जनधन खाता कौन सी बैंक में खुलवा सकते हैं? - janadhan khaata kaun see baink mein khulava sakate hain?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय)

जनधन खाता कौन सी बैंक में खुलवा सकते हैं? - janadhan khaata kaun see baink mein khulava sakate hain?

गरीबी दूर करने के लिए भारत सरकार ने वित्तीय समावेशन को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। यदि लोग बड़ी संख्या में वित्तीय सेवाओं से वंचित रहेंगे तो यह हमारे देश के विकास में बाधा बनेगा। नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना की आवश्यकता थी जिससे सभी इससे होने वाले लाभ और विकास का हिस्सा बन सकें।

विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) की घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से की थी जिसका शुभारम्भ 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में किया गया। योजना के शुभारम्भ के समय माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे गरीबों की इस दुष्चक्र से मुक्ति के त्योहार के रूप में मनाने का अवसर बताया।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक प्राचीन संस्कृत श्लोक -सुखस्‍य मूलम धर्मः , धर्मस्‍य मूलम अर्थः, अर्थस्‍य मूलम राज्‍यम का सन्दर्भ दिया जिसके अनुसार आर्थिक गतिविधियों में लोगों को शामिल करने की ज़िम्मेदारी राज्य की है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि "सरकार ने यह ज़िम्मेदारी उठा ली है"। प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए तक़रीबन 7.25 लाख बैंक कर्मचारियों को ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने 7.5 करोड़ बैंक खातों को खोलने के लक्ष्य को प्राप्त करने और वित्तीय अस्पृश्यता को समाप्त करने में मदद करने का आग्रह किया था।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पीएमजेडीवाई

जनधन खाता कौन सी बैंक में खुलवा सकते हैं? - janadhan khaata kaun see baink mein khulava sakate hain?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • पीएमजेडीवाई संबंधी प्रगति रिपोर्ट - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • पीएमजेडीवाई के बारे में अपने सुझाव एवं विचार साझा करें - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • सूचना का अधिकार (आरटीआई) - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • कौन क्या है - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है

इस योजना के अंतर्गत मैं कहाँ खाता खोल सकता हूँ?

खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।


खाता खोलने के लिए किन प्रलेखों की आवश्यकता है?

जनधन खाता कौन सी बैंक में खुलवा सकते हैं? - janadhan khaata kaun see baink mein khulava sakate hain?

  • यदि आधार कार्ड/आधार नंबर उपलब्ध है तो किसी अन्य प्रलेख की आवश्यकता नहीं है। यदि आपका पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
  • यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उस स्थिति में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड जैसे सरकारी रूप से वैध प्रलेखों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये पहचान तथा पते के प्रमाण के रूप में कार्य करेगा।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास कोई भी "वैध सरकारी प्रलेख" नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा 'कम जोखिम' की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है तो वह व्यक्ति निम्नलिखित में से कोई एक प्रलेख जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है:
    • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, वैधानिक / विनियामक प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किये गए पहचान पत्र जिसमे आवेदक की तस्वीर लगी हो;
    • व्यक्ति की सत्यापित तस्वीर के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

वित्तीय साक्षरता

  1. चेकबुक उपलब्ध
  2. बीमा दावा
  3. वित्तीय साक्षरता केन्द्र
  4. मेरी डायरी
  5. मीडिया और अभियान
  6. सोशल मीडिया

क्या चेकबुक उपलब्ध कराई जाएगी?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) में खाते शून्य जमा राशि के साथ खोले जा रहे हैं। यदि खाता धारक को चेकबुक चाहिए तो उसे संबंधित बैंक के न्यूनतम शेष राशि से संबंधित मानदंड मानने होंगे।

बीमा दावा संबंधी विवरण

वित्तीय साक्षरता केन्द्र

मीडिया और अभियान

  • वीडियो - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • फोटो गैलरी - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • रिंगटोन - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • विज्ञापन - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है

सोशल मीडिया

  • फेसबुक - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • ट्विटर - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है
  • यूट्यूब - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है


इस योजना के प्रत्यक्ष/विशेष लाभ क्या हैं?

जनधन खाता कौन सी बैंक में खुलवा सकते हैं? - janadhan khaata kaun see baink mein khulava sakate hain?

योजना से होने वाले विशेष लाभ निम्नलिखित हैं:

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा।
  • न्यूनतम शेष राशि बनाये रखने की जरुरत नहीं है हालांकि यह सलाह दी जाती है कि आप रुपये कार्ड द्वारा किसी एटीएम से पैसे निकालने हेतु कुछ शेष राशि खाते में रखें।
  • Rs.30,000 का जीवन बीमा।
  • भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा।
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
  • दुर्घटना बीमा, "रुपये" डेबिट कार्ड 45 दिनों में कम-से-कम एक बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs.5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी


जन धन योजना का खाता कौन सी बैंक में खुलेगा?

जी हां आप जन धन अकाउंट को प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकते हैं. इन बैंकों के नाम हैं...HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Yes Bank, Federal Bank, आईएनजी वैश्य, कोटक महिंद्रा, कर्नाटक बैंक, इंडसइंड बैंक और धनलक्ष्मी बैंक. ये सभी बैंक जन धन अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं.

घर बैठे जनधन खाता कैसे खोलें?

प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खुलवायें.
सबसे पहले आपको जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।.
वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।.
होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको खाता खोलने का फॉर्म हिन्दी /खाता खोलने का फॉर्म अंग्रेजी का ऑप्शन दिखाई देगा।.

जनधन खाता कितने रुपए से खुलता है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना में आप फ्री में खाता खुलवा सकते हैं. इसके साथ ही कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. जनधन खाते के साथ में बैंक ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.

जनधन खाता खोलने से क्या फायदा है?

जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है. जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है. जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा. सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.