रेलवे में भर्ती होने के लिए क्या करना पड़ता है? - relave mein bhartee hone ke lie kya karana padata hai?

क्या आप रेलवे में १२ वीं पास नौकरी ढूंढ रहे हैं? शायद हां, इसलिए आप 12वीं पास के लिए रेलवे नौकरी के बारे में जानना चाह रहे हैं.

Show

तो शायद आपकी भी जानते होंगे कि, रेलवे में 12वीं पास लोगों के लिए बहुत सारे नौकरी उपलब्ध है. लेकिन आपको शायद वह सारे नौकरियों के बारे में पूरा जानकारी नहीं है, या फिर वह सारे नौकरी कब निकलते हैं, एवं कैसे आवेदन करना है इसके बारे में पूरा जानकारी नहीं है.

सिर्फ आप ही नहीं, यह समस्या बहुत सारे लोगों कि है. इसलिए आज हम इस लेख में, रेलवे में 12 वीं पास नौकरी 2022 के बारे में बिस्तार से आलोचना करेंगे. इसलिए हम आपके पास निवेदन करते हैं, 2022 की सारे 12वीं पास रेलवे नौकरी के लिए इस लेख को अंत तक अच्छी तरीके से पढ़ें.

Table Of Contents

  • 1 रेलवे में १२ वीं पास नौकरी २०२२|12 Pass Jobs In Railway 2022
    • 1.1 12वीं पास रेलवे नौकरी की भर्ती होने के लिए क्या-क्या क्राइटेरिया होना चाहिए
    • 1.2 भारतीय रेलवे में १२ वीं पास नौकरी 2022 का परीक्षा फी कितना है
  • 2 12 बी पास रेलवे नौकरी के लिए आबेदन कैसे करे
  • 3 रेलवे में १२ वीं पास नौकरी के बारे में पूछे गए कुछ साधारण प्रश्न
    • 3.1 रेलवे भर्ती 2022 में कब निकलेगी?
    • 3.2 ग्रुप डी का फॉर्म कब निकलेगा 2022?
    • 3.3 RRB ग्रुप डी का सिलेबस क्या है?
    • 3.4 12वीं पास रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है?
    • 3.5 भारतीय रेलवे भर्ती 2022-23 का नोटिफिकेशन कब आएगा?
    • 3.6 क्या सारे 12वीं पास लोग रेलवे जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं?
  • 4 आखिरी निष्कर्ष

अगर आप भारतीय रेल सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे हैं एवं आपका क्वालिफिकेशन कई भी स्ट्रीम मै 12वीं पास है, तो आप नीचे दिए गए सारे रेलवे जॉब में आवेदन कर सकते हैं.

जैसे कि आप जानते हैं भारत में बहुत सारे रेलवे सेक्टर हैं. हर एक सेक्टर के लिए सरकार भारतवर्ष 12वीं पास बच्चों के लिए बहुत सारे नौकरी का इंतजाम करते हैं. लेकिन सारे नौकरियों की सिलेक्शन का जो पद्धति है वह लगभग एक टाइप का ही है.

हर एक साल 12 वीं पास बच्चों के लिए रेलवे में जो-जो नौकरी आती है उसका नाम नीचे दिया गया है:

  1. रेलवे स्पोर्ट्स कोटा में भर्ती.
  2. रेलवे स्टाफ नर्स.
  3. पैरामेडिकल का नौकरी.
  4. रेलवे ग्रुप डी क्लार्क का नौकरी.
  5. हाउस क्लीनर का नौकरी.
  6. असिस्टेंट क्लार्क का नौकरी.

अगर आप 12वीं पास होकर रेलवे में कोई भी जॉब ढूंढ रहे हैं, तो आप ऊपर दिए गए सारे नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे में भर्ती होने के लिए क्या करना पड़ता है? - relave mein bhartee hone ke lie kya karana padata hai?
रेलवे में १२ वीं पास नौकरी 2022

12वीं पास रेलवे नौकरी की भर्ती होने के लिए क्या-क्या क्राइटेरिया होना चाहिए

  • हर एक आवेदन करने वाला व्यक्ति 12 वीं पास होना चाहिए.
  • उसके पास क्लास दसवीं का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • अगर कोई भी आईटीआई वाले बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं वह भी इस बार भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • उसका उच्च शिक्षा का डिग्री कोई भी सरकारी वेरीफाइड कॉलेज या यूनिवर्सिटी से होना पड़ेगा.
  • 10वीं एवं 12वीं में उस बच्चे का मार्ग 50% से ज्यादा(SC/ST के लिए और भी कम) होना पड़ेगा.
  • आवेदन करनेवाला का व्यास 15 से 24 होना पड़ेगा.
  • अगर कोई भी छात्र कब आया 24 से ज्यादा है तो वह इस 12वीं पास रेलवे नौकरी के लिए आवेदन कर नहीं पाएगा.

अगर आप ऊपर दिए गए सारे क्राइटेरिया मैं आते हो तो आप भारतीय रेल भर्ती 2022 में बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हो.

Read More: भारतीय महिलाओं के लिए 10वीं पास सरकारी नौकरी का जानकारी.

भारतीय रेलवे में १२ वीं पास नौकरी 2022 का परीक्षा फी कितना है

भारत में १२वीं पास रेलवे नौकरी के लिए आवेदन करने पर, हर एक घटा गोरी के लिए अलग से परीक्षा फी लगता है.

जैसे कि जनरल एवं ओबीसी कैटिगरी के लिए ₹500 केवल एससी एसटी कैटेगरी के लिए ₹250 रुपए लगता है. यह फी हर एक रेलवे सेक्टर में 12वीं पास रेलवे नौकरी में आवेदन करने के लिए लगता है.

12 बी पास रेलवे नौकरी के लिए आबेदन कैसे करे

आजकल रेलवे कि कई भी नौकरी के लिए आबेदन करने के लिए, आपको ऑनलाइन प्रोसेस का सहारा लेना पड़ेगा.

तो मोटा मोटी यह बोलना चाह रहे हैं कि, अगर आपको रेलवे में 12वीं पास नौकरी 2022 के लिए आवेदन करना है तो आपको ऑनलाइन में ही आवेदन करना पड़ेगा.

रेलवे में १२ वीं पास नौकरी के बारे में पूछे गए कुछ साधारण प्रश्न

रेलवे भर्ती 2022 में कब निकलेगी?

12वीं पास रेलवे भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन February से August के अंदर ही निकल जाएगा.

ग्रुप डी का फॉर्म कब निकलेगा 2022?

आरआरबी ग्रुप डी का फॉर्म फिल अप जुलाई, अगस्त, एवं सितंबर में निकलेगा

RRB ग्रुप डी का सिलेबस क्या है?

आरआरबी ग्रुप डी का सिलेबस में: क्वानटेटिव, रीजनिंग, एंड जनरल अवेयरनेस होता है.

12वीं पास रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे में 12वीं पास नौकरी का ग्रुप डी कैटेगरी लोगों की सैलरी 18000 से शुरू होता है.

भारतीय रेलवे भर्ती 2022-23 का नोटिफिकेशन कब आएगा?

रेलवे भर्ती 2022-23 का नोटिफिकेशन सितंबर या दिसंबर महीने में आने की बहुत संभावना है.

क्या सारे 12वीं पास लोग रेलवे जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं?

अगर आप एक बार भी पास हो, एवं आपका बायस 15 से 28 के अंदर है, तो आप आसानी से कोई भी 12वीं पास रेलवे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आखिरी निष्कर्ष

जैसे कि आप जानते हैं भारतीय रेलवे में 12वीं पास लड़कों एवं लड़कियों के लिए बहुत सारे नौकरी का इंतजाम किया हुआ है. इसलिए आज हम इस लेख के अंदर रेलवे में १२ वीं पास नौकरी २०२२ के बारे में पूरा डिस्कस किए हुए हैं.

अगर आपके मन में भारतीय रेल हम पर के 12वीं पास नौकरी के बारे में कुछ भी सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं.

Suman Sahu

Suman Sahu is an experienced blogger, Entrepreneur since 2015. He is 28 years old and has done his graduation from NIT Agartala. After that, he chooses his life in blogging and also he has 3 websites. He is working in many places as a freelancer. Like our other author, he is also a good-hearted person. He always tries his best to solve other issues. SO, If you have any issue regarding our GovtsYoajana website, you can contact him.

रेलवे में नौकरी पाने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

रेलवे में आप 10वी, 12वीं, ग्रैजुएशन, मेडिकल और इंजीनियरिंग डिग्री के बाद रेल विभाग के अलग-अलग स्तर पर नौकरी कर सकते हैं। रेलवे ग्रुप ए के पदों पर UPSC के जरिये भर्ती की जाती है। ग्रुप A और ग्रुप B ऑफीसर कटेगरी के पद होते हैं। ग्रुप ए के पदों पर नौकरी करने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए

2022 रेलवे भर्ती कब निकलेगी?

रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पश्चिम रेलवे के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 5 सितंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 4 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcwr.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती रेलवे ने खेल कोटे के तहत निकाली है।

रेलवे में लड़कियों के लिए कौन कौन सी जॉब होती है?

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स इस पद के लिए हर साल रेलवे की और से वैकेंसी निकाली जाती है। जो भी लड़कियां रेलवे में काम करना चाहती है, वह इस पद के लिए आवेदन भर सकती हैं। रेलवे में ये भर्तियां सुरक्षा बल के लिए की जाती हैं। खास बात यह है कि इस जॉब में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं।

टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

टीटीई बनने के लिए उम्मीदवार का 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, टीटी बनने के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए. यह भी बता दें, अभ्यर्थी किसी भी राज्य से रेलवे टीटीई के लिए आवेदन कर सकता है।