कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

Dark Mode

दुनिया में 5 ऐसे भी देश हैं, जहां 365 दिनों में कहीं 50 दिन तो कहीं 73 और 76 दिन सूर्यास्त नहीं होता है. कई ऐसे देश हैं जो प्रकृति के खूबसूरत रहस्य अपने अंदर समेटे हुए हैं.

TV9 Hindi | Edited By:

Updated on: Nov 27, 2020, 9:24 AM IST

कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

सूरज को उगते और डूबते हुए देखना हमारे लिए एक अलग ही अनुभव होता है. सूरज के निकलते ही भागदौड़ शुरू हो जाती है और इसके अस्त होने के बाद ही हमारा दिन समाप्त होता है. लेकिन कभी-कभी हम सोचते हैं कि काश आज सूरज थोड़ी देर और अपनी रोशनी से दिन को गुलजार रखे, लेकिन सूरज के आगे किसकी चलती है. वह अपनी मर्जी से उगता और डूबता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां सूरज अस्त नहीं होता और वहां रात नहीं होती. आइए जानते हैं उनके बारे में.

1 / 6

कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

नॉर्वे आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है. इसे मध्य रात्रि का देश भी कहा जाता है. मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक यहां सूरज अस्त नहीं होता. बेशक इस अनुभव को वहां जाकर ही महसूस किया जा सकता है. नार्वे पृथ्वी के ऐसे छोर पर बसा है जहां सूरज सामने ही रहता है. नॉर्वे में एक ऐसा टाउन भी है जहां दो साल तक सूर्य दिखाई तक नहीं देता, क्योंकि यह टाउन पूरी तरह से पहाड़ों से गिरा हुआ है. सूर्य की रोशनी यहां तक नहीं पहुंच पाती.

2 / 6

कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

स्वीडन यूरोपीय महाद्वीप में उत्तर में स्केंडिनेविया प्रायद्वीप में स्थित एक देश है. मई से अगस्त तक स्वीडन में सूरज नहीं डूबता. यहां करीब 100 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता है और यदि सूर्य अस्त होता भी है तो आधी रात के बाद और फिर कुछ ही देर बाद वापिस से निकल आता है.

3 / 6

कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

फिनलैंड एक ऐसा देश है जहां आप आधी रात को भी सूरज की रोशनी का आनंद उठा सकते हैं. फिनलैंड हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ देश है. यहां गर्मी के दिनों में करीब 73 दिनों तक सूरज का प्रकाश लगातार बना रहता है.

4 / 6

कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

आइसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद आइसलैंड यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. क्षेत्रफल के दृष्टि से देखा जाये तो आइसलैंड दुनिया का 18वां सबसे बड़ा द्वीप है. आइसलैंड आर्क्टिक वृत के इतने समीप है की यहां सूर्य रात में भी चमकता रहता है

5 / 6

कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

कनाडा क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा अर्से तक बर्फ से ढका रहता है. कनाडा के उत्तर पश्चिमी इलाके में कई दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता. यहां गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है. (सभी फोटोः ट्विटर)

6 / 6

  • कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

    इस रशियन राइफल से हुआ मूसेवाला का मर्डर

  • कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

    गर्मी से राहत दिलाएंगे एयर कंडीशनर कपड़े

  • कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

    ये है वो पौधा जिसके नाम पर प्रियंका ने रखा बेटी का नाम

  • कौन सा देश में सूरज नहीं निकलता? - kaun sa desh mein sooraj nahin nikalata?

    मेंटल हेल्थ से जुड़ी है रीढ़ की हड्डी की चोट

Most Read Stories

कौन से देश में 6 महीने रात 6 महीने दिन होता है?

लेकिन अंटार्कटिका एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ 2 ही मौसम होते हैं. सर्दी और गर्मी. इसके साथ ही यहां पर 24 घंटे में दिन और रात में कोई तब्दीली नहीं आती है. बल्कि यहां पर साल के 6 महीने अंधेरे में डूबे रहते हैं, और बाकी 6 महीने उजाला यानी दिन रहता है.

ऐसा कौन सा देश है जहाँ सूरज नहीं निकलता?

आर्कटिक सर्कल में स्थित नॉर्वे मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है, यानि ऐसा देश जहां मई से जुलाई के अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता है। यहां सूर्य 76 दिनों तक निकला रहता है। नॉर्वे के स्वालबार्ड में भी सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक ढलता नहीं है।