अब टीम इंडिया को अपना तीसरा मैच मजबूत दिख रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर 2022 को मैच खेला जाएगा। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर होगा जहां पर तेज़ गेंदबाजों को फायदा रहता है। मैच भारतीय समयानुसार 4:30 बजे शुरू होगा।

अभी पढ़ें – ENG vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच? देखें टॉस अपडेट

IND vs SA Head to Head: भारतीय टीम का पड़ला भारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की टीमों ने आपस में कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को 13 मैचों में जीत मिली है जबकि अफ्रीका के खाते में 9 जीत गई है। एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल सका है। दोनों टीमें साल 2006 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने सामने हुई थीं।

वहीं अगर टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम का दबदबा नज़र आता है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच जीता है। साउथ अफ्रीका 2009 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

अभी पढ़ें – छक्के से पूरा किया था अर्धशतक, विराट ने मनाया था जश्न..बेहतरीन पल को दोबारा देख चहकते दिखे सूर्यकुमार यादव, देखें Video

लगातार तीसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा ब्रिगेड ने अपने पहले 2 मुकाबले जीत लिए। सबसे पहले उसने पाकिस्तान को हराया फिर नीदलैंड को मात दी। अब बारी साउथ अफ्रीका की है। भारत रविवार 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट की असल शुरुआत भारत के लिए 23 अक्टूबर को होगा। उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास कई बड़े खिलाड़ी नहीं, लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरिट बनी हुई है, जबकि दूसरी ओर मेजबान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड सहित कई टीमें भी चैंपियन बनने की दौड़ में शामिल हैं। आइए जानते हैं टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ... (यहां क्लिक कर देखिए सभी टीमों के खिलाड़ियों के बारे में)

टीमें: 16
मैच: 45 मैच (फाइनल सहित)

पहला दौर
ग्रुप-ए
नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात

ग्रुप-बी
आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे

सुपर 12
ग्रुप-1
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए विजेता, ग्रुप बी उपविजेता

ग्रुप-2
बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप बी विजेता, ग्रुप ए उपविजेता

कहां-कहां हो रहे मैच (वेन्यू)
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG), सिडनी
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), मेलबर्न
  • पर्थ स्टेडियम, पर्थ
  • ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिसबेन
  • एडिलेड ओवल, एडिलेड
  • गीलॉन्ग क्रिकेट ग्राउंड, विक्टोरिया
  • बेलेरीव ओवल, होबार्ट
पॉइंट्स सिस्टम
जीत: 2 पॉइंट्स
टाई, नो रिजल्ट या मैच नहीं खेले जाने पर: 1 पॉइंट
हार: कोई पॉइंट नहीं

नॉकआउट में हुई बारिश तो क्या होगा?
सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे निर्धारित किए गए हैं। अन्य किसी मैच में रिजर्व डे नहीं होगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए ओवरों में किसी भी आवश्यक कमी के साथ निर्धारित दिन पर मैच को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। एक लाइन में समझें तो अगर मैच में कम से कम 5-5 ओवर भी नहीं फेंके जा सकते हैं तो उसे रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। अगर बारिश या किसी वजह से मैच रोका गया और आगे नहीं खेला जा सकता है तो रिजर्व डे को मैच पूरा होगा।

चैंपियन पर होगी पैसों की बरसा, जानें किसे मिलेंगे कितने पैसे
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को इससे आधी राशि यानी 8 लाख डॉलर मिलेंगे। रुपये में इसकी वैल्यू करीब 6.52 लाख रुपये होगी। सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होने वाली दोनों टीमों के 3.26-3.26 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सुपर-12 में जीत पर 32 लाख के साथ ही पहले राउंड में जीत पर भी 32 लाख रुपये मिलेंगे।

2007 से 2022 तक T20 विश्व कप विजेताओं की लिस्ट
  • 2007: भारत
  • 2009: पाकिस्तान
  • 2010: इंग्लैंड
  • 2012: वेस्टइंडीज
  • 2014: श्रीलंका
  • 2016: वेस्टइंडीज
  • 2021: ऑस्ट्रेलिया
T20 वर्ल्ड कप कितने साल में एक बार आता है? - t20 varld kap kitane saal mein ek baar aata hai?
T20 World Cup 2022 Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप में एशिया कप वाला चमत्कार करने उतरेगा श्रीलंका, कहां पिछड़ रही टीम
T20 वर्ल्ड कप कितने साल में एक बार आता है? - t20 varld kap kitane saal mein ek baar aata hai?
T20 World Cup 2022 Australia: ऑस्ट्रेलिया के पास मैच विनर्स की भरमार, कप्तान सबसे बड़ी परेशानी, डिफेंडिंग चैंपियन से टी20 वर्ल्ड कप में क्या उम्मीद करें?
T20 वर्ल्ड कप कितने साल में एक बार आता है? - t20 varld kap kitane saal mein ek baar aata hai?
T20 World Cup: प्रैक्टिस मैच दिलाएंगे वर्ल्ड कप... बिस्कुट से भी बड़ा संयोग, 15 साल बाद भारत का चैंपियन बनना तय!

T20 वर्ल्ड कप कितने वर्ष के अंतराल पर होता है?

यह आयोजन आम तौर पर हर दो साल में आयोजित किया जाता है। हालाँकि, टूर्नामेंट का 2020 संस्करण ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला था, लेकिन कोविड-19 के कारण, टूर्नामेंट को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके पांच साल बाद मेजबान भारत में बदल गया।

World Cup कितने साल में होता है?

इस खेल का आयोजन खेल शासी निकाय, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हर चार साल में किया जाता है, जिसमें प्रारंभिक योग्यता के दौर में फ़ाइनल टूर्नामेंट तक होता है।

2023 का वर्ल्ड कप कब होगा?

# T20 विमेंस वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका में ये इवेंट 10 फरवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा.

50 ओवर वाला वर्ल्ड कप कब है?

2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2023 वनडे कप में कुल 10 टीमें शामिल होंगी. यह टूर्नामेंट का 13वां संस्करण होगा. इससे पहला संस्करण 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया था.