पूरी दुनिया में सबसे अच्छा गेम कौन सा है? - pooree duniya mein sabase achchha gem kaun sa hai?

आज हम दुनिया के सबसे बेहतरीन game या Duniya Ka Sabse Accha Game  के बारे में जानने वाले हैं आज के समय में गेम सभी को पसंद होते हैं पर आपको playstore आदि में इतने सारे गेम देखने को मिल जाते हैं जितने हम सोच भी नहीं सकते तो हमारे मन में यही ख्याल सबसे पहले आता हैं की आखिर सबसे अच्छा गेम कौनसा हैं जिसको हम खेल सके.

पूरी दुनिया में सबसे अच्छा गेम कौन सा है? - pooree duniya mein sabase achchha gem kaun sa hai?

अगर आपको गेम खेलना बहुत पसंद हैं और आपको कोई अच्छा गेम नहीं मिल रहा तो हम आपको कुछ ऐसे गेम के बारे में आज बतायेगे जिसको आप फ्री में खेल सकते हैं और यकीन मानिये की यह गेम इतने अच्छे हैं की एक बार आप इनको  खेलेंगे तो दुबारा किसी अन्य गेम के बारे में नहीं सोचेंगे मनोरंजन के लिए हमारे बताये गए गेम आपके लिए बहुत अच्छे साबित होने  वाले है.

  • YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
  • 30+ Low Investment Business कम पैसे में शुरु करें बिजनेस
  • Paisa Kamane Wala Game : गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके
  • Instagram Ads क्या हैं और Instagram से पैसे कैसे कमाए
  • WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

हम आपको किसी एक गेम का नाम न बताकर कई गेम के नाम बताने वाले हैं जिनको आप डाउनलोड कर के खेल सकते हैं इसमें जो गेम सबसे बेहतरीन हैं उसको सबसे ऊपर रखा गया है

1. Pubg

ये विश्व का सबसे अच्छा game माना जाता हैं इसमे आपको कई तरह के option मिलते हैं इसमे एक team होती हैं व आपको उसमे दुसरे लोगो को जिनको enemy कहा जाता हैं उनको kill करना होता हैं व सभी लोग online खेलते हैं इसके कुल android download 100+ million हो‌ चुके हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये कितना अच्छा game होगा.

pubg game मे आप car, bike etc भी चला सकते हैं व अपने friend के साथ मिलकर आप इस game को खेल सकते हैं इसके साथ ही आप अपने मित्रों से game मे voice & msg chat भी कर सकते हैं व इसमे आप 4 लोगो का ग्रुप बनाकर, 2 लोगो का ग्रुप बनाकर या अकेले भी खेल सकते हैं.

ये game 1.5+ GB का होता हैं इस game को खेलने के लिए आपके phone की ram 4 GB होनी जरुरी हैं ताकि आपके मोबाइल मे ये game अच्छे तरीके से खेल सके व इस game को खेलने के लिए आपका internet connection on होना भी बहुत जरुरी हैं क्युँकि ये पूरी तरह से online होता हैं इसलिए आप बिना इन्टरनेट के इस game को नही खेल सकते.

2. Sniper 3D Gun Shooter

अगर आपको sniper गेम खलेना पसंद हैं तो यह सबसे बेहतरीन sniper game हैं जो Duniya Ka Sabse Accha Game में से एक हैं यह आपको बहुत आसानी से play store पर मिल जाता हैं और इसमें आपको 3D HD ग्राफिक भी मिल जाते हैं जिससे की इस गेम को खेलने का मजा दुगुना हो जाता है.

इस गेम में आपको हर मिशन में किसी एक को टारगेट कर के उसको निशाना लगाना होता हैं जैसे ही एक मिशन पूरा होता हैं तो आपको नया मिशन मिल जाता हैं इसको आप बिना इंटरनेट की मदद के भी खेल सकते हैं यह ऑफलाइन गेम है.

3. Shadow Fight 2 Game

अगर आपको फाइटिंग गेम खेलना पसदं हैं तो यह गेम आपके लिए ही हैं इसमें आपको कई दुश्मनो को मरने का टारगेट मिलता हैं उनको आपको मरना होता हैं और आपको अलग अलग सुरक्षा कवच भी मिलते हैं जो दुश्मनो से आपकी मदद करते है.

जो लोग Martial Arts को जानते हैं यह गेम उनका सबसे पसंदीदा गेम हो सकता हैं क्युकी इसमें आपको कई तरह के Martial Arts भी देखने को मिलते हैं यह गेम आप डाउनलोड करना चाहो तो आप इसको play store के माध्यम से भी कर सकते है.

4. Asphalt 8: Airborne

अगर आपको racing game खेलना पसदं हैं तो आप Asphalt 8: Airborne game खेल सकते हैं ये एक बेहद शानदार रेसिंग गेम हैं इसमें आपको बेहद ही अच्छे ग्राफिक मिल जाते हैं जिससे यह गेम खेलने का मजा और ज्यादा बढ़ जाता है.

इस गेम को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोग खेल चुके हैं जिससे आप इस गेम की पॉपुलर्टी का अंदाजा लगा सकते हैं इसमें आप कार की रेसिंग करा सकते ही उसमे आपको कई अलग अलग प्रकार की कार दी जाती हैं जिसको आप रेसिंग में इस्तमाल कर सकते हैं इस गेम को आप play store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है.

5. Traffic Rider

यह गेम ख़ास उसके लिए हैं जिनको riding करना पसंद हैं क्युकी इस गेम में आपको ऐसा फील होने वाला हैं जैसे आप हकीकत में riding कर रहे हैं इसमें आपको bike मिलती हैं जिसके लिए आप अपनी इच्छा से किसी भी प्रकार का highway चुन सकते हैं उसमे आपको वो bike चलानी होती है.

इस गेम में आपको 29 motorbikes मिलती हैं जिसमे से आप अपनी इच्छानुसार बाइक को गेम खेलने के लिए चुन सकते हैं इसमें आपको बेहद शानदार ग्राफिक के साथ बाइक की आवाज भी real bike की तरह मिलती हैं जिससे यह गेम खेलने का मजा और ज्यादा बढ़ जाता है.

6. EA SPORTS UFC

यह गेम उनके लिए हैं जिनको बॉक्सिंग पसंद हैं इस गेम को अब तक 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं इसमें दो योद्धाओ को बॉक्सिंग करनी होती हैं जिसमे से एक को आप कंट्रोल करते हैं और यह आपको hd ग्राफिक मिलता हैं जिसके कारण आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप कम्प्यूटर में ही खेल रहे है.

अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसको प्ले स्टोर पर से डाउनलोड  सकते हैं उसके बाद आप इस गेम को खेलने का मजा ले सकते है.

7. World Cricket Championship 2

आज के समय में क्रिकेट प्रेमियों को भारत में कोई कमी नहीं हैं यह तो आप जानते ही हैं इसको देखते हुए कंपनी ने एक ऐसा गेम बनाया हैं जो आपको एकदन हकीकत गेम की तरह लगने वाला हैं इस गेम का नाम World Cricket Championship 2 – WCC2 हैं इसको आप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.

इसमें आप अपनी इच्छा से कोई भी team का चुनाव  कर सकते हैं उसके बाद दोनों टीमों का मैच होता हैं उसमे से आपकी टीम को आप कंट्रोल करते हैं अगर आपको क्रिकेट अच्छा लगता हैं तो यह गेम आपके लिए सबसे अच्छा होने वाला है.

8. Score! Hero

अगर आपको फूटबाल खेलना पसंद हैं तो यह गेम आपके लिए ही हैं इसमें आप real football की तरह ही फूटबाल खेल सकते हैं इसमें आपको 3D बेहद ही शानदार ग्राफिक भी मिलते हैं इस गेम को वो लोग बहुत ज्यादा खेलते हैं जिनको फूटबाल पसंद है.

इस गेम को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वहा पर आपको यह गेम आसानी से मिल जाएगा.

9. Wild Hunt

यह duniya ka sabse khatarnak game अन्य गेम की तुलना में बेहद ही शानदार हैं इसमें आपको कई प्रकार के मिशन मिलते हैं और इसमें आपको अलग अलग जगह पर घूम कर coin इकठ्ठा करने होंगे  उसके बाद आपको एक राक्षस से लड़ना होता हैं जो की आपका मिशन होता हैं व उसको हराना होता है.

इस गेम को 2015 में सबसे बेहतरीन  का game का अवार्ड मिल चूका हैं इसके बाद से यह गेम और ज्यादा पॉपुलर हो चूका था इसको आप गूगल पर सर्च कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

10. Call of Duty

इस  गेम को pubg को टक्कर देने के लिए लाया गया था और इसके lauch होने से पहले ही लाखो लोगो ने इसके लिए रजिस्ट्रशन कर लिया था पर यह एक बेहद ही शानदार गेम हैं जो की बेहद ही अच्छी quality और शानदार ग्राफिक के साथ आपको मिलता है.

इसमें आपको सब कुछ real की तरह ही महसूस होगा पर जिस मकसद से इसको बनाया गया था उतना बेहतर यह नहीं कर सका और यह pubg को टक्कर नहीं दे पाया.

हालांकि आपको इसके अलावा ही कई सारे एक से बढ़कर एक गेम मिल जायेगे पर अगर बात करे भारत की तो भारत में pubg एकमात्र duniya ka sabse number one game हैं जिसको आज तक कोई भी गेम टक्कर नहीं दे पाया और आज के समय में यह सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम बन चूका हैं जो की अब तक का सबसे शानदार गेम है.

  • Paise Kamane Wala App : घर बैठे Apps से पैसे कैसे कमाए
  • Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
  • पैसे कैसे कमाए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
  • PayTm EKYC सेंटर कैसे खोले व इससे पैसे कैसे कमाए
  • RozDhan App क्या हैं व RozDhan से पैसे कैसे कमाए

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Duniya Ka Sabse Accha Game कौनसा हैं इसके बारे में जानकारी दी है हमारे बताये गए गेम आज world की top 10 की लिस्ट के गेम है अगर आप इससे जुड़ा कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है और आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको आप अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

2022 का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

No 1: Pubg – पब्जी गेम खेलने वाला.
No 2: Free fire – World no one game..
No 3: Call of duty..
No 4: Subway surfers – बच्चों का खेलने वाला गेम.
No 5: Candy crush saga..
No 6: Clash of clans – खेला वाला गेम.
No 7: Temple run – बच्चों का खेलने वाला गेम.
No 8: Sniper 3D – Gun shooting games..

दुनिया में सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

सबसे अच्छा गेम कौन सा है?.
Free Fire Game..
Call Of Duty Game..
Sniper 3D Gun Shooter Game..
Traffic Rider Game..
Score! Hero Game..
Temple Run 2..
Subway Surfers Game..
Ludo King Game..

2022 का नया गेम कौन सा है?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है. भारत लगातार मेडल जीत रहा है और अब एक ऐसे गेम में भारत का मेडल पक्का हुआ है, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में कभी मेडल नहीं मिला है. लॉन बॉल गेम्स में सोमवार को हुए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी और अपना मेडल पक्का किया.

पूरे भारत में सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

PubG Mobile (BGMI) PubG Mobile दुनिया का सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है। वैसे तो इस गेम को भारत में एक साल पहले बैन कर दिया गया था लेकिन फिर इसके बाद PubG Mobile गेम को डेवेलोप करने वाली कंपनी “Krafton” ने एक दूसरे गेम को लांच किया जिसका नाम “Battle Ground Mobile India” है। यह गेम भी PubG Mobile की तरह ही है।

दुनिया की नंबर वन गेम कौन सी है?

Apptopia के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे नंबर वन game “Among Us” है। जिसके अब तक 100+ million से ज्यादा download हो चुके हैं। यानी 26.4 करोड़ लोग इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं। World number 1 games मे दूसरा नंबर आता है Subway Surfers का।