Sc st में कौन कौन सी जाति आती है Jharkhand? - sch st mein kaun kaun see jaati aatee hai jharkhand?

SC में कौन कौन सी जाति आती है Jharkhand?

कुड़मी, माहिस्य, मगदा-गौड़ महाकुड़ /गोप, ग्वाला, चंद्रवंशी/ रवानी , हजाम, बारी, बागची, राजभट (मुस्लिम), शाह, फकीर, मदार, देवान, शेख, कुम्हार, कुंभकार, सोय, तिली, एकादश तिली, द्वादश तिली, एकादश तेली, द्वादश तेली, वागाल, खंडवाल खंडुवाल खंडाइत, खैरा परघा, परीधा, पैरधा, पलीआर, मड़ैया, कुलु, गोराई, सुंडी, वीयार, वेश बनिया ...

SC में कौन सी जाति आती है list?

अब दूसरी दलित जातियों के साथ-साथ 17 अति पिछड़ी जातियां जिसमें कहार, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, कश्यप, बिंद, प्रजापति, धीवर, भर, राजभर, ढीमर, बाथम, तुरहा, मांझी, मछुआ और गोड़िया अब अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकती हैं.

झारखंड में ओबीसी में कौन कौन जाति आते हैं?

इन जातियों को शामिल करने का भेजा जा रहा प्रस्ताव.
कुड़मी.
माहिस्य.
मगदा -गौड़ महाकुड़ /गोप, ग्वाला.
चंद्रवंशी/ रवानी.

झारखंड में कौन सी जाति ज्यादा है?

रांची़ : जनगणना-2011 के अनुसार संताल सबसे बड़ी जनजाति है. इनकी जनसंख्या 27.54 लाख है. इनके बाद उरांव (लगभग 17.16 लाख) व मुंडा (करीब 12.29 लाख) हैं. दरअसल संताल, उरांव व मुंडा कुल जनजातीय आबादी के करीब 66% हैं.