कोलगेट और वैसलीन लगाने से क्या होता है? - kolaget aur vaisaleen lagaane se kya hota hai?

वैसलीन का इस्तेमाल केवल लिप्स की केयर करने के लिए ही नहीं किया जाता है। आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी वैसलीन को शामिल कर सकती हैं। 

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में गर्म हवाएं और तेज धूप का मतलब है टैनिंग। यही कारण है कि गर्मी के मौसम में आपको अपनी स्किन का बेहद ध्यान रखना चाहिए। टैनिंग शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। जैसे हाथ, पैर, गर्दन या चेहरा।

क्या गर्मी के दौरान आपकी भी बॉडी टैन हो जाती है? सन टैन को हटाने के लिए क्या आप भी तरह-तरह के नुस्खे अपनाती हैं? लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता है। तो इस बार आपको वैसलीन का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसलीन में ऐसे कई गुण पाएं जाते हैं, जिसकी मदद से आप सन टैन से छुटकारा पा सकती हैं। वैसलीन में कई चीजों को मिलाकर सन टैन रिमूवल प्रोडक्ट बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं वैसलीन से आप कैसे दूर कर सकती हैं सन टैन।

वैसलीन का इस्तेमाल करने के फायदे

vaseline

  • वैसलीन का उपयोग करने से त्वचा में नमी रहती है। लेकिन आपको अपनी स्किन को साफ करने के बाद ही वैसलीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आप वैसलीन की मदद से अपने चेहरे और हाथ को मॉइश्चराइजर कर सकती हैं। 
  • सर्दियों के दौरान वैसलीन का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, क्योंकि वैसलीन में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो स्किन संबंधी समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।

दूध और वैसलीन आएगा काम

sun tan removing tips

इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिसके कारण इसका इस्तेमाल पीने से लेकर चेहरे को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है। चेहरे की गंदगी हटाने से लेकर ग्लो लाने तक के लिए महिलाएं दूध का उपयोग करती हैं। आप भी दूध और वैसलीन की मदद से सन टैन से छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

आवश्यक सामान 

  • 1 चम्मच वैसलीन
  • 1 चम्मच शहद 
  •  1/2 नींबू का रस
  • 1 चम्मच गरम दूध 

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 चम्मच वैसलीन, 1 चम्मच शहद और  1/2 नींबू का रस मिलाएं। 
  • अब इसमें 1 चम्मच गरम दूध डालें। अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • लीजिए तैयार है सन टैन रिमूवल।

लगाने का तरीका

  • अब वैसलीन से बन सन टैन रिमूवल प्रोडक्ट को कॉटन बॉल की मदद से टैन हिस्सों पर लगा लें। 
  • करीब 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में टैनिंग वाली जगह पर लगाकर मालिश करें। 
  • इस पेस्ट को अपने बॉडी में करीब 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। 
  • लगभग 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। 
  • आप पाएंगी कि आपकी बॉडी से सन टैन हट चुकी है। 
  • हफ्ते में करीब 2-3 बार इसे लगाएं। 

एलोवेरा जेल और वैसलीन की मदद से दूर करें सन टैन

sun tan removing tips in hindi

एलोवेरा का इस्तेमाल ज्यादातर लोग स्किन की केयर करने के लिए करते हैं। एलोवेरा में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल करने से हमारी स्किन हेल्दी रहती है। ऐसे में आप एलोवेरा और वैसलीन की मदद से सन टैन रिमूव कर सकती हैं। 

आवश्यक सामान

  • 1 चम्मच वैसलीन 
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 3-4 बूंदें गुलाब जल

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में वैसलीन, ताजा एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें। 
  • अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • लीजिए तैयार है आपका सन टैन रिमूवल प्रोडक्ट।

लगाने का तरीका

  • अब इस पेस्ट को कॉटन बॉल की मदद से टैन वाले हिस्सों पर लगा लें। 
  • अब इसे करीब 2-3 मिनट तक अपने शरीर पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 
  • इस पेस्ट को लगभग 20-30 मिनट तक अपने बॉडी पर लगाकर रखें। (टैनिंग के लिए होमेड फेस मास्क)

कोलगेट और वैसलीन से मिलेगा फायदा

easy sun tan removing tips

जिस तरह से कोलगेट का इस्तेमाल निशान को हटाने के लिए किया जाता है। उसी तरह आप कोलगेट और वैसलीन को मिलाकर सन टैन 

आवश्यक सामान

  • 1 चम्मच वैसलीन
  • कोलगेट 
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा 
  • 1 चम्मच नारियल का तेल 

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 चम्मच वैसलीन, थोड़ा सा कोलगेट, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नारियल का तेल डालें। 
  • अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। (मेकअप से करें फेस टैनिंग दूर)
  • कोलगेट में बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड होता है। जिससे कालापन आसानी से दूर हो जाता है। 

लगाने का तरीका

  • आपको इस पेस्ट को लगाने से पहले कॉटन पैड में थोड़ा सा गुलाब जल डालना चाहिए। 
  • अब कॉटन पैड की मदद से टैनिंग वाली जगह को साफ कर लें। क्लीनिंग जरूरी है क्योंकि अगर आप गंदगी पर क्रीम लगाएंगी तो इससे सन टैन रिमूव नहीं होगा। (टैनिंग के लिए डी-टैन पैक)
  • क्लीनिंग करने के बाद इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगा लें। 
  • करीब 10 मिनट तक इस पेस्ट को लगे रहने दें।
  • अब कॉटन पैड में गुलाब जल डालकर टैनिंग वाली जगह को साफ कर लें। 
  • इसे प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं।
  • आप पाएंगी कि सन टैन रिमूव हो चुकी है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप सन टैन से बचना चाहती हैं तो अपनी बॉडी को हमेशा कवर करके रखें। 
  • सन स्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। इसके इस्तेमाल से सन टैन नहीं होगा। 
  • सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक धूप में न निकलें। 
  • सन टैन से बचने के लिए प्रोटैक्टिव क्लोथ पहनें। 
  • यूवी फिल्टर वाले सनग्लासेस पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आएगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

रोजाना चेहरे पर वैसलीन लगाने से क्या होगा?

अगर आप चेहरे पर पेट्रोलियम जैली यानी कि वैसलीन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी स्किन को नमी प्रदान करने का काम करता है। यह कहा जा सकता है कि इसका चेहरे पर इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है। यह आप थोड़े समय के लिए या पर लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसलीन से गोरे कैसे होते हैं?

रोज रात में सोने से पहले चेहरे पर थोड़ी सी वैसलीन लगाइये। इसको रोज रोज लगाने से आपके चेहरे पर निखार आएगा और चेहरा चमकदार होने के साथ ही गोरा भी हो जाएगा। अगर आपके बाल कर्ली हैं और आप उन्‍हें सीधा करना चाहती हैं, तो उन पर थोड़ी सी वैसलीन लगाएं। यही इससे आप दोमुंहे बालों को भी ठीक कर सकती हैं

चेहरे पर कोलगेट और वैसलीन कैसे लगाएं?

फेसपैक की तरह यूज करें आप चाहें तो चेहरे पर टूथपेस्ट को फेसपैक की तरह यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ करें, फिर फेस को टॉवल से पोंछकर सुखा लें और अब टूथपेस्ट की लेयर को चेहरे और गर्दन पर एक समान रूप से फैला लें। पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।

रात में वैसलीन लगाने से क्या होता है?

घनी पलकें हर लड़की लंबी-लंबी घनी पलकें पाने के बारे में सोचती है। आपकी इस इच्छा को भी वैसलीन की मदद से पूरा किया जा सकता है। रोज़ रात में सोते वक्त पलकों पर वैसलीन लगाएं। इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन रिज़ल्ट्स ज़रूर मिलेंगे।