आसपास के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? - aasapaas ke vaeephaee ka paasavard kaise pata karen?

दोस्तो, यदि आपको वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे (router ka password kaise pata kare) इस सवाल का जवाब जानना है तो इस आर्टिकल में वाईफाई पासवर्ड जानने का तरीका और साथ ही वाईफाई का पासवर्ड कैसे निकाले ये भी जानकारी दी गई है। 

Show

वाईफाई का इस्तेमाल ज्यादा कंप्यूटर और लैपटॉप में होता है साथ ही जब आपका मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है. उस वक़्त वाईफाई नेटवर्क की जरुरत होती है ताकि बिना रुकावट के आप अपना कार्य कर सके। 

आप वाईफाईनेटवर्क की तालाश कर तो लेते है लेकिन उसमें लगे पासवर्ड के कारण उपयोग नहीं पाते है। ऐसे में आप वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करेंयह सोचने लगते है। इस परेशानी को दूर करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

कई बार हम अपना पासवर्ड लगाकर भूल जाते है, ऐसे में आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से पासवर्ड पता कर सकते है, जिन तरीको को इस पोस्ट में बताया है उसकी सहायता से।  

  • वाईफाई पासवर्ड क्या होता है? | Wi-Fi password kya hai
  • Wi-Fi Router का Password कैसे पता करे? | Router ka Password Kaise Pata Kare
    • Wi-Fi का Password फोन में कैसे देखें बिना फोन Root किए
      • 1. Tenda Router वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें | Tenda router ka password kaise pata kare
      • 2. D-Link Router का पासवर्ड कैसे पता करें | d link router ka password kaise pata kare
  • Android मोबाईल मे wi-Fi का पासवर्ड पता करने का तरीका? | android phone me wifi ka password kaise pata kare
    • Application के जरिये Wi-Fi Password कैसे पता करे – 
    • Wi-Fi का Password मोबाईल से कैसे पता करे (Root Method)
  • कंप्युटर मे Wi-Fi का Password कैसे पता करे? | Computer me Wi-Fi password kaise pata kare 
    • Command Prompt Se WIFI Ka Password Kaise nikale 
    • Windows 10 में Wi-Fi का Password कैसे जाने  
  • Conclusion 
  • FAQ’s 
    • वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता चले?
    • वाईफाई कितनी दूरी तक कनेक्ट हो सकता है?
    • वी फी का पासवर्ड क्या है?
    • वाईफाई का रिचार्ज कितने का होता है?

वाईफाई पासवर्ड क्या होता है? | Wi-Fi password kya hai

हम अपने वाईफाई राऊटर में पासवर्ड रखते है, नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए। वाईफाई पासवर्ड को हम अपने नेटवर्क में लगा कर रखते है ताकि हमारी मर्ज़ी के बिना कोई भी वाईफाई नेटवर्क में कनेक्ट होकर डाटा का इस्तेमाल न कर पाए। 

कई लोग वाईफाई राउटर पासवर्ड याद रखने के लिए आसान पासवर्ड जैसे 123456 रखते है, जिसे हैक करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता। वाईफाई राऊटर का पासवर्ड थोड़ा कठिन रखे इससे उसे हैक करना मुश्किल हो जाता है।

पासवर्ड रखते समय सभी नंबर, करैक्टर, छोटे बड़े लेटर, इत्यादि का इस्तेमाल करे, इससे पासवर्ड बहुत strong बन जाता है। 

आजकल बहुत स्थानो में वाईफाई नेटवर्क मिल जाता है, सभी मे पासवर्ड लगा होने के कारण हम उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते है। इसीलिए वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है. आप कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों से पासवर्ड आसानी से पता कर सकते है।   

फ़ोन से connected वाईफाई पासवर्ड पता करने के लिए आपका एंड्राइड फ़ोन root होना चाहिए और अगर नहीं है तो बिना root किए भी उपाय है। 

Wi-Fi का Password फोन में कैसे देखें बिना फोन Root किए

पहले हम फोन से वाईफाई राउटर पासवर्ड जानने का तरीका देख लेते है, इसमें फोन का root होना अनिवार्य नहीं है, और न ही कोई App डाउनलोड करने कि जरूरत। 

1. Tenda Router वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें | Tenda router ka password kaise pata kare

Tenda Router वाईफाई पासवर्ड पता करने के लिए पहले इसके वेबसाइट में जाना पड़ेगा। इसके लिए chrome browser ओपन करके http://192.168.0.1टाइप करे। यदि पेज ओपन नहीं होता है तो URL के आख़िरी नंबर 1 को बदलकर 2 कर दे।  

आसपास के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? - aasapaas ke vaeephaee ka paasavard kaise pata karen?

पेज खुलने के बाद, ऊपर दायी तरफ three lines में क्लिक करके wireless setting को चुन ले।  

आसपास के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? - aasapaas ke vaeephaee ka paasavard kaise pata karen?

इसके बाद एक नया पेज पर username और थोड़ा नीचे जाने पर उस वाईफाई का पासवर्ड दिख जायेगा।   

आसपास के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? - aasapaas ke vaeephaee ka paasavard kaise pata karen?

2. D-Link Router का पासवर्ड कैसे पता करें | d link router ka password kaise pata kare

1. D Link Router के वेब पेज में जाने के लिए ब्राउज़र में वही URL टाइप कर देना है, इसके बाद login in पेज खुलेगा, इसमें username और password मांगा जायेगा।  

2. आपको Username में admin और Password में भी admin टाइप कर देना है। यदि पेज नहीं ओपन होता है, इसका मतलब विफई का पासवर्ड बदल दिया गया है। जिसके कारण आप लॉगिन इन नहीं कर सकते।  

आसपास के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? - aasapaas ke vaeephaee ka paasavard kaise pata karen?

3. यदि admin टाइप करने से पेज खुल जाता है, तो ऊपर की तरफ “wireless” के option में क्लिक करना है और थोड़ा नीचे की ओर पेज को स्क्रॉल करना है।  

आसपास के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? - aasapaas ke vaeephaee ka paasavard kaise pata karen?

4. अब आपको सबसे नीचे Security Option के सेक्शन में Pre-Shared Key दिखेगा, इसी में आपको विफई का पासवर्ड मिलेगा।  

आसपास के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? - aasapaas ke vaeephaee ka paasavard kaise pata karen?

Note– ब्राउज़र से बताया गया URL न खुलने पर आपको setting में जाकर Wi-Fi में क्लिक करना है। जिस वाईफाई नेटवर्क के वेब पेज में जाना है, उसे सेलेक्ट करके Go to Webpage में क्लिक करने पर आप सीधा उसके login in पेज में चले जाएंगे।   

Android मोबाईल मे wi-Fi का पासवर्ड पता करने का तरीका? | android phone me wifi ka password kaise pata kare

अपने फ़ोन से वाईफाई राउटर का पासवर्ड पता करने के लिए दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है- 

1. किसी एप्लीकेशन को फ़ोन में डाउनलोड करके 

2. दूसरा सीधा अपने फ़ोन से 

इन दोनों तरीको के जरिए वाईफाई पासवर्ड कैसे पता करे वो मैंने आगे विस्तार मे बताया है।

Application के जरिये Wi-Fi Password कैसे पता करे – 

सबसे पहले एंड्राइड फ़ोन root कर ले यदि नहीं है तो, अब इसके बाद google playstore से wifi password recover नाम का App फोन मे इनस्टॉल कर लेना है।

अब इस App की सहायता से आप connected वाईफाई राउटर नेटवर्क का पासवर्ड आसानी से देख सकते है।  

Wi-Fi का Password मोबाईल से कैसे पता करे (Root Method)

इसके लिए आपका एंड्राइड फ़ोन rooted होना चाहिए। अगर फ़ोन rooted नहीं है तो पहले root कर ले उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करे। 

अब बारी आती है, वाईफाई राउटर का पासवर्ड root फ़ोन मे एप्लिकेशन इनस्टॉल करके पता करने की। इसके लिए ES File Explorer डाउनलोड कर ले और बताये गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे – 

1. ES File Explorer को ओपन करने के बाद App में root explorer ऑप्शन को on करें और device storage पर क्लिक कर दे।  

2. यहाँ आपको data नाम का फोल्डर मिलेगा, इस पर क्लिक करे 

3. फिर Misc. नाम का फोल्डर दिखेगा, इसे open करके Wi-Fi folder ऑप्शन पे क्लिक करे 

4. इस फोल्डर को ओपन करने पर “wpa_suppicant.conf” की फाइल मिलेगी, इसको क्लिक करके ES File Explorer को चुन ले।

5. उसके बाद आपको HTML code दिखेंगे, जिसे ध्यान से देखने पर SSID मिलेगा, इसके सामने वाईफाई का नाम रहेगा और ठीक नीचे PSK सेक्शन होगा जिसमें वाईफाई पासवर्ड भी लिखा होगा। इस प्रकार आप फोन से वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते है।  

कंप्युटर मे Wi-Fi का Password कैसे पता करे? | Computer me Wi-Fi password kaise pata kare 

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से वाईफाई का पासवर्ड पता करना चाहते है. इसके लिए नीचे निम्न स्टेप बताया है जिसे फॉलो करके पता कर सकते है – 

Command Prompt Se WIFI Ka Password Kaise nikale 

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के command prompt के जरिये भी आप अपने Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्टेड का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ commands टाइप करना होगा जो आप निम्न देख सकते है –

Step1. सबसे पहले कंप्यूटर के start menu में जाकर cmd सर्च कर ले या फिर कीवर्ड के shortcut key से भी ओपन कर सकते है जिसके लिए आपको Ctrl+R  

Step2. अब आपको NETSH WLAN SHOW PROFILE NAME=ORTEL KEY=CLEAR  इस कोड को command prompt में टाइप कर देना है और ORTEL के स्थान पर अपना वाईफाई का नाम लिखना है फिर एंटर कर देना है।  

Step3. उसके बाद आपके सामने कई सारे सेटिंग दिखेंगे जिसमें आपको security setting के नीचे key content होगा उसके सामने ही आपका वाईफाई पासवर्ड दिख जाएगा।   

Windows 10 में Wi-Fi का Password कैसे जाने  

यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है तो इसमें भी वाईफाई पासवर्ड का पता लगाना आसान है। इसके लिए हमने को जो जो स्टेप बताए है उसे फॉलो करे –

Step1. सबसे पहले कंप्यूटर के right side की तरफ नीचे taskbar मे Wi-Fi के icon पर राइट क्लिक कर दे, वहां पर “Open Network and Sharing Center” पर क्लिक कर देना है।  

Step2. उसके बाद लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ change adapter setting का ऑप्शन दिखेगा, यहाँ आपको उन सभी  वाईफाई का नाम मिलेगा जिस Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल पहले आपके किया था। अब आपको connected  वाईफाई नेटवर्क पर राइट क्लिक कर दे जिसके बाद मेनू में status पर क्लिक करे।   

Step3. इसके ठीक नीचे wireless properties का ऑप्शन पर जाना है, जहाँ से आप वाईफाई पासवर्ड देख सकते है।  

Conclusion 

उम्मीद है, आपको हमारा ये पोस्ट router ka password kaise pata kare पढ़कर काफी कुछ सीखने मिला होगा। अगर वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे? की जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे निकले पता चल सके।  

FAQ’s 

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता चले?

विफई का पासवर्ड आप फ़ोन और कंप्यूटर दोनों से ही कर सकते है. फ़ोन के लिए आपका फ़ोन root होना चाहिए ताकि उसमें app इनस्टॉल कर पासवर्ड का पता लगा सके।  कंप्यूटर में आप command propt या सेटिंग में जाकर पासवर्ड की जानकारी पा सकते है।  

वाईफाई कितनी दूरी तक कनेक्ट हो सकता है?

विफई की रेंज उसके version पर निर्भर करता है. अभी के विफई राऊटर की दूरी लगभग 200 फीट के आस पास तक कनेक्ट हो सकती है। 

वी फी का पासवर्ड क्या है?

यह एक प्रकार का पासवर्ड है जिस इस्तेमाल हम अपने विफई में करते है, ताकि आपकी इज़ाजत के बीना कोई इसका इस्तेमाल न कर सके और न ही आपके डाटा की बर्बादी कर सके। 

वाईफाई का रिचार्ज कितने का होता है?

अपने सभी विफई राऊटर कंपनी की रिचार्ज कीमत अलग होती है, जिस भी कंपनी का और जितनी भी इंटरनेट डाटा की आपको जरुरत है उसके अनुसार रिचार्ज प्लान का चयन करे। 

किसी के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे?

[1] सबसे पहले आपको मोबाइल का Settings पर जाना है इसके बाद Wifi पर क्लिक करे। [2] इसके बाद Connected या इस > ऐरो चिन्ह पर क्लिक करे। [3] इसके बाद आपके मोबाइल पर Router Code 198.147.26.3 दिख रहा होगा उस Code क्लिक करे। [4] अब Username और Password मांग रहा होगा उन दोनों पर admin लिखकर Login in पर क्लिक करे

फ्री में वाईफाई कैसे चलाएं?

अगर आपको हॉटस्पॉट नजर नहीं आ रहा है तो आप 'सर्च अगेन' पर क्लिक कर सकते हैं. उसके बाद 'सी मोर' पर क्लिक करके ऑप्शन्स को ढूंढ सकते हैं. यहां आपको पेड और फ्री, दोनों प्रकार के हॉटस्पॉट के ऑप्शन मिल जाएंगे. इस तरह, आप कहीं भी बैठकर, अपने फेसबुक ऐप के जरिए फ्री वाईफाई की सुविधा उठा सकेंगे.

जिओ का वाईफाई का पासवर्ड क्या है?

यदि आपको अपना एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड नहीं पता है तो आप यूजर नाम और पासवर्ड दोनों में administrator ही डाले ये डिफ़ॉल्ट पासवर्ड होता है . आप चाहे तो अपना पासवर्ड Jio Fi Password राऊटर की battery निकाल कर इसके पीछे देख सकते है . इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज दिखाई देगा . यहा पर आपको setting पर क्लीक करना है .

मोबाइल से वाई फाई कैसे कनेक्ट करते हैं?

किसी दोस्त से वाई-फ़ाई की जानकारी शेयर करें.
अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट इंटरनेट पर टैप करें..
वाई-फ़ाई नेटवर्क शेयर करें पर टैप करें..
आपके फ़ोन पर क्यूआर कोड दिखेगा. किसी दूसरे डिवाइस को उसी नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, उस डिवाइस से कोड को स्कैन करें..