छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का रिजल्ट 2022 - chhatteesagadh opan skool ka rijalt 2022

छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल, रायपुर (CGSOS) ने 10वीं और 12वीं की ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीजी बोर्ड ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परिणाम 2022 (CGSOS 10th, 12th Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट्स sos.cg.nic.in और result.cg.nic.in पर जारी किए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट (Chhattisgarh Open School Result 2022) इन वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओपन परीक्षा के लिए 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 10वीं में 53.07 फीसदी और 12वीं में 64.03 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

CGSOS कक्षा 10, 12 ओपन स्कूल परीक्षा अप्रैल और मई में आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं ओपन परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। छात्र नीचे दिए गए आसान तरीकों की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CGSOS 10th, 12th Result 2022 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।

CGSOS 10th Result 2022 Direct Link

CGSOS 12th Result 2022 Direct Link

CG SOS 10th, 12th Results 2022: इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in और sos.cg.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद 10वीं वाले CGSOS HIGH SCHOOL(10th) EXAMINATION RESULTS - 2022 और 12वीं वाले CGSOS HIGHER SECONDARY (12th) EXAMINATION RESULTS - 2022
के बगल में दिए गए Click for Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

RBSE 12th Result 2022: 12वीं बोर्ड साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी


CGSOS 10th 12th Result 2022 download: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल क्लास 10 और 12 रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है. आप sos.cg.nic.in या खबर में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

CG SOS Result 2022 10th and 12th: छत्तसीगढ़ राज्य ओपन स्कूल (सीजीएसओएस) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है. शुक्रवार, 03 जून को छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड रिजल्ट 2022 (CGSOS Result) जारी किया गया. हाई स्कूल और हायर सेकंडरी दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल क्लास 10 और 12 रिजल्ट 2022 का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट sos.cg.nic.in पर एक्टिव किया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने सीजीएसओएस 10वीं 12वीं की परीक्षा (CGSOS 10th 12th) दी थी, वे अब अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. आप इस खबर में आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी दोनों रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

How to check CGSOS Result

आप छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 (CG Open School Result) के लिए अलग-अलग लिंक्स एक्टिव किए गए हैं. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर डालें. स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा भरें और सबमिट करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट लेकर रख लें.

CG Open School Result 2022: कितने स्टूडेंट्स पास हुए

छत्तीसगढ़ बोर्ड ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 क्लास 10 का पास परसेंटेज 53.07 फीसदी रहा है. सीजी एसओएस हाईस्कूल रिजल्ट 2022 में 56.64% लड़कियां और 50.58% लड़के पास हुए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल हायर सेकंडरी यानी क्लास 12 में इस साल कुल पास प्रतिशत 64.03 रहा है. सीजीएसओएस 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 66.11 और लड़कों का 62.28 रहा है.

सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-

CGSOS 10th Result 2022 Download Link

CGSOS 12th Result 2022 Download Link

छत्तीसगढ़ बोर्ड ओपन स्कूल की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में हुई थी. सीजीएसओएस क्लास 10 एग्जाम 2022 का आयोजन 04 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक किया गया था. क्लास 12 एग्जाम का संचालन 01 अप्रैल से लेकर 02 मई 2022 तक किया गया था. परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड पर आयोजित की गई थी.

इस परीक्षा में पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है. जिन स्टूडेंट्स को ये मिनिमम मार्क्स नहीं मिले हैं, उन्हें असफल माना जाएगा. फिर से परीक्षा देनी होगी.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वी रिजल्ट नाम से देखें, cgsos.co.in result, cg open school 10th result, cg open school result 2022

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल कक्षा 10 रिजल्ट नाम से कैसे देखें

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10th Result नाम से देखने के लिए नीचे आपको लिंक दिया गया है उस लिंक पर आप को क्लिक करना है और उसके बाद में आपको अपना नाम इंग्लिश में लिखना है और आपको अपनी जन्मतिथि भी लिखनी है यह लिखने के बाद में आप सीधा cg open school 10th का रिजल्ट देख सकते हो.

आज cg open school 10th result जारी कर दिया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है इसमें बहुत सारे विद्यार्थियों को पास किया गया है.

cg open schoolBoardcg open school 10th result नाम से देखेंclickcg open school 12th result नाम से देखेंclickcgsos.co.in 10th resultclickcgsos.co.in 12th resultclickcg open school, cgsos.co.in result

यदि आपसे cg open school 10th रिजल्ट नहीं निकल रहा है तो नीचे दिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि टेलीग्राम ग्रुप में हम आपको 2 मिनट में रिजल्ट निकाल कर दे देंगे

Telegram Group

click

cg open school 10th Result कैसे देखें, cg open school result

सीजी ओपन स्कूल 10th रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने रोल नंबर याद होना चाहिए और रोल नंबर के साथ में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ भी पता होनी चाहिए यदि आपको यह दोनों पता है तो आप cg open school 10th result 2022 देख सकते हो यदि आप से रिजल्ट नहीं निकलता तो टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए और टेलीग्राम ग्रुप में आपको रिजल्ट निकालकर भेज दिया जायेगा |

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 2022 का रिजल्ट कब आएगा?

शुक्रवार, 03 जून को छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड रिजल्ट 2022 (CGSOS Result) जारी किया गया.

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का रिजल्ट कैसे देखें?

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10th Result नाम से देखने के लिए नीचे आपको लिंक दिया गया है उस लिंक पर आप को क्लिक करना है और उसके बाद में आपको अपना नाम इंग्लिश में लिखना है और आपको अपनी जन्मतिथि भी लिखनी है यह लिखने के बाद में आप सीधा cg open school 10th का रिजल्ट देख सकते हो.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का पेपर कब होगा?

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल टाइम टेबल 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने इस सत्र की 10 वीं और 12 वीं ओपन बोर्ड परीक्षा की CGSOS 10th Date Sheet 2022 और CGSOS 12th Date Sheet 2022 जारी कर दी है। सीजी एसओएस 10 वीं टाइम टेबल 2022 के अनुसार पहली परीक्षा 7 अप्रैल को और अंतिम परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी।