प्रधानमंत्री आवास रतलाम जिले की लिस्ट - pradhaanamantree aavaas ratalaam jile kee list

तहसील

स. क्र.तहसील तहसीलदार ईमेल 
1 रतलाम-शहर  श्रीमती अनीता चोकोटिया 
2 रतलाम-ग्रामीण  श्री गोपाल सोनी
3 सैलाना  श्रीमति वंदना किराड़े
4 बाजना   श्रीमति किरण बरबड़े
5 रावटी  श्री यशदीप रावत 
6 जावरा  श्री मृगेंद्र सिसोदिया
7 पिपलोदा  श्री अश्विनी गोहिया
8 आलोट   श्री पारसनाथ मिश्रा
9 ताल श्री चन्दन तिवारी
10 नामली श्री भगवान सिंह ठाकुर

MP Awas Yojana List 2023 -‘सबके लिए घर’ (house for all) का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के सभी ऐसे नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध करना है जिन्हे इसकी आवश्यकता है। ऐसे सभी नागरिक को केंद्र सरकार की इस योजना से पक्के मकान को वर्ष 2023 तक उपलब्ध कराना है। MP Awas Yojana भी इस योजना का हिस्सा है। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन सभी पात्र परिवारों को एक बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी जो इसके योग्य है।

जय किसान ऋण मुक्ति योजना मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री आवास रतलाम जिले की लिस्ट - pradhaanamantree aavaas ratalaam jile kee list
MP Awas Yojana List

केंद्र की इस योजना से सभी राज्यों के ऐसे नागरिक जो गरीब परिवार से हैं उन्हें रहने के लिए आवास दिलाना है। लेकिन आवास के लिए आपको आवेदन करना होगा और ऐसे व्यक्ति जिन्होंने आवेदन किया है वह अपना नाम मध्य प्रदेश आवास योजना लिस्ट (MP Awas Yojana List) में आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची (MP Awas Yojana new List)जारी की है। आप भी यदि इसके लिए आवेदन कर चुके हैं और अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत उपयोगी होगा। यहाँ हम आपको PM आवास योजना क्या है ?और इस PM Awas योजना की शुरुआत कब हुयी साथ ही मध्य प्रदेश आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें ?यह भी बताएंगे पाठकों को आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) 2023 क्या है ?

देश में ग्रामीण आवास योजना की उत्पत्ति राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम और ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम से हुयी थी। भारत में ग्रामीण आवास कार्यक्रम का भी अपना एक इतिहास रहा है। 1947 के बाद से देश में पुनर्वास के लिए सार्वजनिक आवास प्रोग्राम को शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना से पहले कई ऐसी ही योजनाएं देश में लागू की गयी थी जिसमे मजदूरों /श्रमिकों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराये गए थे।

इंदिरा आवास योजना जिसे 1996 को स्वतंत्र कार्यक्रम बना दिया गया था उसके माध्यम से बीपीएल परिवारों को उनके रहने के लिए आवास से सम्बंधित सभी जरूरत को पूरा किया जाता था। इसके बाद साल 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के रूप में इंदिरा आवास योजना का फिर से गठन किया गया। PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) में सभी बेघर परिवार या कच्चे मकान में रहने वाले परिवार को वर्ष 2023 तक पक्का मकान उपलब्ध कराना है। 18 लाख उन सभी परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया जायेगा जो झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करते है। बाकी के 2 लाख शहरो के गरीब इलाकों में रहने वाले परिवारों को पक्के घर की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी देखें :-

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
  • पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 Key Points

आर्टिकल MP Awas Yojana List 2023 कैसे चेक करें ?
योजना का नाम मध्य प्रदेश आवास योजना
राज्य मध्य प्रदेश
केंद्र योजना का नाम जिसके तहत MP Awas Yojana का लाभ मिलेगा Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
सम्बंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना शुरू को गयी 2015
उद्देश्य कच्चे व टूटे फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को लाभ देना’ हाउस फॉर ऑल’ के तहत सबको पक्के घर उपलब्ध कराना
लाभार्थी का चयन SECC-2011 Beneficiary
योजना के माध्यम से आवास के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि 1,20,000
Pradhan Mantri Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in
rhreporting.nic.in
PM आवास योजना को पहले जाना जाता था इंदिरा गाँधी आवास योजना
इंदिरा आवास योजना को शुरू किया गया जून 1985
इंदिरा गाँधी आवास योजना का मूल्यांकन किया गया वर्ष 2014 में
इंदिरा गाँधी आवास योजना का पुनर्गठन PMAY-G में किया गया 1 अप्रैल 2016 से
PMAYG हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट prd.mp.gov.in
MP Awas Yojana List

PMAY Gramin List

राज्य के जिन व्यक्तियों के द्वारा एमपी आवास योजना 2023 में आवेदन किया गया है वह नीचे दिए गए चरणों के अनुसार लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। MP Awas Yojana List 2023 में नाम चेक करने से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया गया है।

  • सबसे पहले आपको MP आवास योजना की लिस्ट (MP Awas Yojana List) में अपना नाम देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना है।
  • यहाँ से आपको अपना नाम एमपी आवास योजना लिस्ट में सर्च करने के लिए इस वेबसाइट के मैं पेज के मीनू बार में Stakeholder पर क्लिक करना है।
  • Stakeholder पर क्लिक करते ही इसके नीचे IAY /PMAYG Beneficiary पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे दिया गया है –
    प्रधानमंत्री आवास रतलाम जिले की लिस्ट - pradhaanamantree aavaas ratalaam jile kee list
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। और इसे डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी मोबाइल या डेस्क टॉप की स्क्रीन पर आपको अपना पूरा विवरण (Beneficiary Details) दिखाई देगा; जैसे आपके राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,पंचायत,गांव आदि का नाम और नीचे की तरफ आपको लाभार्थी का नाम भी दिख जायेगा।

अपने नाम से ‘एमपी आवास योजना सूची’ को ऐसे देखें (check MP Awas Yojana List)

एमपी आवास स्कीम 2023 में आपका नाम है या नहीं आप इसके लिए अपने नाम की सहायता से अपना लिस्ट MP Awas Yojana List में नाम चेक कर सकते हैं आईये जानते हैं कैसे –

आधार कार्ड से अपना नाम ‘आवास योजना लिस्ट ‘में चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

जिले जो PMAY GRAMIN List में शामिल हैं (District Wise PMAY Gramin List MP 2023 )

नीचे दिए गए जिलों की PM Awas Yojana 2023 मध्यप्रदेश की ऑनलाइन आवास योजना लिस्ट (MP Awas Yojana List) को आप चेक कर सकते हैं –

अलीराजपुर – Alirajpur आगर मालवा – AgarMalwa
रीवा – Rewa दमोह – Damoh
सागर – Sagar दतिया – Datia
छिंदवाड़ा – Chhindwara रतलाम – Ratlam
राजगढ़ – Rajgarh बड़वानी – Barwani
बालाघाट – Balaghat मुरैना – Morena
भिण्‍ड – Bhind छतरपुर – Chhatarpur
अशोकनगर – Ashok Nagar मंडला – Mandla
बैतूल – Betul नरसिंहपुर – Narsinghpur
निवाड़ी – Niwari बुरहानपुर – Burhanpur
रायसेन – Raisen भोपाल – Bhopal
पन्ना – Panna नीमच – Neemuch
विदिशा – Vidisha खरगौन – Khargone
खण्‍डवा – Khandwa उमरिया – Umaria
कटनी – Katni उज्जैन – Ujjain
टीकमगढ़ – Tikamgarh झाबुआ – Jhabua
जबलपुर – Jabalpur सिंगरौली –  Singrouli
सीधी – Sidhi शिवपुरी – Shivpuri
इंदौर – Indore होशंगाबाद – Hoshangabad
श्योपुर – Sheopur ग्वालियर – Gwalior
हरदा – Harda शहडोल – Shahdol
डिंडौरी – Dindori शाजापुर – Shajapur
सिवनी – Seoni गुना – Guna
मंदसौर – Mandsaur अनूपपुर – Anuppur
धार – Dhar सतना – Satna
देवास – Dewas सीहोर – Sehore
MP Awas Yojana List

MP Awas Yojana List 2023 से सम्बंधित प्रश्नोत्तर /FAQs

MP Awas Yojana List को कैसे चेक करें ?

आप किसी भी राज्य से हैं और आप अपना आवास योजना में आवेदन कर लेने के बाद अपना नाम लिस्ट में है या नहीं यह जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।

पीएम आवास योजना किस मंत्रालय से सम्बंधित है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से सम्बन्धित है।

मध्य प्रदेश आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें ?

एमपि आवास योजना की सूची देखने के लिए आपको हमारे आर्टिकल में दी गयी प्रक्रिया को देख लेना है और इसको फॉलो करना है। इस्क्के लिए आपको pmayg.nic.in या आप चाहें तो rhreporting.nic.in पर भी जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश आवास योजना 2023 की लिस्ट को अपने नाम से कैसे सर्च करें ?

यदि आप अपना नाम MP Awas Yojana List में देखना नहीं जानते हैं तो आपको इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। आर्टिकल की सहायता से आप आसानी से MP आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

किस वर्ष इंदिरा आवास योजना का फिर से गठन किया गया ?

साल 2016 में इंदिरा आवास योजना का प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के रूप में पुनर्गठन किया गया था।

आवास योजना के तहत केंद द्वारा तथा राज्य द्वारा कितना व्यय किया जायेगा ?

केंद्र और राज्य के 60 :40 और हिमालयी तथा पूर्वोत्तर राज्यों में इसको 90:10 के रूप में बांटा जायेगा।

एमपी ग्राम पंचायत आवास योजना लिस्ट में जिनका नाम शामिल होगा उन्हें सरकार के द्वारा कितनी वित्तीय सहायता राशि वितरण की जाएगी ?

ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जिन परिवारों का नाम एमपी ग्राम पंचायत आवास योजना लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार के द्वारा 1 लाख 30 हजार रूपये की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी।

एमपी आवास योजना में किसका नाम शामिल किया जाता है ?

आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों का नाम एमपी आवास योजना में शामिल किया जाता है ,जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 23 की नई लिस्ट कैसे देखें?

- सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं। - यहां 'Citizen Assessment' पर क्लिक करें। - यहां एक नया पेज खुलेगा, जिस पर 'Track Your Assessment Status' का क्लिक करना होगा। - इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और अपना स्टेटस चेक करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नई लिस्ट कैसे देखें MP?

मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें ? PMAY Gramin List MP 2022 ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसकी सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध है। pmayg.nic.in या rhreporting.nic.in वेब पोर्टल में जाकर पूरी आवास सूची चेक कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम कैसे देखें?

लेटेस्ट अपडेट: PMAY सूची आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची (PMAY सूची) 2022-23 या PMAY सूची भारत सरकार में पीएमएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची (PMAY List) आधिकारिक वेबसाइट @https://pmaymis.gov.in/default.aspx पर प्रकाशित की जाती है।

अपने गांव का आवास लिस्ट कैसे देखें?

अपने गांव आवास योजना की लिस्ट देखने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के ऑप्शन को चुनना है फिर Iay/pmayg beneficiary के ऑप्शन को चुनना है उसके बाद advanced के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर फॉर्म खुलेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही लिस्ट ...