एल आई सी का मतलब क्या होता है? - el aaee see ka matalab kya hota hai?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया में जितने भी लोग कमाते हैं, उनमें से ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं, जो अपने दैनिक खर्चों के साथ-साथ कुछ पैसे बचाने की कोशिश करते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें वह पैसा मिल सके। और वे उस पैसे से अपना काम समय पर पूरा कर सकते हैं। इसलिए बहुत से लोग अपना पैसा बैंक में लगाते हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने घर के सदस्यों का बीमा करवाते हैं और समय पर पैसे का भुगतान बैंक की किश्तों के अनुसार करते रहते हैं, जिससे उस व्यक्ति को बहुत सारा पैसा मिल जाता है।

बैंक में पैसा जमा होता है और जो हमेशा के लिए सुरक्षित भी रहता है। इसलिए लोगों का बीमा कराना बेहद जरूरी माना जाता है, क्योंकि लोगों को कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए आज हम आपको एलआईसी LIC के बारे में बताने वाले हैं। एल आई सी LIC का फुल फॉर्म क्या होता है. LIC को हिंदी में क्या कहते हैं एलआईसी LIC का क्या प्रयोग है. एल आई सी LIC के बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं.

LIC की फुल फॉर्म

एलआईसी का फूल फॉर्म “Life Insurance Corporation” है। हिंदी में “भारतीय जीवन बीमा निगम” कहा जाता है। यह एक सुविधाजनक कंपनी है।

LIC क्या होता है?

एलआईसी LIC लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो मुख्य रूप से जीवन बीमा insurance products उत्पादों और निवेश योजनाओं से संबंधित है। जिसका अर्थ है कि आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है। यह कंपनी व्यक्तियों के उज्ज्वल भविष्य की योजनाओं से संबंधित है, एलआईसी LIC के बयान का मतलब जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी है। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी जब भारत की संसद ने भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित किया था। एलआईसी विभिन्न उत्पाद प्रदान करता है जिसमें जीवन बीमा पॉलिसी, बचत और निवेश उत्पाद शामिल हैं।

Read More: FDD ka Full Form Kya Hota Hai

भारत के अलावा, यह डेनमार्क, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया जैसे कई अन्य देशों में फैल गया है। इसके साथ ही व्यक्ति को टर्म प्लान की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

जीवन बीमा क्या है?

इसका मतलब यह है कि जो कोई भी पॉलिसी policy खरीदता है, उस व्यक्ति की मृत्यु पर उसके आश्रितों dependents को बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाता है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं अगर घर में घर के मुख्य की मृत्यु हो जाती है पर लोग समझ नहीं पाते कि आप घर कैसे चलाएं तो इस स्थिति में एलआईसी का होना बहुत ही जरूरी है.आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी हो सकता है कि जीवन बीमा life insurance लेने का सही समय क्या है।

आपको बता दें कि इसका सही समय तब माना जाता है जब आप पर किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। दरअसल, आप जितनी जल्दी जीवन बीमा life insurance लेते हैं, उतना ही अच्छा माना जाता है।

इससे आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है, जिससे आप बिना किसी चिंता के अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं। दूसरे शब्दों में, जीवन बीमा का अर्थ है कि यदि कोई व्यक्ति अपने लिए जीवन बीमा खरीदता है,

बीमा की शर्तों के अनुसार उसका जीवन सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यदि बीमित व्यक्ति को कुछ हो जाता है, तो उसके आश्रितों dependents को बीमा की शर्तों के अनुसार एक पूर्व निर्धारित राशि predetermined amount मिलती है, ताकि वे आसानी से रह सकें।

एलआईसी (LIC) का कार्य

एलआईसी LIC का मुख्य उद्देश्य बीमा के माध्यम से अधिक से अधिक भारतीयों के भविष्य को सुरक्षित बनाना है।

जब कोई व्यक्ति एलआईसी LIC का कोई बीमा खरीदता है, तो एलआईसी अपना पैसा अलग-अलग व्यवसाय में क्यों लगाता है? और इससे होने वाले लाभों से लोगों को बीमा का लाभ देता है।

एलआईसी LIC कभी-कभी अपने ग्राहकों को उनके मुनाफे के हिसाब से बोनस देती है।

Read More: T20 ka Full Form Kya Hota Hai

एलआईसी LIC का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और उन क्षेत्रों में जीवन बीमा के महत्व को बताना है जहां आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग है और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है।

एलआईसी LIC लोगों को अलग-अलग तरह के प्लान ऑफर करती है, जिसे लोग अपने हिसाब से लेते हैं। जिससे उनका भविष्य पूरी तरह सुरक्षित हो सके।

एलआईसी के विभिन्न उत्पाद

1. LIC Jeevan Pragati

2. LIC Jeevan Labh Plan

3. LIC Bima Diamond Plan

4. LIC Jeevan Shikhar Plan

5 LIC Jeevan Anand

क्या एलआईसी सरकारी है या निजी

यह एक ऐसा विषय है जो हर किसी के लिए जानना बहुत ही महत्वपूर्ण और दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस बात से अनजान हैं कि एलआईसी LIC एक सरकारी कंपनी है या एक निजी कंपनी है। आपको बता दें कि एलआईसी LIC एक सरकारी कंपनी है,

जो एक ट्रस्ट की नींव पर आधारित है, क्योंकि यहां आपको आश्वासन दिया जाता है कि आप जो भी पैसा जमा करेंगे वह डूबेगा नहीं। इसमें आप जो भी पैसा जमा करते हैं या जो भी पैसा आपसे लिया जाता है वह भारत सरकार है। जो बाकी बीमा कंपनी में मौजूद नहीं है।

LIC बीमा कितने प्रकार
  1. Life Insurance
  2. Home Insurance
  3. Crop Insurance
  4. Vehicle Insurance
  5. Travel Insurance
  6. Accident Insurance
  7. Medical and Health Insurance

हम आशा करते हैं कि आप को पता चल गया होगा कि LIC का फुल फॉर्म क्या है। LIC को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको हमारे द्वारा की गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप ही से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.

आपने भी कभी न कभी LIC लिखा हुआ कही देखा होगा जैसे – समाचार , टी वी , विज्ञापन मे और आपके मन मे इससे जुड़े बहुत सारे जवाल आए होगे जैसे –lic full form in english , lic full form in hindi, LIC Ka Full Form , lic logo lic full form , LIC Ka Poora Naam Kya Hai, एलआईसी क्या है what is the full form of lic , lic meaning , LIC का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.

एल आई सी का मतलब क्या होता है? - el aaee see ka matalab kya hota hai?


Table of Contents

  • Lic full form in Hindi 
        • LIC LOGO 
    • lic का इतिहास
      • इतिहास
      • LIC बीमा कितने प्रकार होता है ? 
        • एलआईसी (LIC) LIC PRODUCTS
        • FAQ 
        • Conclusion
      • और पड़े 

Lic full form in Hindi LIC Full Form Life insurance corporation of India (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया)lic meaning in hindiभारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसीएलआईसी स्थापनाइसकी स्थापना सन् 1953 में हुईकार्यालयभारतीय जीवन बीमा निगम के 8 आंचलिक कार्यालयसंभागीय कार्यालय101 संभागीय कार्यालयदेश में कार्यालय 2048 कार्यालयमुख्यालयमुंबई मेंभारत की पहली बीमा कंपनीओरिएण्टल जीवन कंपनी  सन् 1818 में कोलकाता मेंlic full form in marathi भारतीय जीवन बीमा

lic form in hindi – एलआईसी (LIC) एक Life Insurance कंम्पनी है, जिसको भारतीय जीवन बीमा के नाम से जाना हैं,  यह एक ऐसी  महत्वपूर्ण कंम्पनी है, जिसके तहत इंसान को उसके जीवन सुरक्षा के लिए insurance provide कराने का काम किया जाता है | वर्तमान समय में एलआईसी अपने ग्राहकों को कई तरह की insurance scheme प्रदान करती है, और उन scheme के तहत जो उपभोक्ता बीमा कराते हैं, वो धीरे-धीरे money pay करते रहते है और फिर जरूरत पड़ने पर उपभोक्ताओं एक निर्धारित अमाउंट प्रदान करती है |

LIC भारतीय जीवन बीमा निगम भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्र की Company है जो मुख्य रूप से Life Insurance Products और निवेश योजनाओं से Related कार्य करती है. इसका आदर्श वाक्य Yogakshemam Vahamyaham है जिसका अर्थ है आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी होता है. यह Company व्यक्तियो के उज्जवल भविष्य की योजना से Relation रखती है, LIC का कथन मतलब जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी है

LIC के अलावा और भी बहुत सी Companies है जो Life Insurance Provide करती हैं जैसे कि

  1. Max Life Insurance
  2. Tata Life Insurance
  3. SBI Life Insurance
  4. Birla Life Insurance
  5. Sahara Life Insurance
  6. Reliance general Insurance
  7. Kotak Mahindra Life Insurance
  • GDP full form in Hindi 
  • UPSC full form in hindi 

LIC LOGO 

एल आई सी का मतलब क्या होता है? - el aaee see ka matalab kya hota hai?


lic का इतिहास

भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना सन् 1953 में हुई।

इसका मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में है। भारतीय जीवन बीमा निगम के 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं। इसके लगभग 2048 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत भर में फैले हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना सन् 1953 में हुई।

एल आई सी का मतलब क्या होता है? - el aaee see ka matalab kya hota hai?

इतिहास

ओरिएण्टल जीवन कंपनी भारत की पहली बीमा कंपनी थी जी सन् 1818 में कोलकाता में बिपिन दासगुप्ता एवं अन्य लोगों के द्वारा स्थापित की गयी। बॉम्बे म्यूचुअल लाइफ अस्युरंस सोसाइटी, जो 1870 में गठित हुई, देश की पहली बीमा प्रदाता इकाई थी। अन्य बीमा कंपनियां जो स्वतंत्रता के पहले गठित हुईं –

1भारत बीमा कंपनी – 18932यूनाइटेड कंपनी – 19063नेशनल इंडियन – 19064नेशनल इंश्योरेंस – 19065कोऑपरेटिव अस्युरंस – 19066हिंदुस्तान कोऑपरेटिव – 19067इंडियन मर्केंटाइल8जनरल अस्युरंस9स्वदेशी लाइफ
  • ITI full form in hindi 
  • GOOGLE full form in hindi

LIC बीमा कितने प्रकार होता है ? 

LIC INSURANCE के कई प्रकार होते है , जो इस प्रकार से है- 

1जीवन बीमा (Life Insurance)2घर का बीमा (Home Insurance)3फसल बीमा (Travel Insurance)4वाहन बीमा (Vehicle Insurance)5यात्रा का बीमा (Travel Insurance)6दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance)7चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा (Medical and Health Insurance)

 

एलआईसी (LIC) LIC PRODUCTS

  •  LIC Jeevan Pragati
  • LIC Jeevan Labh Plan
  • LIC Bima Diamond Plan
  • LIC Jeevan Shikhar Plan

BA full form in hindi


FAQ 

1) LIC की फुल फॉर्म क्या है  / LIC को हिंदी में क्या बोलते हैं?

भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी बोला जाता है यह एक जीवन बीमा कंपनी है जो सरकार के अधीन आती है । और यहा भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है ।

2) LIC सरकारी है या प्राइवेट

lic सरकारी संस्था है इसका कोई मालिक  नही है ।

 3) एलआईसी का मालिक कौन है

एलआईसी का मालिक सरकार है यहा बीमा कंपनी सरकार के अधीन आती है ।

4) एल आई सी की फुल फॉर्म क्या होती है?
एल आई सी की फुल फॉर्म होती है Life Insurance Corporation और इसे हिंदी में “लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन या जीवन बीमा निगम” कहा जाता है। जो बीमा के लिए जानी जाती है ।

5) भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी कौन सी है?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन जिसे एलआईसी lic  के नाम से जाना जाता है भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है।

6) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशनकीस्थापना कब हुई थी?
01 सितंबर 1956 को एलआईसी की स्थापना की गई थी ।

7 ) जीवन बीमा से जुड़ी सर्वप्रथम कंपनी भारत में किस वर्ष शुरू की गई थी?
वर्ष 1818 में भारत मे सबसे पहली बीमा कंपनी की शुरुवात की गई थी ।

8) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का पुराना नाम क्या था?
हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसाइटी है ।

9 ) हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसाइटी के संस्थापक कौन थे?
सुरेन्द्रनाथ टैगोर ने की थी ।

10) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?
वर्ष 1956 में हुआ था ।

11) भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी कौन सी है?
मौजूदा समय में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ही भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है।

12) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशनकिसप्रकारकीकंपनी है?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एक सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम (Public Sector Undertaking) है।

13) सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम किसे कहा जाता है?
कोई ऐसा कॉरपोरेशन जिसमें 50% से अधिक शेयर का स्वामित्व सरकार के पास हो; को सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम कहा जाता है।

14) वर्ष 1956 में जीवन बीमा से जुड़ी कितनी कंपनियों व सोसाइटीज को मिलाकर लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की स्थापना की गई थी?
245 बीमा क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियों व सोसाइटीज को मिलाकर

15) बीमा क्षेत्रसेजुड़ी भारत की सबसे पहली कंपनी काक्या नाम था तथा यह कहां स्थापित की गई थी?
बीमा क्षेत्र से जुड़ी भारत की सबसे पहली कंपनी “ओरिएंट लाइफ इंश्योरेंस” थी। इस कंपनी की स्थापना कोलकाता में वर्ष 1818 में की गई थी।

16) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की कुल कितनी ब्रांच हैं?
2000 से अधिक पूरे देश मे है  इसका मुख्य ऑफिस मुंबई मे है ।

17) मौजूदा समय में लगभग कितने कर्मचारी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से जुड़े हुए हैं?
लगभग 15 लाख कर्मचारी इस बीमा कंपनी के लिए काम करते है ।

18) एलआईसी का स्लोगन क्या है?
एलआईसी का स्लोगन संस्कृत भाषा में है यह स्लोगन है “योगाकशेमम वहामयाहम” जिसका अर्थ होता है “आपका कल्याण हमारी जिम्मेवारी है।”

19) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का स्लोगन कहां से लिया गया है?
यह स्लोगन श्री भगवत गीता के 9 अध्याय के 22 वें श्लोक से लिया गया है।

20) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अपनी प्रथम पंचवर्षीय योजना में कितना निवेश किया था?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष 1956 से 1961 तक चली थी तथा इसमें एलआईसी ने 184 करोड का निवेश किया था


Conclusion

प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि LCI एलआईसी  क्या है अथवा l a c ka full form क्या  है। lic logo meaning in hindi आदि । अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह से आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा।

LIC का अर्थ क्या है?

Life Insurance Corporation of India - जानें अपना जीवन बीमा

क्या LIC सरकारी है?

LIC बीमा क्या होता है? इसको भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से भी जाना जाता है। यह जीवन बीमा की सरकारी कम्पनी है, इसमें कोई व्यक्ति जीवन बीमा लेकर अपने परिवार को अपनी अनुपस्थिति में में भी बीमा योजना के तहत दिया गया बीमा राशि से अपने परिवार को सुरक्षित रख सकता है।

एल आई सी का फुल फॉर्म क्या होता है?

LIC(एलआईसी) ka full form: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (Life insurance corporation of India) LIC(एलआईसी) का मतलब या फुल फॉर्म लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (Life insurance corporation of India) होता है।

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलता है?

LIC के अंतर्गत अगर आप हर महीने ₹794 का Premium जमा करते हैं तो आप 5.25 लाख रुपए की Majority पा सकते हैं। साथ में पूरे प्लान के दौरान जीवन सुरक्षा का लाभ भी आपको मिलता है। यह पॉलिसी 8 साल के बच्चे के लिए ले सकते हैं और अधिकतम 50 साल के व्यक्ति इस प्लान को खरीद सकते हैं।