हिटलर ने सुभाष चंद्र बोस को क्या कहा था? - hitalar ne subhaash chandr bos ko kya kaha tha?

हिटलर ने सुभाष चंद्र बोस को क्या कहा था? - hitalar ne subhaash chandr bos ko kya kaha tha?

Highlights

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि आज
  • सुभाष चंद्र बोस से जर्मनी के तानाशाह हिटलर को भी मांगनी पड़ी थी माफी
  • नेताजी ने महात्मा गांधी को दिया था राष्ट्रपिता का नाम

Subhash Chandra Bose Death Anniversary: देश की आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस का निधन कब हुआ। इस बारे में कई तरह की किंवदंतियां हैं। मगर कहा जाता है कि 1945 में हुए दूसरे विश्वयुद्ध में जब अमेरिका ने जापान के दो प्रमुख शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिरा दिया तो इसी के कुछ दिन बाद 18 अगस्त 1945 को एक हवाई यात्रा के दौरान नेताजी का निधन हो गया। तब से 18 अगस्त को प्रतिवर्ष उनकी पुण्य तिथि मनाई जाती है, लेकिन उनका निधन अब तक एक बड़ा रहस्य बना हुआ है। क्योंकि भारत सरकार के पास उनके निधन के बारे में कोई पुख्ता दस्तावेज मौजूद नहीं है।  

नेता सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक, बंगाल प्रेसिडेंसी के ओडिसा डिवीजन में हुआ था। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से बीए आनर्स की डिग्री प्राप्त की थी। वर्ष 1941 से 40 तक वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में रहे। इसके बाद 1939 में फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना की। इसके बाद दक्षिण पूर्व एशिया में जापान के सहयोग से अगस्त 1942 में 40 हजार से अधिक भारतीय नौजवानों और नवयुतियों की फौज तैयार कर आजाद हिंद फौज का गठन किया। हालांकि इस फौज का गठन पहली बार वर्ष 1945 में रास बिहारी बोस ने किया था। इसका मकसद अंग्रेजों से लड़कर भारत को स्वतंत्रता दिलाना था। 

जब दुनिया के दुर्दांत तानाशाह हिटलर ने मांगी सुभाष चंद्र बोस से माफीः जर्मनी के शासक और दुनिया के दुर्दांत तानाशाह रुडोल्फ हिटलर ने वैसे तो पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव जमा रखा था। हिटलर के सामने किसी भी बात को लेकर विरोध कर पाना दुनिया के किसी देश के लिए आसान नहीं था। वह क्रूरतम तानाशाह था । 29 मई 1942 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी के तानाशाह रुडोल्फ हिटलर से मिले। मगर हिटलर भारत और भारतीयों में कोई खास रुचि नहीं रखने वाला था। हिंदुस्तान की आजादी में मदद करने का हिटलर से कोई आश्वासन नहीं मिलने से नेताजी को निराशा भी हुई। मगर इस दौरान नेताजी को पता चला कि कई वर्ष पहले हिटलर ने माइन काम्फ नामक आत्मकथा में भारतीयों की बुराई की थी। इसे देखने के बाद सुभाष चंद्र बोस नाराज हो गए।

उन्होंने हिटलर से भारतीयों की बुराई किए जाने का कड़ा विरोध जाहिर किया। नेताजी का कड़ा रुख देखकर हिटलर भी हैरान रह गया। हिटलर की किसी भी सफाई को सुभाष चंद्र बोस मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार हिटलर को भारतीयों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने को लेकर न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी, बल्कि अगले संस्करण में उन शब्दों और वाक्यों को हटाने का भी बचन देना पड़ा। तब जाकर सुभाष चंद्र बोस शांत हुए। तभी हिटलर समझ गया कि सुभाष चंद्र बोस क्रांतिकारी भारतीय हैं, जिनके रग-रग में मां भारती और भारतीय लोगों के लिए प्रेम है। 

जब आजादी से पहले ही नेताजी ने बना दी भारत की अस्थाई सरकारः नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए लगातार विदेशों का भी दौरा किया करते थे और विदेश के प्रमुख नेताओं का अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ समर्थन जुटा रहे थे। सुभाष चंद्र की इस रणनीति से अंग्रेज भी घबराने लगे थे। नेताजी इतने अधिक साहसी थे कि देश को आजादी मिलने से पहले ही आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से उन्होंने 21 अक्टूबर 1943 को स्वतंत्र भारत की अस्थाई सरकार बना डाली। नेताजी का यह कदम अंग्रेजों के लिए बड़ी चुनौती बन गया। अंग्रेज इस सरकार को भंग करने का प्रयास करने लगे। सुभाष चंद्र बोस की इस अस्थाई सरकार को  जापान, जर्मनी, कोरिया, चीन, इटली, फिलीपींस आयरलैंड समेत विश्व के 11 देशों ने मान्यता भी दे दी। इससे अंग्रेज और अधिक मुश्किल में पड़ गए। 

आजाद हिंद फौज ने कर दिया अंग्रेजों पर आक्रमणः  वर्ष 1944 में आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजी हुकूमत पर हमला बोल दिया। इस दौरान कई भारतीय राज्यों को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त भी करवा लिया। छह जुलाई 1942 को उन्होंने रंगून के रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक संदेश प्रसारित करके अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध में मिली इस विजय को लेकर उनसे आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी। 

महात्मागांधी को दिया राष्ट्रपिता का नामः नेताजी ने 04 जून 1944 को सिंगापुर के एक रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के लिए एक संदेश प्रसारित कर उन्हें पहली बार राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया। इसके बाद छह जुलाई 1944 को भी दोबारा सिंगापुर से महात्मा गांधी के नाम संदेश प्रेसित करते फिर से उन्हें राष्ट्रपिता कहा था। देश को आजादी मिलने के बाद भारत सरकार ने भी महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की मान्यता दे दी। तब से वह राष्ट्रपिता के नाम से जाने जाने लगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Subhash Chandra Bose Jayanti: अंग्रेजों के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को जब-जब याद किया जाएगा एक नाम जरूर सबकी जुबां पर होगी. वह नाम है नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम. वहीं सुभाष चंद्र बोस जिन्होंने 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा' का नारा बुलंद किया था. जिन्होंने देशवासियों से कहा था कि याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है. जिन्होंने कहा था कि सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी है. उनकी बातें, उनका संघर्ष और उनकी जिंदगी तीनों आज भी प्रेरणा देती है.

आज ही के दिन क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस का जन्म साल 1897 में हुआ था. उनका जन्म उड़ीसा के कटक शहर में हुआ. सुभाष चंद्र बोस के पिता कटक शहर के जाने-माने वकील थे. बोस को जलियांवाला बाग कांड ने इस कदर विचलित कर दिया कि वह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े.

दरअसल सुभाष चंद्र बोस की शुरुआती शिक्षा कलकत्ता के 'प्रेज़िडेंसी कॉलेज' और 'स्कॉटिश चर्च कॉलेज' से हुई थी. इसके बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए इंग्लैंड गए. 1920 में उन्हें सफलता मिली और उन्होंने 'भारतीय प्रशासनिक सेवा' की परीक्षा उत्तीर्ण की.

हालांकि आजादी पाने के लिए बेताब अन्य स्वतंत्रता सैनानियों की तरह बोस भी सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने सरकारी नौकरी नहीं बल्कि देश भक्ति की भावना से प्रेरित अलग काम करने की ठान ली. सुभाष चंद्र बोस ने नौकरी से इस्तीफा देकर सारे देश हो हैरान कर दिया.

News Reels

बोस सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर जब भारत लौटे तो वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गए. हालांकि वो महात्मा गांधी के अहिंसा में विश्वास नहीं करते थे इसलिए वह जोशिले क्रांतिकारियों के दल के प्रिय बन गए. यहां यह बता देना आवश्यक है कि बेशक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी के बीच आजादी को पाने के लिए जो रास्ता अपनाना चाहिए उसको लेकर असहमति थी लेकिन दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते थे.

1938 में बोस कांग्रेस के अध्यक्ष बने और राष्ट्रीय योजना आयोग का गठन किया. गांधी जी लगातार बोस का विरोध कर रहे थे लेकिन अगले साल फिर 1939 में बोस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए. हालांकि इसके बाद महात्मा गांधी के विरोध को देखते हुए बोस ने स्वयं कांग्रेस छोड़ दिया.

इसी बीच दूसरा विश्वयुद्ध छिड़ गया. बोस को लगा अगर ब्रिटेन के दुश्मनों से मिला जाए तो उनके साथ मिलकर अग्रेजी हुकूमत से आजादी हासिल की जा सकती है. हालांकि उनके विचारो पर अंग्रेजी हुकूमत को शक था और इसी वजह से ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में उन्हें नजरबंद कर लिया. कुछ दिन बाद वहां से बोस भागने में कामयाब हुए और निकलकर जर्मनी पहुंचे.

वह 1933 से 1936 तक यूरोप में रहे. यह दौर यूरोप में हिटलर के नाजीवाद और मुसोलिनी के फांसीवाद का दौर था. नाजीवाद और फांसीवाद का निशाना इंग्लैड था और इसलिए बोस को दुश्मन का दुश्मन भविष्य का दोस्त नजर आ रहा था. इसी के मद्देनज़र वह हिटलर से भी मिले.

 हिटलर हो गया नेताजी का कायल

आजादी दिलाने के प्रयासों के क्रम में नेताजी एक बार हिटलर से मिलने गए. उस वक्त का एक रोचक किस्सा है. दरअसल जब वह हिटलर से मिलने गए तो उन्हें एक कमरे में बिठा दिया गया. उस दौरान दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था और हिटलर की जान को खतरा था. अपने बचाव के लिए हिटलर अपने आस-पास बॉडी डबल रखता था जो बिल्कुल उसी के जैसे लगते थे.

थोड़ी देर बाद नेता जी से मिलने के लिए हिटलर की शक्ल का एक शख्स आया और नेताजी की तरफ हाथ बढ़ाया. नेताजी ने हाथ तो मिला लिया लेकिन मुस्कुराकर बोले- आप हिटलर नहीं हैं मैं उनसे मिलने आया हूं. वह शख्स सकपका गया और वापस चला गया. थोड़ी देर बाद हिटलर जैसा दिखने वाला एक और शख्स नेता जी से मिलने आया. हाथ मिलाने के बाद नेताजी ने उससे भी यही कहा कि वे हिटलर से मिलने आए हैं ना कि उनके बॉडी डबल से.

इसके बाद हिटलर खुद आया, इस बार नेताजी ने असली हिटलर को पहचान लिया और कहा, '' मैं सुभाष हूं... भारत से आया हूं.. आप हाथ मिलाने से पहले कृपया दस्ताने उतार दें क्योंकि मैं मित्रता के बीच में कोई दीवार नहीं चाहता.'' नेताजी के आत्मविश्वास को देखकर हिटलर भी उनका कायल हो गया. उसने तुरंत नेताजी से पूछा तुमने मेरे हमशक्लों को कैसे पहचान लिया. नेताजी ने उत्तर दिया- 'उन दोनों ने अभिवादन के लिए पहले हाथ बढ़ाया जबकि ऐसा मेहमान करते हैं.' नेताजी की बुद्धिमत्ता से हिटलर प्रभावित हो गया.

सुभाष चंद्र बोस ने भारत के बाहर रहकर देश की आजादी के लिए कई काम किए. इसमें उनके आजाद हिन्द फौज की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है.

आजाद हिन्द फौज

इसकी स्थापना 1942 में साउथ ईस्‍ट एशिया में हुआ था. आईएनए की शुरुआत रास बिहारी बोस और मोहन सिंह ने द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान की थी. बाद में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. जब बोस जर्मनी में रहते थे तो उसी दौरान जापान में रह रहे आजाद हिंद फौज के संस्थापक रासबिहारी बोस ने उन्हें आमंत्रित किया और 4 जुलाई 1943 को सिंगापुर में नेताजी को आजाद हिंद फौज की कमान सौंप दी. आजाद हिंद फौज में 85000 सैनिक शामिल थे और कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन के नेतृत्व वाली महिला यूनिट भी थी.

इसके बाद नेताजी के नेतृत्व में आजाद हिन्द फौज ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज़ाद हिंद की ऐतिहासिक उपलब्धि ही थी कि उसने जापान की मदद से अंडमान निकोबार द्वीप समूह को भारत के पहले स्वाधीन भूभाग के रूप में हासिल कर लिया. इस विजय के साथ ही नेताजी ने राष्ट्रीय आज़ाद बैंक और स्वाधीन भारत के लिए अपनी मुद्रा के निर्माण के आदेश दिए. इंफाल और कोहिमा के मोर्चे पर कई बार भारतीय ब्रिटेश सेना को आज़ाद हिंद फ़ौज ने युद्ध में हराया.

हालांकि साल 1945 में 18 अगस्त के दिन टोक्यो जाते वक्त ताइवान के पास नेताजी का निधन एक हवाई दुर्घटना में हो गया, लेकिन सुभाष चंद्र बोस का शव कभी नहीं मिल पाया और इसी कारण उनकी मौत पर आज भी विवाद बना हुआ है.

सुभाष चंद्र बोस कहा करते थे कि जीवन में अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब तक जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है. नेताजी की जिंदगी में संघर्ष भी रहे, हालांकि उन्होंने हर बाधा को पार करते हुए देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.