मुंह में बार बार थूक क्यों आ रहा है? - munh mein baar baar thook kyon aa raha hai?

मुंह में बार-बार पानी आने की समस्या

Show

मुंह में बार-बार पानी आने की समस्या, मुंह में अधिक लार आने की समस्या, मुंह में अधिक लार क्यों आती है, मुंह से लार बहने की समस्या, मुंह से अधिक लार बहने के क्या कारण होते है, मुंह से लार बहने के घरेलू उपाय, मुंह में बार बार पानी आने के घरेलु उपाय, मुंह में बार बार पानी आने के कारण और उपचार, मुंह में बार बहार पानी क्यों आता है , मुंह में अधिक लार बनने के कारण 

कई लोगों को सोते समय मुंह से लार आती है। ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता। बच्चों में इसका होना आम है लेकिन अगर ये समस्या बड़ों में हो तो हो सकता है ये किसी गंभीर बिमारी का संकेत हो। सोते हुए मुंह से लार निकलना आम बात है लेकिन हर समय लार बनना किसी परेशानी से कम नहीं है।

दरअसल हमारे शरीर में लार बनाने वाले कुछ ग्लैंड होते है जो जागने की चलने में रात को सोते समय अधिक सक्रीय होते है। इसीलिए सोते समय लार का सबसे अधिक निर्माण होता है। आपके मन में यह प्रश्न अवश्य उठ रहा होगा की जागते हुए ऐसा क्यों नहीं होता। जिसका कारण है की जब जागते हुए आपके मुंह में लार बनती है तो आप उसे निगल लेते है। लेकिन रात के समय आप निंद्रा अवस्था में होते है जिसके कारण लार बहने लगती है।

मुंह में बार बार थूक क्यों आ रहा है? - munh mein baar baar thook kyon aa raha hai?

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की लार तभी निकलती है जब आप करवट लेकर सोते है। पीठ के बल लेटने से लार कभी नहीं निकलती। लेकिन कर बार इसकी वजह से बहुत सी समस्यायों और शर्म का सामना करना पड़ता है। तो अगर आपके मुंह में भी बार बार पानी (लार) आता है तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकेंगे।

मुंह में बार-बार पानी आने के कारण :-

शरीर में लार बनाने के लिए कुछ विशेष ग्लांड्स होते है तो जागते समय की तुलना में रात को सोते समय अधिक सक्रिय होते है। लार बहने और मुंह में बार बार पानी आने के कई कारण हो सकते है जैसे –

  • कुछ खाने पीने की चीजों से होने वाली एलर्जी।
  • रात तो सोते समय मुंह से साँस लेना।
  • एंटीडिप्रेसेंट और दवाओं का सेवन करना।
  • पेट में कीड़े होना।
  • इन्फेक्शन और अपच की समस्या।

मुंह में बार बार पानी आने का घरेलू इलाज :-

1. एनिमा क्रिया अपनायें :

अगर आपके मुँह में बार बार पानी आता है तो देर से पचने वाले भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके बदले जल्दी और आसानी से पचने वाले भोजन का सेवन करना चाहिए। गर्भवती स्त्री के मुंह में अधिक लार आने पर उसे अपना पेट साफ़ रखना चाहिए। इसके लिए ये एनिमा प्रक्रिया का प्रयोग कर सकती है।

2. तुलसी के पत्ते :
मुंह में बार बार थूक क्यों आ रहा है? - munh mein baar baar thook kyon aa raha hai?

तुलसी के 2 से 3 पत्तो को चबाने के बाद थोड़ा पानी पी लें। ऐसे कम से कम दिन में 3-4 बार करें। इसे उपाय से अधिक लार बहने में मदद मिलेगी। तुलसी के पत्ते लार के pH को पुनः निर्माण करके उन्हें संतुलित करके मुंह के अंदर हो रही है रिएक्शन को थीक करते है। जिससे सलाइवा कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

3. फिटकरी :

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी भी बेहद लाभकारी उपाय है। इसके लिए फिटकरी को पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह में लार आना बंद हो जाएगी। भोजन के बाद आधा चम्मच सौंफ और एक लौंग का सेवन करें इससे पाचन क्रिया में सुधर होगा।

4. सुहागा और शहद :

500 मिलीलीटर पानी में 125 ग्राम सुहागा मिलाकर गरारे करने और बीच-बीच में कुल्ला करने से मुंह में अधिक लार आना (लार श्राव) बंद हो जाता है। इसके अलावा सुहागे को शहद में मिलाकर रखें और जीभ और मुंह के अंदर के चालों पर दिन में 3-4 बार लगाएं। इससे छाले के कारण आने वाली लार और कब्ज की समस्या दूर होगी।

बार बार थूक आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...


जीवनज्ञानज्ञान गंगा

HIMANSHU KUMAR

Teacher

0:32

मुंह में बार बार थूक क्यों आ रहा है? - munh mein baar baar thook kyon aa raha hai?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

आपने पूछा है कि बार-बार ने का अचूक आने का कारण क्या है तो दोस्तों आपके प्रश्न का उत्तर यह है कि बार-बार जो तू का नियम कारण है वह उसका ज्योतिषी शास्त्र में दिया गया है कि बार बार थूक आना झुकना आपके वर्तमान और भविष्य पर काफी बुरा बुरा असर करता है कहते हैं कि हम सब के मुंह में नियमित रूप से श्रावक आता रहता है जिसे तू बाहर निकल जाता है ज्योतिषी शास्त्र में थूकने का संबंध सूर्य ग्रह से बनता है आ गया है

Romanized Version

  39        1998

मुंह में बार बार थूक क्यों आ रहा है? - munh mein baar baar thook kyon aa raha hai?

3 जवाब

मुंह में बार बार थूक क्यों आ रहा है? - munh mein baar baar thook kyon aa raha hai?

ऐसे और सवाल

बार बार पाद आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

नमस्कार आपका पसंद है बार बार पाद आने का कारण क्या रूसी कैसे बचा जाएऔर पढ़ें

Manvendra Singh RathoreTeacher

बार बार फीवर आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

गुड इवनिंग दोस्तों जैसा कि आप अपना स्नेह बार बार फीवर आने के कारण क्याऔर पढ़ें

shreyanshTeacher

बार बार हिचकी आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

जब हमारे पेट में कोई चीज फस जाती है हमारी आहार नाल में फूड पाइपऔर पढ़ें

Shivendra Pratap SinghEngineer , Assistant Professor

बार बार थूकने की आदत को कैसे कम करें?...

और पढ़ें

Anil RamolaYoga Instructor | Engineer

बार बार यूरिन आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

बार-बार यूरिन आने का कारण हो सकता है डायबिटीज यानी शुगर का लेवल बढ़ा हुआऔर पढ़ें

Rabindra ThakurTeacher

बार बार खासी आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

आपको बता दें कि बार बार खांसी आने का मौसम में बदलाव और खान-पान केऔर पढ़ें

VIKASH KUMARTeacher

बार बार नींद आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

आपका प्रश्न है बार-बार नींद आने का कारण क्या है उसे कैसे बचा जाए दिखेऔर पढ़ें

MD Noor alamTeacher

बार बार बुखार आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

नमस्कार आपका बस नहीं बार बार बुखार आने का कारण क्या है और उसे कैसेऔर पढ़ें

Manvendra Singh RathoreTeacher

बार बार पेशाब आने का कारन क्या है और उस से कैसे बचा जाये?...

बार बार टॉयलेट आना आने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है उत्तरा से केऔर पढ़ें

NIRMALA DEVITeacher

Related Searches:

मुंह में बार-बार थूक आने की दवा ; bar bar thuk aana ; bar bar thuk aane se kya hota hai ; bar bar thuk aane ka ilaj ; मुंह में बार-बार थूक आने के कारण ; बार बार थूक आने के कारण ; बार-बार थूक आने का घरेलू उपाय ; मुंह में बार-बार थूक आना ; बार-बार थूकने के कारण ; बार-बार थूकने की दवा ;

This Question Also Answers:

  • बार बार थूक आने से क्या होता है - baar baar thuk aane se kya hota hai
  • थूक आने की समस्या को कैसे रोकें - thuk aane ki samasya ko kaise roken
  • थूक आने के नुकसान और फायदे - thuk aane ke nuksan aur fayde
  • बार बार थूक आने से कैसे बचा जाए - baar baar thuk aane se kaise bacha jaaye
  • मुंह से बार बार थूक आना कैसे ठीक किया जाए - mooh se baar baar thuk aana kaise theek kiya jaaye

QuestionsProfiles

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

open in app

मुंह में ज्यादा थूक आने का क्या कारण है?

मुंह से लार निकलने की समस्या सिर्फ बच्चों में ही नहीं बल्कि व्यस्कों में भी देखने को मिलती है। यूं तो मुंह में लार बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- खाने-पीने की किसी वस्तु या दवा से एलर्जी होना, मानसिक टेंशन, ड्रग्स या एल्कोहल लेने, नींद की कमी या फिर किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है।

बार बार थूकने से क्या नुकसान होता है?

बार-बार थूकने की आदत से आपका सूर्य कमजोर होता है, जो कि आपके कर्म भाव को प्रभावित करता है। इससे आपकी नौकरी और करियर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे मान-सम्मान की भी हानि होती है। यह हृदय रोग को भी बुलावा देता है।

थूक को कैसे रोके?

तो सबसे पहले जरूरी है कि अपनी स्‍पीच पर ध्‍यान दें। शांत दिमाग से अपने आप को बोलते हुए सुनें। अगर आपकी बोलने की गति सामान्‍य से अधिक है, तो इस पर नियंत्रण करें। तेज बोलने पर जीभ बार-बार मसूड़ों और दांतों से टच होती है,‍ जिससे अधिक मात्रा में लार बनती है और वह बात करते हुए मुंह से बाहर आने लगती है।

मुंह में लार बनना क्यों बंद हो जाता है?

ड्राई माउथ के कई कारण होते हैं, जैसे- पानी में फ्लोराइड की मात्रा में कमी, शरीर में पानी की कमी, खराब रूटीन, भूखे रहना। पौष्टिक खानपान की कमी, एसिडिटी के कारण मुंह में लार कम बनती है। अस्थमा के रोगी, जो रोजाना पंप लेते हैं, उन्हें भी यह परेशानी होती है।