आम के पौधे में क्या क्या डालना चाहिए? - aam ke paudhe mein kya kya daalana chaahie?

 आज हम बात करने वाले हैं करने वाले हैं कि आम ( mango tree) के पौधे पर ज्यादा फल लेने के लिए क्या करें। जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि आम के पौधे पर फरवरी के अंतिम सप्ताह से पूरे मार्च के से लेकर अप्रैल के मध्य महीने तक फूल आना शुरू हो जाता है। तो आज हम आप के साथ एक ऐसा जेनुअन तरीका शेयर करने वाले हैं अगर आपने हमारे द्वारा बताये तरीके को फोलो किया तो आप आम का पौधा सुपर फलदार पौधे में बदल पायेंगे। और इसी के साथ फलों का साइज भी पहले की अपेक्षा से बडा हो जायेगा। और यह तरीका काफी ज्यादा असरदार होने के साथ-साथ इसको करना बहुत ही आसान है। तो चलिए जानते कि इस तरीका का कैसे प्रयोग करना है। 

आम के पौधे में क्या क्या डालना चाहिए? - aam ke paudhe mein kya kya daalana chaahie?

आपने आम का पौधा जमीन में लगाया है या गमले में और ये जो तरीका है वो पाराम्परिका तरीका है ये तरीका आप जमीन में लगे पौधे पर भी कर सकते हैं और गमले में लगे हुए आम के पौधे पर भी कर सकते हैं। अगर आपका आम का पौधा जमीन में लगा है तो सबसे पहले आम के पौधे के तने की थोड़ी सी दूरी पर फावड़े की  सहायता से मिट्टी की अच्छी तरह गुडाई करनी चाहिए और वह मिट्टी काफी ज्यादा हार्ड होती है तो और जब हम को खाद या उर्वरक अपने पौधे में देते हैं तो वह उर्वरक की शक्ति पौधे को पूरी तरह से नही मिल पाती है। इसीलिए हमें मिट्टी की गुडाई करनी चाहिए तो हमें 2-3 इंच गहरी गुडाई फावडे से कर लेनी है गुडाई भी पौधे के चारों तरफ कर देनी है।

 गुडाई करने के बाद उस मिट्टी को उस जगह से बाहर कर लेना है मिट्टी बाहर करने के बाद फावड़े से फिर द्वारा से हल्की-हल्की गुडाई कर लेंगे क्यो कि हम पौधे में खाद देंगे तो मिट्टी में नमी होना बहुत आवश्यक है पौधे में खाद देने से पहले पौधे के चारों तरफ मिट्टी में थोडा-थोडा मिट्टी में पानी डाल देना है जिससे मिट्टी में नमी हो जाये और फिर उसके बाद हम पौधे में गोबर खाद डाल देंगे। गोबर खाद डालने के बाद अब हमें एक मिट्टी के घड़े की आवश्यकता होगी और हमें चाहिए 500 ग्राम सफेद चूना चाहिए जिससे कि हम अपने घरों की पुताई करते हैं। और 15-20 ग्राम नीला थोता या तूतिया चाहिए और उस मिट्टी के घड़े में 2-3 लीटर पानी में भर लेना है और फिर उसमे सफेद चूना और नीला थोता या तूतिया डाल देना है। और एक लकड़ी की सहायता से उसे मिला लेना है। और फिर कुछ समय बाद आपके सोलूसन आम के पौधे में प्रयोग करने के लिए बनकर तैयार हो जायेगा और उसी गोबर खाद के ऊपर इस सोलूसन को डाल देना है। और उसके ऊपर मिट्टी की एक परत बना देनी है। और उसी सोलूसन से आम के पौधे के तने को भी पोत देना है। और फिर आपके आम के पौधे पर पहले ज्यादा और बड़े साइज के फल आना शुरू हो जायेंगे। और अधिक जानकारी आप हमारी वीडियो देखकर पा सकते हैं।  

आम फलों से भर जायेगा | Best fertilizer for mango tree

आम के पौधे में क्या क्या डालना चाहिए? - aam ke paudhe mein kya kya daalana chaahie?
Reviewed by Gardenupto on मार्च 09, 2022 Rating: 5

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

आम के पौधे में क्या क्या डालना चाहिए? - aam ke paudhe mein kya kya daalana chaahie?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • आम के पौधे के आसपास एक फुट गहरी गुड़ाई कर उसमें गोबर की सड़ी खाद डालें

आम के पौधे के आसपास एक फुट गहरी गुड़ाई कर उसमें गोबर की सड़ी खाद डालें

{ आमके पौधे लगाए हैं। मगर, उनकी बढ़वार फुटाव नहीं हो रहा। कोई उपाय बताएं। -श्रीनिवास योगी, जयपुर

पौधेके आसपास करीब एक फुट गहरी गुड़ाई करें। उस मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद के साथ रासायनिक खाद डालें। इससे पौधे की बढ़वार होने के साथ उसमें फुटाव शुरू हो जाएगा।

{अमरूदके पौधों की पत्तियां काली पड़ रही हैं। क्या करें। -शिवेंद्र सिंह, गोठड़ा, सवाईमाधोपुर

अमरूदके पौधे के आसपास क्षेत्र की गुड़ाई करें और उस मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद एनपीके 20:20:20 का उपयोग करें।

{नींबूके पेड़ की पत्तियां झड़ रही हैं। इसकी रोकथाम कैसे की जाए?-वसीम खान, गंगापुर सिटी

नींबूके पौधे के तने को छोड़कर गुड़ाई करें और उसमें देसी खाद एनपीके का उपयोग करें।

{आमके पेड़ लगाने के लिए क्या करें? आम के पौधे कब रोप सकते हैं।

-बनवारी लाल, सीकर

फलदारपौधे जून जुलाई तथा फरवरी मार्च माह में रोपे जा सकते हैं। पौधे लगाने के लिए मीटर बाई मीटर का गड्ढा खोदें और उसमें गोबर की खाद, एसएसपी 1 किलो, दीमक की रोकथाम के लिए क्यूनॉलफॉस डस्ट का उपयोग करें। क्षारीय पानी होने पर आवश्यकतानुसार जिप्सम का उपयोग भी करें।

आम के पौधे को जल्दी बड़ा करने के लिए क्या करना चाहिए?

उस मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद के साथ रासायनिक खाद डालें। इससे पौधे की बढ़वार होने के साथ उसमें फुटाव शुरू हो जाएगा। अमरूदके पौधे के आसपास क्षेत्र की गुड़ाई करें और उस मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद एनपीके 20:20:20 का उपयोग करें। नींबूके पौधे के तने को छोड़कर गुड़ाई करें और उसमें देसी खाद एनपीके का उपयोग करें

आम के पेड़ में कौन सी दवाई डालनी चाहिए?

आम के मंजर(बौर) बचाने के लिए करें इस दवा का प्रयोग.
आम के मंजर को कीट से बचाने के लिए डायमेथोइड या मेटासिस्टाक 1.5 एम.एल.प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिडकाव करें |.
या लमीडाक्लोपरिड 17.8 SL को 0.4 मिली. प्रति लीटर पानी में मिलकर छिडकाव करें |.

पौधों को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

तो आइए जानते हैं गार्डेनिंग (Gardening) के वे सिक्रेट टिप्‍स जो आपके पौधों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं..
चाय की पत्ती इस्तेमाल की हुई चाय पत्तियों को अच्‍छी तरह से धोकर जमा करें. ... .
विटामिन्‍स की गोलियां ... .
प्याज के छिलके ... .
पौधों को जगह दें ... .
पौधों को होती है धूप की जरूरत.

बारहमासी आम का पौधा कैसे तैयार करें?

बारहमासी आम के पेड़ से साल भर आम मिलते हैं। इसे घर के बगीचे में लगाया जा सकता है। एक पेड़ से एक बार में 30 से 40 किलो आम मिलते हैं। बारहमासी पेड़ जो एक वर्ष में दो बार मार्च-अप्रैल व सितंबर-अक्टूबर में फल देता है।