इस देश में सबसे बड़ा पक्षी कौन है? - is desh mein sabase bada pakshee kaun hai?

सबसे बड़ा पक्षी (sabse bada pakshi) – दुनिया में biggest bird कौन सा है. इसको लेकर विश्व भर मैं मतभेद था और इसको लेकर कई लोगों की अपनी अपनी राय थी.

क्योंकि दुनिया में ऐसेेे कई सारे बड़े बड़े पक्षी हैं जो विलुप्त हो चुके हैं.

इस कारण से यह कहना कि सबसे बड़ा पक्षी कौन है ?

इसे इस संदर्भ में पूछा जाना चाहिए कि दुनिया में इस समय जीवित सबसे बड़ा पक्षी कौन है.

और जैसा की आप जानते होंगे कि जितने बड़े बड़े पक्षी होते हैं वो उड़ नहीं पाते हैं

और जो बड़े बड़े पक्षी है जो उड़ पाते थे वह अब विलुप्त हो चुके हैं

तो इस पर बहस तो होना लाजमी ही था. एक बार जान लेते हैं कि दुनिया में सबसे बड़ी पक्षी किसे माना है समय…

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मंडल – mandals of up

विश्व का सबसे बड़ा पक्षी –

विश्व का सबसे बड़ी जीवित पक्षी शुतुरमुर्ग को माना जाता .है और यही शुतुरमुर्ग भी दुनिया का सबसे बड़ा है.

शुतुरमुर्ग लंबाई 1.8 मीटर से लेकर पौने 3 मीटर तक हो सकता है और वजन की तो बात ही मत कीजिए।

यह 130 किलोग्राम तक का होता है पर कुछ नर शुतुरमुर्ग तो 160 किलोग्राम तक के भी हो सकते हैं.

इस देश में सबसे बड़ा पक्षी कौन है? - is desh mein sabase bada pakshee kaun hai?
सबसे बड़ा पक्षी (sabse bada pakshi)

और इस शुतुरमुर्ग के बारे में सबसे खतरनाक बात यह है कि यह शुतुरमुर्ग बहुत ही तेजी से दौड़ता है.

जाने क्या होता है नदीद्वीप – River island in hindi

शुतुरमुर्ग 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है, जो कि विश्व में सबसे तेजी से दौड़ने वाली पक्षी है.

शुतुरमुर्ग के पंख का फैलाव 2 मीटर तक हो सकता है.

और शुतुरमुर्ग अधिकतम या कहिए केवल अफ्रीका महाद्वीप में ही पाए जाते हैं.

दुनिया के सबसे बड़े पक्षी को लेकर मतभेद तो था.

दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है

क्योंकि दुनिया का biggest bird जो पहले माना जाता था वह अब विलुप्त हो चुका है.

एक लेख में लिखा गया कि दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी पर का खिताब वोरोम्बे टाइटन को दिया गया है.

जो कि 3 मीटर तक लंबा था. यह अब विलुप्त हो चुका है और यह पक्षी एक मेडागास्कर जाति का था.

और इसका वजन 800 किलोग्राम तक था.

दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला जानवर?

18 मई 2016

इस देश में सबसे बड़ा पक्षी कौन है? - is desh mein sabase bada pakshee kaun hai?

इमेज स्रोत, Friedrich Saurer Science Photo Library

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला जानवर कौन सा है? ये सवाल पूछे जाने पर आपके ज़ेहन में सबसे पहले परिंदों का ख़याल आया होगा. आप सोचने लगे होंगे कि आख़िर दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कौन है?

चलिए, आपकी मुश्किल हम हल कर देते हैं.

आज की तारीख़ में दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है शुतुरमुर्ग. इसका वज़न डेढ़ क्विंटल तक हो सकता है. इसकी ऊंचाई क़रीब पौने तीन मीटर तक हो सकती है. इसके पंखों का फैलाव क़रीब दो मीटर तक हो सकता है. मगर, सबसे बड़ी दिक़्क़त ये है कि परिंदा होने के बावजूद, शुतुरमुर्ग उड़ता नहीं है.

इमेज स्रोत, Roland Seitre naturepl.com

सिर्फ़ शुतुरमुर्ग ही क्यों, पक्षियों के परिवार के जितने भी भारी-भरकम सदस्य हैं, वो उड़ नहीं पाते हैं. फिर चाहे दक्षिण अमरीका में मिलने वाले परिंदे एमू हों या रिया. या फिर, न्यू गिनी के जज़ीरों पर पाया जाने वाला इनका नातेदार, कैसोवरी.

इसी तरह एंपेरर पेंग्विन हों या किंग पेंग्विन. इनका क़द अच्छा ख़ासा होता है, मगर ये भी आसमान में नहीं, पानी के भीतर उड़ते हैं. पैंग्विन, पानी के भीतर उड़ते क्या, तैरते हैं.

आज, आसमान में उड़ने वाला दुनिया का सबसे भारी-भरकम परिंदा है कोरी नाम का पक्षी. दक्षिण अफ्रीका में मिलने वाले ये पक्षी 19 किलो तक वज़न के हो सकते हैं. फैलने पर इनके पंख क़रीब ढाई फुट तक हो सकते हैं. मगर, दिक़्क़त ये है कि ज़मीन पर रहने वाले ये परिंदे बमुश्किल ही उड़ते हैं.

इमेज स्रोत, Richard Du Toit naturepl.com

दक्षिण अमरीका में एंडीज़ के पहाड़ों पर रहने वाला एंडियन गिद्ध भी उड़ने वाले भारी-भरकम जीवों में गिना जाता है. इस प्रजाति के नरों का वज़न पंद्रह किलो तक हो सकता है और इनके पंख दस फुट तक फैल जाते हैं.

वहीं, समंदर के ऊपर उड़ने वाले पक्षियों में वांडरिंग अल्बाट्रॉस को सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी कहा जाता है. इनका वज़न साढ़े आठ किलो तक हो सकता है और इनके पंख, सभी परिंदों में सबसे ज़्यादा लंबे यानी क़रीब बारह फुट तक फैल सकते हैं. वांडरिंग अल्बाट्रॉस हज़ारों किलोमीटर तक उड़ लेते हैं, वो भी बिना अपने पंख फड़फड़ाए.

दुनिया में सिर्फ़ परिंदे ही ऐसे जीव नहीं जिनके पंख होते हैं. कई बड़े चमगादड़, जो कि स्तनपायी जीव हैं, वो भी उड़ लेते हैं. उनके भी लंबे-चौड़े पंख होते हैं. इंडोनेशिया के वैज्ञानिक टैमी माइल्डेंस्टीन कहते हैं कि चमगादड़ों की एक नस्ल, 'एसेरोडॉन जुबैटस' वज़न के लिहाज़ से सबसे भारी होती है. इनका वज़न एक किलो तक हो सकता है. इसी तरह टेरोपस परिवार के चमगादड़, अपने पंखों के लिहाज़ से सबसे बड़े माने जाते हैं. इनके पंख दो मीटर तक फैल सकते हैं.

इमेज स्रोत, Bernard Castelein naturepl.com

ज़्यादातर चमगादड़ फलों का रस पीकर अपना वज़न बरकरार रखते हैं. कुछ चमगादड़, पत्तियां भी खाते हैं. उनके परों का फैलाव ज़्यादा होता है, इसलिए उलझने से बचने के लिए वो पेड़ों के इर्द-गिर्द नहीं, उनके ऊपर उड़ते हैं. अपने बड़े परों की मदद से ये चमगादड़ हर रात खाने की तलाश में क़रीब पचास किलोमीटर तक उड़ान भरते हैं.

उड़ने की ख़ूबी उन जानवरों के लिए काफ़ी मददगार होती है जिन्हें खाने या साथी की तलाश में लंबी दूरी तय करनी होती है.

लेकिन, अगर हमें धरती पर उड़ने वाले सबसे विशाल जीव का नाम तय करना है तो हमें वक़्त के पहिए को पीछे घुमाना होगा. हमें उनकी तलाश में लाखों साल पीछे जाना होगा. जब धरती का रूप रंग ऐसा नहीं था.

इमेज स्रोत, Charlie Summers naturepl.com

धरती पर मिले जीवाश्मों के आधार पर कहा जाता है कि धरती पर सबसे बड़े परिंदे, आज से क़रीब ढाई करोड़ साल पहले रहते थे.

अमरीका की साउथ कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के पक्षी वैज्ञानिक माइकल हबीब इस बारे में काफ़ी जानकारी रखते हैं. वो कहते हैं, पंखों के फैलाव को अगर बुनियाद मानें तो धरती पर रहने वाला सबसे बड़ा परिंदा था, 'पैलियोगॉर्निस सैंडेरसी'. कहते हैं कि इस समुद्री चिड़िया के पंख चौबीस फुट से भी ज़्यादा लंबे होते थे. वैज्ञानिक अंदाज़ा लगाते हैं कि इसका वज़न 20 से 40किलो के क़रीब रहा होगा.

इनके मुक़ाबले, सबसे भारी परिंदों की बात करें तो इनमें पहला नंबर, 'अर्जेंटाविस' का आता है. अमरीका के लॉस एंजेल्स में इनके जो जीवाश्म मिले हैं उनसे पता चलता है कि ये आज से साठ लाख़ साल पहले धरती पर रहा करते थे.

इमेज स्रोत, EPA European Pressphoto Agency BV Alamy Stock Photo

अगर हम परिंदों को छोड़ दें तो और भी कई जानवर कभी धरती पर रहते थे जो उड़ सकते थे. इसके लिए हमें टाइम मशीन से थोड़ा और पीछे जाना होगा, डायनासोर्स के युग में.

हमें पता है कि धरती पर उड़ने वाले डायनासोर भी रहते थे. इन्हें वैज्ञानिकों ने टेरोसारस नाम दिया है. डायनासोर, पक्षियों के परिवार के नहीं, रेंगने वाले जानवरों, यानी सांप-छिपकली के ख़ानदान से ताल्लुक़ रखते थे.

वैज्ञानिक कहते हैं कि उड़ने वाले डायनासोर की एक नस्ल, 'क्वेजालकोटलस नॉरथ्रोपी' आज से क़रीब सात करोड़ साल पहले धरती पर रहा करती थी. इनके पंख क़रीब 34 फुट लंबे होते थे. माइकल हबीब कहते हैं कि इसी नस्ल के कुछ और डायनासोर भी उड़ने वाले सबसे बड़े जानवरों की रेस में शामिल किए जा सकते हैं. इसकी बुनियाद उनके पंखों के फैलाव को मानना बेहतर है. क्योंकि अक्सर हमें पुराने जीवों के पूरे जीवाश्म नहीं मिलते. इससे उनके वज़न का सही-सही अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.

इमेज स्रोत, Deagostini UIG Science Photo Library

वैज्ञानिक मानते हैं कि टेरोसारस डायनासोर्स का वज़न दो सौ से ढाई सौ किलो के रहा होगा. यानी वो कियी पियानो के बराबर भारी होते होंगे और उनके पंखों का फैलाव किसी बस की लंबाई के बराबर रहा होगा.

ब्रिटेन की ब्रिस्टॉल यूनिवर्सिटी के कॉलिन पामर ने माइकल हबीब के साथ मिलकर टेरोसारस के पंखों का फैलाव तय करने की कोशिश की. दोनों मानते हैं कि ये ज़्यादा से ज़्यादा 11 मीटर रहा होगा. सात मीटर लंबे पंखों वाले तो कई जीवाश्म मिले हैं. हालांकि इन्हें बुनियाद मानें तो ये लगता है कि टेरोसारस अपने पंख ज़्यादा देर तक नहीं फड़फड़ा पाते रहे होंगे. ये जानवर अपने पैरों की मदद से हवा में छलांग लगाते होंगे और फिर पंख फैलाकर लंबी दूरी तय करते रहे होंगे. क्योंकि लंबी दूरी तक इतने लंबे और भारी पंख फड़फड़ाना किसी भी जीव के लिए मुमकिन नहीं.

जिन परिंदों के पैर लंबे और भारी होते हैं वो लंबी दूरी तक नहीं उड़ पाते, जैसे कि हंस. इन्हें उड़ने के लिए बहुत मशक़्क़त करनी पड़ती है.

इमेज स्रोत, Nick Garbutt naturepl.com

इनके मुक़ाबले टेरोसारस अपने आगे के पैरों की मदद से ही हवा में छलांग लगाते रहे होंगे. फिर उनकी हल्की हड्डियां उनके देर तक उड़ते रहने में मददगार साबित होती रही होंगी.

वैज्ञानिक मानते हैं कि टेरोसारस के पर, पंखों से नहीं, चमगादड़ की तरह मांशपेशियों के बने होते होंगे. इनकी मदद से इन्हें उड़ने के साथ शिकार करने में भी आसानी होती होगी.

हालांकि इतने बड़े जानवरों के उड़ने का दौर फिलहाल बीत चुका है.

मगर बदलाव, क़ुदरत का बुनियादी नियम है. कौन जाने आज से हज़ारों लाखों साल बाद किसी नए भारी-भरकम परिंदे की नस्ल पैदा हो जाए, जो उड़ सके. या किसी और प्रजाति के जानवर उड़ने लगें.

(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी अर्थ पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

हमारे देश का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?

आज की तारीख़ में दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है शुतुरमुर्ग. इसका वज़न डेढ़ क्विंटल तक हो सकता है. इसकी ऊंचाई क़रीब पौने तीन मीटर तक हो सकती है. इसके पंखों का फैलाव क़रीब दो मीटर तक हो सकता है.

विश्व का सबसे बड़ी पक्षी कौन है?

Detailed Solution. सही उत्तर शुतुरमुर्ग है । शुतुरमुर्ग : स्ट्रूथियो आदेश स्ट्रूथियोनिफोर्मेस, जिसके सदस्य शुतुरमुर्ग हैं में पक्षियों की एक जीनस है।

भारत का सबसे पक्षी कौन है?

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है।

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी कौन है?

परिचय आस्ट्रेलिया का विशालकाय पक्षी एमू शुतुरमुर्ग के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है। इसकी ऊँचाई लगभग दो मीटर होती है। एमू पक्षी का भी शुतुरमुर्ग के समान पंख होते हुए उड़ नहीं सकता।