कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

मोबाइल फ़ोन में तो इंटरनेट हम बहुत आसानी से चला लेते है क्योंकि मोबाइल फ़ोन में हर एक जरुरत की चीजे पहले से ही सेट की हुई होती है लेकिन कंप्यूटर में वाईफाई से इंटरनेट चलाने के लिए या मोबाइल हॉटस्पॉट से इंटरनेट चलाने के लिए अलग से सेटिंग्स करनी पड़ती है| USB एडाप्टर क्या होता है?

मोबाइल फ़ोन की ही तरह लैपटॉप है जिसमे हर एक प्रकार का हार्डवेयर पहले से ही सेट होता है इसलिए लैपटॉप में इंटरनेट चलाना बहुत आसान है लेकिन कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए हमें इंटरनेट की सिंग्नल को एडाप्ट करने के लिए एडाप्टर लगाना पड़ता है|

क्या आप USB एडाप्टर के बारे में जानते है?, वाईफाई डोंगल क्या होता है? वाईफाई एडेप्टर क्या होता है? इन सब बातों को आज इस लेख में जानेंगे| 

ब्लूटूथ भी कंप्यूटर में बिना एडाप्टर के नहीं चलता इसलिए ब्लूटूथ एडाप्टर क्या है आज इस बारे में भी जानेंगे| 

  • वाईफाई एडेप्टर क्या होता है? | वाईफाई डोंगल क्या होता है?
    • USB एडाप्टर क्या होता है?
    • ब्लूटूथ एडाप्टर क्या होता है? | ब्लूटूथ डोंगल क्या होता है?
    • नए कंप्यूटर में वाईफाई कैसे कनेक्ट करते हैं?
    • कंप्यूटर में ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करते हैं?
      • कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करें?
      • मोबाइल से कंप्यूटर में विफई कैसे कनेक्ट करे?
      • कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये?

वाईफाई एडेप्टर क्या होता है? | वाईफाई डोंगल क्या होता है?

किसी भी नए कंप्यूटर में वाईफाई से इंटरनेट चलाना हो या मोबाइल के हॉटस्पॉट के द्वारा इंटरनेट चलाना हो तब कंप्यूटर में वाईफाई एडेप्टर को लगाना होता है इसको वाईफाई डोंगल भी कहते हैं|

कंप्यूटर में डायरेक्ट वायर के मदद से भी इंटरनेट चला सकते हैं लेकिन वायरलेस तरीके से वाईफाई चलाने के लिए या कंप्यूटर को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए वाईफाई एडेप्टर, वाईफाई डोंगल या ब्लूटूथ एडेप्टर की जरुरत पड़ती है| 

एडाप्टर का अर्थ ही है किसी चीज को अडॉप्ट करना | नए कंप्यूटर में किसी भी तरह का वाईफाई डोंगल या एडाप्टर नहीं लगा होता इसलिए हम कंप्यूटर में वाईफाई को कनेक्ट नहीं कर पाते | वाईफाई एडाप्टर एक USB एडेप्टर होता है जिसको कंप्यूटर के USB पोर्ट से कनेक्ट करके चलाया जाता है|

किसी भी एडाप्टर को जिसे USB पोर्ट के द्वारा या USB केबल के द्वारा कनेक्ट करके इस्तेमाल में लाया जाता है उसको USB एडाप्टर कहते हैं|

आपके घर में चार्जर तो जरूर होगा जिसको चार्जिंग प्लग में जागकर आप अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करते है | जो USB केबल आपके चार्जर को आपके मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट करता है उसको USB केबल कहते है इसी प्रकार आपके चार्जर को USB एडाप्टर कहेंगे| 

USB डोंगल और USB एडाप्टर में फर्क होता है| जो छोटी छोटी USB एडाप्टर होती है उसको USB डोंगल बोलते है जैसे वाईफाई एडेप्टर को वाईफाई डोंगल कहते है और ब्लूटूथ एडाप्टर को ब्लूटूथ डोंगल कहते हैं|

ब्लूटूथ एडाप्टर क्या होता है? | ब्लूटूथ डोंगल क्या होता है?

कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सस्टम जिसमे पहले से ही ब्लूटूथ एडाप्टर नहीं लगाए जाते है ऐसे सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्ट करने के लिए या इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए USB एडाप्टर की जरुरत पड़ती है, जिस USB एडाप्टर की मदद से कंप्यूटर में ब्लूटूथ को कनेक्ट किया जाता है उसको ब्लूटूथ एडाप्टर कहते हैं|

क्योंकि ब्लूटूथ एडाप्टर बहुत छोटा सा आकार का होता है इसलिए इसको ब्लूटूथ डोंगल भी कहते हैं| जितने भी छोटे आकार के USB एडाप्टर होते है उसको USB डोंगल भी कहते हैं|

नए कंप्यूटर में वाईफाई कैसे कनेक्ट करते हैं?

नए कंप्यूटर में वाईफाई नेटवर्क कनेक्ट करने के लिए या मोबाइल फोन का हॉटस्पॉट नेटवर्क कनेक्ट करने वाईफाई दप्तर की जरुरत पड़ती है| वाईफाई एडाप्टर को आप ऑनलाइन खरीद के और अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में लगाकर के वाईफाई नेटवर्क को या मोबाइल के हॉटस्पॉट को चला सकते हैं|

कंप्यूटर में ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करते हैं?

नए कंप्यूटर में ब्लूटूथ कनेक्ट करने के लिए एक ब्लूटूथ एडाप्टर या USB ब्लूटूथ डोंगल की जरुरत पड़ती है| ब्लूटूथ एडाप्टर को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट में खरीदकर और कंप्यूटर के USB पोर्ट में लगाकर कंप्यूटर में ब्लूटूथ सिंग्नल को एक्सेस कर सकते हैं| 

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करें?

किसी भी नए कंप्यूटर को वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए या नए कंप्यूटर में वाईफाई से इंटरनेट एक्सेस करने के लिए, वाईफाई एडाप्टर को लेकर कंप्यूटर के USB पोर्ट से कनेक्ट करे, इसके बाद आप आसानी से कंप्यूटर में वाईफाई चला पाएंगे|

मोबाइल से कंप्यूटर में विफई कैसे कनेक्ट करे?

अगर आपके कंप्यूटर में वाईफाई एडाप्टर है तो आप मोबाइल के हॉटस्पॉट का जरिये अपने कंप्यूटर में मोबाइल फ़ोन का इंटरनेट शेयर करने इस्तेमाल कर सकते हैं|

कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये?

अगर आपके कंप्यूटर में वाईफाई एडाप्टर है तो आप मोबाइल के हॉटस्पॉट या फिर वाईफाई के इस्तेमाल से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं|

जिओ वाई फाई कनेक्शन कैसे ले?

WiFi कैसे कनेक्ट करे लैपटॉप मोबाइल में – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का ये पोस्ट बहुत लोगो के लिए हेल्पफुल होगा क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जायेंगे की wifi कैसे कनेक्ट करे.

दोस्तों जिन लोगो को टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है उनको पता नहीं होता है की wifi कनेक्ट करने का तरीका क्या होता है. हमसे बहुत लोगो ने ये पूछा था की अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में wifi कैसे कनेक्ट करते है.

तो हमने सोचा की क्यों ना हम इसके बारे में डिटेल में पोस्ट लिखे ताकि जिस किसी को wifi कनेक्ट करने का तरीका पता नहीं है उनको सभ कुछ अच्छे से समाज में आजाये. दोस्तों हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की इस पोस्ट को आप पुरे ध्यान से पढ़े और पुरे अंत तक पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है और देखते है की मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में wifi कैसे कनेक्ट करते है.

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

दोस्तों जितना ज्यादा लोगो को लगता है की wifi कनेक्ट करने के लिए आपको बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरुरत होती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. आप बड़े ही आसन तरीके से अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में wifi को बड़े आराम से कनेक्ट कर सकते हो.

मोबाइल में Wifi कनेक्ट कैसे करे

१. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाना है और फिर वह पर आपको कनेक्शन में जाना है और फिर वह पर आपको wifi का आप्शन दिखेगा

२. आपको wifi को इनेबल करना है यानी के चालू करना है.

३. जैसे ही आप wifi को on करेंगे तब आपके सामने सभी अवेलेबल wifi कनेक्शन दिखने लगेंगे.

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

४. अब आपको जिस भी wifi कनेक्शन को कनेक्ट करना है उसपर क्लिक करे. अब आपको केवल उस wifi कनेक्शन का पासवर्ड डालना है और फिर connect बटन पर क्लिक कर देना है.

congrats! अब आपका मोबाइल फोन उस wifi से कनेक्ट हो जायेगा और अब आप अपने मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट चला सकते हो.

लैपटॉप में Wifi कैसे कनेक्ट करे

अब दोस्तों हम देखते है की आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में wifi को कनेक्ट कैसे करे. दोस्तों ये भी बहुत ही आसन ह.

१. इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में control panel में जाकर Open Network and Sharing Center को ओपन करना है और वह पर आपको Connect to network पर क्लिक करना है.

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

२. अब आपके कंप्यूटर के टास्कबार में एक छोटा विंडो ओपन होगा जहा पर आपको सभी उपलब्ध wifi कनेक्शन दिखाई देंगे.

३. अब आपको जिस wifi network को कनेक्ट करना है उसपर क्लिक करे और फिर connect बटन पर क्लिक कर देना है.

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

४. जैसी ही आप connect बटन पर क्लिक करोगे तब आपसे security key जो की wifi का पासवर्ड होता है वो पुचा जायेगा, आपको पासवर्ड डालकर ok बटन पर क्लिक करना है.

लोजी! आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में अब wifi चालू हो जायेगा और अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट चला सकते हो.

Hidden Wifi Connect कैसे करे

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

बहुत से केस में जो wifi का मालिक होता है वो अपने wifi के नाम को हाईड करके रखता है जिससे की सामने वाले को स्कैन करने पर भी उनका wifi name दिखाई नहीं देता है.

अगर आपको wifi का नाम ही दिखाई नहीं देगा तो आप कनेक्ट कैसे करोगे, लेकिन हमारे पास एक तरीका है जिससे आप hidden wifi network को भी कनेक्ट करके अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में इन्टरनेट चला सकते हो.

लोग अपने wifi नेटवर्क को हाईड इस वजह से करते है की कोई भी उनका wifi कनेक्शन के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त ना कर पाए लेकिन ऐसे नेटवर्क को भी कनेक्ट करने का तरीका हमको पता है.

Steps To Connect Hidden Wifi Network

१. Hidden wifi को कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले तो आपको उस wifi का network name पता होना चाहिए यानि के उस wifi कनेक्शन का नाम क्या है.

२. उसके बाद आपको उसका security key यानि के पासवर्ड भी पता होना चाहिए. इसको पता करने के ट्रिक में इस पोस्ट के अंत में शेयर करूँगा.

३. अब आपको अपने मोबाइल phone के सेटिंग में जाना है फिर connections में और फिर wifi में जाकर wifi को चालू करना है.

४. जैसे ही आप wifi को स्टार्ट करेंगे तो आपके मोबाइल फोन wifi नेटवर्क्स को स्कैन करना स्टार्ट कर देगा और जो भी अवेलेबल wifi नेटवर्क होगा वो आपको शो करने लगेगा.

५. लेकिन जैसा की हमने कहा की यहाँ पर आपको उस wifi नेटवर्क का नाम दिखेगा नहीं क्यूंकि वो ओनर के द्वारा छुपा यानि के हाईड कर दिया गया है.

६. अब आपको थोडा सा दिमाग लगाना है और वह पर आपको Add network का आप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है.

७. और फिर उसके बाद आपको उस hidden wifi network का नाम, सिक्यूरिटी टाइप और पासवर्ड डालना है और फिर connect या save बटन पर क्लिक कर देना है.

अगर आपने network name और password सही डाला है तो आपका wifi connection चालू हो जायेगा.

अब आपको ये समाज में नहीं आरहा होगा की wifi name और password कैसे पता करे?

१. तो इसके लिए आपको केवल ओनर के कंप्यूटर में control panel में जाकर आपको network and sharing center में जाना है.

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

२. वहा पर आपको connections पर क्लिक करना है याद रखे जो नाम connections के सामने शो होगा वो ही आपका hidden wifi network का नाम होगा, wireless properties फिर security tab में जाना है और फिर आपको show characters checkbox को क्लिक करना है आपको पासवर्ड दिखाई देगा.

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करते हैं? - kampyootar ko vaeephaee se kaise kanekt karate hain?

अब आपको केवल अपने फ़ोन में Wifi network name डालना है और आपको ऊपर बताये गए तरीके से पासवर्ड तो मिल ही गया है तो कनेक्ट करो और एन्जॉय करो.

कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स –

  • दोस्तों कुछ wifi network ऐसे होते है जिनके admin कोई भी पासवर्ड नहीं लगते है और ऐसे wifi कनेक्शन को open कनेक्शन कहा जाता है. इसका मतलब ये होता है की जब आप उस wifi को कनेक्ट करोगे तब आपसे कोई भी पासवर्ड नहीं पूछा जाता है और डायरेक्टली आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में wifi कनेक्ट हो जाता है.
  • लेकिन ज्यादा तर wifi connection में security key यानि के पासवर्ड डाला होता है ताकि कोई भी unauthorized person wifi को बिना ओनर की परमिशन के चला नहीं सकता है.
  • तो यहाँ पर सबसे पहले आपको जिस किसी भी wifi को connect करना है तो आपको उसका पासवर्ड पता होना बहुत जरुरी है.

रिलेटेड पोस्ट:

मोबाइल में हॉटस्पॉट कैसे चालू करे

मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाये

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था WiFi कनेक्ट कैसे करे मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में, हम उम्मीद करते है की आज के इस पोस्ट को रीड करने के बाद आपको सबकुछ बहुत ही अच्छे से समझ अगया होगा.

यदि आपको हमारा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हात्सप्प पर जरुर शेयर करे ताकि जिनको wifi को कनेक्ट कैसे करते है पता नहीं है उनको पूरी जानकारी मिल पाए. धन्यवाद दोस्तों