रक्षा बंधन की थाली कैसे लगते हैं - raksha bandhan kee thaalee kaise lagate hain

रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई के लिए सुन्दर राखी लाती हैं लेकिन सुंदर राखी के साथ ही इसे रखने के लिए थाली भी सुंदर होना चाहिए. यहां देखें राखी थाली सजाने के तरीके

रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) का त्यौहार भाई बहनों के प्यार और पवित्र रिश्ते को समर्पित होता है. इस दिन सुबह से ही पूरे घर में चहल पहल होती है. हमारे देश में त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाने की पुरानी परंपरा है, जो अब भी चली आ रही है. रक्षाबंधन के दिन घरों में खूब हंसी-ठिठोली होती है. इस दिन बहनें अपने भाई के लिए खूब उत्साह से राखी (Rakhi) खरीद कर लाती हैं लेकिन सुंदर राखी के साथ ही इसे रखने के लिए थाली भी सुंदर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर नहीं होगा भद्रा का असर, बेझिझक बांधे राखी, वजह भी जान लें

अगर आप भी राखी के दिन के लिए सुंदर थाली (Rakhi Thali) सजाना चाह रही है तो हम इसमें आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. आइये जानते हैं कि पूजा के लिए राखी की थाली कैसे सजाएं (Decorating Rakhi Thali ) और किन चीजों को थाली में रखना ना भूलें.

कैसे सजाएं राखी की थाली?

वॉलपेपर का इस्तेमाल 

बाजार में आपको बड़ी आसानी से अलग-अलग किस्म के वॉलपेपर या ट्रेडिशनल डिजाइन के चार्ट पेपर देखने को मिल जाएंगे. इन्हें थाली पर सुंदर तरीके से चिपकाया जा सकता है. इस तरह की थाली पर शीशे और लेस भी खूब सुंदर लगते हैं, इनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Mehendi Designs: रक्षा बंधन पर हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

ऑयल कलर से बनाएं डिजाइन

राखी की थाली के लिए स्टील की थाली पर पेंटिंग करके भी इसे सजाया जा सकता है. इसके लिए आप स्टील की थाली लेकर उसपर ऑयल कलर से अपनी पसंद का डिजाइन बना सकती हैं. थाली के किनारों पर बने गोलाकार डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.

लेस का इस्तेमाल

अपनी थाली को सजाने के लिए आप बाजार में मिलने वाली कपड़ों की सुंदर लेस को थाली के किनारों पर चिपका सकती हैं. घर पर मौजूद किसी पुरानी लेस या रिबन भी उपयोग में ले सकते हैं. इसके साथ छोटे-छोटे तिकोने कांच भी थाली पर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त? ना रखें कंफ्यूजन, ये है सही दिन

राखी की थाली में रखें ये जरुरी चीजे

जब आप राखी की थाली सजाएं तो चावल, रोली, दीया, मिठाई, पानी, राखी, नारियल और रूमाल याद से लेकर बैठें. हिंदू धर्म में राखी बांधते समय इन सभी चीजों का होना बेहद जरुरी माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Raksha Bandhan Aarti Thali ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी की थाली में कुछ चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। जानिए रक्षाबंधन के दिन बहनें किन चीजों को थाली में जरूर करें शामिल।

नई दिल्ली, Raksha Bandhan 2022 Puja Thali: इस साल रक्षाबंधन को लेकर अत्यधिक उलझन की स्थिति बन गई है क्योंकि इस साल भद्रा का साया है। भद्रा काल लगने के दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।

भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस साल 11 और 12 अगस्त को सुबह तक मनाया जा रहा है। सावन पूर्णिमा 11 अगस्त को है,लेकिन भद्रा काल पड़ने के कारण इस तिथि को राखी बांधना अशुभ माना जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई में राखी बांधती है और भाई रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन में जितना राखी बांधना का महत्व है। उतना ही महत्व राखी की थाली का भी है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी की थाली में कुछ चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं कि राखी की थाली में कौन-कौन सी चीजें रखना है शुभ।

रक्षा बंधन की थाली कैसे लगते हैं - raksha bandhan kee thaalee kaise lagate hain

राखी की थाली में जरूर रखें ये चीजें

सिंदूर

राखी की थाली में सिंदूर रखना सबसे शुभ माना जाता है। सिंदूर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसी सिंदूर से भाई का तिलक करना चाहिए। इससे भाई को कभी भी पैसों की तंगा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अक्षत

भाई के माथे में सिंदूर से तिलक करने के बाद अक्षत यानी साबुत चावल जरूर लगाएं। अक्षत को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से भी के ऊपर भगवान शिव की हमेशा कृपा बनी रहेगा। इसके साथ ही धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।

हल्दी 

हल्दी में थोड़ा सा चूना मिलाकर रोचना बना लें और इसे भाई के माथे में लगाएं। इसे लगाने से भी भगवान गणेश के साथ अन्य देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती हैं।

रक्षा बंधन की थाली कैसे लगते हैं - raksha bandhan kee thaalee kaise lagate hain

राखी

थाली में राखी भी जरूर रखें। राखी बांधने भाई की लंबी उम्र के साथ जीवन में संपन्नता आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

घी का दीपक

राखी की थाली में घी का दीपक जरूर रखें। राखी बांधते समय इससे आरती जरूर करें। दीपक में अग्निदेव का वास होता है, जिन्हें प्राण का प्रतीक माना जाता है। इसलिए राखी बांधकर अपने भाई की आरती जरूर उतारें। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होगी।

रक्षा बंधन की थाली कैसे लगते हैं - raksha bandhan kee thaalee kaise lagate hain

मिठाई

राखी के शुभ अवसर पर बहन की थाली में मिठाई जरूर होती है। राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई जरूर खिलाएं। ऐसा करने से भाई-बहन के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होते हैं।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Edited By: Shivani Singh

रक्षाबंधन की थाली में क्या क्या होना चाहिए?

रक्षाबंधन आरती की थाली में 5 चीजों का महत्व थाली में रोली, अक्षत, चंदन, दीपक, राखी और मिठाई आदि रखती हैं. रक्षाबंधन को लेकर ऐसी मान्यता है कि पहली राखी भगवान को समर्पित की जाती है. ऐसे में इस दिन बहनें सबसे पहले भगवान राखी अर्पित करें. उसके बाद ही भाई को राखी बांधें और भाई के लंबी उम्र की कामना भी करें.

रक्षाबंधन पर थाली कैसे सजाई जाती है?

राखी की थाली में भगावण गणेश की मूर्ती भी रखी जाती है। अपने राखी की थाली में जल का कलश भी जरूर रखना चाहिए।.
राखी की थाली में जरूर हो कुमकुम।.
11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों दिन मनाई जा रही है राखी।.
जानिए कैसी होनी चाहिए राखी की थाली।.

रक्षाबंधन की पूजा कैसे की जाती है?

रक्षा बंधन पूजा विधि (Raksha Bandhan Puja Vidhi) राखी बांधने से पहले बहन और भाई दोनों व्रत रखें. भाई को राखी बांधते समय बहन पूजा की थाली में राखी, रोली, दीया, कुमकुम अक्षत और मिठाई रखें. राखी बांधने से पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं. बहनें अपने भाई को दाहिने हाथ से राखी बांधें.