सर्च इंजन क्या है कितने प्रकार के होते हैं? - sarch injan kya hai kitane prakaar ke hote hain?

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि सर्च इंजन क्या है? और इसके काम क्या है? साथ ही यह कितने प्रकार के होते है. इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताने वाले है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सर्च इंजन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. जिसके माध्यम से हम किसी भी प्रकार की जानकारी को सर्च इंजन (Search Engine) के जरिये से ढूंढ सकते हैं.

ज़रा सोचिए, अगर हमारे जीवन में सर्च इंजन न होता तो हम किसी भी तरह की जानकारी नहीं जान पाते. लेकिन इस तकनीकी दुनिया में किसी भी तरह की जानकारी को गूगल तथा इंटरनेट के जरिए सर्च करने पर चंद ही सेकेंड में जानकारी मिल जाती है.

क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से Google पर लाखों वेबसाइट उपलब्ध हैं. जिस पर जानकारी प्राप्त करने के लिए यूजर द्वारा सर्च किया जाता है. और सर्च इंजन (Search Engine) कई सर्च की गई जानकारी को उनके मुताबिक उपलब्ध करा देता है.

तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस आर्टिकल में कि Search Engine Kya Hai और इसके प्रकार तथा कार्य से संबंधी जानकारी के बारे में विस्तार से जानने वाले है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –

सर्च इंजन क्या है कितने प्रकार के होते हैं? - sarch injan kya hai kitane prakaar ke hote hain?
Search Engine Kya Hai

सर्च इंजन क्या है (What is Search Engine in Hindi)

Search Engine यह एक ऐसी सेवा है जिसे हम इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. और साथ ही सर्च इंजन एक Web Best Tool And Software है जो यूजर को इंटरनेट के माध्यम से वर्ड वाइड वेब पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है.

जब यूजर सर्च इंजन पर कीवर्ड के जरिए किसी भी तरह की जानकारी सर्च करता है तो यूजर के सामने वेब सर्च की एक लिस्ट प्रदर्शित होती है. क्योंकि की-वर्ड्स के जरिए गूगल पर किसी भी तरह की जानकारी सर्च इंजन के जरिए सर्च की जा सकती है. गूगल सर्च किये गए अनुसार रिजल्ट दिखाने में सहायता करता है. जिसे हम खोज इंजन भी कह सकते है.

सर्च इंजन में किसी भी तरह की जानकारी सर्च करने पर सर्च इंजन यूजर के द्वारा सर्च की गई जानकारी को कुछ ही सेकेंड में वेबसाइट में पहले से स्कैन की गई जानकारी को अपने डेटाबेस में फिल्टर कर यूजर के सामने प्रदर्शित करता है. और साथ ही जिस पेज पर सर्च इंजन हमें वेबसाइट लिंक, वीडियो तथा इमेज के रूप में परिणाम दिखाता है उसे सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) कहा जाता है.

 

खोज इंजन कैसे काम करता है

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि Search Engine में किसी भी तरह की जानकारी को कीवर्ड के जरिए जाना जा सकता है. उदाहरण के लिए सर्च इंजन में सर्च के लिए जो भी शब्द लिखा जाता है, उसे Keyword कहा जाता है. इस कीवर्ड को वाइड वेब शब्द (Word Wide Web) में खोजा जाता है. और जब इस कीवर्ड का किसी वेबसाइट या टाइटल के कनेक्ट से मिलान हो जाता है, तो यह सर्च रिजल्ट में दिखाता है. और साथ ही यह सर्च इंजन तीन स्टेप में काम करता है. जो निम्नलिखित है.

  1. Crawling
  2. Indexing
  3. Ranking and Retrieval

 

1.  क्रॉलिंग (Crawling)

क्रॉलिंग यह एक सर्च प्रक्रिया है. जिसे किसी भी वेबसाइट पर सर्च इंजन द्वारा स्कैन किया जाता है. और इस काम को करने के लिए रीबूट का इस्तेमाल किया जाता है. ये Spiders किसी वेबसाइट की सामग्री को उसके लिंक के माध्यम से खोजती हैं. जिसका काम वेबसाइट को स्कैन करना तथा वेबसाइट के हर पेज के बारे में सभी विवरण एकत्र करना है.

 

2. इंडेक्सिंग (Indexing)

जब क्रॉलर (Crawler) किसी वेब पेज को स्कैन करता है, तो इंडेक्सिंग (Indexing) की प्रक्रिया शुरू होती है. और क्रॉल किए गए डेटा को डेटाबेस में स्टोर किया जाता है. जो क्रॉलर द्वारा बनाए जा रहे वेब पेज की सभी कॉपी को स्टोर कर लेता है. और उस वेब पेजों के इस सामग्री को इंडेक्स कहा जाता है.

 

3. रैंकिंग और पुनर्प्राप्ति (Ranking and Retrieval)

खोज इंजन उपयोगकर्ता द्वारा खोजी गई जानकारी को संसाधित करता है. और प्रासंगिक पेज (relevant page) हमारे सामने लाता है. हम जिस वेब पेज को सर्च रिजल्ट में सबसे ज्यादा देखते हैं, वह सर्च इंजन के हिसाब से आपकी क्वेरी के लिए सबसे अधिक प्रासंगिक है.

इसके अलावा, Google या कई अन्य सर्च इंजन यह तय करते हैं कि जिस वेब पेज को नंबर में पहले स्थान पर रखा गया है वह किसी भी अन्य वेब पेज से बेहतर कैसे है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके लिए Ranking Algorithm का इस्तेमाल किया जाता है.

 

सबसे अच्छे खोज इंजन (Best Search Engine)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया में ऐसे कई सर्च इंजन हैं. लेकिन हम आपको कुछ सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले पॉपुलर सर्च इंजन की लिस्ट बता रहे हैं. जो निम्नलिखित है.

  • गूगल
  • बिंग
  • याहू
  • ask.com
  • एओएल.कॉम
  • Yandex.ru
  • वोल्फरम अल्फा
  • डकडकगो
  • Baidu
  • इंटरनेट संग्रह

 

सर्च इंजन के प्रकार (Types of Search Engine in Hindi)

किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्च इंजन हम सभी के लिए एक बेहतरीन टूल बन गया है. तो चलिए आगे जानते हैं सर्च इंजन के प्रकार के बारे में जो निम्नलिखित है.

  • Crawler Based Search Engines
  • Directories
  • Hybrid Search Engine
  • Meta Search Engine

 

Crawler Based Search Engines

Crawler और Bot Programs का उपयोग सर्च इंजन में किया जाता है. जिसमें क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग, प्रासंगिकता की गणना तथा परिणाम प्राप्त करने के लिए इन चार चरणों को फ़ॉलो करते है. जो सबसे उपयोगी हैं. जैसे की Google, Yahoo, Bing, Ask, Yandex

 

Directories

Search Engines जो केवल लोगों की एक टीम द्वारा चुनी गई वेबसाइटों को दिखाई जाती हैं. और वे स्वचालित रूप से कोई वेबसाइट नहीं दिखाते हैं. उन्हें निर्देशिका आधारित खोज इंजन कहा जाता है. जिसे सब्जेक्ट डाइरेक्टरी (Subject Directory) के नाम से भी जाना जाता है. जो एक प्रकार का डाइरेक्टरी सिस्टम है. जैसे की Yahoo Directory, BOTW, DMOZ

 

Hybrid Search Engine

हाइब्रिड सर्च इंजन Crawler search engine या Directory Search Engine का मिलावट है. जो कि कैटेगरी में आने वाले सर्च इंजन क्रॉलर और डायरेक्टरी सर्च इंजन दोनों से वेब पेज लेकर अपना रिजल्ट दिखाता है. लेकिन आज के समय में Hybrid Search Engine पूरी तरह Crawler search engine पर आधारित हो गया है. जैसे की Google, Yahoo

 

Meta Search Engine

Search Engine किसी अन्य सर्च इंजन से डाटा लेकर परिणाम दिखाते हैं, उसे Meta Search Engine कहते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता quiry इंटर करता है, तो वह उस quiry को कई अलग-अलग खोज इंजनों में ले जाकर खोजता है. और सभी का परिणाम लाता है और उस पर अपना एल्गोरिथ्म लागू करता है. और फ़िल्टर कर उपयोगकर्ता को दिखाता है. जैसे की Dogpile, MetaCrawler

 

सर्च इंजन के एक्साम्प्ले (Search Engine Examples)

गूगल (Google)

Google दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है. जिसकी शुरुआत साल 1997 में अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने की थी. और आज के समय में Google पर प्रति सेकंड लगभग 63000 सर्च किए जाते हैं. और साथ ही, Google के पास लगभग 92.81% खोज इंजन बाजार हिस्सेदारी का है.

 

याहू (Yahoo)

याहू की बात करें तो याहू एक सर्च इंजन है जो पोर्टल होने के साथ-साथ कई सुविधाएं प्रदान करता है. Yahoo की खास बात यह है कि यह मेल में सबसे अधिक लोकप्रिय है. और साथ ही आप इसमें किसी भी तरह की जानकारी के लिए Yahoo में सर्च कर सकते हैं. जैसे मूवीज, म्यूजिक, मेल, रियल एस्टेट आदि जैसे आप बहुत सारी जानकारी सर्च कर सकते हैं.

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें की Yahoo को जैरी यंग और डेविड फिलो ने साल 1994 में बनाया था और 1995 में इसका नाम Yahoo रखा गया था.

 

बिंग (Bing)

बिंग की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर ने साल 2009 में की थी. बिंग सर्च इंजन की लिस्ट में गूगल के बाद दूसरे नंबर पर है. माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग को अपने पुराने सर्च इंजन लाइव सर्च और एमएसएन सर्च से बदल दिया. बिंग सर्च इंजन मार्केट शेयर के लगभग 2.38% हिस्से के साथ दूसरे स्थान पर है.

 

यांडेक्स (Yandex)

यांडेक्स को 1997 में Arkady valozh और Arkady Borkovsky द्वारा शुरू किया गया था. यह रूस में सबसे लोकप्रिय खोज इंजन है. जिसे सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन का दर्जा दिया गया है. जिसकी भारत में बाजार हिस्सेदारी लगभग 0.1% है.

 

AOL.COM

एओएल एक अमेरिकी वेब पोर्टल और ऑनलाइन सेवा प्रदाता है. वैसे तो भारत में AOL सर्च इंजन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता, लेकिन हिंदी सर्च के हिसाब से यह एक बेहतरीन सर्च इंजन है. और सर्च इंजन मार्केट में इसका लगभग 0.06% हिस्सा माना जाता है.

 

सर्च इंजन उपयोग (Search Engine Usage)

सर्च इंजन का उपयोग कई प्रश्नों के उत्तर खोजने और कई प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इतना ही नहीं सर्च इंजन का इस्तेमाल नई जगहों को खोजने, ट्रेनों, बसों, फ्लाइट्स आदि की बुकिंग के लिए वेबसाइट सर्च करने के लिए भी किया जाता है.

इसके अलावा आपको बता दें कि आज के समय में सर्च इंजन का इस्तेमाल काफी व्यापक हो गया है. जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वीडियो, गाने, फिल्म, समाचार, देश, विदेश की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिक इस्तेमाल किया जाता है.

 

Search Engine Related FAQs

Question – दुनिया का पहला सर्च इंजन कौन सा है?
Answer – दुनिया का पहला सर्च इंजन एक वेब क्रॉलर था जिसमें आप सभी शब्दों को एक साथ टाइप करके सर्च कर सकते थे, इसे Google से कई साल पहले डिजाइन किया गया था. इसका नाम यानि Web Spider या Web Crawler का मतलब एक Computer Program है जो अभी भी विशेष रूप से उपयोग किया जाता है.

Question – सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन कौन सा है?
Answer – आज के समय में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल और बिंग हैं, अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे गूगल पर सर्च करते है. लेकिन इसमें में गूगल ही एकमात्र सर्च इंजन नहीं है, बल्कि कई अन्य सर्च इंजन भी हैं. गूगल और बिंग का एल्गोरिथम अन्य सर्च इंजनों से बेहतर है. इसलिए यह सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है.

Question  – गूगल के अलावा और कौन सा सर्च इंजन है?
Answer – Google के अलावा Bing सर्च इंजन है, जो Internet Explorer में, यह डिफ़ॉल्ट रूप से खोज के लिए इस्तेमाल करते है. माइक्रोसॉफ्ट का यह सर्च इंजन गूगल के बाद दूसरे नंबर पर है.

Question  – सर्च इंजन का उदाहरण क्या है?
Answer – सर्च इंजन एक वेब आधारित टूल या सॉफ्टवेयर है, जो इंटरनेट यूजर्स को वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने में मदद करता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए, Google, Bing, Yahoo, Baidu और Yandex लोकप्रिय सर्च इंजन हैं. जब उपयोगकर्ता सर्च बार में कोई शब्द टाइप करता है, तो उसे कीवर्ड कहा जाता है.

Question  – चीन का सर्च इंजन कौन सा है?
Answer – चीन में, Google को 2010 से अवरुद्ध कर दिया गया है और एक खोज इंजन के रूप में Baidu और एक सोशल मीडिया साइट के रूप में Weibo का अधिक उपयोग किया जाता है.

Question – अमेरिका का सर्च इंजन कौन सा है?
Answer – गूगल सर्च इंजन 1998 में अस्तित्व में आया और इसे अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्रों सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज द्वारा एक शोध परियोजना के रूप में शुरू किया गया था.

Question – Yahoo सर्च इंजन की शुरुआत कब हुई थी?
Answer – Yahoo सर्च इंजन की शुरुआत की बात करें तो Yahoo की शुरुआत 1994 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों Jerry Yang और David Philo ने की थी और उसके एक साल बाद यानी 1995 में इसे Yahoo के नाम से लॉन्च किया गया था.

 

Conclusion

दोस्तों इस लेख में Search Engine Kya Hai | Search Engine Ke Prakar And Work Kya Hai इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –

  1. सर्च इंजन क्या है?
  2. सर्च इंजन कैसे काम करता है
    2.1  Crawling
    2.2  Indexing
    2.3  Ranking and Retrieval
  3. सबसे अच्छे खोज इंजन
  4. सर्च इंजन के प्रकार
    4.1  Crawler Based Search Engines
    4.2  Directories
    4.3  Hybrid Search Engine
    4.4  Meta Search Engine
  5. सर्च इंजन के एक्साम्प्ले
    5.1  गूगल
    5.2  याहू
    5.3  बिंग
    5.4  यांडेक्स
    5.5  AOL.COM
  6. सर्च इंजन उपयोग (Search Engine Usage)
  7. Search Engine Related FAQs

दोस्तों इस लेख में मैंने Search Engine Kya Hai | Search Engine Ke Prakar And Work Kya Hai इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह जानकारी Search Engine Kya Hai यह जानने में उपयोगी लग रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद

सर्च इंजन क्या है इसके प्रकार?

सर्च इंजन एक वेब बेस्ड टूल या सॉफ्टवेयर है जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को (www – word Wide Web) वर्ड वाइड वेब पर किसी भी जानकारी को प्राप्त करने में सहायता करता है। सर्च इंजन पर कीवर्ड्स के माध्यम से यह की-फ्रेज के आधार पर उपयोगकर्ता के सामने वेब परिणामों की एक सूची प्रदर्शित करता है।

सर्च इंजन के 5 प्रकार कौन से हैं?

खोज इंजन के प्रकार.
क्रॉलर आधारित खोज इंजन.
निर्देशिका आधारित खोज इंजन.
हाइब्रिड खोज इंजन.
मेटा खोज इंजन.

सर्च इंजन क्या होता है समझाइए?

Search engine एक Web based tool अथवा Software है, जो internet users को World Wide Web पर information search करने में मदद करता है. उदाहरण के लिये Google, Bing, Yahoo, Baidu और Yandex लोकप्रिय खोज इंजन है. जब उपयोगकर्ता search bar में कोई शब्द type करता है, तो उसे Keyword कहा जाता है.

सर्च इंजन क्या है किन्हीं पांच सर्च इंजन को समझाइए?

वो सीधा अपना मोबाइल निकालते है और जो भी उनके मन में सवाल है वो लिख देते हैं. उनको कुछ seconds के अंदर जवाब मिल जाता है. जब भी दोस्तों के बिच में कोई सवाल को लेके Argument हो जाता है, तो उसका जवाब भी Internet में मतलब कोई search engine जैसे Google, Yahoo, Bing पे Search करते हो.