होशंगाबाद जिले में कितनी ग्राम पंचायत है? - hoshangaabaad jile mein kitanee graam panchaayat hai?

जिले के बारे में

हरदा जिला मध्य भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला है। हरदा शहर जिला मुख्यालय है। जिला नर्मदापुरम संभाग का हिस्सा है। हरदा जिले का निर्माण वर्ष 1998 में किया गया था। हरदा को ‘हृदयनागरी’ (“भुआना: उपजाऊ भूमि”) के रूप में भी जाना जाता है। यह छोटा सा जिला शांति और भलाई के लिए जाना जाता है।

जिला एक नजर में

  • क्षेत्र: 2644.32 वर्ग कि.मी.

  • भाषा: हिंदी

  • पुरुष: 294838

  • महिला: 275627

  • ग्राम पंचायत: 220

  • जनसंख्या: 570465 (जनगणना २०११ के अनुसार )

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • How Much Security Amount Will Have To Be Deposited For District Panchayat, Janpad Panchayat Member And Sarpanch, Know…. This Will Be The Color Of The Ballot Papers

होशंगाबाद पंचायत चुनाव:जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच के लिए कितनी सिक्युरिटी राशि करनी पड़ेगी जमा, जानिए…. मतपत्रों का ये रहेगा रंग

होशंगाबादएक वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद जिले में कितनी ग्राम पंचायत है? - hoshangaabaad jile mein kitanee graam panchaayat hai?

20 माह के इंतजार के बाद मप्र में पंचायत चुनावों का बिगुल बज गया है। गांव-गांव में सरपंच, पंच, जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। प्रत्याशियों में चुनाव से जुड़े हर मामले को जानने की उत्सकुता है। पंचायत चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेकर भी राज्य निर्वाचन आयोग ने राशि तय कर दी दी है।

चुनाव लड़ने के लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए सिक्युरिटी राशि 8 हजार रु., जनपद पंचायत के लिए 4 हजार रु., सरपंच के लिए 2 हजार रु. और पंच के लिए 400 रु. जमा करना होंगे। नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग ही रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में जा सकेंगे। अलग-अलग पदों के लिए मतपत्रों का रंग भी विभिन्न रहेगा।

होशंगाबाद जिले में कितनी ग्राम पंचायत है? - hoshangaabaad jile mein kitanee graam panchaayat hai?

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी एलान से ही आचार संहिता लागू हाे गई। जिले में 3 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। पहले चरण में सोहागपुर में 6 जनवरी, दूसरे चरण में सिवनीमालवा और पिपरिया में 28 जनवरी और तीसरी चरण में होशंगाबाद, बनखेड़ी, बाबई विकासखंड के लिए 16 फरवरी काे मतदान हाेगा। मतदाता त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच चुनेंगे। आचार संहिता सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में लागू रहेगी। आचार संहिता लागू हाेने से धरना-प्रदर्शन, रैली पर रोक रहेगी। इसमें शहरी क्षेत्र मुक्त रहेंगे।

6.31 लाख वोटर्स करेंगे मतदान, 13 दिसंबर से नामांकन शुरू

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया जिला में कुल 631381 मतदाता हैं, जिनमें 332541 पुरुष, 298832 महिला एवं 08 अन्य मतदाता भाग लेंगे। जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव EVM से और पंच-सरपंच का चुनाव बैलेट (मतपत्र) से होगा। 13 दिसंबर से निर्वाचन सूचना का प्रकरण व नामांकन शुरू हो जाएंगे। 20 दिसंबर को नाम वापसी होगी। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए एक ही बार वोटिंग होगी। यानी एक वोटर चार वोट डालेगा। मतदान सुुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के लिए 23 पहचान पत्र रहेंगे जिनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना जरूरी होगा। पंच और सरपंच की वोटिंग के बाद मतदान केंद्र पर वोटों की गणना तुरंत शुरू होगी। जनपद और जिला पंचायत के वोटों की गिनी विकासखण्ड व जिला मुख्यालय स्तर पर होगी।

जिले में तीन चरणों में होंगे चुनाव

  • 16 फरवरी को होशंगाबाद, बनखेड़ी और बाबई
  • 28 जनवरी को सिवनीमालवा, पिपरिया
  • 6 जनवरी को सोहागपुर, केसला।

होशंगाबाद जिले में कितनी ग्राम पंचायत है? - hoshangaabaad jile mein kitanee graam panchaayat hai?

इन पदों के लिए मतपत्रों का यह रहेगा रंग

पद रंग
जिला पंचायत के सदस्य गुलाबी
जनपद पंचायत सदस्य पीला
सरपंच नीला
पंच सफेद

Publish Date: | Sun, 05 Dec 2021 08:42 PM (IST)

नर्मदापुरम, (होशंगाबाद) नवदुनिया प्रतिनिधि।

पंचायत चुनावों के लिए राज्य निवार्चन आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। पंचायत चुनावों की तारीख का ऐलान होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। जिले के सात विकासखंड में चुनाव होंगे। जिला पंचायत के 15 सदस्य, जनपद पंचायत के सदस्य 130, सरपंच ग्राम पंचायत 426, पंच 7049 के लिए निर्वाचन होगा। जिले में पंचायत आम निर्वाचन तीन चरणों में संपन्ना कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि जिला में कुल 631381 मतदाता हैं, जिनमें 332541 पुरुष, 298832 महिला एवं 8 अन्य मतदाता भाग लेंगे।

कब, कहां होगा मतदान

- विकासखंड सोहागपुर, केसला में प्रथम चरण 6 जनवरी 2022 को

- विकासखंड सिवनीमालवा, पिपरिया में द्वितीय चरण 28 जनवरी 2022 को

- विकासखंड होशंगाबाद, बनखेड़ी, बाबई का मतदान तृतीय चरण 16 फरवरी 2022 में होगा।

ईवीएम से होगा मतदान

मतदान का समय प्रातः सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। मतदान में पंच एवं सरपंच का निर्वाचन मतपत्र से तथा सदस्य जनपद एवं जिला पंचायत का निर्वाचन ईवीएम मशीनों से होगा। मतगणना पंच एवं सरपंच की मतदान केंद्र पर एवं सदस्य जिला, जनपद पंचायत की खंड मुख्यालय पर होगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। यद्यपि पंचायत निर्वाचन गैरदलीय आधार पर हो रहे है, परंतु आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों पर सामान्य रूप से लागू होंगे। मतदान तीन चरणों में 6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी 2022 में होंगे।

चुनाव के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित हुआ

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर और तृतीय चरण के लिए 30 दिसंबर को शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 20 दिसंबर और तृतीय चरण के लिए 6 जनवरी है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 21 दिसंबर और तृतीय चरण के लिए सात जनवरी को होगी। अभ्यर्थी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 23 दिसंबर और तृतीय चरण के लिए 10 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक है। मतदान यदि आवश्यक हों प्रथम चरण के लिए छह जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 28 जनवरी और तृतीय चरण के लिए 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ तीन बजे तक होगा।

मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा

मतदान केंद्र पर पंच और सरपंच पद के लिए मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर ईवीएम से मतगणना प्रथम चरण के लिए 10 जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 1 फरवरी और तृतीय चरण के लिए 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी।

- पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण के लिए 11 जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 2 फरवरी और तृतीय चरण के लिए 21 फरवरी 20222 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।

- जनपद पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिए 22 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 23 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।

चुनाव लड़ने के लिए जमा करनी होगी राशि

जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए अभ्यार्थी को 8 हजार रुपये जमा करने होंगे। जनपद पंचायत के लिए 4 हजार रुपपे, सरपंच के लिए दो हजार रुपये व पंच के लिए 400 रुपये जमा करने होंगे। नामांकन दाखिल करने के दौरान दो लोग ही उम्मीदवार के साथ जा सकेंगे।

मतपत्रों का रहेगा यह रंग

जिला पंचायत के सदस्य के लिए - गुलाबी

जनपद सदस्य के लिए - पीला

सरपंच - नीला व पंच के लिए सफेद

Posted By: Nai Dunia News Network

होशंगाबाद जिले में कितनी ग्राम पंचायत है? - hoshangaabaad jile mein kitanee graam panchaayat hai?

होशंगाबाद जिले में कितनी ग्राम पंचायत है? - hoshangaabaad jile mein kitanee graam panchaayat hai?

  • Font Size
  • Close

  • # hoshangabad panchyat chunav news
  • # hoshangabad news in Hindi
  • # hoshangabad panchyat nirvachan News
  • # hoshangabad Samachar
  • # MP News in Hindi
  • # Madhya Pradesh News

होशंगाबाद जिले में कितनी जनपद पंचायत है?

जनपद पंचायत चुनाव में जिले की 7 जनपद पंचायत की 428 पंचाचतों के 1260 मतदान केंद्र हैं।

जिला पंचायत के सदस्य कितने होते हैं?

राजनीतिक प्रमुख के पद को जिला पंचायत अध्यक्ष कहा जाता है जिसका चुनाव अप्रत्यक्ष रूप के सम्बंधित जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य अपने में से करते है मुख्यतः एक जिला पंचायत में १० से २० सदस्य हो सकते है जो अपने अपने जिला निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाते है वस्तुतः जिले की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतो को जिला निर्वाचन क्षेत्र के ...

एमपी में कितने ग्राम पंचायत हैं?

Madhy Pradesh Me Kitne Gram Panchayat Hai आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की मध्यप्रदेश में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 23012 है।

मध्य प्रदेश में कुल कितनी जिला पंचायत है?

प्रदेश में 23835 ग्राम पंचायतें हैं. जबकि 904 जिला पंचायत सदस्य और 6035 जनपद सदस्य त्रिस्तरीय पंचायत का प्रतिनिधित्व करते हैं.