अमेरिकी राष्ट्रपति पद की अवधि कितने वर्ष की होती है? - amerikee raashtrapati pad kee avadhi kitane varsh kee hotee hai?

अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?

How many years is the term of the US President

May 13, 2019

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की अवधि कितने वर्ष की होती है? - amerikee raashtrapati pad kee avadhi kitane varsh kee hotee hai?

Answer : 4 वर्ष

अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 वर्षों का होता है। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति का जन्म अमेरिका में हुआ हो और वह 14 साल से देश में रह रहा हो। उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही राष्ट्रपति को अंग्रेजी भाषा आना भी आवश्यक है। राष्ट्रपति का चुनाव 538 इलेक्टर्स करते हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल मत हासिल करना आवश्यक होता है। अमेरिकी कानून के मुताबिक राष्ट्रपति पद के दो कार्यकाल के बाद कोई भी व्यक्ति तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता।

अमेरिका में चुनाव के लिए दिन और महीना बिलकुल तय होता है। यहां चुनावी साल के नवंबर महीने में पड़ने वाले पहले सोमवार के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को मतदान होता है। हालांकि यहां 60 दिन पहले वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस अवधि में अमेरिका से बाहर रहने वाला व्यक्ति भी ऑनलाइन वोट डाल सकता है। ....अगला सवाल पढ़े

Tags : अमेरिका राष्ट्रपति

Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams

Latest Questions

Related Questions

Web Title : America Ke Rashtrapati Ka Karyakaal Kitna Hota Hai

I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.

अमेरिका के 45 राष्ट्रपति हुए हैं। उनमें से पहली बार शपथ लेने वाले राष्ट्रपति की औसत आयु 56 साल और 146 दिन है। डेमोक्रेट राष्ट्रपति की आयु रिपब्लिकन राष्ट्रपति के मुकाबले कम रही है। 11 डेमोक्रेट राष्ट्रपति ऐसे थे जिनकी आयु अमेरिकी राष्ट्रपति की औसत आयु से कम थी

नई दिल्ली, अनुराग मिश्र/पीयूष अग्रवाल। 77 साल के जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। वहीं, भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति होंगी। बाइडन इससे पहले दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर भी रह चुके हैं। जो बाइडन ने सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का शानदार सफर तय कर इतिहास रच दिया है। वहीं, जॉन एफ कैनेडी ने सबसे कम उम्र (43 वर्ष) में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

1789 से अब तक अमेरिका के 45 राष्ट्रपति हुए हैं। उनमें से पहली बार शपथ लेने वाले राष्ट्रपति की औसत आयु 56 साल और 146 दिन है। आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट राष्ट्रपति की आयु रिपब्लिकन राष्ट्रपति के मुकाबले कम रही है। 11 डेमोक्रेट राष्ट्रपति ऐसे थे, जिनकी आयु अमेरिकी राष्ट्रपति की औसत आयु से कम थी, जबकि सिर्फ 5 की आयु अमेरिकी राष्ट्रपति की औसत आयु से अधिक थी। 19 रिपब्लिकन राष्ट्रपति में से दस की आयु अमेरिकी राष्ट्रपति की औसत आयु से अधिक थी, जबकि नौ की कम थी।

सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति बने थे कैनेडी

1961 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर सबसे कम उम्र 43 साल 236 दिन में जॉन एफ कैनेडी ने शपथ ली थी। 1993 में बिल क्लिंटन ने 46 साल 154 दिन की उम्र में अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर काबिज हुए थे। सबसे अधिक उम्र में जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे। राष्ट्रपति पद का कार्यभार ग्रहण करने के समय उनकी उम्र 78 साल होगी। उनसे पहले डोनाल्ड ट्रंप सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति थे। उन्होंने 2017 में 70 साल 220 दिन की उम्र में अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। रोनाल्ड रीगन ने 1981 में 69 साल 349 दिन की आयु में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था।

मौजूदा समय में दुनिया में सबसे कम उम्र के निर्वाचित नेता

मौजूदा समय में विश्व में हाल ही में हुए चुनाव में दो नेता निर्वाचित नेता हुए थे। 34 साल की सना मैरिन ने फिनलैंड के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और सेबेस्टियन कुर्ज ऑस्ट्रिया के चांसलर पद पर काबिज हुए। इससे पहले कुर्ज 31 साल की उम्र में इस पद के लिए चयनित हुए थे। उत्तर कोरिया के नेता किम जुंग उन ने 28 साल की उम्र में पद संभाला था। भूटान के जिग्मे खेसर नामगल वांगचुक 26 साल की उम्र में राजा बने थे। मलेशिया के महातिर बिन मोहम्मद ने करीब 92 साल 10 माह की उम्र में कार्यभार संभाला था और लेबनान के वर्तमान राष्ट्रपति माइकल आउन जब सत्ता में आए थे तो उनकी उम्र 81 साल थी। इंग्लैंड की रानी आगामी अप्रैल में 94 साल की हो जाएगी। पोप फ्रांसिस दिसंबर में 84 साल के हो जाएंगे।

ये हैं जो बाइडेन

जो बाइडन यानी जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर का जन्म साल 1942 में पेनसिल्वेनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ था। वह अपने बचपन में ही डेलावेयर चले गए थे। जो बाइडन ने राजनीति में आने से पहले कुछ दिनों तक एक वकील के रूप में काम किया। वह इतिहास में पांचवें सबसे कम उम्र के अमेरिकी सीनेटर और डेलावेयर के सीनेटर के रूप में सबसे लंबे समय तक सेवारत रह चुके हैं। 

Edited By: Vineet Sharan

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कैसे होता है?

संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति के तहत होता है जिसमें नागरिक गुप्त मतदान देकर यू॰एस॰ चुनावी कॉलेज के सदस्यों का चुनाव करते हैं। इस मतदान से निर्वाचित सभी सदस्य सीधा चुनाव करते हैं।।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव
संरचना
सीटें
435 मतदान सदस्य 6 गैर-मतदान सदस्य 218 बहुमत के लिए 2/3 बहुमत के लिए 290
राजनैतिक गुट
मेजोरिटी (235) डेमोक्रेटिक (235) माईनरीटी (197) रिपब्लिकन (197) रिक्त (3) रिक्त (3)
कार्यकाल
2 साल
अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव - विकिपीडियाhi.wikipedia.org › wiki › अमेरिकी_हाउस_ऑफ_रेप्रेसेंटेटिवnull

अमेरिका का सीनेटर कितने वर्षों के लिए चुना जाता है?

प्रतिनिधि सदन का सदस्य 25 साल का होना चाहिये, राज्य का निवासी होना चाहिये और संयुक्त राज्य अमेरिका का कम से कम सात साल से नागरिक होना चाहिए। प्रतिनिधि सदन के सदस्य दो साल की अवधि के लिए चुने जाते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति को पद से कैसे हटाया जाता है?

राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए दो तिहाई सुपर बहुमत वाले वोट की आवश्यकता होती है। दो-तिहाई मतों का अति-विश्वास मत केवल राष्ट्रपति को पद से हटाता है। एक दृढ़ विश्वास के बाद, सीनेट भी एक साधारण बहुमत द्वारा व्यक्ति को भविष्य के संघीय कार्यालय, निर्वाचित या नियुक्त होने से रोककर आगे दंडित करने के लिए वोट दे सकता है।