शैंपू में चीनी मिलाकर कैसे लगाएं - shaimpoo mein cheenee milaakar kaise lagaen

Published on: 8 November 2021, 21:00 pm IST

  • 101

सोशल मीडिया हर बार कुछ हैरान करने वाली जानकारियां लेकर आता है। कुछ काम की होती है, तो कुछ बस आकर गुजर जाती हैं। मगर इनमें भी ट्रेंड सेट करने वाली चीजें प्रकृति के खजाने से निकल कर ही आती हैं। तो इस बार मामला है बालों की ग्रोथ और उन्हें शाइनी बनाने  का। जिसके लिए शैंपू में चीनी मिलाई जा रही है। हैरान हैं न? हम भी हैरान हुए थे, जब हमने इसके बारे में पहली बार पढ़ा। और आपके लिए इसे चैक करने का मन बनाया। 

क्या है बालों और चीनी का कनैक्शन? 

हम अकसर अपने आहार में आपको चीनी कम करने  की सलाह देते हैं। हेल्थ शॉट्स हमेशा से रिफाइंड शुगर की बजाए गुड़, खांड या ब्राउन शुगर के इस्तेमाल की सिफारिश करता है। मगर स्क्रबिंग के लिए शुगर एक बेहतरीन उत्पाद है। और इसका यही गुण इसे बालों के लिए उपयोगी बनाता है। असल में शैंपू में चीनी मिलाने से स्कैल्प की हल्की स्क्रबिंग में मदद मिलती है। जिससे वे बेहतर तरीके से सांस ले पाती हैं और बाल जड़ों से मजबूत होने लगते हैं। 

हेल्दी हेयर के लिए चीनी का उपयोग करें।चित्र: शटरस्टॉक

बालों के लिए खास है चीनी 

डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क, हेयर ऑयल, सीरम, हीट प्रोटेक्टर के साथ हेयर केयर रूटीन अपनाने के बाद भी अगर आप अपने ड्रीम हेयर नहीं पा पा रहीं हैं, तो अब कुछ और ट्राई करने का वक्त है। मगर इसके लिए आपको कहीं बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है। और न ही कोई महंगा प्रोडक्ट खरीदना है। बल्कि रसोई से एक चम्मच चीनी लेनी है। जी हां, चीनी इस बार हेयर ग्रोथ के काम आ रही है। असल में रोजाना उपयोग की जाने वाली चीनी आपके स्कैल्प और बालों को साफ और स्वस्थ रख सकती है? जानिए इस पर विशेषज्ञों की राय और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें। 

चीनी है हेल्दी स्कैल्प और हेयर ग्रोथ का राज 

महंगे उत्पादों को भूल जाइए क्योंकि शैम्पू में एक चम्मच चीनी मिलाने से आपको साफ बाल और पूरी तरह से एक्सफोलिएटेड स्कैल्प पाने में मदद मिल सकती है। वेक्सलर डर्मेटोलॉजी के एक त्वचा विशेषज्ञ डॉ फ्रांसेस्का फुस्को के अनुसार शैम्पू में एक बड़ा चम्मच चीनी मिलाने से स्कैल्प की गंदगी निकल जाती है। यह डेड स्किन सेल्स से छुटकारा देती है। ताकि आपका कंडीशनर अच्छे से काम कर सके। 

अपने शैम्पू में चीनी मिलाकर बालों में लगाएं। चित्र : शटरस्टॉक

फ्यूस्को के मुताबिक, “शैम्पू में चीनी का एक बड़ा चम्मच मिलाने से स्कैल्प धीरे-धीरे एक्सफोलिएट हो जाएगा और बालों पर कोई गंदगी छोड़े बिना आसानी साफ हो जाएगा।” फुस्को ने सुझाव दिया कि हर तीन से पांच वॉश में शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करें और इसे मॉइस्चराइजिंग शैम्पू के साथ लगाएं। 

हेयर स्टाइलिस्ट और हिरो मियोशी हेयर एंड ब्यूटी सैलून के मालिक हिरो मियोशी भी इस पर हामी भरते हैं। वे कहते हैं लंबे बाल पाने के लिए उनको साफ करना बहुत महत्वपूर्ण है। “एक गंदा स्कैल्प नए बालों के विकास को रोक सकता है।” 

एक चम्मच चीनी मिलाने से शैम्पू करते समय स्कैल्प को धीरे से एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। इससे किसी भी डेड स्किन सेल्स या गंदगी को हटा दिया जाता है, जो वास्तव में स्कैल्प को साफ करने और ऑयली बाल  से बचाता है। यह आपके बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। 

इस टिप से मिलेंगे साफ स्कैल्प और हेल्दी हेयर। चित्र : शटरस्टॉक

चलते चलते 

जोशुआ गोल्ड्सवर्थी के स्टाइल डायरेक्टर के अनुसार चीनी का उपयोग बालों के वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसके लिए सल्फ़ेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। सल्फ़ेट आपके बालों के रंग को खराब और रूखा बना देता है। इसलिए यदि आप लंबे, घने बालों के साथ स्वस्थ स्कैल्प चाहते हैं, तो माइल्ड शैम्पू में चीनी का उपयोग करें। 

यह भी पढ़ें: जानिए सर्दियों में क्यों फटने लगते हैं होंठ, हम बता रहे हैं इससे बचने के कुछ टिप्स

Hair growth TIPS: हेल्दी हेयर पाने के लिए लोग बालों में शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. जो कि बालों को साफ करने और उन्हें पोषण देने का काम करता है. लेकिन, आप अपने शैंपू में एक चम्मच चीनी मिलाकर शैंपू के असर को बढ़ा सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से शैंपू के साथ चीनी मिलाकर लगाएंगे, तो आपके बाल तेजी से बढ़ने (long hair tips) लगेंगे और उनमें नैचुरल शाइन भी आने लगेगी. आइए शैंपू में चीनी मिलाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में जानते हैं.

Sugar and Shampoo Benefits: शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने के फायदे
अगर आप अपने रेगुलर शैंपू में चीनी मिलाकर इस्तेमाल करेंगे, तो बालों को निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं.

ये भी पढ़ें: ये है दही खाने का सही तरीका, वरना झेलनी पड़ेगी ढेर सारी दिक्कतें

1. Hair care TIPS: बालों को नमी मिलती है
शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने से स्कैल्प एक्सफोलिएट होती है और रोमछिद्र खुल जाते हैं. जिसके कारण तेल व शैंपू में मौजूद इंग्रीडिएंट आसानी से बालों की जड़ों तक पहुंच पाते हैं और बाल ज्यादा शाइनी (shiny hair tips) बन पाते हैं.

2. लंबे और घने बाल
शैंपू के साथ चीनी मिलने से स्कैल्प की मसाज अच्छे से हो पाती है. जिसे सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है. जब बालों को पर्याप्त रक्त प्रवाह मिलता है, तो बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं और घने होने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: गर्दन में दर्द का इलाज हैं ये आसान एक्सरसाइज, लगेगा केवल 1 मिनट का वक्त

3. Reduce dandruff: डैंड्रफ से छुटकारा
अगर आप डैंड्रफ से परेशान हो गए हैं, तो एक बार शैंपू और चीनी का इस्तेमाल करके देखें. चीनी स्कैल्प पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने में असरदार होती है. जिससे नयी और हेल्दी स्किन सेल्स ऊपर सतह पर आ पाती हैं और डैंड्रफ खत्म हो जाता है.

How to do shampoo: शैंपू में कैसे मिलाएं चीनी
अगर आप शैंपू और चीनी के फायदे पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने बालों के हिसाब से माइल्ड शैंपू का चुनाव करें. अब जरूरतानुसार शैंपू निकालकर उसमें 1 चम्मच चीनी मिलाएं. इन दोनों चीजों को हथेलियों के बीच में रगड़कर स्कैल्प पर हल्के हाथ से मसाज करें. ध्यान रखें कि हफ्ते में एक या दो बार ही इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

शैंपू में शक्कर मिलाकर लगाने से क्या होता है?

एक चम्मच चीनी मिलाने से शैम्पू करते समय स्कैल्प को धीरे से एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। इससे किसी भी डेड स्किन सेल्स या गंदगी को हटा दिया जाता है, जो वास्तव में स्कैल्प को साफ करने और ऑयली बाल से बचाता है। यह आपके बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

शैंपू में क्या मिलाने से बाल बढ़ते हैं?

अगर आप नियमित रूप से शैंपू के साथ चीनी मिलाकर लगाएंगे, तो आपके बाल तेजी से बढ़ने (long hair tips) लगेंगे और उनमें नैचुरल शाइन भी आने लगेगी. आइए शैंपू में चीनी मिलाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में जानते हैं.

बालों को तेजी से लंबा करने के लिए क्या करें?

बाल बढ़ाने के लिए 21 उपाय.
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।.
अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें।.
प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। ... .
आंवले का मुरब्बा खाएं। ... .
एलोवेरा का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।.
बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें।.

शैम्पू में क्या मिलाये बालो के लिए?

आप शैंपू के साथ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती है. एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई की भरपूर मात्रा होती है जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा बालों का झड़ना भी कम करता है.