एक चरण कितने घंटे का होता है - ek charan kitane ghante ka hota hai

आज हम बात करने वाले हैं नक्षत्र के चरण अक्षर और नामकरण के बारे में जो की एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय हैं. अगर आप एक ज्योतिषी हैं या फिर इस विषय पर शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं तो आप को इसके बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहियें.

हम आप को नक्षत्र ज्ञान और नक्षत्र स्वामी के बारे में पहले ही बता चुके और अगर आप ने हमारी वो पोस्ट नहीं पढ़ी हैं तो आप हमारे ब्लॉग के एस्ट्रोलॉजी वाले सेक्शन में जाकर उसे पढ़ सकते हैं.

यह भी देखें :- Nakshatra Gyan aur Swami | सम्पूर्ण नक्षत्र ज्ञान हिंदी

  • नक्षत्र चरण अक्षर की सामान्य जानकारी
  • नक्षत्र और नक्षत्रों के चार चरण
  • नामकरण में नक्षत्र चरण की भूमिका
  • नामकरण में कितना जरूरी हैं नक्षत्र चरण अक्षर
    • नक्षत्र चरण अक्षर से ऐसे चुने बच्चे का नाम (नामकरण )

नक्षत्र चरण अक्षर की सामान्य जानकारी

एक नक्षत्र को 4 चरण और 60 अंशों में बांटा गया हैं. प्रत्येक नक्षत्र के प्रत्येक चरण के लिए एक अक्षर पहले से ही निर्धारित होता हैं. जिस प्रकार से एक नक्षत्र में चार चरण होते हैं. इसी प्रकार से प्रत्येक नक्षत्र के चारों चरणों के लिए चार चरण होते हैं.

नक्षत्र और नक्षत्रों के चार चरण

जिस नक्षत्र के जिस चरण के लिए जो अक्षर निर्धारित हैं उसकी जानकारी हम ने नीचे आप की सुविधा के लिए दी है. इसे पढने के बाद आप को इसे समझने में बहुत आसानी होगी. जो व्यक्ति जिस नक्षत्र के जिस भी चरण में जन्म लेता हैं उस व्यक्ति का नाम उसी चरण अक्षर के आधार पर उसी नाम से शुरू होता हैं.

जैसे किसी व्यक्ति का जन्म स्वाति नक्षत्र के प्रथम चरण के समय में होगा तो उसका नाम रू से शुरू होगा. जैसे की रूपवती , रूपा आदि. किस नक्षत्र के किस चरण के लिये कौन सा अक्षर निर्धारित हैं इसे आप नीचे समझ सकते हैं.

क्रम सं. नक्षत्र नाम प्रथम चरण दूसरा चरण तृतीय चरण चतुर्थ चरण
1 अश्विनी चू चे चो ला
2 भरणी ली लू ले लो
3 कृतिका
4 रोहिणी वा वी वू
5 मृगशिरा वे वो का की
6 आर्द्रा कु
7 पुनर्वसु के को हा ही
8 पुष्य हू हे हो डा
9 अश्लेषा डी डू डे डो
10 मघा मा मी मू मे
11 पू.फाल्गुनी मो टा टी टू
12 उ.फाल्गुनी टे टो पा पी
13 हस्त पू
14 चित्रा पे पो रा री
15 स्वाति रू रे रो ता
16 विशाखा ती तू ते तो
17 अनुराधा ना नी नू ने
18 ज्येष्ठा नो या यी यू
19 मूल ये यो भा भी
20 पूर्वाषाढा भू
21 उत्तराषाढा भे भो जा जी
22 अभिजित जु जे जो
23 श्रवण खी खू खे खो
24 धनिषठा गा गी गू गे
25 शतभिषा गो सा सी सू
26 पू.भाद्रपद से सो दा दी
27 उ.भाद्रपद दू
28 रेवती दे दो चा ची

उपर आप की सुविधा के लिए हमने सभी नक्षत्रों और उनके चरण अक्षर के बारे में विस्तार से बताया हैं. इसको पढने के बाद आप बड़ी ही आसानी से नक्षत्र के आधार पर यह जान सकते हैं की किसी जातक के नामकरण का अक्षर किस शब्द से शुरू होगा.

नामकरण में नक्षत्र चरण की भूमिका

किसी व्यक्ति के नामकरण के समय भी नक्षत्रों का रोल बहुत अहम हो जाता हैं. क्योंकि किसी व्यक्ति के नामकरण में उसकी कुंडली में सबसे पहले यही देखा जाता हैं की जिस समय जातक का जन्म हुआ उस समय नक्षत्रों की क्या स्थिति थी.

इन सब का आंकलन करने के बाद एक ज्योतिष यह जोड़ता हैं और यह देखता हैं की उस समय किस नक्षत्र का कौन सा चरण चल रहा था. उदाहरण के तौर पर यदि किसी जातक का जन्म पू.भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ था तो उसका नाम सो से रखा जायेगा.

नामकरण में कितना जरूरी हैं नक्षत्र चरण अक्षर

जैसे की पू.भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में सो शब्द आता हैं तो जातक यानि व्यक्ति का नामकरण सो शब्द से किया जाएगा. उसके नाम का पहला शब्द सो से ही शुरू होना चाहियें. जब भी कोई व्यक्ति उस व्यक्ति का नाम ले तो सो शब्द की ध्वनि नाम के उच्चारण में सुनाई देनी चाहियें. यही सही नामकरण माना जाता हैं.

नक्षत्र चरण अक्षर से ऐसे चुने बच्चे का नाम (नामकरण )

जैसे की सो शब्द से शुरू होने वाला नाम हैं सोनल , सोराज , सोहन , सोनी , सोनकर , सोनम , सोनिका , सोन , सोना , सोनवती , सोनावती आदि अनेकों नाम हो सकते हैं. इन सब के नाम से पहले सो शब्द आता हैं.

नक्षत्र चरण अक्षर और उनकी महत्ता के बारे में आप को यह लेख कैसा लगा आप हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं. आप चाहें तो हमे ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. हम आप को 24 घंटे के अन्दर जवाब देंगे.

धन्यवाद.

एक चरण कितने मिनट का होता है?

दिन में 24 घंटे, 1 घंटे में 60 मिनिट तथा एक मिनट में 60 सेकंड होते हैं।

एक चरण में कितने घंटे होते हैं?

हर नक्षत्र के 4 भाग होते हैं। नक्षत्र के हर भाग को चरण कहा जाता है और हर चरण में नाम के 4 अक्षर होते हैं। जन्म के समय चंद्रमा जिस नक्षत्र और राशि में होता है उसी अक्षर के अनुसार जन्म नाम रखा जाता है और वो ही जन्म की राशि होती है। आमतौर पर कई लोगों के नाम चंद्र की स्थिति के अनुसार ही रखे जाते हैं

एक दिन में कितने चरण होते हैं?

एक दिन में 24 घंटे होते हैं और एक नक्षत्र में 4 चरण होते हैं। इस प्रकार 24 घंटों को 4 तो एक नक्षत्र का चरण लगभग 6 घंटे का होता है।

एक नक्षत्र का समय कितना होता है?

वैसे नक्षत्र तो 88 हैं किंतु चन्द्रपथ पर 27 ही माने गए हैं। जिस तरह सूर्य मेष से लेकर मीन तक भ्रमण करता है, उसी तरह चन्द्रमा अश्‍विनी से लेकर रेवती तक के नक्षत्र में विचरण करता है तथा वह काल नक्षत्र मास कहलाता है। यह लगभग 27 दिनों का होता है इसीलिए 27 दिनों का एक नक्षत्र मास कहलाता है।