क्या वह स्कूल नहीं जाता है in English - kya vah skool nahin jaata hai in ainglish

'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' एजुकेशन को लेकर आपने भी ये डायलॉग सुना ही होगा लेकिन अगर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के ही हालात खराब हों तो आखिर वे बच्चों को क्या ही शिक्षा देंगे। बिहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बिहार के मोतिहारी जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। ये हेडमास्टर साहब कैमरे के सामने मैं विद्यालय जाता हूं का इंग्लिश में अनुवाद नहीं कर पाएं। 

बता दें कि इस हेडमास्टर विश्वनाथ राम ने दावा किया था कि वे स्कूल में अंग्रेजी और संस्कृत के टीचर हैं। जब स्कूल में पहुंचे एसडीओ ने उनसे मैं विद्यालय जाता हूं का इंग्लिश में अनुवाद पूछा तो उन्होंने गलत उत्तर दिया जिसके बाद एसडीओ ने उन्हें सही जवाब बताया। इसके बाद उनसे 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' को ट्रांसलेट करने के लिए कहा गया लेकिन वे ना तो इंग्लिश और ना ही संस्कृत में इसका सही अनुवाद कर पाए। 

बिहार में मास्टरों की क्लास

‘मैं विद्यालय जाता हूँ’ का अंग्रेज़ी अनुवाद अंग्रेज़ी के शिक्षक नहीं कर पाएँ.

मौसम और जलवायु का फ़र्क़ नहीं कर पाएँ pic.twitter.com/9G4zxqmCG4

— Milind Khandekar (@milindkhandekar) July 10, 2022

गौरतलब है कि ये स्कूल मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूल का है। एसडीओ ने इसके अलावा क्लासरुम में पढ़ा रहे टीचर मुकुल कुमार से भी सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि जलवायु, मौसम और पर्यावरण में क्या अंतर है? हालांकि मुकुल कुमार इसका सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद एसडीओ ने ब्लैकबोर्ड पर लिखकर बच्चों के साथ ही साथ टीचर को भी तीनों के बीच अंतर समझाया। बता दें कि सोशल मीडिया पर ये  वीडियो वायरल हो रहा है। 

गौरतलब है कि एसडीओ रविंद्र कुमार कुछ दिनों पहले स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत भी की और कहा कि टीचर्स को जरूरत है कि बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद घर से पढ़कर आएं। टीचर्स की खुद पढ़ने की आदत छूट चुकी है। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि समय-समय पर टीचर्स को प्रशिक्षण दिया जाए। ये जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है।

वह स्कूल जाती है इसकी इंग्लिश क्या होगी?

Solution : He goes to school.

आप स्कूल क्यों नहीं जाते हो in English?

Answer: Don't you go to school why? ( तुम स्कूल क्यों नहीं जाते हो । )

स्कूल की इंग्लिश में स्पेलिंग क्या है?

school (School) meaning in English - SCHOOL मीनिंग - Translation.

वह बाजार जाता है का ट्रांसलेशन क्या होगा?

Solution : He has gone to market.