अजमेर बोर्ड की मार्कशीट में नाम कैसे बदलें? - ajamer bord kee maarkasheet mein naam kaise badalen?

बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के दिलों में धुकधुकी सामान्य सी बात है। बात 10वीं की बोर्ड परीक्षा की हो तो बात और अहम हो जाती है। यूपी बोर्ड यानी कि उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (प्रयागराज) पहले ही 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर चुका है। इनमें ढेरों ऐसे छात्र छात्राएं जिनके नंबर कम आये हैं, या फिर उनकी 10वीं की Board Marksheet में कुछ गड़बड़ी हो गई है। जिसके लिए 10th Marksheet Correction Online करना चाहतें हैं।

Show

मसलन या तो उनका नाम गलत हो गया है, या फिर उनकी जन्म तिथि यानी dob गलत लिखी गई है। यदि ऐसा हो गया है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आज इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि यूपी बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट में नाम, जन्म तिथि में change कैसे कराएं। यानी कि गड़बड़ी ठीक कैसे कराएं। आइए, शुरू करते हैं-

अपनी up board की 10वीं की Marksheet Correction के लिए आपको एक प्रार्थना पत्र लिखकर प्रधानाचार्य को देना होगा। वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे अग्रसारित कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से बोर्ड को प्रेषित करेंगे। वहां से नाम सुधार के पश्चात छात्र विद्यालय से ही सचिव के digital signature वाली प्रति हासिल कर सकते हैं। अंक पत्र की यह प्रति यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सीधे प्रतिवेदक छात्र के विद्यालय को भेज दी जाती है।

अजमेर बोर्ड की मार्कशीट में नाम कैसे बदलें? - ajamer bord kee maarkasheet mein naam kaise badalen?

  • यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम आवेदन प्रक्रिया, तिथि, फीस | Up Board Supplementary Form Apply Online

यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन के तरीके –

मार्कशीट में किसी तरह का सुधार कराना जैसे नाम को ठीक कराना या फिर जन्म तिथि में सुधार कराना जैसे काम अब बहुत मुश्किल नहीं रह गए हैं। पहले का जमाना और था। पहले ऑनलाइन आवेदन जैसी कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी। बोर्ड भी कंप्यूटराइज्ड नहीं था, लिहाजा सारे काम मैनुअल होते थे। फाइलों का बोझ बहुत ज्यादा था। छोटे छोटे काम भी बेहद मुश्किल भरे थे, लेकिन अब यह कार्य बेहद आसान हो गए हैं। फाइलों का कोई ज्यादा बोझ नहीं रह गया है और मैंन पावर की ज्यादा जरूरत नहीं रह जाती है। सीधी सी बात यह है कि अब आप बगैर टेंशन लिए ज्यादातर कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। 

आप नीचे बताये जा रहे तरीके से अपना नाम या जन्मतिथि सही करवा सकतें हैं –

1. शिकायत प्रकोष्ठ में ऑनलाइन शिकायत – Complaint online in Grievance Cell

आप यूपी बोर्ड प्रयागराज ने छात्रों की मार्कशीट संबंधी समस्‍याओं का निराकरण करने के लिये Grievance Cell का भी गठन किया है। आप इस Grievance Cell में Online Complaint भी दर्ज करा सकते हैं। इस cell में आपकी शिकायत जाते ही उस पर त्वरित कार्रवाई संभव होती है।

इस सेल का जिम्मा बोर्ड के कुछ काबिल अधिकारियो के पास होता है, जो आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी अच्छा दखल रखते हैं। यह शिकायतों को एकत्र करने के साथ ही इनका त्वरित निदान भी संभव बनाते हैं।

  • यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम आवेदन प्रक्रिया, तिथि, फीस | Up Board Supplementary Form Apply Online

2. 10 वीं मार्कशीट में नाम चेंज करने के लिए फोन या ईमेल से शिकायत करें? Complain by phone or email to change name in 10th marksheet?

Marksheet Correction का आपके पास एक और विकल्प है और वो ये कि आप अपनी शिकायत/कार्य के लिए बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह भी एक बेहद आसान प्रक्रिया है। अब हम आपको संपर्क के लिए फोन नंबर की जानकारी देंगे, जो कि इस प्रकार से है-

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय – 0532 – 2423265

गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय – 0551 – 2205271

बरेली क्षेत्रीय कार्यालय – 0581 – 2576494

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय – 0121 – 2660742

वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय – 0542 – 2509990

साथियों, यदि आप ईमेल कै जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो इन आईडी पर अपनी बात लिखकर भेज सकते हैं- आपको roll के बाद संबंधित केंद्र का नाम और @gmail.com लिखकर भेजना है। मसलन, आपको इलाहाबाद के कार्यालय में email करनी है तो आप पर संपर्क करेंगे। इसी प्रकार यदि आपको यदि आपको मेरठ कार्यालय में email भेजनी है तो आप पर भेज सकते हैं। Marksheet Correction करवा सकतें हैं।

UPMSP पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं और निस्तारण में लगने वाला समय –

उपलब्ध सेवाएं आवेदन की तिथि से प्रथम अपील द्वितीय अपील
1. मूल प्रमाण-पत्र जारी करना । 15 दिन 15 दिन 15 दिन
2. प्रमाण-पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना । 30 दिन 15 दिन 15 दिन
3. मूल अंक पत्र जारी करना । 30 दिन 15 दिन 15 दिन
4. अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना । 30 दिन 15 दिन 15 दिन
5. संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करना । 30 दिन 15 दिन 15 दिन
6. संशोधित अंक पत्र जारी करना । 30 दिन 15 दिन 15 दिन
7. निरस्त “CANCELLED” परीक्षाफल का निराकरण करना । 45 दिन 30 दिन 15 दिन
8. रोके गये “WITHELD” परीक्षाफल का निराकरण करना । 45 दिन 30 दिन 15 दिन
9. अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल का संशोधन करना । 45 दिन 30 दिन 15 दिन
10. अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन करना ।      

संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स :-

  • विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र ।
  • DIOS द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ।
  • परीक्षाफल अपूर्ण रहने अथवा अनुपस्थित दर्शाये जाने की स्थिति में परीक्षा में उपस्थिति रहने का प्रमाण / उपस्थितिपत्रक का विवरण प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित ।
  • नाम एवं जन्मतिथि आदि संशोधित कराये जाने की स्थिति में सही प्रविष्टियों से सम्बन्धित हलफनामा (AFFIDAVIT) ।
  • परिषद द्वारा जारी किये गये त्रुटिपूर्ण मूल प्रमाण पत्र को सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय में लौटाने का सत्यापित प्रमाण ।
  • कक्षा 9वीं अथवा 11वीं के पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि ।
  • परीक्षार्थी का पहचान पत्र ( आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि ) ।

10th Marksheet Correction Online करने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स :-

  • विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र ।
  • DIOS द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ।
  • परीक्षाफल अपूर्ण रहने अथवा अनुपस्थित दर्शाये जाने की स्थिति में परीक्षा में उपस्थिति रहने का प्रमाण / उपस्थितिपत्रक का विवरण प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित ।
  • नाम आदि संशोधित कराये जाने की स्थिति में सही प्रविष्टियों से सम्बन्धित हलफनामा (AFFIDAVIT) ।
  • कक्षा 9वीं अथवा 11वीं के पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि ।
  • परीक्षार्थी का पहचान पत्र ( आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि ) ।
  • UP Bijli Bill Kaise Dekhe – यूपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें? Bijli Bill Check UP

3. 10 वीं की मार्कशीट में नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें? Apply for 10th Marksheet Correction Online

आपको जानकारी दे दें कि छात्र अपने नाम के सुधार के साथ ही जन्म तिथि को ठीक कराने या अपनी मार्कशीट में हुई गड़बड़ी को दूर करने के लिए 10th Marksheet Correction Online भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जो प्रक्रिया आपको follow करनी होगी, आइए उसके बारे में आपको बताते हैं-

Total Time: 30 minutes

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटपर जाएँ –

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://janhit.upmsp.edu.in/ पर जाना होगा। यहां आपको home page पर username, password, security code और captcha डालकर login करना होगा।
इसके बाद आपके सामने कई विकल्प खुलेंगे।

अजमेर बोर्ड की मार्कशीट में नाम कैसे बदलें? - ajamer bord kee maarkasheet mein naam kaise badalen?

एक नया अकाउंट बनायें –

वेबसाइट पर पहुंचकर आपको जनहित गारण्टी अधिनियम – 2011 के अन्तर्गत विभिन्न सेवा के उपयोग के लिए नये पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें आप्शन पर क्लीक करें। और आगे पेज पर पूछीं गई जानकारी भरें। पासवर्ड ईमेल पर भेजा जायेगा पासवर्ड को संभाल क़र रख ले।

अजमेर बोर्ड की मार्कशीट में नाम कैसे बदलें? - ajamer bord kee maarkasheet mein naam kaise badalen?

अकाउंट में लॉग इन करें –

रजिस्ट्रेशन पूरा क़रने के बाद आपको अकाउंट में लॉगिन करने के लिए login page पर जाये। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं – https://janhit.upmsp.edu.in/Login.aspx

संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु फॉर्म भरें –

अपने अकाउंट में लॉग इन करके आपको संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु आप्शन पर क्लीक करना है और नीचे प्रपत्रों को अपलोड आप्शन पर क्लीक करें।

अजमेर बोर्ड की मार्कशीट में नाम कैसे बदलें? - ajamer bord kee maarkasheet mein naam kaise badalen?

व्यक्तिगत जानकारी भरें –

नेक्स्ट पेज पर आपको अपने जिले का नाम, विद्यालय का नाम, अपना नाम, पिता और माता का नाम, अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पीओ, पता डालना होगा। और नीचे सेव न्यू रिक्वेस्ट आप्शन पर क्लीक करें।

डॉक्यूमेंट अपलोड करें –

जैसे ही सेव न्यू रिक्वेस्ट आप्शन पर क्लीक करेंगें आपके सामने अपलोड किये जाने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। आप अपने दस्तावेजों की प्रति 40 kb में अपलोड करना है।

फॉर्म सबमिट करें –

सार डिटेल्स भरने और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें आपका आवेदन हो जायेगा।

आवेदन की स्थिति ट्रैक करें –

आवेदन करने के बाद आप कभी भी अपने आवेदन की स्थिति को अपने अकाउंट में लॉग इन करके ट्रैक कर सकतें है और यदि संसोधित प्रमाणपत्र जरी कर दिया जाता है। तो आप उसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

तो दोस्तों, ऊपर दिए गए steps को follow करके आप नाम, जन्म तिथि सुधार आसानी से करा सकते हैं। यदि आपका कोई मित्र भी यह प्रक्रिया जानने की इच्छा रखता है तो आप उसके साथ भी इन steps को साझा कर सकते हैं।

4. बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करें – Apply to the Regional Office of the Board for UP Board 10th Marksheet Correction

यदि आपने दसवीं की परीक्षा प्राइवेट विद्यार्थी के तौर पर उत्तीर्ण की है तो आप सीधे परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ ले जाकर संपर्क साध सकते हैं। वहां पर इस कार्य के लिए अलग से काउंटर बना होगा।

वहां जाकर आप एक प्रार्थना पत्र लिखकर इसके साथ दस्तावेजों की प्रति नत्थी कर जमा कर सकते हैं। जिसके बाद एक निश्चित अवधि के भीतर आपके घर के पते पर सुधार वाली मार्कशीट पहुंच जाएगी। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय और उनके पते नीचे दिए जा रहें हैं –

1- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ –
पता – बेगमपुर रोड, बेगमबाग, मेरठ, उत्तर प्रदेश- 250001।
सीयूजी नंबर – 9454457256, फोन / फैक्स नंबर- 0121-2660742
ई-मेल आईडी – ,
इन जिलों के लिए – आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली।
2- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय बरेली –
पता – सिविल लाइंस, बरेली, उत्तर प्रदेश- 243003
मोब नंबर – ९४११२१६६१६, फोन/फैक्स नंबर – ०५८१-२५७६४९४
ई-मेल आईडी –
इन जिलों के लिए – मुरादाबाद, ज्योतिबाराव फुलेनगर (अमरोहा), बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत।
 3- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज –
पता – सरोजनी नायडू मार्ग, सिविल लाइंस, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211001।
सीयूजी नंबर – 9454457246, फोन / फैक्स नंबर – 0532-2423265
ई-मेल आईडी –
इन जिलों के लिए – लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरिया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी।
4- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी –
पता – अर्दली बाजार, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221102
मोब नंबर – 9670666624, फोन/फैक्स नंबर – 0542-2509990
ई-मेल आईडी –
इन जिलों के लिए- सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित सभी जिले नव निर्मित क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर।
 5- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर –
पता – रायगंज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273001
फोन/फैक्स नंबर – 0551-2205271
मोब नंबर – 6394717234, ई-मेल आईडी –
इन जिलों के लिए- बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशी नगर।
नोटः – क्षेत्रीये कार्यालय बरेली, प्रयागराज तथा वाराणसी / गोरखपुर के सभी जनपदों के वर्ष 1923 से 1985 तक के तथा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के सभी जनपदों के वर्ष 1923 से 1983 तक की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं से सम्बन्धित समस्त कार्यों के लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्य कार्यालय प्रयागराज से सम्पर्क किया जाय। नवसृजित क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से सम्बन्धित सभी जनपदों के वर्ष 1986 से 2017 तक के सभी कार्यों के लिये क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से सम्पर्क किया जाय ।

10th Marksheet Correction के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से भी संपर्क कर सकतें हैं –

10th Marksheet Correction Online या किसी भी शिकायत/समाधान के लिए आप जिला विद्यालय निरीक्षक से भी संपर्क कर सकतें हैं। संपर्क नंबर निचे दिए जा रहें हैं –

Sl. No. District Name Phone No. CUG No.   Sl. No. District Name Phone No. CUG No.
1 AGRA 0562-2217504 9454457608   39 JALAUN 05162-252291 9454457403
2 FIROZABAD 05612-230333 9454457286   40 JHANSI   9454457398
3 MAINPURI 05688-240544 9454457282   41 LALITPUR 05167-272254 9454457401
4 ETAH 05742-231006 9454457292   42 HAMIRPUR 05282-222082 9454457405
5 MATHURA 0565-2550031 9454457564   43 MAHOBA 05281-254977 9454457407
6 ALIGARH   9454457288   44 BANDA 05192-221372 9454457409
7 HATHRAS 05722-234903 9454457290   45 CHITRAKOOT 05198-224337 9454457411
8 KASGANJ   9454457294   46 PRATAP GARH   9454457383
9 BULAND SAHAR 05732-282389 9454457274   47 PRAYAGRAJ 0532-2256673 9454457377
10 GHAZIABAD 0120-2836023 9454457270   48 FATEHPUR 05180-224437 9454457381
11 GAUTAM BUDH NAGAR 0120-2514659 9454457272   49 KAUSHAMBI 05331-232701 9454457379
12 MEERUT 0121-2663513 9454457266   50 SULTANPUR 05362-222483 9454457329
13 BAGPAT 0121-2220240 9454457268   51 AYODHYA 05278-222599 9454457325
14 HAPUR   9454457549   52 BARABANKI 05248-222233 9454457331
15 MUZAFFAR NAGAR 0131-2623570 9454457278   53 AMBEDKAR NAGAR   9454457327
16 SAHARANPUR 0132-2663822 9454457276   54 AMETHI   9454457413
17 SHAMLI   9454457351   55 BAHRAICH 05252-237477 9454457340
18 MORADABAD 0591-2431607 9454457305   56 SHRAWASTI   9454457338
19 AMROHA 05922-259267 9454457307   57 GONDA 05262-232539 9454457333
20 BIJNOR 01342-260692 9454457311   58 BALRAMPUR 05263-233216 9454457335
21 RAMPUR 0595-2324965 9454457309   59 BASTI 05542-282764 9454457350
22 SAMBHAL   9454457570   60 SANT KABIR NAGAR   9454457352
23 BAREILLY 0581-2427433 9454457296   61 SIDDHARTHA NAGAR 05544-220443 9454457354
24 BUDAUN 05832-224337 9454457298   62 GORAKHPUR 0551-2333126 9454457342
25 SHAHJAHANPUR 05842-226145 9454457303   63 MAHARAJ GANJ 05523-223089 9454457344
26 PILIBHIT 05882-255734 9454457301   64 DEORIA 05558-223128 9454457346
27 LAKHIMPUR KHIRI 05872-278103 9454457323   65 KUSHI NAGAR 05564-245731 9454457348
28 SITAPUR 05862-242126 9454457321   66 AZAM GARH 05462-222014 9454457357
29 HARDOI 05852-234228 9454457317   67 MAU 0547-220149 9454457359
30 LUCKNOW 0522-2254479 9454457262   68 BALLIA 05498-224792 9454457361
31 UNNAO 0515-2820760 9454457319   69 JAUNPUR 05452-260676 9454457371
32 RAE BAREILLY 0535-2210409 9454457315   70 GHAZIPUR 0548-2223336 9454457367
33 KANPUR NAGAR   9454457385   71 VARANASI 0542-2509413 9454457363
34 KANPUR DEHAT 0511-2293863 9454457387   72 CHANDAULI   9454457365
35 FARRUKHABAD 05692-234153 9454457390   73 BHADOHI 05414-250364 9454457373
36 ETAWAH 05688-285453 9454457396   74 MIRZAPUR 05442-266144 9454457369
37 KANNAUJ   9454457392   75 SONBHADRA   9454457375
38 AURAIYA   9454457394          
  • UP Board 10th Result 2023 Kaise Check Kare? 10th Ka Result Kaise Dekhe

10th Marksheet Correction Online विडियो देखें –

नतीजे आने के बाद सुधार को ठगों से रहें होशियार

Marksheet Correction करवाने के नाम पर कई लोग ठगने का भी काम करते हैं। और खास तौर पर उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड के नतीजे आने के बाद इस तरह के लोग बहुत सक्रिय हो जाते हैं। नतीजे के वक्त वह थोड़े से पैसे में काम कराने का दावा करते हैं। बोर्ड भी छात्रों और अभिभावकों को ऐसे लोगों से सावधान रहने के बाबत गुजारिश कर चुका है।

ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के लोगों से बच कर रहा जाए। आपको कोई भी परेशानी है तो आप अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हैं या किसी जानकार टीचर की मदद ले सकते हैं। या फिर आप यह कर सकते हैं कि सीधे बोर्ड में संपर्क कर सकते हैं।

56,01,034 परीक्षार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

मित्रों, आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से आरंभ हुई थी, जो तीन मार्च तक चली। इस परीक्षा के लिए इस वर्ष करीब 56,01,034 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको यह जानकर भी खासा रोचक लगेगा कि हजारों की संख्या में छात्रों ने इस परीक्षा को छोड़ भी दिया।

इसके पीछे उनके अलग अलग कारण रहे। किसी को घरेलू परेशानी की वजह से परीक्षा छोड़नी पड़ी तो किसी के सामने ऐसी वजह खड़ी हो गई, जिसको टाला नहीं जा सकता था।

27 जून को घोषित हुआ 10वीं की परीक्षा का परिणाम

दोस्तों, आपको यह भी बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा 27 जून, 2020 में घोषित किया गया। नतीजे में किसी तरह की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना था कि लाक डाउन के बावजूद रिकार्ड समय में नतीजे घोषित किए गए हैं, वह भी बगैर किसी तरह के error के।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने नतीजों की घोषणा की और परीक्षाफल online घोषित किया गया। परीक्षार्थियों के पास यह सुविधा दी गई कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर अपना नतीजा जान सकें।

एसएमएस के माध्यम से नतीजा जानने की भी दी गई सुविधा

मित्रों, आपको बता दें कि न केवल वेबसाइट, बल्कि छात्रों को एसएमएस के जरिए भी नतीजा बताने की सुविधा दी गई थी। वह अपना रोल नंबर 56263 पर एसएमएस कर अपना नतीजा जान सकते थे। यह सारी प्रक्रिया छात्रों के लिए बेहद सुविधाजनक थी।

बड़ी संख्या में ऐसे छात्र रहे, जिन्होंने एसएमएस के माध्यम से अपना परीक्षाफल देखा। इनमें ढेरों ऐसे भी अभ्यर्थी थे, जो अपना नतीजा वेबसाइट के जरिए नहीं देख सके। दरअसल, कई स्थानों पर वेबसाइट क्रश हो जाने की वजह से छात्रों को नतीजा देखने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड है यूपी बोर्ड

उत्तर प्रदेश हमारे भारत देश का सबसे बड़ा राज्य तो है ही, दोस्तों, आपको यह भी बता दें कि दावा यह भी किया जाता है कि यूपी बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। यानी कि यहां पर परीक्षार्थियों की संख्या एशिया में किसी भी बोर्ड के परीक्षार्थियों से ज्यादा होती है। इन दिनों सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से भी लाखों विद्यालय संबद्ध हैं, लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश के ज्यादातर छात्र यूपी बोर्ड के विद्यार्थी होते थे।

आपको यह भी बता दें कि इस बोर्ड के सिलेबस को बेहद कठिन भी माना जाता रहा है। नतीजे भी पहले online घोषित नहीं होते थे। परीक्षाफल अखबारों में प्रकाशित होता है। अखबार छपकर अमूमन रात के समय दुकानों में पहुंचता था, जहां दुकानदार कुछ शुल्क लेकर यूपी बोर्ड के नतीजे बताया करते थे। 10वीं बोर्ड के नतीजे को लेकर उत्साह का कोई ओर-छोर नहीं रहता था।

शिक्षा नीति में अबकी किया गया है बदलाव

यूपी बोर्ड की परीक्षा का पैटर्न सालों तक एक जैसा ही रहा है। अबकी करीब 40 साल बाद केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। ऐसे में साफ है कि शिक्षा के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिलेंगे और इसके साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा के आयोजन में भी तब्दीलियां दिखाई देंगी। अधिकांशतः शिक्षा विशेषज्ञों ने शिक्षा नीति में बदलाव का स्वागत किया है। इसे शिक्षा क्षेत्र में बदलाव का वह अहम कार्य भी करार दे रहे हैं। उनकी मानें तो इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।

10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने से जुड़े सवाल –

क्या 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं?

हाँ आप 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं।

क्या 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने के लिए कोई फीस देनी होगी?

नहीं 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने के लिए कोई फीस नही देनी होती है।

कितने साल तक 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवा सकतें हैं?

परीक्षा वर्ष से 3 बाद तक नाम और जन्मतिथि सही करने के लिए अप्लाई कर सकतें हैं ।

क्या परीक्षा वर्ष से 3 साल बाद ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकतें हैं?

ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं लेकिन आवेदन रिजेक्ट होने के चांस ज्यादा हैं।

3 साल से ज्यादा होने पर नाम और जन्मतिथि कैसे सही करवाएं?

3 साल से ज्यादा टाइम होने पर ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन अप्लाई करें। ऑफलाइन अप्लाई करने में ज्यादा चांस है।

दोस्तों, यह थी up board की 10वीं की मार्कशीट में छात्र के नाम में सुधार के साथ ही उसके अंक पत्र में जन्म तिथि सुधार करने से जुड़ी जानकारी। उम्मीद है कि आपको 10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online की जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप इसी तरह के अन्य विषयों पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाओं से हमें अवगत करा सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं के साथ ही आपके सुझावों का भी हमें शिद्दत से इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

मार्कशीट में नाम कैसे बदलें Rajasthan?

राजस्थान बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट सुधार कैसे करें?.
निर्धारित प्रारूप में ही Application Form दो प्रतियों में भरें।.
आवेदन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर Full Name, Address, Exam Detail and Mobile Number अवश्य लिखें।.
निर्धारित Fee नकद जमा करवाकर रसीद अवश्य प्राप्त करें।.

क्या मार्कशीट में नाम चेंज हो सकता है?

10वीं और 12वीं की मार्कशीट में नाम बदलने या सही करने के लिए सबसे पहले आपको सीबीएसई के वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड करना होगा। 2. अब आपको केंद्र सरकार का फॉर्म और गजट सर्टिफिकेट कॉपी भरना होगा। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरना है और केंद्र सरकार के राजपत्र प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

10वीं की मार्कशीट अप बोर्ड में डॉब कैसे बदलें?

अपनी up board की 10वीं की Marksheet Correction के लिए आपको एक प्रार्थना पत्र लिखकर प्रधानाचार्य को देना होगा। वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे अग्रसारित कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से बोर्ड को प्रेषित करेंगे। वहां से नाम सुधार के पश्चात छात्र विद्यालय से ही सचिव के digital signature वाली प्रति हासिल कर सकते हैं।

कैसे अजमेर बोर्ड से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए?

सबसे पहले आपको राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को ओपन करना है. अब आपको लेफ्ट साइड में “Old Result Verification” के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें मार्कशीट का वर्ष, एग्जाम का नाम और रोल नंबर डालकर, सबमिट बटन पर क्लिक करना है.