भारत में सबसे महंगा पेट्रोल कौन से राज्य में मिलता है? - bhaarat mein sabase mahanga petrol kaun se raajy mein milata hai?

जयपुर। केन्द्र सरकार ने पेट्र्रोल पर एक्साइज डयूटी घटा कर पेट्रोल को 9 रुपए 55 पैसे और डीजल को 7 रुपए 20 पैसे सस्ता किया है। लेकिन लेकिन उत्तर भारत के दिल्ली समेत 15 शहरों में राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब भी पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। क्योंकि कीमतें कम होने के बाद भी दोनो पेट्रोलियम उत्पाद सरकार के द्वारा लगाए गए भारी भरकम वेट के बोझ के तले दबे हुए हैं। ऐसे में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में लोग सस्ते पेट्रोल-डीजल मिलने से वंचित हैं। अन्य शहरों के मुकाबले राजधानी जयपुर में अब भी पेट्रोल 15 रुपए तक और डीजल 4 रुपए तक महंगा है।

Show

भारत में अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ज्यादा के भाव पर बिक रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं एक शहर है, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से काफी कम है.

पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार है. अब तो कई शहरों में डीजल के दाम भी 100 के पार पहुंच गए हैं, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. बहुत कम शहर ऐसे हैं, जहां पेट्रोल के दाम 100 से कम है और इनमें भी कई शहर 100 के काफी करीब है. आपको अपने शहर का पेट्रोल का भाव तो पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल कहां मिलता है…

आज जानते हैं कि देश के उन शहरों के बारे में, जहां पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा और सबसे कम है. अगर दोनों शहरों में कीमत की तुलना करें तो दोनों में 30 रुपये से ज्यादा का अंतर है. जी हां, भारत के दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमतों में काफी अंतर है. ऐसे में जानते हैं पेट्रोल के लिहाज से सबसे सस्ते और महंगे शहर के बारे में…

कहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

अगर भारत में सबसे सस्ते पेट्रोल की बात करें तो अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल है. अभी यहां के लोग एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 84.52 रुपये खर्च कर रहे हैं. जबकि यहां डीजल 83 रुपये करीब बिक रहा है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल

अगर भारत में सबसे महंगे पेट्रोल की बात करें तो राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है. आज की रेट की बात करें तो गंगानगर में पेट्रोल 112.24 रुपये में बिक रहा है जबकि यहां डीजल भी 103.15 रुपये में बिक रहा है.

हर शहर में अलग अलग भाव क्यों?

हर शहर में अलग-अलग पेट्रोल प्राइज होने की वजह टैक्स ही होती है. दरअसल, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. हर शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं. जैसे मुंबई में कल्याण, ठाणे में भी नगर निगम की वजह से टैक्स अलग अलग होते हैं, इस वजह से वहां रेट अलग अलग होती है. इसके अलावा कई बार ट्रांसपोर्ट की वजह से भी टैक्स अलग अलग हो जाता है, जैसे कई जगह ऐसी हैं, जहां रिफाइनरी से तेल पहुंचने में काफी मुश्किल होती है. ऐसे में वहां पेट्रोल की कीमत ज्यादा हो सकती है.

गंगानगर में ही क्यों है सबसे महंगा पेट्रोल?

एक तो राजस्थान में सबसे ज्यादा टैक्स है. उसके अलावा रोड सेस लगता है, जो डीजल पर पौने दो रुपये लगता है और पेट्रोल पर डेढ़ रुपये लगता है. खैर ये पूरे राजस्थान में लग रहा है. गंगानगर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल होने का कारण ट्रांसपोर्टेशन है, ट्रांसपोर्ट के खर्चे के वजह से पेट्रोले के दाम बढ़ रहे हैं. दरअसल, पहले हनुमानगढ़ में डिपो था, जो सितंबर, 2011 में बंद हो गया है. इसके बाद से अब पेट्रोल जयपुर, जोधपुर, भरतपुर से पेट्रोल मंगाना पड़ता है और इससे ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है. इससे करीब 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं. यह पैसा कंपनी नहीं देती है, बल्कि इसे ग्राहकों से वसूला जाता है.

ये भी पढ़ें- डीजल इंजन की ये सच्चाई नहीं जानते लोग, इलेक्ट्रिक इंजन की तुलना में कौन-कितना शक्तिशाली, जानें यहां

हिंदी न्यूज़ बिजनेसपेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें किस राज्य में सस्ता तो किसमें बिक रहा महंगापेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें किस राज्य में सस्ता तो किसमें बिक रहा महंगा  Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के आज जारी हुए नए रेट के मुताबिक एक और सोमवार राहतभरा है। दोनों ईंधनों के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों...

भारत में सबसे महंगा पेट्रोल कौन से राज्य में मिलता है? - bhaarat mein sabase mahanga petrol kaun se raajy mein milata hai?

Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 06:33 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

 

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के आज जारी हुए नए रेट के मुताबिक एक और सोमवार राहतभरा है। दोनों ईंधनों के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा टैक्स करने से लोगों को पेट्रोल-डीजल सस्ते मिलन लगे। पेट्रोल 100 रुपये के नीचे आ गया, लेकिन सभी राज्यों के नागरिक इतने खुशनसीब नहीं हैं। अभी भी बीजेपी या एनडीए सरकारों वाले राज्यों  मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में पेट्रोल 100 के पार है। वहीं, महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने में गैर बीजेपी सरकारों वाले राज्य काफी आगे हैं। 

गैरएनडीए सरकारों वाले राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपये लीटर तक है। वहीं, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में पेट्रोल काफी महंगा है। झारखंड, दिल्ली और पंजाब में पेट्रोल 100 के नीचे है। 

भारतीय जनता पार्टी या उसके सहयोगियों की सरकारें वाले राज्यों में पट्रोल-डीजल के रेटराज्यराज्य की राजधानी में पेट्रोल रुपये/लीटर

राज्य की राजधानी में डीजल रुपये/लीटर

उत्तर प्रदेश95.2886.8उत्तराखंड9487.32गोवा96.3887.27मणिपुर99.7784.21त्रिपुरा98.2385.61मध्य प्रदेश107.2790.87बिहार105.991.09हिमाचल प्रदेश95.7880.35कर्नाटक100.5885.01हरियाणा94.2380.9गुजरात95.3589.33असम94.5881.29अरुणाचल प्रदेश92.0289.63नागालैंड98.0584.59मेघालय93.8180.5सिक्किम98.583.55मिजोरम94.2629.33औसत कीमत97.2982.21

स्रोत: IOC

बता दें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा क्रमशः केंद्रीय उत्पाद शुल्क और वैट में कमी की घोषणा के बाद पंजाब में पेट्रोल की कीमतों में सबसे अधिक कटौती दर्ज की गई है। पंजाब में पेट्रोल की कीमत में 16.02 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है, इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 13.43 रुपये और कर्नाटक में 13.35 रुपये कम हो गए हैं।

अंडमान और निकोबार के उपभोक्ताओं को देश में सबसे सस्ती कीमत (₹82.96 प्रति लीटर) पर पेट्रोल मिल रहा है, जबकि ईटानगर ईंधन को ₹92.02 प्रति लीटर पर बेच रहा है।  केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में डीजल की कीमत में  सबसे अधिक गिरावट आई है ₹19.61 प्रति लीटर, इसके बाद कर्नाटक में ₹19.49 और पुडुचेरी में ₹19.08। वहीं दिल्ली में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं।

भारत में सबसे महंगा पेट्रोल कौन से राज्य में है?

अंडमान निकोबार में पेट्रोल सबसे सस्‍ता 84.10 रुपये प्रति लीटर के भाव है. नई दिल्‍ली. देश में अभी तक सबसे महंगे पेट्रोल की बात की जाए तो महाराष्‍ट्र इस मामले में ऊपर था.

विश्व में सबसे महंगा पेट्रोल कहाँ है?

इन देशों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल नॉर्वे : 201.68 रुपये लीटर. ग्रीस : 199.76 रुपये लीटर. डेनमार्क : 197.84 रुपये लीटर. नीदरलैंड्स : 194.96 रुपये लीटर.

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत क्या है?

पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम में भारी इजाफा पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 24.03 रुपये का इजाफा किया गया है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 233.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत में 16.31 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद ये 263.31 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

पेट्रोल महंगा होने का मुख्य कारण क्या है?

भारत में महंगाई बढ़ने को दो मुख्य कारण हैं। खाने के तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी और साथ ही ईंधन की कीमतों में बढ़ेतरी। दालों की कीमतों के बढ़ने से भी इंडियन फूड बास्केट तेजी से बढ़ा है