नो सिग्नल रिसीवर को कैसे ठीक करें? - no signal riseevar ko kaise theek karen?

Article ID : 00152829 / Last Modified : 10/12/2021

Print

There can be many reasons for not receiving a picture or signal on your TV. The most common are listed below.

IMPORTANT: For model-specific information, refer to the TV operations manual.  Manuals are posted on your model support page.

NOTE: A separate article is available if the TV does not display a picture and the LED light is blinking .

  1. Antenna or cable or source device may not be correctly connected to the TV.
    • Connectivity Guide
    • There is no picture on the television from the Audio/Video stereo system.
  2. If using direct cable or an over-the-air antenna, the channel set up feature in the TV menu should be re-activated so that the TV can re-scan the active channels. This is also known as the auto program feature of a TV.

    How to tune or retune Sony LCD TV

    NOTE: Skip this step when using a cable box or satellite receiver

  3. The TV may be set to an input that does not have a device connected. Press the TV/VIDEO or INPUT button on the remote control to change the input to the right one.
    • How to switch video inputs on a Sony TV.
    • Problems when changing channels or inputs on the television.
  4. If using a satellite receiver, the TV should be in the base channel, which is Channel 3 or 4. Then, use the remote control of the satellite receiver to change the channel.
  5. The source device may be turned off or in a standby mode. Turn the device on.
  6. The channel being watched may not be live, or the media being played may be blank. Attempt to change the channel or try a different source or device.
  7. If a set-up box, direct cable, or over-the-air antenna is connected to the CABLE/ANTENNA input, the built-in tuner should be auto programmed again.
  8. If the built in tuner cannot be selected on the input selection or video input settings, a factory data  reset will be necessary.

    IMPORTANT: Built-in-tuner needs to be selected when setting up the TV service step on initial setup.

  9. The signal being received may be weak.
    1. If using an over-the-air antenna, make sure the coaxial cable connection is secure and don't use a signal splitter. The antenna may need to be adjusted to improve the signal quality.
    2. If using cable or satellite, make sure the connection to the back of the TV is secure. Then contact your service provider for further assistance in improving the signal strength.
    3. An optional distribution amplifier may help improve a weak signal. Visit your local electronics retailer for more information or to purchase a distribution amplifier.

The troubleshooting steps listed above should resolve your issue. If the issue is still unresolved, service may be required. Go to Product Repair.

अगर आप डीडी फ्री डिश के टीवी चैनल्स नहीं देख पर रहे है तो चिंता न करे।  यहाँ आप सीखेंगे की आप अपने डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स में चैनल क्यों नहीं आ रहे कैसे चेक करे। सबसे पहले ये देखे की आपकी टीवी स्क्रीन पर क्या आ रहा है जैसे की "NO SIGNAL", "WEAK SIGNAL", "ENCRYPTED SIGNAL", या "SCRARMBLED SIGNALS"

आप इनका मतलब समझे -

NO SIGNAL या WEAK SIGNAL -

अगर आपकी टीवी स्क्रीन पर NO SIGNAL का Massage आ रहा है तो इसका अर्थ यह है की आपके सेट टॉप बॉक्स में सिग्नल प्राप्त नहीं हो पा रहे है।

इसके लिए आप अपने रिमोट से "Info" या Signal का बटन दवाये, इससे टीवी स्क्रीन पर सिग्नल चेक करने की एक विंडो खुल जाएगी। इसमें आप Signal 

 quality और Signal Strentgh देखेंगे। आपको दोनों सिग्नल लाइन को 55 प्रतिशत से ज्यादा करना है, तभी आपका टीवी चलेगा। बस ये विंडो टीवी पर लगाकर नीचे दिए गए तरीको से सिग्नल लाने का प्रयत्न करे -

 इसके अनेक कारण हो सकते है। जैसे -

पानी का वरसना या बादल होना -

कृपया पानी के बंद या बादल के छटने या मौसम के साफ़ होने की प्रतीक्षा करे। 

केबल या कनेक्टर को चेक करे -

अपने सेट टॉप बॉक्स से डिश ऐन्टेना तक एक केबल लगा रहता है, कृपया उसे सही से चेक कर। कही वो निकल तो नहीं गया। सेट टॉप बॉक्स के पास भी और डिश ऐन्टेना के पास भी चेक करे। केबल को ध्यान से देखे कही से टूटी या कटी तो नहीं है। 

डिश ऐन्टेना का हिलना -

अगर कोई गलती नहीं मिलती है तो टीवी स्क्रीन पर सिग्नल पर को देखते हुए, या पूछते हुए अपने डिश को बिलकुल हलके से दाए या बाए करके देखे। और जैसे ही सिग्नल आ जाए तो आप रुक जाए फिर सभी चैनल चेक करे। 

अगर फिर भी आप असफल होते है डीडी फ्री डिश के टीवी चैनल्स को वापस लाने में, तो आप किसी कुशल मिस्त्री को बुलाये जिसे डिश ऐन्टेना इनस्टॉल करना होता हो। मिस्त्री को आप किसी भी डी टी एच की दुकान पर जाकर पूछ सकते है। 

DD Free Dish के Set-Top Box मे Frequency भरने का क्या तरीका है? या कैसे सेट करे?

"ENCRYPTED SIGNAL", या "SCRAMBLED SIGNALS"

इसका मतलब, आपने अपने डीडी फ्री डिश बॉक्स को पे चैनल्स के साथ स्कैन या ट्यून कर लिया है। जैसा की आप जानते ही होंगे की  PAY TV Channels सिर्फ Dish TV, Airtel Digital  TV, Sun Direct DTH, Tata Sky, या Videocon D2H जो Dish D2H बन गया है, आदि डीटीएच के  सेट टॉप में ही चलते है, ये चैनल्स आपके सेट टॉप बॉक्स की चैनल लिस्ट में तो दिखते है, लेकिन चलते नहीं है। इन चैनल्स का ऑडियो और वीडियो को लॉक किया होताहै जो की authorized सेट टॉप बॉक्स में ही दिखते है। इन्हे आपको delete कर देना चाहिए अपनी चैनल लिस्ट से। 

इसके लिए आप अपने Menu में जाकर TV Channels में जाना होगा। वहाँ सभी चैनल्स को delete करके दुबारा स्कैन या ट्यून करे। 

DD Free Dish Se Delete Channel Wapas Laye -

अब आपको ये देखना होगा की आप डीडी फ्री डिश का कौन सा सेट टॉप बॉक्स इस्तेमाल करे रहे है? आमतौर पर अभी 3 तरह सेट टॉप बॉक्स लोग इस्तेमाल करे रहे है। जो इस प्रकार है -

MPEG-2 फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स -

इसके लिए आप अपने रिमोट से Menu Button दवाये, Program Setup पर जाए। फिर Auto Scan पर क्लिक करे। फिर LNB Frequency को सेटिंग नीचे दिए हुए तरीके से भरे। और ओके करे। 

नो सिग्नल रिसीवर को कैसे ठीक करें? - no signal riseevar ko kaise theek karen?

ध्यान रहे - Scan Mode में हमेशा Free चुने, या FTA में Yes चुने। नहीं तो फिर से पे चैनल्स आ जायेगे टीवी चैनल लिस्ट में. 

अब इन्तजार करे, फिर 100 प्रतिशत होने के बाद ओके करे और डीडी फ्री डिश चैनल लिस्ट को चेक करे। 

MPEG-4 फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स -

MPEG-4 फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स या HD फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स में चैनल स्कैन करने का एक जैसा ही होता है। इसके लिए Menu Button दवाये फिर Installation पर जाए। यहाँ आपको Antenna Setting में जाकर Single Satellite Scan पर जाना होगा, कोई भी Ku Band सॅटॅलाइट चुने, फिर रिमोट से Blue button दवाकर Blind Scan Chune. 

नो सिग्नल रिसीवर को कैसे ठीक करें? - no signal riseevar ko kaise theek karen?

ध्यान रहे - यहाँ पर भी आपको FTA Only सेलेक्ट करना है। ताकि फालतू के चैनल न भरे जो चलते नहीं है।

प्रसार भारती द्वारा स्वीकृत MPEG-4 i-CAS सेट टॉप-बॉक्स -

अगर आप प्रसार भारती द्वारा स्वीकृत सेट टॉप इस्तेमाल कर रहे है तो आप Menu button दवाये। वहाँ आप DVB-S Installation पर जाकर Auto Scan सेलेक्ट करे और इन्तजार करे। 

नो सिग्नल रिसीवर को कैसे ठीक करें? - no signal riseevar ko kaise theek karen?

DD Free Dish iCAS Set-Top Box / MPEG-4 सेट-टॉप बॉक्स को कैसे ऑटो स्कैन करे /Tune करे.

आशा है की अब आप चैनल देख पा रहे होंगे, और यदि नहीं तो पास की किसी भी DTH डीलर से संपर्क करे। 

दूरदर्शन फ्रीडिश की सेटिंग या इंस्टालेशन से सम्बंधित अन्य जानकारी यहाँ से देखे। 

Watch on YouTube -


नो सिग्नल आने पर क्या करें?

नो सिग्नल की समस्या कैसे ठीक करें सभी Device को ON कर लेना है । आप छतरी (एंटीना) को पूर्व और दक्षिण की दिशा में थोड़ा पूर्व की ओर कर ले । छतरी (एंटीना) को जमीन से थोड़ा आसमान की तरफ करें । एलएनबी का तीर का निशान सेंटर में भी कर सकते हैं, या फिर थोड़ा सेंटर से एक तरफ भी कर सकते हैं ।

फ्री डिश पर चैनल क्यों नहीं आ रहे हैं?

डीडी फ्री डिश टीवी (DD Free Dish TV) देखने का मजा आप अब शायद नहीं ले पाएंगे, क्योंकि कुछ टॉप ब्रॉडकास्टर्स ने अपने हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल्स को प्रसार भारती के फ्री-टु-एयर प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्णय लिया है।

बंद हुए चैनल कैसे चालू करें?

YouTube में साइन इन करें. चैनल बनाएं पर जाएं और फ़ॉर्म भरें..
YouTube में साइन इन करें..
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें..
सेटिंग पर टैप करें..
खाता अपने चैनल (चैनलों) को जोड़ें या मैनेज करें पर टैप करें..
छिपे हुए चैनल को चुनें..
चैनल बनाने के लिए पूछे जाने पर, ठीक है पर क्लिक करें..

बिना छतरी वाला सेटअप बॉक्स कितने का आता है?

छतरी की जरूरत, न रिचार्ज कराने का टेंशन, 1000 से ज्यादा चैनल दिखाता है ये छोटा सा सेट टॉप बॉक्स, कीमत है सिर्फ 1550 रुपए गैजेट डेस्क। इंडियन मार्केट में अब ऐसा सेट टॉप बॉक्स आ चुका है, जिसके लिए आपको छतरी लगाने की जरूरत नहीं है। यानी ये बिना छतरी के ही आपके मनपंसद चैनल्स दिखाएगा।