मनुष्य में co2 का परिवहन कैसे होता है? - manushy mein cho2 ka parivahan kaise hota hai?

मनुष्य में co2 का परिवहन कैसे होता है? - manushy mein cho2 ka parivahan kaise hota hai?

Join Telegram

मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है?

  • श्वसन की दो अवस्थाएं प्रश्वास (inspiration) तथा उच्छवास (expiration) मिलकर श्वासोच्छ्वास (breathing) कहलाते हैं। प्रश्वास द्वारा वायमंडलीय हवा नासिका तथा श्वसन से होती हुई फफड़ों की वायु कोष्ठिकाओं में पहुँच जाती के विभिन्न भागों में अनाक्साकृत रक्त (deoxygenated blood) पहले हृदय में पहुंचता है जहाँ से इसे फेफड़े में भेज दिया जाता है। यह रक्त शिरीय रक्त (Tvenous blood) भी कहलाता ह। शिराय रक्त फेफडे की वाय कोशिकाओं के चारों ओर स्थित रक्त कोशिकाओं में पहुंच जाता है। रक्त कोशिकाओं में शिरीय रक्त में वायमण्डलीय हवा से जो कि वायु कोष्ठिकाओं में होता है, ऑक्सीजन की मात्रा बहत कम होती है। अतः यहाँ ऑक्सीजन का आंशिक दबाव बहत अधिक होता है जिसके फलस्वरूप ऑक्सीजन का विसरण (diffusion) वाय कोष्ठिकाओं से शिरीय रक्त में हो जाता है। यहाँ लाल रुधिर कोशिकाओं (RBC) के हीमोग्लोबिन (haemoglobin) ऑक्सीजन से संयोजन कर ऑक्सीहीमोग्लोबिन (oxyhaemoglobin) परिवर्तित हो जाते हैं और यह रुधिर संचरण द्वारा शरीर के विभिन्न भागा मस्थित कोशिकाओं में पहुँच जाते हैं। ऑक्सीहीमोग्लोबिन पुनः टूटकर हीमोग्लोबिन और ऑक्सीजन बनाता है। यह ऑक्सीजन भोजन अणुओं को ऑक्सीकृत कर ऊर्जा उत्पादन करता है। इधर उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड विसरण द्वारा कोशाओं से रुधिर कोशिकाआ के रक्त में पहुँचता है। यह रुधिर के हीमोग्लोबिन से संयोजन कर कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन (carboxyhaemoglobin) बनाते हैं जो परिसंचरण द्वारा इसी रूप में फेफड़ों में पहँचता है। फेफड़ों की शिरीय रुधिर कोशिकाओं में कार्बन डाइऑक्साइड के आंशिक दबाव अधिक होने के कारण इसका विसरण वायु कोष्ठिकाओं में हो जाता है। यहाँ से उच्छ्वास द्वारा इसे श्वासनली तथा नासिका द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है।

मनुष्य में co2 का परिवहन कैसे होता है? - manushy mein cho2 ka parivahan kaise hota hai?

इने भी जरूर पढ़े – 

  •  सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
  • { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
  •   General Knowledge PDF
  •  General Science PDF
  •  { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल

Click to show/hide

Answer :- C


[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg

Click to show/hide

Answer :- B


[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%

Click to show/hide

Answer :- A


[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन

Click to show/hide

Answer :- C


[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन

Click to show/hide

Answer :- D


[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता

Click to show/hide

Answer :- A


[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन

Click to show/hide

Answer :- C


[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में

Click to show/hide

Answer :- A


[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म

Click to show/hide

Answer :- C


[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

 सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

हमारे शरीर में co2 का परिवहन कैसे होता है?

मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा काबर्न डाइऑक्साइड के परिवहन को श्वसन कहते है। यह प्रक्रिया फैफड़ो द्वारा संपन्न कि जाति है। फैफड़ो में साँस के द्वारा पहुँची हुई वायु में से हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कण) ऑक्सीजन को ग्रहण कर के शरीर की सभी कोशिकाओं तक पहुँचता है।

शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन कौन करता है?

ऑक्सीजन का वाहक होता है हीमोग्लोबिन, न होने दे शरीर में कमी - Hemoglobin is the carrier of oxygen.

1 A हमारे शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन के लिए कौन सा तंत्र उत्तरदायी है?

➲ श्वसन तंत्रहमारे शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन के लिए श्वसन तंत्र उत्तरदाई होता है।