भूकंप आने पर क्या क्या नुकसान होता है? - bhookamp aane par kya kya nukasaan hota hai?

बड़ा भूकंप आने पर क्या करें और क्या नहीं

Amit Tyagi | ET Online | Updated: 15 Jun 2020, 12:34 pm

भूकंप की खबर मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है.

भूकंप आने पर क्या क्या नुकसान होता है? - bhookamp aane par kya kya nukasaan hota hai?

सोमवार सुबह गुजरात के भुज में भूकंप के झटके महसूस किये गए.

भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा के बारे में पहले से कुछ पता नहीं होता. ऐसी प्राकृतिक आपदा के वक्त एकदम समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. सोमवार सुबह गुजरात के भुज में भूकंप के झटके महसूस किये गए. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मई में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. भूकंप की खबर मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है.

इसे भी पढ़ें: दोबारा लॉकडाउन की उम्मीद नहीं, मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा बरतने की सलाह दे सकते हैं पीएम मोदी

अगर भूकंप के वक्त सामने जो भी मिलता है उससे आप खुद को और अपनों को बचाने की कोशिश करते हैं तो ऐसे में जानमाल की हानि ज्यादा होती है. हम आपको बता रहे हैं वे आम तरीके जिससे आप किसी भूकंप के वक्त खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

भूकंप आने पर क्या करें?

  1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.
  2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
  3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
  4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
  5. घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
  6. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
  7. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
  8. अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 10,000 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल जून अंत तक तैयार हो जाएगा

भूकंप आने पर क्या ना करें

  1. भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें.
  2. अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें.
  3. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें.
  4. अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं. इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है.
  5. भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं. सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं.
  6. घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.
  7. भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें. लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं.
  8. भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं.
  9. भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं

भूकंप की स्थिति के लिए पहले से तैयारी कैसे करें?
  1. आपको एक इमरजेंसी किट बनाकर रखनी चाहिए जिसमें आपके जरूरी दस्तावेज, खाना, पानी और फर्स्ट की चीज हो.
  2. घर के सामान को सुरक्षित रखने की कोशिश करें और छत या किसी दीवार के गिरने की स्थिति में जरूरी सामान को बचाने के उपाय करें.
  3. अपने परिवार के लिए एक इमरजेंसी प्लान तैयार करें जिसमें हर व्यक्ति के कामकाज या जिम्मेदारी का जिक्र हो.

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

भूकंप से क्या क्या नुकसान होते है?

भूकम्प से हानि भूकम्प से मकान नष्ट हो जाते हैं, कल-कारखाना तथा खानों में आग लग जाती हैं। भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन क्रिया तेजी से होती है जिससे बड़े-बड़े भूभाग धंस जाते हैं। गहरे समुद्री भागों में तीव्र भूकम्प आने के कारण सुनामी जैसी लहरें उत्पन्न होती हैं जिससे तटीय क्षेत्रों में जन-धन की हानि होती हैं।

भूकंप आने का क्या परिणाम होता है?

भूकम्पों का प्रभाव (Consequences of Earthquakes): (ii) बड़े भूकम्पों से भारी जान माल का नुकसान होता है । देखिये तालिका 2.2 । (iii) भवनों, घरों, राजमार्गों, रेल की पटरियों, पुलों तथा नगरों को भारी हानि होती है । (iv) महासागरों में बड़े भूकम्प आने से सुनामी (Tsunami) आ जाती हैं ।

भूकंप क्या है भूकंप के तीन कारण लिखिए?

भूगर्भिक हलचलों द्वारा भूपटलीय भ्रंशन तथा वलन होता है, जिसका प्रमुख कारण तनावमूलक तथा संपीडन बल है। तनावमूलक बल से प्रायः भ्रंशों का निर्माण होता है जबकि संपीडन बल के कारण वलन एंव क्षेपण की प्रक्रियाएं होती हैं, जिसके फलस्वरूप भूकम्प की उत्पत्ति होती है।